बुधवार, 1 सितंबर 2021

युवा पंजाबी संगठन द्वारा आगामी इलेक्शन के संबंध में विचार




मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी संगठन द्वारा एक कार्यक्रम मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया जिसमें पंजाबी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  रमेश ढींगरा के निर्देशानुसार  पंकज जोली प्रदेश संयोजक, ललित अरोरा प्रदेश संयोजक,  अजय ग्रोवर प्रभारी पoऊoप्रo, हेमंत चावला महामंत्री मेरठ एवं मुजफ्फरनगर शहर से संस्थापक अनिल अरोरा, राजेंद्र कुमार, कुलदीप कपिल, अजय ग्रोवर चेयरमैन, नीरज मुंजाल अध्यक्ष, रितेश नागपाल सेक्रेटरी, अमित खन्ना कोषाध्यक्ष,एवं विजय वर्मा पूर्व चेयरमैन आदि लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के बारे में चर्चा की और कहां की पंजाबी हिंदू वर्ग के 95% लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और तन मन और धन से पार्टी को कार्यकर्ता के रूप में, सामाजिक सेवा के रूप में, धार्मिक सेवा के रूप में व अन्य विषयों पर भी समर्थन करते है लेकिन अक्सर यह देखा गया है की पंजाबियों को उनके हिस्सेदारी के अनुसार पार्टी में पद नहीं दिए जाते जिसके लिए पंजाबी बिरादरी में बहुत ही आक्रोश फैला हुआ है पंजाबी बिरादरी चाहती है कि उनके लोगों को भी जनसंख्या के प्रतिशत के अनुसार लोकसभा, विधान सभा, मेयर, चेयरमैन, पार्षद आदि सीटों पर जगह मिले जिससे कि भविष्य में वह लोग बढ़-चढ़कर पार्टी की सेवा करें।

मीटिंग में यह भी चर्चा हुई की अन्य पार्टी के लोग भी पंजाबियों को अपनी पार्टी में जगह देने के लिए तैयार हैं लेकिन पंजाबी बचपन से ही भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां की तरह मानता है और भाजपा से यह उम्मीद करता है कि भविष्य में होने वाले चुनाव में पंजाबियों को भी अधिक से अधिक भागीदारी करने का मौका मिले ।

अजय ग्रोवर ने बताया की पंजाबी संगठन का विस्तार प्रदेश, जिला, नगर, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा आदि का गठन कर किया जायेगा जिससे कि पूरे प्रदेश के पंजाबियों को जागरूक कर एक प्लेटफार्म पर एक माला में पिरो कर लाया जाये एवं संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदेश, जिला, नगर, युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा की टीम को तैयार कर आने वाले आगामी चुनाव में तैयारी की जाये।

इस कार्यक्रम में रचित गुलाटी युवा मोर्चा मेरठ महानगर, राजकुमार मेहंदी रत्ता सचिव मेरठ महानगर, प्रशांत मक्कड़, विमल मदान, नवनीत शर्मा लो, ज्ञान जुनेजा, रमन जल्होत्रा, सतीश कुकरेजा, भारत धमीजा आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...