गुरुवार, 17 सितंबर 2020

मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या


मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना में अज्ञात लोगों ने मारी मेडिकल संचालक को गोली मार कर हत्या कर दी l इस दौरान कई राउंड चली l मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ भोपा भी पहुंचे l घायल अनुज कर्णवाल को जिला अस्पताल भेजा गया l वहां घायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना में अनुज कर्णवाल पुत्र सुशील कर्णवाल का मेडिकल स्टोर है। रात्रि 9 बजे के करीब अनुज कर्णवाल अपने घर पर मौजूद था तथा कुछ दुकानें खुली हुई थी, तभी चार बदमाश बाइक पर पहुंचे और अनुज के घर में घुस गये। बदमाशों ने तमंचे से अनुज पर फायर कर दिया, जिससे अनुज को 2 गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि बदमाशों ने अनुज पर हमला करने से पूर्व बाजार में कई राउंड फायर किए, जिससे बाजार में दहशत फैल गई।


घटना की सूचना मिलने पर भोपा पुलिस मौके पर पहुंच गई और अनुज को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ रास्ते में उसकी मौत हो गई।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दो बाइकों की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत

  मुज़फ्फरनगर। नई मंडी थानाक्षेत्र में बागोवाली के रास्ते पर दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।  देर...