बाराबंकी। पूर्व विधायक के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शहर के मुंशीगंज मोहल्ले में गुरुवार को पूर्व विधायक शेष नारायण शुक्ल के पुत्र संजय शुक्ल ने कथित रूप से टीवी का केबल कनेक्शन कटने को लेकर ऑपरेटर के साथ विवाद के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि 1969 में रामनगर सीट से कांग्रेस के विधायक रहे शेष नारायण शुक्ल के बेटे संजय शुक्ल (53) ने दोपहर में मुंशीगंज स्थित आवास पर अपनी लाइसैंसी पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
घटना के समय उनकी पत्नी और पुत्र घर में ही थे। परिजनों ने बताया कि संजय ने दोपहर में टेलीविजन ऑन किया। कोई चैनल न आने पर उन्होंने केबल ऑपरेटर से बात की तो पता लगा कि उनका केबल कटा हुआ है. इससे वह नाराज हो गए और फोन पर ही केबल ऑपरेटर से उनका विवाद भी हुआ। इससे वह काफी नाराज थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें