शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

पूर्व विधायक के पुत्र ने की आत्महत्या

बाराबंकी। पूर्व विधायक के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शहर के मुंशीगंज मोहल्ले में गुरुवार को पूर्व विधायक शेष नारायण शुक्ल के पुत्र संजय शुक्ल ने कथित रूप से टीवी का केबल कनेक्शन कटने को लेकर ऑपरेटर के साथ विवाद के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि 1969 में रामनगर सीट से कांग्रेस के विधायक रहे शेष नारायण शुक्ल के बेटे संजय शुक्ल (53) ने दोपहर में मुंशीगंज स्थित आवास पर अपनी लाइसैंसी पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। 


घटना के समय उनकी पत्नी और पुत्र घर में ही थे। परिजनों ने बताया कि संजय ने दोपहर में टेलीविजन ऑन किया। कोई चैनल न आने पर उन्होंने केबल ऑपरेटर से बात की तो पता लगा कि उनका केबल कटा हुआ है. इससे वह नाराज हो गए और फोन पर ही केबल ऑपरेटर से उनका विवाद भी हुआ। इससे वह काफी नाराज थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...