बुधवार, 1 सितंबर 2021

कादिर राणा, सईदुज्जमा व मौलाना जमील कोर्ट में पेश


मुजफ्फरनगर । दंगों के कारण बने कवाल कांड के बाद 30 अगस्त 2013 को खालापार में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपी दो पूर्व सांसद कादिर राणा एवं सईदुज्जमां व पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद नूर सलीम राणा समेत सभी नौ आरोपी बुधवार को विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए।

आज इस मामले में पूर्व सांसद सईदुज्जमां समेत चार आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने आरोप तय करने से पूर्व बहस किए जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया जिसे स्वीकार कर विशेष सत्र न्यायधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने 9 सितंबर की तारीख बहस के लिए नियत की है। पूर्व सांसद कादिर राणा एवं पूर्व सांसद सईदुज्जमां के साथ ही पूर्व विधायक मौलाना जमील पूर्व विधायक नूर सलीम राणा अधिवक्ता असद जमा सुल्तान मुशीर मुशायरा आदि नौ अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने कवाल कांड के बाद 30 अगस्त को खालापार में शहीद चौक पर मुस्लिमों की सभा में भड़काऊ भाषण दिए। इसी मामले में विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 

आज आरोप तय करने के लिए कोर्ट में तारीख नियत थी। सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। पूर्व सांसद सईदुज्जमां पूर्व विधायक नूर सलीम राणा सलमान सईद व असद जमा की ओर से आरोप तय करने से पूर्व बहस करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया इस पर विशेष सत्र न्यायधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने 9 सितंबर की तारीख नियत की है। उधर सिविल लाइन थाने में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दर्ज एक अन्य मामले में पूर्व विधायक व सपा नेता अनिल कुमार भी कोर्ट में पेश हुए। पूर्व सांसद कादिर राणा समेत सात आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नकली त्यागी जबकि पूर्व सांसद सईदुज्जमां और उनके पुत्र सलमान शहीद की ओर से अमजद अली ने पैरवी की। शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र कुमार शर्मा ने पैरवी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...