शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

यौन शोषण मामले में बालक के बयान दर्ज

मुज़फ्फरनगर। शुकतीर्थ में गौड़ीय मठ आश्रम में मिज़ोरम व तिरिपुरा के बच्चों का यौन शोषण करने के मामले में पीड़ित बालक का विशेष अदालत पोक्सो में अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता दिनेश कुमार शर्मा के द्वारा बयान दर्ज कराए गए। विशेष ज़ज़ पोक्सो संजीव कुमार तिवारी ने बचाव पक्ष की जिरह जारी रखते हुए सुनवाई 25 सितंबर तक स्थगित करदी है। अब उसी तिथि को पीड़ित बालक से जिरह होगी


इस अवसर पर मामले के दोनों आरोपी कोर्ट में उपस्थित थे। 


गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कराके उनका डाक्टरी परीक्षण कराया गया था यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आने पर संचालक भक्ति भूषण महाराज व उसके चेले  कृष्ण मोहन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज था तभी से दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...