शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

यौन शोषण मामले में बालक के बयान दर्ज

मुज़फ्फरनगर। शुकतीर्थ में गौड़ीय मठ आश्रम में मिज़ोरम व तिरिपुरा के बच्चों का यौन शोषण करने के मामले में पीड़ित बालक का विशेष अदालत पोक्सो में अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता दिनेश कुमार शर्मा के द्वारा बयान दर्ज कराए गए। विशेष ज़ज़ पोक्सो संजीव कुमार तिवारी ने बचाव पक्ष की जिरह जारी रखते हुए सुनवाई 25 सितंबर तक स्थगित करदी है। अब उसी तिथि को पीड़ित बालक से जिरह होगी


इस अवसर पर मामले के दोनों आरोपी कोर्ट में उपस्थित थे। 


गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कराके उनका डाक्टरी परीक्षण कराया गया था यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आने पर संचालक भक्ति भूषण महाराज व उसके चेले  कृष्ण मोहन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज था तभी से दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।


अनुज कर्णवाल के घर जाएंगे सपा नेता

मुजफ्फरनगर । सपा हाईकमान के निर्देश पर सपा नेता कल मोरना में मृतक व्यापारी अनुज कर्णवाल के घर जाएंगे। 


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है बेख़ौफ़ अपराधी लूट हत्याए खुलेआम कर रहे है व्यपारियो पर अपराधियो के हमलों ने दहशत पैदा कर दी है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने मेरठ में सर्राफ अमन जैन की लूटपाट के बाद हत्या व कल मोरना में मेडिकल व्यापारी अनुज कर्णवाल की घर मे घुसकर अपराधियो द्वारा हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए चरमराई कानून व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया है।


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि ऐसी दुस्साहसिक आपराधिक घटनाओं से व्यपारियो में असुरक्षा की स्थिति है सपा मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कल 19 सितम्बर को सुबह 10 बजे सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सहारनपुर विधायक श्री संजय गर्ग तथा सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व उनके साथ अन्य नेता मोरना पहुंचकर मृतक अनुज कर्णवाल के पीड़ित परिवार से मिलेंगे।


जिले में मिले आज 109 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । आज मिले 109 कोरोना पॉजिटिव मामलों में सरकारी लैब से 450 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 24 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा, 62 रेपिड एंटीजन टेस्ट, 01 ट्रू नॉट व 22 प्राईवेट लैब के सैंपल पॉजिटिव आये हैं। आज 95 पुराने मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 1188 हो गए हैं। देखें कहाँ मिले कितने संक्रमित धर्मपुरी 1 गांधी कॉलोनी 2 खंजापुर 1 आदर्श कॉलोनी 1 थाना नई मंडी 1 जनकपुरी 1 लद्दावाला 2 अवध विहार 1 नुमाइश कैम्प 4 महावीर चौक 1 पटेल नगर 6 रामपुरी 3 साकेत 1 जैन विहार 1 अंकित विहार 1 द्वारकापुरी 2 ओल्ड स्टेट बैंक कॉलोनी 1 प्रेमपुरी 1 नई मंडी 6 सिविल लाइन 2 कांसीराम आवास 2 गौशाला नदी रोड 1 कृष्णापुरी 1 प्रेम विहार 1 जाट कॉलोनी 2 नार्थ सिविल लाइन 2 किल्ला मोहल्ला 2 सरवट 1 आबकारी मोहल्ला 1 सीएमओ ऑफिस 1 साउथ सिविल लाइन 2 नलकूप खंड 3 अम्बा विहार 3 इंद्रा कॉलोनी 1 कादर गढ़ी 1 ए टू जेड कॉलोनी 1 आवास विकास 1 त्यागी कॉलोनी 2 अंसारी रोड 1 सिद्धार्थ कॉलोनी 1 कम्बल वाला बाग 4 सुथरा शाही 1 फलौदा पुरकाजी 1 बसेड़ा 1 छपार 1 शेरपुर 1 बरला 1 अल्मासपुर 1 नसीरपुर 1 गांधी नगर 5 रथेड़ी 1 भोपा 1 मोरना 1 यूसुफपुर 1 पीएचसी मोरना 1 अस्थायी कवाल जेल 1 राजपुर 1 जानसठ 1 जुम्मा पीठ रोड 2 तितावी 1 पूर्वी बाजार पुरानी तहसील 1 चरथावल 1 शाहपुर 2 रसूलपुर 1 सिसौली से 1 मामला मिला है।


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-450


आज पॉजिटिव-- 109


24 Rtpcr


62 RYapid antigen test 


22 Pvt Lab


01 ट्रू नॉट


= 109


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -95


टोटल डिस्चार्ज- 2607


टोटल एक्टिव केस- 1188


पूर्व विधायक के पुत्र ने की आत्महत्या

बाराबंकी। पूर्व विधायक के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शहर के मुंशीगंज मोहल्ले में गुरुवार को पूर्व विधायक शेष नारायण शुक्ल के पुत्र संजय शुक्ल ने कथित रूप से टीवी का केबल कनेक्शन कटने को लेकर ऑपरेटर के साथ विवाद के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि 1969 में रामनगर सीट से कांग्रेस के विधायक रहे शेष नारायण शुक्ल के बेटे संजय शुक्ल (53) ने दोपहर में मुंशीगंज स्थित आवास पर अपनी लाइसैंसी पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। 


घटना के समय उनकी पत्नी और पुत्र घर में ही थे। परिजनों ने बताया कि संजय ने दोपहर में टेलीविजन ऑन किया। कोई चैनल न आने पर उन्होंने केबल ऑपरेटर से बात की तो पता लगा कि उनका केबल कटा हुआ है. इससे वह नाराज हो गए और फोन पर ही केबल ऑपरेटर से उनका विवाद भी हुआ। इससे वह काफी नाराज थे।


लव जेहाद और धर्मांतरण पर योगी आदित्यनाथ सख्त

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में लव जेहाद और धर्मांतरण रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं। 


उन्होंने ने गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं रोकने को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। महिलाओं का उत्पीड़न या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए कड़ा कानून बनाना पड़ा तो बनाया जाएगा।


शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने हाल के दिनों में सामने आई महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर नाराजगी जताई। इस दौरान मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में धोखे से लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की घटनाओं की भी समीक्षा की गई। इसमें लखीमपुर खीरी व मेरठ में लड़कियों की हत्या भी कर दी गई थी


एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स के छात्र का टीसीएम कंपनी में चयन


मुजफ्फरनगर । एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र का टी0सी0एस0 कम्पनी में चयन हुआ है। 


एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी0कॉम तृतीय वर्ष के छात्र राघव मित्तल का महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल के माध्यम से बहुराष्ट्रीय कम्पनी टी0सी0एस0 में चयन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल एवं समस्त शिक्षकों ने इस सफलता पर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने बताया कि हमारा महाविद्यालय शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत् रहता है। छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना हम सबका सामूहिक उत्तरदायित्व है और हमारा यह प्रयास है कि हम इस उत्तरदायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ को निभाते रहें।


छात्र राघव मित्तल ने अपने चयन का श्रेय अपने माता पिता तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा प्लेसमेंट सेल के समन्वयक संकेत जैन को दिया।


इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा. दीपक मलिक, डा. नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 रिंकु एस0 गोयल, डा0 नदीम, प्रशांत कुमार, जगमोहन सिंह, डा0 अजय महेश्वरी, सुरेशचन्द्र शुक्ला, मानसी अरोरा, एकता मित्तल, सपना, नुपुर, आकांक्षा, गरिमा, नीतु गुप्ता, स्वाति, अंकित धामा, पिंकी, गौरव बालियान, प्रियंका, रूखसार, विंशु मित्तल, विपाशा, ज्योति, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, दीपक गुप्ता, आदि ने छात्र का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।


 


जिला कारागार की व्यवस्था का निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर । जनपद न्यायधीश राजीव शर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती सैल्वा कुमारी जे0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया तथा जिला कारागार में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


भेदभाव का जमाना अब चला गया

मुजफ्फरनगर । आज श्री राम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज मुजफ्फरनगर की इकाईं श्रीराम काॅलेज आफ लाॅ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में आॅन-लाइन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसका विषय:’’भारत में बालिका संरक्षण व कल्याण: विशेषतयाः बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं अभियान’’ रखा गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज सलोनी रस्तोगी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर उपस्थित रहीं। 


सर्वप्रथम संकाय की विभागाध्यक्षा श्रीमती पूनम शर्मा ने अतिथि का स्वागत किया व कार्यक्रम के उददेश्य को बताया। उन्होनंे कहा कि पृथ्वी पर मानव जीवन का अस्तित्व महिलाओं और पुरूषों की समान भागीदारी के बिना असंभव है। हालांकि महिलाओं का अस्तित्व पुरूषों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए मनुष्यों को विलुप्त होने से बचाने के लिए हमें बालिकाओं को बचाने के उपाय करने हांेगे। उन्होनें कहा लड़कियों के साथ भेदभाव युगो से चला आ रहा है। आज भी भारतीय समाज के कई वर्ग ऐसे हैं जहाॅ बालिकाओं को बोझ समझा जाता है।


विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये, सर्वप्रथम दिव्या संगल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान की रूपरेखा व उसके उददेश्य पर प्रकाश डाला। शशांक अग्रवाल ने विषय से सम्बन्धित संविधान के प्रावधान के बारे में बताया। कामाक्षी भारद्वाज ने भारत में बालिकाओं की शिक्षा के बारे में विचार रखे। सुरभि सिंह ने सरकार द्वारा चलाई गयी सुकन्या सृमद्धि योजना के बारे में अपने विचार रखे। अपूर्वा मिततल ने संविधान के प्रावधानों के साथ ही सरकार द्वारा किये गये प्रावधानों के बारे मंे बताया। अंशुल कुमारी ने शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर बल देने को बताया। विश्वजीत राणा ने शहरों व गाॅवों मेे बालिकाओं की स्थिति व उनकी शिक्षा पर विचार रखे।


विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिविल जज सलोनी रस्तोगी ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 1000 लड़कों की तुलना में सिर्फ 918 लड़कियाॅ है। भारत में बालिकाओं की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज भी अनेक परिवार ऐसे है जहाॅ पुत्र को पुत्री से अधिक महत्व दिया जाता है, पुत्र की लालसा में पुत्री को संसार में आने ही नहीं दिया जाता है। उन्होने महिलाओं व बालिकाओं को समाज में विकृत्त मानसिकता के पुरूषो का मुकाबला करने के लिए कानून के उपबन्धो के बारे में बताया कि किस प्रकार एक बालिका किसी विकृत्त मानसिकता वाले पुरूष चाहे वह समाज में हो या परिवार में उससे अपनी रक्षा करे, और समाज को भी इस बारे में विचार करना चाहिए और अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए कि वह बालिकाओं का संरक्षण करे। उन्होनें कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और उनके उत्थान के लिए समाज के सभी वर्गो को आगे आना चाहिए।


कार्यक्रम के अन्त में श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। 


संचालन व कार्यक्रम संयोजन प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मंे विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा के अतिरिक्त, प्रवक्तागण संजीव कुमार, सोनिया गौड, सबिया खान आदि का योगदान रहा।


ओटीपी के बिना नहीं एसबीआई का एटीएम देगा कैश


मुंबई। देशभर में कोरोना के दौरान एटीएम से रुपए निकालने सहित कई तरह की धोखाधड़ी के मामले रोकने को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उपभोक्ताओं को ट्रांजेक्शन करने के लिए ओटीपी अनिवार्य करने जा रहा है। अब ओटीपी से ही नकदी निकाल सकेंगे। एसबीआई देशभर में इस सुविधा को दस हजार रुपए या इससे अधिक के सभी एटीएम ट्राजेक्शन पर 18 सितंबर से से लागू होगी।


 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10 हजार रुपए या उससे अधिक रकम निकालने पर ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पेश किया गया था। अभी तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। बैंक ने 1 जनवरी से नया नियम लागू किया था। 


 देशभर में एसबीआई कस्टमर को ओटीपी से ही सभी तरह के ट्राजेक्शन एटीएम पर करने होंगे। इसके लिए अब 18 सितंबर यानी इस शुक्रवार से अगर आप 10 हजार या इससे ज्यादा पैसे निकालने एटीएम जाते हैं तो अब आपके पास कार्ड एंटर करने और अमाउंट डालने के बाद बैंक की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डेबिट कार्ड की पिन के साथ डालना होगा, तभी आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे। इसके बाद आपका खाता और रकम दोनो ही सुरक्षित हो जाएंगे, जोकि एटीएम से हो रही धोखाधड़ी पर रोक लगेगी।


एसबीआई के एमडी (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी बतातें है कि तकनीकी सुधार और सेफ्टी के मामले में एसबीआई हमेशा सबसे आगे रहा है। हमें उम्मीद है कि 24*7 ओटीपी-आधारित कैश विड्रॉल की सुविधा से सुरक्षा स्तर को और ज्यादा मजबूती मिलेगा। दिनभर इस सुविधा को लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारक धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्कीमिंग, कार्ड क्लोनिंग और इसी तरह के जोखिम से बच सकेंगे। एसबीआई की 30 से अधिक देशों में ब्रांच है। भारत में एसबीआई की 22 हजार शाखांएं है।


उत्तराखंड बॉर्डर पर अब जरूरी नहीं होगा कोरोना टेस्ट

टीआर ब्यूरो l


देहरादून। उत्तराखंड की सीमा पर अब बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले सभी लोगों के लिए बॉर्डर पर कोरोना की जांच जरूरी नहीं होगी। 


स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे, बुजुर्ग कारोबारियों, बिजनेसमैन, वीआईपी, अधिकारियों एवं न्यायाधीशों को बॉर्डर पर जांच कराने की जरूरत नहीं है। घर पर किसी की मौत, बीमार होने, किसी काम से बाहर जाने के बाद वापस घर लौटने, परिजनों की देखभाल के लिए आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर जांच अनिवार्य नहीं है। बॉर्डर पर पेड कोरोना टेस्ट के मामले में गुरुवार को लोगों के विरोध के बाद प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। बाहर से आने वाले लोगों का पेड कोरोना टेस्ट शुरू होने के बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि वे 2400 रुपये में टेस्ट कैसे कराएंगे। लोगों के विरोध को देखते हुए दुबारा से एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था शुरू की गई है।


आखलोर में किसानों का प्रदर्शन, पहुंचे अधिकारी

मुजफ्फरनगर l  नगर कोतवाली क्षेत्र के आंखलोर गांव के जंगल में भूमि अधिग्रहण मामले में किसानों का धरना प्रदर्शन, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौके पर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह,CO सिटी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे 


पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति के नाम महाराष्ट्र घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन

 


 मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा जिसमें पूर्व सैनिकों ने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्व सैनिक अधिकारी के साथ मारपीट की घटना पर मुजफ्फरनगर के पूर्व सैनिकों में काफी रोष है इसलिए हम मांग करते हैं कि जल्द ही उनके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए एवं महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किया जाए क्योंकि महाराष्ट्र में लगातार पूर्व सैनिकों एवं महिलाओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है लेकिन फिर भी महाराष्ट्र सरकार कुछ भी करने को तैयार नहीं है पूर्व सैनिकों ने कहा कि इस तरह की घटना को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे


नगर पालिका की लापरवाही के चलते झांसी की रानी पर दुकानदारों में रोज होती झड़प ,ठेकेदार कौन

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l झांसी की रानी पर आए दिन नगरपालिका की लापरवाही के कारण ठेला लगाने वाले एवं दुकानदारों के साथ हो रही झड़प आपको बता दें कि नगर पालिका द्वारा झांसी की रानी पर वाहन पार्किंग के लिए ठेका छोड़ा गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा वाहन ना खड़े कर वहां पर अवैध रूप से ठेले लगाकर दुकानें लगा दी है जिस कारण आसपास के दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज भी मूलचंद स्वीट्स के सामने दुकानदार के बाइक खड़े करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया क्योंकि ठेकेदार द्वारा पार्किंग की जगह में एक चूड़ी का ठेला लगा दिया है जिस कारण वहां पर वहां खड़े करने की जगह नहीं है हंगामे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं दुकानदारों को समझा-बुझाकर शांत कराया साथ ही पिछले कुछ माफ हो एक प्रसिद्ध व्यापारी नेता व समाजसेवी का नाम भी अवैध उगाही  के चलते सामने आया था जिसमें फड़ लगाने वाले एक व्यक्ति ने अवैध उगाही का आरोप लगाया था


कूटेसरा में पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, तीन घायल

मुजफ्फरनगर l पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में कई लोग घायल हो गए l पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू की l


पुलिस सूत्रों के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के कूटेसरा में पटाखा छुड़ाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ जिसकी सूचना थाने में दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीन लोगों को उपचार हेतु सीएससी में भर्ती कराया साथ ही कार्रवाई सुनिश्चित की


समाजवादी पार्टी के लोग पहुंचे म्रतक अनुज कर्णवाल के घर सांत्वना देने

मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देशानुसार मोरना मै हुई अनुज कर्णवाल की हत्या होने पर उनके बीच पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,वरिष्ठ सपा नेता चंदन चौहान,नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड,महानगर कोषाध्यक्ष विकल्प जैन,महानगर उपाध्यक्ष आशु गुप्ता, व अनिल लोहिया पहुंचे 


बढ़ते हुए अपराध पर चिंता जताई ओर म्रतक के परिवार को उचित कार्येवाही कराने का आश्वासन दि या 


बिट्टू सिखेड़ा भोपा रोड पर हादसे में गंभीर रूप से घायल

टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर l शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा का भोपा रोड पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट ,एक्सीडेंट की वजह से बुरी तरह घायल हुए बिट्टू सिखेड़ा राहगीरों ने शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा को कराया डॉक्टर के यहां भर्ती


 


 


 


योगी सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश में 3 महीने के अंदर हो सभी भर्तियां

लखनऊ l उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों से खाली पदों का ब्योरा मांगा है। सीएम योगी ने कहा कि अगले तीन महीने में सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके साथ ही छह महीने में नियुक्ति पत्र भी बांट दें। 


अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी ने लोकभवन में अफसरों की बैठक ली। इस दौरान सीएम योगी ने सभी विभागों से तत्काल ख़ाली पदों का ब्योरा मांगा। उन्होंने कहा कि अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीक़े से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और छह महीने में नियुक्ति पत्र बंट जाए। 


अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी जल्द ही सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों से भी बैठक करेंगे और हकीकत जानेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी भर्तियों को लेकर सीएम योगी गंभीर, कहा - जिस प्रकार यूपी लोकसेवा आयोग एवं अन्य सरकारी भर्तियां हुई हैं उसी पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से तेजी से आगे सभी भर्तियां कराई जाएं l


समायोजित होंगे ग्राम रोजगार सेवक


यूपी की योगी सरकार ने नगरीय निकाय सीमा में शामिल की गईं ग्राम पंचायतों के कारण बेरोजगार हुए 700 से अधिक ग्राम रोजगार सेवकों को अन्य ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर समायोजित करने का निर्णय किया है। ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायत की सहमति से समायोजन कराने के निर्देश दिए हैं। नगर निगमों के सीमा विस्तार और नए नगरीय निकाय गठित होने से बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सहायक लंबे समय से समायोजन की मांग कर रहे थे। 


अनुज कर्णवाल के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

मुजफ्फरनगर। बीती रात मोरना में मैडीकल स्टोर संचालक की हत्या को लेकर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह से मिला और मोरना में घटित अनुज कर्णवाल मैसर्स कर्नवाल मेडिकल स्टोर (मोरना) हत्याकांड के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। उन्होंने मृतक अनुज कर्णवाल के परिवारजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग भी की। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य पदाधिकारी संयोजक प्रमोद मित्तल, जिलाध्यक्ष सुभाष चैहान, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष, सतीश तायल, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, व्यापार कल्याण बोर्ड उद्योग समिति के सदस्य सचिन त्यागी, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अमित वत्स जी आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।


तालाब पर दबंग द्वारा अवैध कब्जे को मुक्त कराने को लेकर ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर l कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज तहसील बुढ़ाना के गाँव खेड़ी गनी के दर्जनों ग्रामवासियों ने तालाब को अवैध कब्जे से मुक्त कराने को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन दिया ग्रामवासियों ने बताया कि गांव खेड़ी गनी में आबादी के मध्य गाटा संख्या 103 रकबई 0.2560 है 0 जोहड़ है जिसके दक्षिण दिशा में गाटा संख्या 105 रकबई 0.0200 है 0 रास्ता बादहू गाटा संख्या 96 कुल रकबा 0.4970 है 0 स्थित है । गाटा संख्या 96 के मालिकान मृतक होशियारा के वारिसान राजकुमार आदि है जो कि एक राजनीतिक पहुंच वाले दबंग व्यक्ति हैं इन लोगों ने अपने गाटा उक्त .96 के उत्तर दिशा में स्थित रास्ता गाटा संख्या 105 को उत्तर दिशा की ओर धकेलते हुए गाटा संख्या 103 जोहड़ के करीब 0.1500 है 0 भूमि पर अवैध कब्जा • कर अपने गाटा संख्या 96 का करीबन 0.1500 है । रकबा बढ़ाकर आपस में बांट लिया है इसी प्रकार उक्त गााटा संख्या 103 जोहड़ के पूरब दिशा में भी राजकुमार आदि का ही मकान के है वहां पर भी . उक्त राजकुमार आदि ने जोहड उक्तांकित की लगभग 0.0300 है 0 भूमि को अपने मकान में मिलाकर मकानात आदि बना कर कब्जा कर लिया है तथा उस समय तत्कालीन ग्राम प्रधान से मिलकर अपने अवैध कब्जे को छिपाने हेतु अपनी दीवार की बराबर में जोहड़ की पटरी बनवाकर उसको पक्का कराया गया है जिसका प्रयोग ग्रामनिवासी अपने आने जाने हेतु करने लगे परंतु अब ग्राम में उक्त जोहड़ के रकबे की कमी की बाबत चर्चा होने से हाल प्रधान से मिलकर उस पटरी पुख्ता को उखडवा दिया इस प्रकार ग्राम सभा को बिना उचित कारण के हानि पहुंचाई गई और वर्तमान में उक्त जोहड़ गाटा संख्या 103 रकबा 0.2560 है । का मौके पर मात्र 0.0700 है 0 रकबा ही शेष बचा हुआ है जिसमें से जोहड़ के पश्चिमी भाग में को ग्राम प्रधान से मिलकर और रास्ता भी कायम कर दिया है इस प्रकार जोहड़ का रकबा इतना अधिक कम हो जाने से थोड़ी सी वर्षा में ही गांव की आबादी के मध्य जलभराव हो जाता है जिससे ग्राम निवासियों के मकानात में भी पानी भरने से मकान भी खतरे में आ जाते हैं तथा आने जाने में भी परेशानी होती है और गंदगी होने से बीमारी का भी खतरा बना रहता है इस जोहड़ के अलावा आसपास की आबादी के लिए अन्य कोई स्थान या जोहड़ पानी की निकासी व्यवस्था भी हो जिससे ग्रामवासियों को कोई भी दिक्कत ना हो जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन देने में दर्जनो ग्रामवासी मौजूद रहेl


नावला में तालाब में कूदकर व्रद्ध ने की आत्महत्या

 


 


मंसूरपुर l मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण गांव नावला निवासी करीब 70 वर्षीय सूरजमल पुत्र खचेड़ू ने गांव के ही तालाब में कूदकर दी जान। ग्रामीणों ने बताया कि इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। रात तालाब में कूद गया था सुबह ग्रामीणों व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला सूचना पर एसडीएम खतौली भी मौके पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के लिए किया साफ इनकार।


यूपी की बसें उत्तराखंड में नहीं जाएंगी

देहरादून l यूपी रोडवेज को उत्तराखंड में बस सेवाएं शुरू करने की अनुमति फिलहाल नहीं मिलेगी। कोरेाना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के प्रस्ताव को मंजूरी न देने का निर्णय किया गया है। परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर अभी निर्णय नहीं लिया जा रहा है। सू्त्रों के अनुसार उत्तराखंड को यूपी के बजाए दिल्ली में बस सेवाएं शुरू करने में ज्यादा फायदा है। दूसरा, इस वक्त कोराना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए भी सरकार इच्छुक नहीं है।


सूत्रों के अनुसार यूपी उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 100 बस सेवाएं शुरू करना चाहता है। इसके लिए कुछ समय पहले यूपी रेाडवेज ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। यूपी का कहना है कि इसी प्रकार उत्तराखंड भी अपनी बस सेवाएं यूपी के लिए शुरू कर सकता है। कुछ समय पहले सरकार ने राज्य रोडवेज के अधिकारियों से इस बाबत प्रस्ताव मांगा था। सूत्रों के अनुसार राज्य को यूपी के बजाए दिल्ली बस सेवाएं शुरू करने में ज्यादा फायदा है। इसलिए राज्य रोडवेज भी ज्यादा इच्छुक नहीं है। इस बीच राज्य में कोरेाना के संक्रमण में काफी तेजी आई है। सरकार का मानना है कि यदि ऐसे में बसे चलाने की अनुमति दे दी गई तो यात्रियों की जांच करना और नियंत्रण करना काफी मुश्किल हो जाएगी। 


तितावी क्षेत्र में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों को कार ने मारी टक्कर, कई घायल

 


 


  मुजफ्फरनगर l थाना में पानीपत खटीमा मार्ग पर हाईवे पर सुबह के वक्त दौड़ लगा रहे युवकों को मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही अल्टो कार ने कुचला कई युवक घायल गाड़ी लेकर भाग रहे ड्राइवर को बमुश्किल युवकों ने मोटरसाइकिल से पकड़ा वही मौके पर शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा साथियों सहित पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और थाने में पकड़ी हुई गाड़ी को छोड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को पुलिस को कहा घायलों युवकों के नाम सुमित पुत्र नरसिंह, अनुराग पुत्र विजेंदर, विष्णु पुत्र रविंदर ,विनय पुत्र वीरपाल ,रवि पुत्र सुरेंद्र, शुभम पुत्र वीर सिंह, दानिश पुत्र मुस्तकीम यह सभी लोग सुबह सेना की भर्ती के लिए तैयारी करते हुए रेस लगा रहे थे गाड़ी को पकड़ने गए युवकों पर भी गाड़ी चालक ने गाड़ी चढ़ाने की की कोशिश की गई l


 


 


भाजपा विधायक से मारपीट का आरोपी थानेदार बहाल

अलीगढ़ । भाजपा विधायक से थाने के अंदर मारपीट मामले में निलंबित थानेदार को बहाल कर दिया गया है। 


अलीगढ़ के गोंडा थाने के एसओ को आईजी की रिपोर्ट के बाद शासन स्तर से क्लीनचिट दे दी गई है। थानाध्यक्ष को बहाल कर दिया गया है। हालांकि अभी नए थाने का चार्ज नहीं सौपा गया है।


बता दें कि बीजेपी के इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी पार्टी कार्यकर्ता के साथ पिछले माह एक झगड़े के मामले में गोंडा थाने में बातचीत करने पहुंचे थे। इसी दौरान थानाध्यक्ष व विधायक में पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों में भिड़ंत हो गई। स्थिति हाथापायी तक पहुंच गई। विधायक ने एसओ पर मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया था। मामले को शासन ने गंभीरता से लिया था। थानाध्यक्ष अनुज सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा का स्थानांतरण कर दिया गया था। साथ ही मामले की तत्कालीन आईजी दीपक रतन को जांच सौपी गई थी। आईजी ने 24 घंटे से पहले ही जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी थी। 


इस बार पंचायत चुनाव में बदल जाएगा आरक्षण

लखनऊ । इस बार पंचायत चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था बदलने की संभावना से प्रत्याशियों के सामने संकट आ सकता है। अभी तक यह तय नहीं है कि चुनाव के लिए कौन सी सीट किस वर्ग के लिए तय होगी। वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में सीटों का आरक्षण नए सिरे से हुआ था। यह मानकर नए सिरे से आरक्षण हुआ कि 2010 के चुनाव में आरक्षण पूरा हो चुका है, इसलिए अब नए सिरे से आरक्षण किया जाना चाहिए।


जानकारों के अनुसार वर्ष 2015 के चुनाव के बाद इस बार अब चक्रानुक्रम आरक्षण का यह दूसरा चक्र होगा। चक्रानुक्रम आरक्षण का अर्थ यह है कि आज जो सीट जिस वर्ग के लिए आरक्षित है, यथासम्भव अगले चुनाव में वह सीट उस वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होगी।


चक्रानुक्रम के आरक्षण के वरीयता क्रम में पहला नम्बर आएगा एसटी महिला। एसटी की कुल आरक्षित सीटों में से एक तिहाई पद इस वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। फिर बाकी बची एसटी की सीटों में एसटी महिला या पुरुष दोनों के लिए सीटें आरक्षित होंगी। इसी तरह एससी के 21 प्रतिशत आरक्षण में से एक तिहाई सीटे एससी महिला के लिए आरक्षित होंगी और फिर एससी महिला या पुरुष दोनों के लिए।


हरसिमरत का इस्तीफा स्वीकार

 


नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। तीन कृषि बिलों को लोकसभा में पारित कराए जाने से नाराज हरसिमरत ने गुरुवार को मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने हरसिमरत का इस्तीफा तुरंत मंजूर कर लिया। 


राष्ट्रपति ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।


लाठी हथियार नहीं ग्रामीण की पहचान :सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि लाठी ग्रामीण की पहचान है, इसे हत्या का हथियार नहीं कहा जा सकता । एक मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने एक मामला 302 से गैर इरादतन हत्या (धारा 304 भाग दो) में बदल कर जेल में आरोपी के रहने की अवधि (14 साल) को सजा मानते हुए उसे रिहा करने का आदेश दिया।


जस्टिस आरएफ नरीमन की पीठ ने आदेश में कहा कि गांव में लोग लाठी लेकर चलते हैं, जो उनकी पहचान बन गई है। यह तथ्य है कि लाठी को हमले के हथियार की तरह से प्रयुक्त किया जा सकता है, लेकिन फिर भी इसे सामान्य तौर पर हमले का हथियार नहीं माना जा सकता। मौजूदा मामले में लाठी से सिर पर वार किया गया है, लेकिन यह हमेशा सवाल रहेगा कि क्या वार हत्या के इरादे से किया गया था? उसे इस बात का ज्ञान था कि इस वार से जान जा सकती है।


कोर्ट ने कहा कि तथ्य व परिस्थितियां, हमले की प्रकृति और उसका तरीका, वार/घावों की संख्या आदि को देखकर ही इरादे के बारे में तय किया जा सकता है। इस मामले के अभियुक्त जुगत राम ने खेत पर काम कर रहे व्यक्ति के सिर पर लाठी से वार किए, जो उस समय उसके हाथ में थी। दोनों के बीच मामला भूमि विवाद का था। वार के कारण पीड़ित की दो दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई।


गुरुवार, 17 सितंबर 2020

जिले में तीन इंस्पेक्टर समेत 20 दरोगा बदले

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने 3 इंस्पेक्टरों सहित 20 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 18 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 18 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - प्रतिपदा दोपहर 12:50 तक तत्पश्चात द्वितीया*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 07:00 तक तत्पश्चात हस्त*


⛅ *योग - शुक्ल शाम 07:43 तक तत्पश्चात ब्रह्म*


 


⛅ *राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:33 तक*


 


⛅ *सूर्योदय - 06:27* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:36* 


(अलग अलग जिलों के लिए अलग अलग हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - अधिक-षुरूषोत्तम-मल मास प्रारंभ, चन्द्र-दर्शन*


 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन की हानि करता है


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *अमिट पुण्य अर्जित करने का अवसर-पुरुषोत्तम मास* 🌷


 


 ➡️ *18 सितम्बर से 16 अक्टूबर तकपुरुषोत्तम/अधिक मास*


 


  🙏🏻 *अधिक मास में सूर्य की सक्रांति (सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश) न होने से इसे ‘मल मास’ (मलिन मास) कहा गया है। स्वामीरहित होने से यह मास देव-पितर आदि की पूजा तथा मंगल कर्मों के लिए त्याज्य माना गया। इससे लोग इसकी घोर निंदा करने लगे।*


🙏🏻 *मल मास ने भगवान को प्रार्थना की, भगवान बोले- “मल मास नहीं, अब से इसका नाम पुरुषोत्तम मास होगा। इस महीने जो जप, सत्संग, ध्यान, पुण्य आदि करेंगे, उन्हें विशेष फायदा होगा। अंतर्यामी आत्मा के लिए जो भी कर्म करेंगे, तेरे मास में वह विशेष फलदायी हो जायेगा। तब से मल मास का नाम पड़ गया ‘पुरुषोत्तम मास’।”*


💥 *विशेष लाभकारी*


🙏🏻 *अधिक मास में आँवला और तिल के उबटन से स्नान पुण्यदायी है और स्वास्थ्य प्रसन्नता में बढ़ोतरी करने वाला है अथवा तो आँवला, जौ तिल का मिश्रण बनाकर रखो और स्नान करते समय थोड़ा मिश्रण बाल्टी में डाल दिया। इससे भी स्वास्थ्य और प्रसन्नता पाने में मदद मिलती है। इस मास में आँवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना अधिक प्रसन्नता और स्वास्थ्य देता है।*


🙏🏻 *आँवले व पीपल के पेड़ को स्पर्श करने से स्नान करने का पुण्य होता है, सात्त्विकता और प्रसन्नता की बढ़ोतरी होती है। इन्हें स्नान करने के बाद स्पर्श करने से दुगुना पुण्य होता है। पीपल और आँवला सात्विकता के धनी हैं।*


🙏🏻 *इस मास में धरती पर (बिस्तर बिछाकर) शयन व पलाश की पत्तल पर भोजन करे और ब्रह्मचर्य व्रत पाले तो पापनाशिनी ऊर्जा बढ़ती है और व्यक्तित्व में निखार आता है। इस पुरुषोत्तम मास को कई वरदान प्राप्त हैं और शुभ कर्म करने हेतु इसकी महिमा अपरम्पार है।*


❌ *अधिक मास में वर्जित* ❌


➡️ *पुरुषोत्तम मास व चतुर्मास में नीच कर्मों का त्याग करना चाहिए। वैसे तो सदा के लिए करना चाहिए लेकिन आरम्भ वाला भक्त इन्हीं महीनों में त्याग करे तो उसका नीच कर्मों के त्याग का सामर्थ्य बढ़ जायेगा। इस मास में शादी-विवाह अथवा सकाम कर्म एवं सकाम व्रत वर्जित हैं। जैसे कुएँ, बावली, तालाब और बाग़ आदि का आरम्भ तथा प्रतिष्ठा, नवविवाहिता वधू का प्रवेश, देवताओं का स्थापन (देव-प्रतिष्ठा), यज्ञोपवीत संस्कार, नामकरण, मकान बनाना, नये वस्त्र एवं अलंकार पहनना आदि। इस मास में किये गये निष्काम कर्म कई गुना विशेष फल देते हैं।*


✅ *अधिक मास में करने योग्य* ✅


➡️ *जप, कीर्तन, स्मरण, ध्यान, दान, स्नान आदि तथा पुत्रजन्म के कृत्य, पितृस्मरण के श्राद्ध आदि एवं गर्भाधान, पुंसवन जैसे संस्कार किये जा सकते हैं।*


🙏🏻 *देवी भागवत के अनुसार यदि आदि की सामर्थ्य न हो तो संतों-महापुरुषों की सेवा (उनके दैवी कार्य में सहभागी होना) सर्वोत्तम है। इससे तीर्थ, तप आदि के समान फल प्राप्त होता है। इस माह में दीपकों का दान करने से मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। दुःख-शोकों का नाश होता है। वंशदीप बढ़ता है, ऊँचा सान्निध्य मिलता है, आयु बढ़ती है। इस मास में गीता के 15वें अध्याय का अर्थसहित प्रेमपूर्वक पाठ करना चाहिए। भक्तिपूर्वक सदगुरु से अध्यात्म विद्या का श्रवण करने से ब्रह्महत्याजनित पाप नष्ट हो जाते हैं तथा दिन प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। निष्काम भाव से यदि श्रवण किया जाय तो जीव मुक्त हो जाता है।*


🌷 *व्रत विधि* 🌷


🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण इस मास की व्रत विधि एवं महिमा बताते हुए कहते हैं- “इस मास में मेरे उद्देश्य से जो स्नान (ब्राह्ममुहूर्त में उठकर भगवत्स्मरण करते हुए किया गया स्नान), दान, जप, होम, गुरु-पूजन, स्वाध्याय, पितृतर्पण, देवार्चन तथा और जो भी शुभ कर्म किये जाते हैं, वे सब अक्षय हो जाते हैं। जो प्रमाद से इस मास को खाली बिता देते हैं, उनका जीवन मनुष्यलोक में दारिद्र्य पुत्रशोक तथा पाप के कीचड़ से निंदित हो जाता है, इसमें संदेह नहीं।*


🙏🏻 *शंख की ध्वनि के साथ कपूर से आरती करें। ये न हों तो रूई की बाती से ही आरती कर लें। इससे अनंत फल की प्राप्ति होती है। चंदन, अक्षत और पुष्पों के साथ ताँबे के पात्र में पानी रखकर भक्ति से प्रातःपूजन के पहले या बाद में अर्घ्य दें।*


शंख से वास्तु दोष भी मिटाया जा सकता है। शंख को किसी भी दिन लाकर पूजा स्थान पर पवित्र करके रख लें और प्रतिदिन शुभ मुहूर्त में इसकी धूप-दीप से पूजा की जाए तो घर में वास्तु दोष का प्रभाव कम हो जाता है। शंख में गाय का दूध रखकर इसका छिड़काव घर में किया जाए तो इससे भी सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।


भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को शंख बहुत प्रिय बताया गया है. धार्मिक मान्यता है जिस घर में शंख होता हैं वहां भगवान विष्णु उपस्थित होते हैं जहां भगवान विष्णु होते हैं वहीं मां लक्ष्मी भी आ जाती हैं. ऐसी मान्यता है जिस घर में शंख नहीं होता है वहां पर मां लक्ष्मी अपना निवास नहीं बनाती हैं.


🙏🏻 *पुरुषोत्तम मास का व्रत दारिद्र्य, पुत्रशोक और वैधव्य का नाशक है। इसके व्रत से ब्रह्महत्या आदि सब पाप नष्ट हो जाते हैं।*


🌷 *विधिवत सेवते यस्तु पुरुषोत्तममादरात्।*


*कुलं स्वकीयमुद्धृत्य मामेवैष्यत्यसंशयम्।।*


🙏🏻 *पुरुषोत्तम मास के आगमन पर जो व्यक्ति श्रद्धा-भक्ति के साथ व्रत, उपवास, पूजा आदि शुभ कर्म करता है, वह निःसंदेह अपने समस्त परिवार के साथ मेरे लोक में पहुँचकर मेरा सान्निध्य प्राप्त करलेता है।*


🙏🏻 💐🙏🏻


 


पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष


आपके लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आप के खर्चों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी होगी जो आपकी चिंता का कारण बन सकती है। सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा। काम के सिलसिले में दिन अच्छा रहेगा। घर में सुख रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान ठीक-ठाक रहेगा।


वृष 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में हल्की फुल्की झड़प के योग बनेंगे। थोड़ा ध्यान रखना जरूरी होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान बढ़िया रहेगा। आज अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना जरूरी होगा नहीं तो इमोशनल होकर बहुत कुछ कह सकते हैं जिससे आपका प्रिय दुखी हो सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी


मिथुन 


आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए परिवार के सदस्यों की बिगड़ते सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। आपकी सेहत ठीक ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में मेहनत करने से और सही दिशा में प्रयास करने से सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान बढ़िया रहेगा। आपसी समझदारी रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिनमान सामान्य रहेगा।


कर्क 


आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। मन में खुशी होगी। रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा। काम के सिलसिले में दिन काफी बढ़िया रहेगा। आपकी मेहनत सफल होगी। साथी कर्मचारियों का सपोर्ट मिलेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन समझदारी से आगे बढ़ेगा। रिश्ते में रोमांस भी रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी बात को लेकर थोड़े गंभीर होंगे।


सिंह 


आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। घर में पैसों की आवक होगी जिससे आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी लेकिन परिवार में किसी बात को लेकर तनाव का माहौल रहेगा। हल्के खर्चे होंगे लेकिन इनकम भी ठीक रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान ठीक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है।


कन्या 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। कामों में सफलता मिलेगी। आप किसी बड़े काम में आज हाथ डालने की कोशिश करेंगे। भविष्य में अच्छी सफलता के लिए अभी से प्रयास चालू करें। इनकम में बढ़ोतरी रहेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिन रोमांस से भरपूर रहेगा। एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा।


तुला 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप के खर्चे यकायक बढ़ जाएंगे जो आप को चिंता में डाल सकते हैं। कुछ लोगों को लंबी ट्रैवलिंग पर जाना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन आपको बिजी रखेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में जीवन साथी आज कुछ अच्छी उपलब्धि पा सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिनमान सामान्य रहेगा। अपने प्रिय को घर वालों से इंट्रोड्यूस करा सकते हैं।


वृश्चिक 


आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिससे आपका मन हर्षित होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। रिश्ते में रोमांस के साथ साथ आपसी समझदारी बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज के दिन को घंटों बातचीत में बिताएंगे और दिल खोल कर बात करेंगे। काम के सिलसिले में आप को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।


धनु 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपका पूरा ध्यान आपके काम पर होगा जिससे आपकी काम पर पकड़ मजबूत होगी। पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। घर में सुख शांति आएगी। सेहत अच्छी रहेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन खुशियां लेकर आएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा सा तनावपूर्ण हो सकता है।


मकर 


आपके लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। भाग्य प्रबल होगा जिससे अटके हुए भी कुछ काम पूरे हो जाएंगे। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज खुशी महसूस करेंगे।


कुंभ 


आपके लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी और सेहत में गिरावट आ सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं। बेवजह की चिंताएं आपको परेशान करेंगी और इसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा इसलिए इनसे बचने की कोशिश करें। काम के सिलसिले में दिनमान मध्यम रहेगा। आपको अपनी कार्यकुशलता पर भरोसा रखना होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान तनावपूर्ण रहेगा लेकिन प्रेम जीवन के लिये बहुत बढ़िया दिन है।


मीन 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव में कमी आएगी। एक-दूसरे से प्यार बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को रोमांस के सहारे आगे बढ़ाएंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा। आप अच्छी तरह से अपने काम को समझ कर उसे अंजाम तक पहुंचाएंगे। सेहत के मामले में दिनमान अच्छा रहेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 


 


आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


पंकज मलिक और कांग्रेसियों ने बेचे पकौड़े

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाह्न पर बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक मुख्य अतिथि रहे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में युवा बेरोजगारों ने काले झंडे, और काले रिबन बांधकर स्थानीय शामली बस स्टैंड पर बेरोजगारी दिवस के उपलक्ष्य में पकौड़े बेचकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना करते हुए विरोध प्रर्दशन किया। और सोई हुई सरकार को जगाने का काम किया। जैसा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है जिसे सभी युवाओं ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शित किया।आज के विरोध प्रर्दशन में पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी,कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, सेवादल शहर अध्यक्ष मुकेश चौहान, महिला नेत्री गीता काकरान, याकुब प्रधान,अजय चौधरी, अहसन जमीर, सलीम अहमद अंसारी सभासद, धीरज महेश्वरी,अनिता रानी, दिलशाद (मुन्ना)सभासद, सगीर मलिक,प्रहलाद कौशिक, फैय्याज सलमानी, बृजमोहन नौटियाल, युवा विधानसभा अध्यक्ष रजत सिंघल,यश बंसल,सबीह अनवर,रजत गुप्ता,शंशाक पाल, अपूर्व गुप्ता,शुभम त्यागी, मोहसिन,दीपक, सरफराज आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पट्टे की जमीन वापस मांगी

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को राजा महेंद्र प्रताप द्वारा दी गई जमीन उनके वंशजों ने वापस मांगी है। 


मिली जानकारी के अनुसार लीज के 90 साल पूरा होने पर राजा महेंद्र प्रताप के वंशज ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंतजामियां को पत्र लिखकर जमीन वापस करने को कहा है। सोमवार को विवि की अकादमिक काउंसिल की बैठक में वीसी प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। यह समिति अकादमी की अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 


विवि में आयोजित ईसी की मीटिंग में बताया गया कि राजा महेंद्र प्रताप के वंशज की ओर से विश्वविद्यालय को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा है कि एएमयू का तिकोनिया पार्क व सिटी स्कूल दोनों राजा महेंद्र प्रताप की जमीन पर बने हैं। विश्वविद्यालय को यह जमीन 90 साल पहले लीज पर दी गई थी, जिसकी अवधि अब समाप्त हो गई है।


उन्होंने बताया कि उनके वंशज की ओर से प्रपोजल दिया गया कि तिकोनिया पार्क की जमीन उनको वापस कर दी जाए। साथ ही उनकी जमीन पर बने यूनिवर्सिटी के सिटी स्कूल का नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से करने की मांग की । एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में वाइस चांसलर के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है।


कोरोना संक्रमित महिला की मौत

मुज़फ्फरनगर । मोरना ब्लॉक क्षेत्र में कोरोना के मरीज़ की मौत से हड़कंप मच गया। 


इस इलाके में कोरोना से पहली मौत हो गई। 45 वर्षीय महिला की मौत से परिवार में छाया मातम छा गया। 


मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या


मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना में अज्ञात लोगों ने मारी मेडिकल संचालक को गोली मार कर हत्या कर दी l इस दौरान कई राउंड चली l मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ भोपा भी पहुंचे l घायल अनुज कर्णवाल को जिला अस्पताल भेजा गया l वहां घायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना में अनुज कर्णवाल पुत्र सुशील कर्णवाल का मेडिकल स्टोर है। रात्रि 9 बजे के करीब अनुज कर्णवाल अपने घर पर मौजूद था तथा कुछ दुकानें खुली हुई थी, तभी चार बदमाश बाइक पर पहुंचे और अनुज के घर में घुस गये। बदमाशों ने तमंचे से अनुज पर फायर कर दिया, जिससे अनुज को 2 गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि बदमाशों ने अनुज पर हमला करने से पूर्व बाजार में कई राउंड फायर किए, जिससे बाजार में दहशत फैल गई।


घटना की सूचना मिलने पर भोपा पुलिस मौके पर पहुंच गई और अनुज को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ रास्ते में उसकी मौत हो गई।




जिले में मिले 113 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । 


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-473


आज पॉजिटिव-- 113


09 Rtpcr


88 RYapid antigen test 


16 Pvt Lab


= 113


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -94


टोटल डिस्चार्ज- 2512


आज चरथावल थाने के कार्यवाहक एसओ भी संक्रमित मिले हैं, जबकि तितावी थानाध्यक्ष भी कोरोना पाजिटिव पाये जाने से पुलिस विभाग में हलचल मची रही। सूत्रों के अनुसार तितावी थानाध्यक्ष कपिल देव ने गुरूवार को अपनी कोविड जांच कराई। उनकी तबियत दो तीन दिनों से कुछ खराब चल रही थी। इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट में एसओ तितावी कपिल देव को कोरोना पाजिटिव बताया गया है। सूत्रों ने बताया कि उनके स्वैब सैम्पल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, लेकिन रैपिड टेस्ट में पाजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। उनके पाजिटिव आने से तितावी थाने में अन्य पुलिस कर्मियों में भी हलचल मची रही। थाने के एसएसआई ने मीडिया को फोन पर बताया कि आज ही एसओ कपिल देव ने अपना कोविड टेस्ट कराया। दूसरी ओर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद से थाने से लगातार संक्रमण की तस्वीर सामने आ रही है। एसओ के बाद दो सिपाही और एक चैकीदार कोरोना पाजिटिव हुए तो वहीं आज थाने के कार्यवाहक एसओ उप निरीक्षक प्रमोद गिरी को भी कोरोना संक्रमण ने घेर लिया। प्रमोद गिरी ने तबियत बिगड़ने पर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया तो रैपिड एंटीजन रिपोर्ट में वह पाजिटिव बताये गये हैं। रिपोर्ट आने के साथ ही उप निरीक्षक प्रमोद गिरी ने थाने का चार्ज छोड़ दिया और अपने कमरे पर ही होम आइसोलेट हो गये हैं। चरथावल थाने का कार्यवाहक चार्ज अब उप निरीक्षक योगेन्द्र चौधरी संभाल रहे हैं।


आज सीएमओ दफ्तर में ही दो कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए जाने की सूचना है। कोरोना का मामला जनपद में जितना भयावह रूप लेकर सामने आ रहा है, उतनी ही लापरवाही हर स्तर पर सामने आ रही है। कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कम्प की स्थिति तो मिलती है, लेकिन पूर्व में जिस प्रकार कोरोना मरीज मिलने पर उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन और सामाजिक स्तर पर लोग सावधानी बरतते थे, वह कहीं नजर नहीं आती है। सीएमओ कार्यालय में आज दो कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाये गये। इसको लेकर कार्यालय में हड़कम्प मचा नजर आया। इन दोनों कर्मचारियों को सीएमओ कार्यालय से ही कोरोना के उपचार के लिए निर्धारित फार्मूले के अन्तर्गत दवाईयों की एक पूरी किट उपलब्ध कराते हुए घर में आइसोलेट रहने की हिदायत के साथ अकेले ही घर जाने के लिए सीएमओ दफ्तर से रवाना कर दिया गया। रैपिड एंटीजन टेस्ट में दो कर्मचारी पोजिटिव पाये गये है। इन दोनों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट बाद में स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध होगी, लेकिन रेपिड टेस्ट में ये दोनों कर्मचारी पाजिटिव आये तो कार्यालय में हड़कम्प की स्थिति बन गयी।


अस्थाई जेल कवाल से फिर 27 बंदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। एक्सिस बैंक की कोर्ट रोड शाखा से एक कर्मचारी संक्रमित मिला, जबकि गांधी कॉलोनी से आज फिर पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गांव पचैंडा कला से भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी प्रकार साउथ सिविल लाइन से एक, साकेत कालोनी से एक, लक्ष्मण विहार से एक, पंचशील कॉलोनी से एक, कम्बलवाला बाग से दो, सदरबाजार से एक, भोपा रोड से एक, नार्थ सिविल लाइन से एक, एटूजेड कॉलोनी से एक, द्वारिकापुरी से एक, कायस्थवाडा से एक, नवाब कॉलोनी से एक, एनईपीसी काम्पैलेक्स से एक, कच्ची सड़क से दो, रेशू विहार से एक, प्रेमपुरी से तीन, शिवपुरी से एक, अंसारी रोड से एक, जनकपुरी से एक, साकेत कॉलोनी से दो, शिक्षक कॉलोनी से एक, नार्थ सिविल लाइन से दो, अग्रसैन विहार से दो, रामपुरी से छह, नई मंडी से दो, अवध विहार से एक, कल्याणपुरी से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से एक, खांजापुर बुढाना मोड से एक, अम्बा विहार से एक, फ्रैंडस कॉलोनी से एक, सर्राफा बाजार से एक, लुहारी खुर्द से एक, पलडी से एक, शाहपुर से एक, काकड़ा से एक, बुढीना कला से एक, तितावी से एक, सीएचसी खतौली से एक, शिवपुरी से तीन, मौहल्ला देवीदास से एक, जुम्मा पीठ से एक, सीएचसी जानसठ से एक, जंधेडी से एक, पीएचसी मोरना से एक, भोपा से एक, कस्बा मोरना से एक, चांदपुर से एक, अलमासपुर से एक, मुस्तफाबाद पचैंडा रोड से एक, सुरेन्द्र नगर से एक, नरा से एक, पीएचसी छपार से एक व बरला से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।व केस- 1175



डीएम ने किया कारीगरों का सम्मान

मुजफ्फरनगर । विश्वकर्मा जयंती तथा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर उ0प्र0 के परम्परागत कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेड जैसे- हलवाई, कुम्हार, लुहार, राजमिस्त्री, टोकरी बुनकर व अन्य को टूल किट वितरण का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में एनआईसी सभागार में किया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लखनऊ में विभिन्न टेªड के प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट व मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण वितरित किया । जनपद में जिलाधिकारी द्वारा 05 करीगरों को जिसमें श्री सुमित कुमार को बढ़ई, श्री दीपक कुमार को हलवाई, श्रीमती रोमा विक्टोरिया को हलवाई, मौ0 असलम को लुहार व श्री राजेन्द्र को कुम्हार का टूल किट वितरण कर सम्मानित किया गया । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुडे हुए कारीगरों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु जनपद के 04 लाभार्थियों जिनमें मौ0 शाहिद खान को रू0 40,000/- दर्जी ट्रेड, श्रीमती सविता, श्रीमती शिखा, व श्रीमती कोमल रानी को 50-50 हजार रूपये का प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस आयोजन में एन0आई0सी0 सभागार में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अपर साख्यंकीय अधिकारी व अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे ।


संस्था का जिला कोऑर्डिनेटर निलंबित, डूडा से भी हटाया

मुजफ्फरनगर l डूडा विभाग में कार्यरत स्पेस कम्बाईन संस्था के जिला कोर्डिनेटर पर आखिरकार गाज गिर ही गई है। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना को लेकर सर्वे करा रहे जिला कोर्डिनेटर विशाल त्यागी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ डीएम के पास कई शिकायते आयी है। जिनकी जांच कराने पर जिला कोर्डिनेटर पर लगे आरोप सहीं पाए गए है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की अनुमति के बिना ही सर्वे करने वाले कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिए और कुछ कर्मचारियों को भी हटाया है।


डूडा विभाग की प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के सर्वे का कार्य शासन स्तर से स्पेस कम्बाईन संस्था को दिया गया है। इसके लिए डूडा विभाग में स्पेस कम्बाईन संस्था के जिला कोर्डिनेटर विशाल त्यागी कार्यरत किया गया था। पिछले काफी समय से जिला कोर्डिनेटर विशाल त्यागी इस योजना के तहत कार्य कर रहे है। लेकिन पूर्व में वे कई बार विवादों में घिरे है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. के पास विशाल त्यागी के खिलाफ कई शिकायते आयी है। डीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम प्रशासन को जांच कराने के निर्देश दिए। जांच कराने पर शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप सहीं पाए गए है। जिस कारण जिला कोर्डिनेटर विशाल त्यागी को हटा दिया गया है।


कृषि विधेयकों के विरोध में अकाली दल की एकमात्र सांसद ने मोदी केबिनेट से दिया इस्तीफा

 


नईदिल्ली  l संसद में लाए गए कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा में कहा था कि हरसिमरत कौर इस्तीफा देंगी। 


हरसिमरत कौर ने ट्विटर पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा, 'मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है।'


कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 पर चर्चा में भाग लेते हुए सुखबीर बादल ने कहा था, 'शिरोमणि अकाली दल किसानों की पार्टी है और वह कृषि संबंधी इन विधेयकों का विरोध करती है।'


कामरेड सुरेंद्र जैन की स्मृति में रक्तदान शिविर 24 को

मुजफ्फरगर। जनमंच के वरिष्ठ सदस्य राजीव जैन (इवान हास्पिटल)हर वर्ष अपने पिताजी स्व सुरेंद्र कुमार जैन की स्मृति में रक्तदान शिविर लगवाते ह्रै। इस वर्ष भी 24 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है इसमें भाग ले कर इस पुण्य के काम में भागी बने। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।


रतनपुरी थाना क्षेत्र के समोली में तनाव ,पंचायतें शुरू

मुजफ्फरनगर l रतनपुरी थाना क्षेत्र के समौली गांव में महिला से हुई छेड़छाड़ के बाद गांव में दो पक्षों के लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले को निपटारा कराने के लिए गांव में पिछले दो दिनों से पंचायत का दौर चल रहा है। तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर एक समाज के लोगों में रोश बना हुआ है। जिस तरह से गांव में तनाव की जानकारी मिली है उससे कभी भी बड़ा बवाल होने के संकेत मिल रहे है।


दो दिन पूर्व एक समाज की महिला दोपहर को जंगल में दिशा शौच के लिए जा रही थी। गन्ने के खेत में घुसते ही दूसरे समाज के युवक ने महिला को दबोच लिया। शोर मचाने पर युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। युवक के चंगुल से छुटकर घर पहुंची महिला ने ससुरालियों को घटना की जानकारी दी। प्रकरण की जानकारी होते ही ससुराल पक्ष के लोग युवक के परिजनों के पास पहुंच गए। युवक की हरकत के बारे में परिजनों को बताया तो उन्होने अपने लड़के को झूठा फंसाने की बात कहते हुए गाली-गलौच की। युवक के परिजनों की बाते सुनकर महिला पक्ष के समाज के लोगों में तनाव की स्थिति बन गई। पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दी। तहरीर देने की जानकारी युवक के समाज के लोगों को लगी तो तनाव बन गया। मामले को निपटाने के लिए गांव में पंचायत का दौर शुरू हो गया।


ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से एक समाज की लगातार पंचायत हो रही है। मामले को गांव में ही निपटाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन महिला समाज के लोग कार्रवाई पर अड़े हुए हैं। पंचायत में कोई निर्णय न होने पर दोनो समाज के लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अगर पुलिस ने मामल में जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की तो बड़ा बवाल हो सकता है। उधर प्रकरण के बारे में रतनपुरी इंस्पेक्टर राजेन्द्र गिरि ने बताया कि उनको घटना की जानकारी नहीं है। थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आने पर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।


प्राइमरी टीचर्स को घर के पास मिलेगी नौकरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर समय से स्कूल पहुंच सके, इसके लिए उन्हें निवास स्थान के पास ही तैनाती देने की तैयारी की जा रही है। बीएसए ने इसके लिए शिक्षकों के निवास स्थान का ब्योरा मांगा है। शासन के इस कदम से शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। करीब प्रदेश के कई परिषदीय स्कूलों में हजारों शिक्षक तैनात हैं। इसमें बड़ी संख्या में शहरी शिक्षकों को सुदूर ग्रामीण इलाकों में नियुक्ति दी गई है। ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों को भी अपने ब्लॉक से काफी दूर विद्यालयों में तैनाती मिलने से वे भी समय से अपने स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।


शासन ने इस परेशानी को देखते हुए विभाग को दिशा-निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि शिक्षकों को उनके निवास स्थान से 9 किलोमीटर के दायरे में किसी स्कूल में तैनाती दी जानी है। इसके लिए बीईओ के माध्यम से सभी शिक्षकों के बारे में यह सूचना एकत्र की जा रही है कि किस शिक्षक का निवास स्थान कहां है और उनकी नियुक्ति कहां है। शिक्षकों का कहना है कि शासन के इस फैसले के बाद शिक्षकों को हर दिन समय से स्कूल पहुंचने में काफी आसानी होगी। इसके साथ ही उनका बच्चों को पढ़ाई कराने में और ज्याद मन लग जाएगा।


शिक्षकों का कहना है कि शहरी क्षेत्र के शिक्षकों को भत्ता मिलता है। इसलिए भी शिक्षक ग्रामीण इलाकों के स्कूल में जाना नहीं चाहते। अगर शहर की तरह ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों को भी भत्ता मिले तो स्थिति और भी बेहतर हो सकेगी। बीएसए सभी अध्यापकों के निवास स्थान के बारे में ब्योरा मांगा गया है। नए शासनादेश में शिक्षकों को उनके निवास स्थान के पास नियुक्ति दी जानी है


विश्वकर्मा दिवस पर हवन पूजा संपन्न

 मुजफ्फरनगर । भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस पर विश्वकर्मा चौक मुज़फ्फरनगर पर हवन यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया। हवन पुरोहित घनश्याम आर्य ने कराया। हवन में यजमान सपत्नी सवित धीमान एवं निशांत धीमान रहे । कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ नरेश विश्वकर्मा रहे। मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल व वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने हवन यज्ञ में आहूति दी। हवन में उमेश धीमान, शेरपाल पांचाल, जगदीश पांचाल, बाबूराम पांचाल, मुकेश धीमान, भीष्म धीमान सभासद, योगेश धीमान, उमेश धीमान, वेदप्रकाश शर्मा, नीर धीमान, प्रदीप धीमान, सीताराम धीमान, मा० निर्मल सिंह, विपिन पांचाल, सुरेंद्र धीमान, ओजस्वी विश्वकर्मा, सुभाष जांगिड़, प्रमोद धीमान, ओमप्रकाश धीमान, अशोक धीमान एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने हवन में आहुतियां प्रदान कर और प्रसाद लेकर भगवान विश्वकर्मा के जयकारे जय विश्वकर्मा जय विज्ञान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।


24 साल बाद सिसौली में फिर जुटा किसानों का हुजूम

सिसौली( कमल मित्तल)। कस्बे में आज लगभग चौबीस वर्ष बादआज 17 तारीख़ की पंचायत हुई। भारतीय किसान यूनियन की इस मासिक पंचायत मे आज किसानों में पहले जैसा जोश नजर आया।हजारो की संख्या किसान ट्रेक्टर ट्रालियों , गाड़ियों से जयकारे लगाते हुए सिसौली पहुंचे।पंचायत में आज राकेश टिकैत ने कहा कि 21 तारीख को मुज़फ्फरनगर,शामली ओर सहारनपुर के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया जाएगा और 25 तारीख को कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 21 से 25 तारीख तक किसान क्रांति सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।और इस आंदोलन को हल क्रांति का नाम दिया जाएगा।


सभी किसान भाई अपने वाहनों भैसा बुग्गी , ट्रेक्टर ट्रॉलियों आदि में अपने खेतों में प्रयोग होने वाले औजारों के साथ कमिश्नरी पर जाएंगे और सभी अपने साथ कपड़े ,खाने पीने का लगभग आठ दिनों का सामान साथ मे लेकर जाएंगे । राकेश टिकैत ने कहा कि


अधिकारी किसी की सुन नही रहे है और अपने किये वायदो से मुकर रहे है। किसानों की खड़ी फसलों को उजाडा जा रहा है और मुआवजा भी नही दिया जा रहा है। किसानों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दास्त नही की जाएगी।किसान 15 दिन में अपनी फसल काटकर सरकार को कब्जा दे देगा, अगर इससे पहले कोई ठेकेदार खेत पर जबरन कब्जा करता है तो उसकी जेसीबी,डम्पर आदि में आग लगा दी जाएगी।अधिकारी संविधान के दायरे में रहकर काम करेंगे।हमे रोब देने का काम न करे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर पर कड़ा रुख जताते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि वह पंचायत में कराए गए फैसलों को नही मान रहे है ,जो कि सुप्रीम कोर्ट में भी मान्य है।अब हम एसएसपी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात न करके कमिश्नर ओर डी आई जी से बात करेंगे।


किसानों को पथ भ्रष्ट किया जा रहा है ,किसान गन्ना पेमेंट ओर भाव को भूलकर पर्ची में उलझ कर रह गया है।


चौधरी टिकैत ने कहा कि किसानों से दस रुपए की पर्ची कटवाकर किसान सदस्यता ग्रहण कराई जाएगीऔर आपस के झगड़ो को निपटाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी ,जो हर 17 तारीख में झगड़ो को निपटारा करेगी।


भाकियू सुप्रीमो चौ नरेश टिकैत ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को और अधिक मेहनत करनी होगी । किसानों के लिए हर प्रकार के रास्ते बंद हो गए है। आमदनी कम खर्चे ज्यादा है। इसलिए संगठन को मजबूत करे, जिससे किसानों की आवाज सरकार तक पहुंच सके।


संचालन ओमपाल मलिक ओर अध्यक्षता किरनपाल ने की।


पंचायत में ,राजू अहलावत, धीरज लाटियान,दिगम्बर सिंह ,ओमपाल भौंरा कलां, मैनपाल,धर्मेंद्र मलिक,रेशपाल अक्खी , मांगेराम त्यागी आदि लोग मौजूद रहे मौजूद रहे।


सपा 21 को करेगी आंदोलन :प्रमोद त्यागी

मुजफ्फरनगर । भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, किसान व युवाओं की बदहाली के विरुद्ध सपा 21 सितम्बर को करेगी आंदोलन करेगी। 


सपा कार्यालय पर आयोजित विशेष मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार यूपी सरकार में कोरोना संकट काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में भारी अनियमितता,भृष्टाचार की शिकायतो व जनता के साथ सरकारी उत्पीड़न में व्रद्धि,बेहाल किसान,युवाओं में बेरोजगारी के सम्बंध में सपा प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जनपद की सभी तहसीलों पर जोरदारआंदोलन के जरिये आवाज उठाएगी उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में अब सरकार के उत्पीड़न घोटालों व जनविरोधी नीतियों को सपा बर्दाश्त नही करेगी,पूरे जनपद में इस लड़ाई को हर तहसील पर लड़ा जाएगा।


प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सभी तहसीलों पर आंदोलन का नेतृत्व करने के लिये सदर तहसील पर लगने वाली चरथावल, पुरकाजी व सदर विधान सभा के सभी पूर्व प्रत्याशी तथा पार्टी के महानगर अध्यक्ष,विधानसभा अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष सहित क्षेत्र के प्रमुख सपा नेता कमान सम्भालेंगे। 


सपा जिलाध्यक्ष द्वारा इसी प्रकार खतौली तहसील पर खतौली विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी व विधानसभा,ब्लॉक व नगर अध्यक्ष को जिम्मेदारी के साथ जानसठ तहसील पर मीरापुर विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी,विधानसभा अध्य्क्ष,ब्लॉक,नगरध्यक्ष सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख नेता जिम्मेदारी सम्भालेंगे।वंही बुढाना तहसील पर भी इसी प्रकार सपा नेताओं द्वारा आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई।मीटिंग में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाक़त अली,सपा नेता साजिद हसन,समाजवादी युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन,सपा नेता शौकत अंसारी,सचिन अग्रवाल,बॉबी त्यागी,अंसार आढ़ती,असद पाशा,शलभ गुप्ता एडवोकेट,अमरनाथ सिंह पाल,पवन बंसल,तन्नू क़ुरैशी,अजित सिंह प्रमुख,हरीश कुमार,डॉ नूरहसन सलमानी,सोमपाल सिंह भाटी,विनयपाल,डॉ इसरारअल्वी,धीर सिंह,नोशादअली,नासिर राणा,इकराम प्रधान,विक्रांत सिंह,सतीश गुर्जर,अरविंद त्यागी,फिरोज अंसारी,अरशद मलिक,टीटू पाल,काजी सरफराज,मा मासूम अली सहित अनेक सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


गांधी वाटिका में अंजू बाठला ने किया फल वितरण

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर आज गांधी वाटिका में फल वितरण कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री श्रीमती अंजू बाठला तथा गांधी वाटिका के सभापति पवन छाबड़ा, नई मंडी मंडल के महामंत्री डाॅ अशोक अग्रवाल एवं विधानसभा प्रभारी अशोक बाठला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजलि चैधरी एवं रोशनी पांचाल व सुषमा मोरिया की उपस्थिति में फल वितरण किया गया। इस मौके पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


थानाध्यक्ष तितावी कोरोना पॉजिटव

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l जिले में पुलिस विभाग पर कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है एसपी सिटी, शहर कोतवाल, कोतवाली प्रभारी मंडी सहित कई पुलिस वाले  कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे l उसी के साथ आज थानाध्यक्ष तितावी कोरोना पॉजिटव आये।


अब नेपाल ने देहरादून को बताया अपना शहर

काठमांडू। नेपाल की सरकार और सत्ताधारी दल पिछले काफी दिनों से कोई ना कोई अजीब-ओ-गरीब विवाद पैदा कर रहे हैं। पहले कहा गया कि असली अयोध्या नेपाल में है। अब देहरादून को उन्होंने नेपाल का शहर बता दिया।


चीनी भाषा बोल रहे नेपाल के नेता मौके बेमौके कोई ना कोई नया कैंपेन चलाकर अपनी फजीहत कराने में जुटेहैं। कुछ दिन पहले कालापानी विवाद खुद पैदा किया और जब कुछ नहीं हुआ तो एक मनमर्जी नक्शा भी पेश कर दिया। अब उसने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पर भी अपना दावा जता दिया है। इसके लिए बकायदा ग्रेटर नेपाल कैंपेन चलाया जा रहा है। नेपाल में सत्ताधारी दल ने वहां के नागरिकों को भी झांसा देकर इस के कैंपेन में शामिल कर लिया है। इसके लिए कई ट्विटर अकाउंट्स और फेसबुक पेज बनाए गए हैं। भारतीय शहरों को अपना बताने के लिए नेपाल ने साल 1816 में हुए सुगौली संधि से पहले की तस्वीरें दिखा कर अपने नागरिकों से ही धोखा दे रहा है। इस कैपेन में विदेश में रहने वाले नेपाली नागरिको को जोडा गया हैं। इन लोगों के जरिए वहां कि सरकार भारत के खिलाफ ग्रेटर नेपाल यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर जहर उगल रहा है। इस कैंपेन में पाकिस्तानी युवक भी शामिल हैं। केपी शर्मा ओली की सरकार आने के बाद से ग्रेटर नेपाल की मांग जोर पकड़ रही है।


मेरठ में होटल मैनेजर ने पत्नी सहित की आत्महत्या, बच्ची की हालत गंभीर

मेरठ। एक होटल मैनेजर ने पत्नी संग खुदकुशी कर ली। 5 साल की बच्ची को भी जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। 


भैंसाली बस डिपो के पास एवरेस्ट गेस्ट हाउस में अरविंद (40 वर्षीय) मैनेजर है। अरविंद पत्नी और बच्ची के साथ पिछले 10 दिन से होटल के एक कमरे में रह रहा था। गुरुवार सुबह होटल मालिक की सूचना पर सदर बाजार थाना पुलिस गई और कमरे का गेट खोला तो अरविंद की लाश फांसी पर लटकी हुई थी, जबकि उसकी पत्नी बेड पर पड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि पत्नी ने जहर खाया है, जबकि अरविंद ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। बेड पर ही अरविंद की 5 साल की बेटी भी बेसुध पड़ी हुई थी। उसके मुंह से भी झाग निकल रहे थे। पुलिस ने तत्काल उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कैंट एएसपी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है। अभी कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अरविंद के बारे में और ज्यादा जानकारियां की जा रही हैं। इससे पहले वह शहर के दूसरे होटलों में भी मैनेजर रह चुका है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


प्रधान मंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपाइयों ने फल व जरूरी चीजें बांटी

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिलेमेे बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह के तौर पर सफाई अभियान के साथ गरीबों और जरूरतमंदों को उनकी जरूरत का सामान बांटा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक की हर एक इकाई के कार्यकर्ता जरूरतमंदों की सेवा मेे जुटे। आज शहर के अलावा नई मंडी और गांधी कालोनी के तमाम इलाकों में फल वितरण आदि किए गए। इस मौके पर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अशोक कंसल, वैभव त्यागी, राजेश पराशर, अजलि चैधरी, रजत त्यागी, प्रियांक गुप्ता, रोशनी पांचाल, रेणु गर्ग, विपुल भटनागर, अचिंत मित्त्लल, सचिन सिंघल, विपुल त्यागी, मनीष चौधरी समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह सेवा सप्ताह 20 सितंबर तक चलेगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 14 सितंबर को इसकी शुरुआत की।


भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । विश्वकर्मा पूजा देवी शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के प्रति श्रद्धा और आस्था प्रकट करने का दिन है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रकृष्ण पक्ष की संक्रांति तिथि को हुआ था। ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज के हिसाब से 17 सितंबर की तिथि थी। आज भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव यानी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।


नगर में विभिन्न आयोजन किए गए। विश्वकर्मा चौक और पाल धर्मशाला में कार्यक्रम हुए। 


इनमें मुकेश धीमान, बलविंदर स‍िंह, जगदीश पांचाल, उमेश धीमान, योगेश धीमान, अरूण धीमान, परवेदर धीमान, नीर धीमान, नरेश धीमान, आदि मौजूद रहे ।


भ्रष्टाचार के मामले में अरूण शौरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। 


जोधपुर में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 2002 में सरकार द्वारा संचालित होटल में कथित भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मामले में अरुण शौरी, पूर्व विनिवेश सचिव प्रदीप बैजल और तीन अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।


सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पूरन कुमार शर्मा ने यह भी आदेश दिया कि उदयपुर के लक्ष्मी विलास पैलेस होटल को राज्य सरकार को सौंप दिया जाए। अदालत ने यह आदेश लक्ष्मी विलास होटल को बाजार मूल्य से बहुत कम दाम में बेचने के मामले में दिया है। इस होटल को पहले भारतीय पर्यटन विकास निगम द्वारा चलाया जाता था, मगर 2002 में इसे भारत होटल्स लिमिटेड को बेच दिया गया, जो अब ललित ग्रुप ऑफ होटल्स चलाता है।


होटल की बिक्री से सरकार को 244 करोड़ रुपये के कथित नुकसान के मामले में CBI की एक क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए जज ने यह आदेश दिया। सीबीआई रिपोर्ट में कहा गया था कि विनिवेश प्रक्रिया में अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन शुरू करने के लिए कोई सबूत नहीं थे।


श्रीनगर में मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे, महिला की मौत

श्रीनगर । आज बाटामालू इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान दो जवान घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है कि वे किस आतंकी संगठन से जुड़े थे। 


सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि बाटामालू के फिरदौशाबाद इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने रात करीब 2.30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में कौंसर रियाज नामक महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा, दो सीआरपीएफ के जवान भी घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Featured Post

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने किए मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण के तबादले

  मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा द्वारा निम्न मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थाना पर स्थानान्तर...