शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

जिले में मिले आज 109 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । आज मिले 109 कोरोना पॉजिटिव मामलों में सरकारी लैब से 450 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 24 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा, 62 रेपिड एंटीजन टेस्ट, 01 ट्रू नॉट व 22 प्राईवेट लैब के सैंपल पॉजिटिव आये हैं। आज 95 पुराने मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 1188 हो गए हैं। देखें कहाँ मिले कितने संक्रमित धर्मपुरी 1 गांधी कॉलोनी 2 खंजापुर 1 आदर्श कॉलोनी 1 थाना नई मंडी 1 जनकपुरी 1 लद्दावाला 2 अवध विहार 1 नुमाइश कैम्प 4 महावीर चौक 1 पटेल नगर 6 रामपुरी 3 साकेत 1 जैन विहार 1 अंकित विहार 1 द्वारकापुरी 2 ओल्ड स्टेट बैंक कॉलोनी 1 प्रेमपुरी 1 नई मंडी 6 सिविल लाइन 2 कांसीराम आवास 2 गौशाला नदी रोड 1 कृष्णापुरी 1 प्रेम विहार 1 जाट कॉलोनी 2 नार्थ सिविल लाइन 2 किल्ला मोहल्ला 2 सरवट 1 आबकारी मोहल्ला 1 सीएमओ ऑफिस 1 साउथ सिविल लाइन 2 नलकूप खंड 3 अम्बा विहार 3 इंद्रा कॉलोनी 1 कादर गढ़ी 1 ए टू जेड कॉलोनी 1 आवास विकास 1 त्यागी कॉलोनी 2 अंसारी रोड 1 सिद्धार्थ कॉलोनी 1 कम्बल वाला बाग 4 सुथरा शाही 1 फलौदा पुरकाजी 1 बसेड़ा 1 छपार 1 शेरपुर 1 बरला 1 अल्मासपुर 1 नसीरपुर 1 गांधी नगर 5 रथेड़ी 1 भोपा 1 मोरना 1 यूसुफपुर 1 पीएचसी मोरना 1 अस्थायी कवाल जेल 1 राजपुर 1 जानसठ 1 जुम्मा पीठ रोड 2 तितावी 1 पूर्वी बाजार पुरानी तहसील 1 चरथावल 1 शाहपुर 2 रसूलपुर 1 सिसौली से 1 मामला मिला है।


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-450


आज पॉजिटिव-- 109


24 Rtpcr


62 RYapid antigen test 


22 Pvt Lab


01 ट्रू नॉट


= 109


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -95


टोटल डिस्चार्ज- 2607


टोटल एक्टिव केस- 1188


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...