शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

अनुज कर्णवाल के घर जाएंगे सपा नेता

मुजफ्फरनगर । सपा हाईकमान के निर्देश पर सपा नेता कल मोरना में मृतक व्यापारी अनुज कर्णवाल के घर जाएंगे। 


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है बेख़ौफ़ अपराधी लूट हत्याए खुलेआम कर रहे है व्यपारियो पर अपराधियो के हमलों ने दहशत पैदा कर दी है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने मेरठ में सर्राफ अमन जैन की लूटपाट के बाद हत्या व कल मोरना में मेडिकल व्यापारी अनुज कर्णवाल की घर मे घुसकर अपराधियो द्वारा हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए चरमराई कानून व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया है।


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि ऐसी दुस्साहसिक आपराधिक घटनाओं से व्यपारियो में असुरक्षा की स्थिति है सपा मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कल 19 सितम्बर को सुबह 10 बजे सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सहारनपुर विधायक श्री संजय गर्ग तथा सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व उनके साथ अन्य नेता मोरना पहुंचकर मृतक अनुज कर्णवाल के पीड़ित परिवार से मिलेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...