बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

आज अदालतों में नोवर्क रहेगा

 


मुजफ्फरनगर । 11 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को संघर्ष समिति (हाई कोर्ट बेंच स्थापना) द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता गण समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।

अनिल जिंदल अध्यक्ष व जितेंद्र कुमार महासचिव जिला बार एसोसिएशन तथा अनिल दीक्षित अध्यक्ष व ब्रिजेंद्र कुमार मलिक महासचिव सिविल बार एसोसिएशन ने यह जानकारी दी।

नर्सिंग हॉस्टल में सिपाही करने लगा गंदा काम,और फिर ...


मुरादाबाद। यहां नर्सिंग हॉस्टल में सिपाही द्वारा नर्स की नहाते समय वीडियो बनाने के आरोप पर हंगामा हो गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। नर्स ने मुकदमा दर्ज करने के लिए सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी हेमराज मीना ने सिपाही को निलंबित कर दिया।  मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

बताया गया है कि जिला अस्पताल में बने नर्सिंग हॉस्टल में सिर्फ नर्स को रहने की स्वीकृति है, जिससे वह ड्यूटी करने के बाद वहां आराम कर सकें। कॉमन बाथरूम अलग बने हुए हैं। बराबर-बराबर बाथरूम बने हैं। इसमें अंदर से दीवार छोटी है, जिससे कोई भी एक बाथरूम से दूसरे बाथरूम में आराम से पहुंच सकता है। मंगलवार की सुबह एक नर्स बाथरूम में नहाने के लिए गई। आरोप है कि दूसरी नर्स के सिपाही पति ने वाशिंग मशीन के ऊपर खड़े होकर उसकी वीडियो बनाना शुरू कर दिया । कपड़े उठाने के लिए हाथ बढ़ाया तो उसकी नजर मोबाइल पर पड़ी तो नर्स ने इस पर हंगामा मचा दिया। हंगामा होने पर सिपाही नर्स पत्नी भी वहां पहुंच गई। इस दौरान पीड़ित ने सिपाही को पीट भी दिया था। सिपाही की पत्नी ने फौरन ही मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 50000 रिक्त पदों पर होंगी दनादन भर्ती


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 24,473 और सहायिका के 26007 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए हैं।  मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्री प्राइमरी की तर्ज पर संचालित करने और किराये पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को खुद के भवन में संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं। ऐसे करीब 12,800 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जो किराये पर चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री मंगलवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने तीन से छह वर्ष की उम्र वाले बच्चों के पोषण स्तर और आंगनबाड़ी केंद्र में उनके नामांकन व उपस्थिति में सुधार लाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्री प्राइमरी की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करने के साथ करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने नवरात्र से शुरू हो रहे गरम भोजन योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार में मौसमी फल, बिस्कुट और श्री अन्न (मोटे अनाज) को भी शामिल करने को कहा है। उन्होंने मोहल्लावार पार्क के एक कोने में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसका निर्माण निजी कंपनियों के सीएसआर फंड, नगर विकास विभाग के फंड से कराया जाए ।

गुड न्यूज : 16 अक्टूबर से चलेगी रैपिड रेल

 


मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्तूबर को दुहाई से साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिकता खंड पर देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। साहिबाबाद स्टेशन के सामने वसुंधरा सेक्टर-8 में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं। 

दुहाई से साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिकता खंड पर रैपिडएक्स ट्रेनों का यात्रियों के लिए संचालन शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। एनसीआरटीसी के अधिकारी इस खंड का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं।

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

आशुतोष स्वरूप की अंतिम यात्रा में जुटे लोग, पालिका में रहा अवकाश


मुजफ्फरनगर।  प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी आशुतोष स्वरूप बंसल मंगलवार को गमगीन माहौल में पंचतत्व में विलीन हो गये।  बीती रात कार्डियक अरेस्ट होने के कारण आशुतोष स्वरूप का आकस्मिक निधन हो गया। वो 69 साल के थे। उनके पिता स्व. विष्णु स्वरूप शाह जी मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से 60 के दशक में निर्दलीय विधायक चुने गये थे। वो अपने परिवार में सबसे बड़े पुत्र थे। उनके चार पुत्रियां हैं। आज शहर श्मशान घाट पर उनकी अंत्येष्टि में जिले के राजनेता, शिक्षाविद, समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। उनके भतीजे ने  मुखाग्नि दी। उनके अचानक हुए निधन के कारण उनकी कनाडा में रह रही पुत्री अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। आशुतोष स्वरूप नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के जेठ थे, जिस कारण आज पालिका में शोक सभा हुई और इसके बाद अवकाश घोषित कर दिया गया। 

पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु स्वरूप के सबसे बड़े बेटे और पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के भतीजे आशुतोष स्वरूप का बीती रात अचानक ही दुखद निधन हो गया। देर रात जैसे ही ये खबर फैली तो लोग भी उनके आकस्मिक निधन से भौचक्क हो गये और रात्रि में ही उनके आवास पर रिश्तेदारों व अन्य लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था उनकी एक बेटी परिवार सहित कनाडा में रहती है, जो यहां नहीं आ पाई। पूरे स्वरूप परिवार में गहरे शोक की लहर दिखाई दी। सवेरे साढ़े नौ बजे होली एंजिल्स के सामने स्थित स्वरूप आवास से आशुतोष बंसल की अंतिम यात्रा प्रारम्भ हुई। उनके भाई शंकर स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं अन्य ने जैसे ही उनकी अर्थी को अपने कंधों पर उठाया, तो परिवार में कोहराम नजर आया। उनकी बेटियों और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। परिवार की महिलाएं भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल रहीं। अंतिम यात्रा वाहन से उनका पार्थिव शरीर शहर श्मशान घाट ले जाया गया, जहां पर उनकी अंत्येष्टि हुई। उनके भतीजे और शंकर स्वरूप के पुत्र अभिनव स्वरूप ने  मुखाग्नि दी। गौरव स्वरूप, सौरभ स्वरूप बंटी, विकास स्वरूप बब्बल, अजय स्वरूप अज्जू, मनोज स्वरूप, कार्तिक स्वरूप, करण स्वरूप, माधव स्वरूप, मीनाक्षी स्वरूप सहित सभी परिजनों की मौजूदगी में आशुतोष स्वरूप बंसल पंचतत्व में विलीन हो गये। 

इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, सपा नेता प्रमोद त्यागी एड़, पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल, आकाश कुमार एसडी गु्रप, उद्यमी भीमसेन कंसल, कुंजबिहारी अग्रवाल, पियूष अग्रवाल मूलचंद रिसोर्ट, कुशपुरी, पूर्व सभासद विपुल भटनागर, शरद बंटी, पूर्व सभासद विकल्प जैन, भाजपा नेता राहुल गोयल, व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल, सुखदर्शन सिंह बेदी, उद्यमी अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, स. अमरजीत सिंह सिडाना, इलम सिंह गुर्जर, पूर्व सभासद लक्ष्मण सिंह, आशुतोष गुप्ता, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

वहीं पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के जेठ आशुतोष स्वरूप का निधन होने के कारण मंगलवार को  शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। पालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की और इसके साथ ही पालिका में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया। शोक सभा में ईओ हेमराज सिंह, एई अखंड प्रताप, जेई कपिल कुमार व विकास कुमार, एई सुनील कुमार, टीएस नरेश शिवालिया, ओमवीर सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

MURDER : मुजफ्फरनगर मौसेरे भाइयों ने की भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या , कई गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । रिश्तो मे एक बार फिर से खून के प्यासे भाइयों ने भाई की हत्या कर दी ।

 मामला जानसठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पैसों के लेनदेन को लेकर मौसेरे भाइयों ने भाई की हत्या कर दी। जानसठ थाना क्षेत्र के चितौडा गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर अली मोहम्मद नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम, भारी पुलिस बल मौके पर, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।।

यूपी पुलिस में 20 नवंबर तक अवकाश पर रोक


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर 15 अक्तूबर से लेकर 20 नवंबर तक रोक लगा दी गई है। अब उन्हें दीपावली के बाद  ही अवकाश मिल सकेगा।  

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों के अवकाश लेने पर रोक लगा दी है। डीजीपी विजय कुमार की ओर से समस्त डीजी, एडीजी, पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज, जीआरपी, पीएसी को जारी आदेश के मुताबिक दुगार्पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दृष्टिगत 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा।  इसमें समस्त तरह के अवकाश शामिल हैं। विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए उच्चाधिकारियों की पूर्व अनुमति आवश्यक होगी। विशेष अवकाश के लिए यह फैसला लागू नहीं होगा।

पूर्व बिजनौर लोकसभा सांसद स्वर्गीय संजय चौहान की 62 वी जयंती मनाई





मुजफ्फरनगर । नसीरपुर रोड स्थित प्रेरणा स्थल पर संजय चौहान (पूर्व सांसद बिजनौर लोकसभा क्षेत्र ) जी का 62 वी जयन्ती मनाया गया।जिसमें सभी पार्टी व संगठन के सदस्य मौजूद रहे। सर्वप्रथम हवन पूजन कर सभी ने स्वर्गीय संजय चौहान की समाधि पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

संजय चौहान ने बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहते हुए हर समस्या पर उन्होंने आवाज उठाई। रेलवे लाइन की उनकी एक मुख्य मांग थी जो मेरठ से हस्तिनापुर होते हुए बिजनौर से जोड़ना था आज उस पर तेजी से काम चल रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में उन्होंने सबसे पहले एक आवाज उठाई थी कि हमारे यहां दिल्ली से हरिद्वार के लिए कोई अच्छी ट्रेन नहीं थी और इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं हुआ था दोहरीकरण भी नहीं हुआ था वह आवाज बहुत जोरों से उठाई थी व इस पर भी आज काम चल रहा है। वह एक सादगी भरे इंसान थे वह हमेशा कहते थे कर्म ही पूजा है एवं सत्य का शत्रु स्वार्थ है।


गौरतलब है कि बिजनौर के पूर्व सांसद संजय चौहान का दो अक्टूबर 2015 हृदयाघात के चलते निधन हो गया था । दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी । उनकी मृत्यु की खबर सुनकर मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले में शोक की लहर दौड़ गई थी । संजय चौहान के निधन से गुर्जर राजनीति को कड़ा झटका लगा था। संजय चौहान मूलत: कैराना के गांव बीनड़ा के रहने वाले थे। उनके पिता चौधरी नारायण सिंह गुर्जर राजनीति के आधार स्तंभ व यूपी के उपमुख्यमंत्री रहे। संजय चौहान 1996 में मोरना विधानसभा से सपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने, उनके सामने तब बसपा ने माफिया रहे नफीस कालिया को टिकट देकर उन्हें शिकस्त देनी की कोशिश की थी मगर उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी, हालांकि 2002 में वह विधानसभा चुनाव हार गए। इसके बाद उन्होंने रालोद ज्वाइन की और बिजनौर लोकसभा सीट से वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए। संसद सदस्य के तौर पर संजय चौहान अनुमान समिति, फूड कंज्यूमर अफेयर व लोक वितरण समिति के सदस्य रहे। पूर्व सांसद अपने पीछे पत्‍‌नी, पुत्र चंदन सिंह चौहान व एक अन्य पुत्र-पुत्री को छोड़कर गए थे।

संजय चौहान की राजनैतिक विरासत को उनके पुत्र चन्दन चौहान ने सँभालते हुए समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में खतौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा मगर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा । वर्तमान में चन्दन सिंह चौहान राष्ट्रीय लोक दल के युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से गठबंधन के विधायक हैं और वर्तमान में बिजनौर लोकसभा में गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चर्चाओं में है।

                                                                                                       *अक्टूबर में जन्म तो अक्टूबर में ही हुई थी मृत्यु।* 

बिजनौर लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय संजय चौहान की ज़िंदगी का यह एक इत्तेफ़ाक़ भी रहा कि उनका जन्म 10 अक्टूबर को हुआ था तो मृत्यु भी अक्टूबर के महीने में ही 2 अक्टूबर को हुई थी ।

MUZAFFARNAGAR : चचेरे भाई की हत्या में देहाती गायिका फरमानी नाज के भाई और पिता सहित 4 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । देहाती गायक फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या में फरमानी नाज के सगे भाई और पिता सहित चार लोगों को जेल भेजा गया है। 


*सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि*


मुज़फ्फरनगर। सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर अयोजित श्रद्धांजलि सभा मे पुष्पांजलि अर्पित की गई।

सपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा में सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा की अपने प्रथम मुख्यमंत्री कार्यकाल में  ही मुलायम सिंह यादव ने किसानों गरीबों मजदूर पिछड़े दलित के हित के फैसले लेकर तथा राजनीति में भागीदारी से वंचित लोगों को आगे बढ़ने का काम किया।

 सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर सपा नेता राकेश शर्मा बॉबी त्यागी चरथाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हर वर्ग हर जाति को अधिकार सम्मान देने की लड़ाई मजबूती से लड़ी है वह हमारे बीच नहीं है। लेकिन उनकी विचारधारा संघर्ष को सपा कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहेंगे।

 सपा नेता शौकत अंसारी,रविंद्र कुमार एडवोकेट,असद पाशा सरदार तरनजीत सिंह, दर्शन सिंह धनगर ने अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजनीति में सांप्रदायिकता के आधार पर देश की एकता अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाली पार्टी के विरुद्ध संघर्ष करने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,सपा नेता राशिद सिद्दीकी, मौलाना नज़र मौहम्मद, महानगर महासचिव सलीम मलिक, रमेशचंद्र शर्मा,सैय्यद अली अब्बास काज़मी,रोहन त्यागी,वीरेंद्र तेजियांन, सत्यवीर प्रजापति, शमशेर मलिक,अलीशेर अंसारी,यशपाल सिंह, मीर हसन,नासिर राणा, पवन पाल, सियानन्द शर्मा,पवन गिरी,अमलेश शर्मा,युवा सपा नेता राशिद मलिक,आशीष त्यागी, शाहीन बेगम, सुमित पंवार बारी, रामपाल सिंह पाल, सपा सभासद अन्नू क़ुरैशी, वाजिद मैम्बर, सभासद शहजाद, सभासद सत्तार मंसूरी, हसीब राणा, मैम्बर सुंदर सिंह,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट,धर्मेंद्र सिंह पंवार,हनीफ इदरीसी, गुफरान तेवड़ा, रवि कुमार, नदीम राणा, डॉ सुरेश चन्द प्रजापति, राजेन्द्र कौशिक, मेहरबान तावली, वसीम राणा, रवि कुमार,दुर्गेश पाल,विनोद शर्मा,फरीद कस्सार,अहसान अंसारी,शगुन पाल, काज़ी सरफराज,अनुज गुर्जर सहित सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वच्छता जागरूकता अभियान में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में टापर्स को जनपद न्यायाधीश ने सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महात्मा गाँधी जी की 154वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद के माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता जागरूकता अभियान के अवसर पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद के विद्यालयों में किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को    मान0 जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर श्री विनय कुमार द्विवेदी जी के द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मा0 अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अवगत कराया कि महात्मा गाँधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 02-10-2023 से 08-10-2023 तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद में स्थित विद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से जनपद के विकास खण्डों से 122 चित्रकला एवं 122 निबन्ध प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियाँ जनपद स्तर पर प्राप्त हुई।   

   माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत चित्रकला में कु0 रश्मि (वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज, मु0नगर) ने प्रथम स्थान, दीपक कुमार (किसान इण्टर कॉलेज, अलीपुर खेड़ी-बघरा) ने द्वितीय स्थान एवं कु0 मेधावी (एसडी कन्या इण्टर कॉलेज, झाँसी रानी, मु0नगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में कु0 सलोनी (राजकीय हाईस्कूल, जन्धेड़ी), कु0 मनीषा (राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, शाहपुर) एवं कु0 अपूर्वा सैनी (एसडी कन्या इण्टर कॉलेज, झाँसी रानी, मु0नगर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसी प्रकार बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में क्रमशः महक फात्मा (कम्पोजिट विद्यालय, बुड़ीना खुर्द) एवं अफ्शां (कम्पोजिट विद्यालय, अमीरनगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर मान0 जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर श्री विनय कुमार द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मा0 अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री कुलदीप सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व नोडल अधिकारी तथा सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं के साथ उनके शिक्षक व प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

मानसिक स्वास्थ्य शिविर का जिला अस्पताल ने किया आयोजन


मुजफ्फरनगर । आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक के सामने वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल की अपर निदेशक महोदया डॉ ज्योत्सना वत्स के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज के तनाव भरे जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने उनके मानसिक स्वास्थ्य संबंधी भ्रमों को दूर करने एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करना अति आवश्यक है जिसके लिए यह शिविर अत्यंत सार्थक प्रयास है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार संबोधित करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी स्वास्थ्य की परिभाषा का एक आयाम मानसिक स्वास्थ्य को भी बनाया है मानसिक स्वास्थ्य के बिना हमारे पूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना संभव नहीं है यह एक ऐसा विषय है जिस पर लोग खुलकर बात करने से  लज्जा का अनुभव करते हैं हमें उसको तोड़कर इसके बारे में खुलकर बात करनी चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रे ने संबोधित करते हुए कहा कि  मानसिक रोगों के स्वास्थ्य के प्रति व्याप्त भ्रांतियां को समाप्त करने तथा मानसिक रोगों के विषय में जागरूकता लाने  हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कमरा नंबर 6  में ओपीडी की जाती है तथा जिला महिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 104 में मनकक्ष स्थापित है जहां मानसिक रोगियों की काउंसलर द्वारा निशुल्क काउंसलिंग कराई की जाती है। 

कार्यक्रम में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पंवार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस॰के॰ त्यागी,  मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पण जैन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा ,डीपीएम विपिन कुमार ,मानसिक रोग परामर्शदाता मनोज कुमार, कुमारी अंशिका ,स्टाफ नर्स कपिल आत्रे सहित कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर एवं शिविर में आए सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने क्राप कटिंग कराई


मुजफ्फरनगर। तहसील सदर के ग्राम बिलासपुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा क्रॉप कटिंग कराई गई l

तहसील सदर के ग्राम बिलासपुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा क्रॉप कटिंग कराई गई l जिस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा उचित मापदण्डो के अनुसार अत्यंत बारीकी से क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया को देखा गया व गुणवत्तापूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा ग्राम के व्यक्तियों की समस्याओं को भी सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समाधान एवं मांगो को यथासंभव पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान तहसीलदार सदर श्री संजय कुमार‚ ए०एस०ओ० प्रियंका यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 10 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - एकादशी शाम 03:08 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - साध्य सुबह 07:47 तक  तत्पश्चात शुभ*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:22 से शाम 04:51 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:33*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:17*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - इंदिरा एकादशी,मघा श्राद्ध*

💥 *विशेष -  *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *इंदिरा एकादशी* 🌷

➡️ *09 अक्टूबर 2023 सोमवार को दोपहर 12:37 से 10 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 03:08 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 10 अक्टूबर, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *इंदिरा एकादशी व्रत से बड़े – बड़े पापों का नाश हो जाता है | यह नीच योनियों में पड़े हुए पितरों को भी सद्गति देनेवाली है | इसका माहात्म्य पढ़ने-सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है | - पद्म पुराण*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 10 अक्टूबर, मंगलवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। वरिष्ठ सदस्यों के प्रति आदर व सम्मान बढे़गा। बंधु बंधुओं के आप करीबी बने रहेंगे। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी और आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में तेजी आएगी और आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे।

 



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको कोई प्रिय मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। पारिवारिक विश्व के प्रति आपकी रुचि रहेगी। आपके घर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप व्यस्त रहेंगे और जीवनसाथी के साथ यदि रिश्तों में कुछ अनबन चल रही थी तो आप उसे बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे। आवश्यक कार्य पर आप पूरा ध्यान दें। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। कार्यक्षेत्र में किसी की हुई गलती के लिए आपको पछतावा होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा और आपने यदि किसी योजना में धन लगाया, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी अनोखी कोशिश रंग लायेगी और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप  घर व बाहर लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या होगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अनजान लोगों से लेनदेन करने में स्पष्टता बनाए रखनी होंगी, नहीं तो समस्या होगी। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। अपने बढ़ते खर्चों पर आपको लगाम लगानी होगी, नहीं तो समस्या होगी। किसी कानूनी मामले में आपको धैर्य विनम्रता बनाए रखनी होगी। रिश्तों के प्रति आज आप सजग रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आज स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और आप खुशहाल रहेंगे, लेकिन आपको महत्वपूर्ण मामलों में सावधान रहना होगा। आपको अपने किसी काम में लापरवाही करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या होगी। व्यापार में आप तेजी ला सके, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी विपक्षी से आप ना उलझे, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार में तेजी लाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपने किसी पार्टनर से आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप समय का सदुपयोग करेंगे, नहीं तो आपके कुछ काम लटक सकते हैं। बिजनेस की किसी योजना पर आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपने बजट को बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और कला कौशल पर आपका पूरा जोर रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा रहने वाला है। कामकाज को आप गति देंगे और मेल जोल बढ़ाने पर आपका पूरा जोर रहेगा। किसी धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। किसी समझौते पर आप बहुत ही सोच विचार कर दस्तक करें, सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बड़ों का सहयोग व समर्थन आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और अपनी वाणी व व्यवहार में सजगता बनाए रखें। आपको खान-पान में  सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप घर व बाहर सोच विचार कर कोई निर्णय लेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की भी खरीदारी कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि को बढ़ाने वाला रहेगा। किसी भूमि -भवन आदि के मामले में आपको सक्रियता बनाए रखना होगी और अपनों का भरोसा आप जीतने में कामयाब रहेंगे। कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप सावधान रहें। किसी बड़े लक्ष्य पर आप फोकस बनाएं रखें, सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में भी आपको कामयाबी हो हासिल होगी और दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और किसी सरकारी काम में उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें और किसी प्रलोभन में आने से बचें, नहीं तो समस्या होगी। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी अच्छे काम के लिए सम्मानित किया जा सकता है। आप कड़ी मेहनत के बाद कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे, लेकिन किसी के बहकावे में ना आये। यदि आपने किसी को धन उधार देने का सोचा है, तो बिल्कुल ना दे, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य पर आपका पूरा फोकस रहेगा और आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको धन संबंधित मामलों में धैर्य बनाए रखना होगा और किसी से आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें, नहीं तो समस्या होगी। आपको किसी अप्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसके बाद आपको कोई शुभ सूचना भी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी लाभ की योजना पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्या होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आप अपनी सुख सुविधाओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपका किसी नयी संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी। भावनात्मक मामलों में आपको धैर्य बनाए रखना होगा और आप किसी से जिद्द व अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। भौतिक विषयों पर आप पूरा जोर देंगे

224 पीएम आवास के निर्माण की गुणवत्ता पर एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने दीए जांच के आदेश


मुजफ्फरनगर । भोपा रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणधीन 224 आवासों के निरीक्षण के लिए पहुंची एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने निरीक्षण के दौरान निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता देखी। इस दौरान ठेकेदार को बुलाकर कई जगह पर निर्माण में मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने निर्माण में प्रयोग हो रहे सेनेटरी पाइप की जांच कराने के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में तैनात हुई उपाध्यक्ष आइएएस कविता मीणा सचित आदित्य प्रजापति और अभियंताओं को लेकर पीएम आवास योजना से बन रहे 224 फ्लैट का निर्माण कार्य देखने पहुंची। वहां पहुंचने पर उन्होंने निर्माण कार्य चलने की अवधि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एमडीए के इंजीनियरों और ठेकेदारों को दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही वहां सीमेंट, रोडी सहित अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखने का प्रयास किया। उपाध्यक्ष ने निर्माण में लग रही सेनेटरी सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने पीवीसी पाइप की गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया। उन्होंने ठेकेदार कंपनी के भुगतान को लेकर भी वार्ता की। इसके बाद उन्होंने पास में ही ट्रांसपोर्ट नगर योजना का निरीक्षण किया। वहां साफ-सफाई कराने सहित अवैध कब्जा होने पर कार्रवाई के लिए सचिव को निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर की फर्नीचर फैक्ट्री में आग



मुजफ्फरनगर। शहर के किदवई नगर स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। अग्निशमानतल मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर घंटों में आग पर काबू पाया। तब तक सारा सामान जल चुका था।  फर्नीचर की यह फैक्ट्री फहीम अहमद नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। 

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

MUZAFFARNAGAR : पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के जेठ और समाजसेवी आशुतोष स्वरूप का निधन,शहर में शौक की लहर

 


मुजफ्फरनगर । शहर गौशाला के अध्यक्ष और पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरुप के जेठ आशुतोष स्वरूप का आज निधन हो गया,वे लगभग 68 वर्ष के थे।पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु स्वरूप के सबसे बड़े बेटे और पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के बड़े भतीजे आशुतोष स्वरूप का आज दुखद निधन हो गया। उन्हें हार्ट अटैक होने पर डॉक्टर आरबी सिंह के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। आशुतोष स्वरूप वर्तमान में शहर गौशाला के अध्यक्ष थे। उनके परिवार में एक भाई संजय स्वरूप बंसल का निधन पूर्व में हो चुका है, जबकि शंकर स्वरुप बंसल शिव मूर्ति संचालक मंडल के अध्यक्ष हैं। अजय स्वरूप शाह जी ज्वेलर्स के नाम से भगत सिंह रोड पर प्रतिष्ठान चलाते हैं, एक भाई मनोज बंसल दिल्ली में व्यापार करते है।  टी आर न्यूज परिवार आशुतोष स्वरुप के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और प्रभु से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता है।

जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। 

    जनपद मुजफ्फरनगर में जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना अधिकारी द्वारा किसानों को बीते कुछ दिनों पहले यह आश्वासन दिया गया था कि गन्ना दूसरे केंद्रों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा लेकिन गन्ना अधिकारी द्वारा किसानों की मांग सरकार तक पहुंचाई नहीं गई आज गन्ना क्रय केंद्रों  को लेकर लखनऊ में एक बैठक  होने जा रही है जिसमें गन्ना अधिकारी भी मौजूद है लेकिन किसानों के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है मिल शुरू होने से पहले बकाया भुगतान भी नहीं हुआ जिसमें बुढ़ाना मिल के पदाधिकारी द्वारा किसानों को यह आश्वासन दिया गया है कि दिसंबर महीने में किसानों का गन्ना का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन किसानों को यह मांग मंजूर नहीं है वहीं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर भुगतान को लेकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जिसको लेकर अनिश्चितकालीन  धरना भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी गन्ना  कार्यालय पर कर रहे हैं जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती तब तक भारतीय किसान यूनियन किसानो की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करता रहेगा प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा महानगर अध्यक्ष गुलबहार व विकास शर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

तालाब पर अवैध कब्जे के विरोध में ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर।  तालाब पर अवैध अतिक्रमण को लेकर जडौदा के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। 

जनपद मुजफ्फरनगर में आज डीएम कार्यालय पर पहुंचे  गांव जड़ौदा थाना मन्सूरपुर तहसील सदर जिला मुजफ्फरनगर के निवासियों ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को बताया की प्रार्थीगण के गांव में एक तालाब गांव के अन्दर ही स्थित है जिसका राजस्व रिकार्ड में खसरा नं0 1546 रकबा 0.7370 है० है। उक्त तालाब में समस्त गांव का पानी आता है। लेकिन समय के साथ-साथ गांव के ही नासिर व इरशाद पुत्रगण निजामूदीन, यामीन पुत्र शाहबुदीन, महबूब पुत्र अख्तर, मुस्तकीम पुत्र हफीजुदीन, मुरसलीन पुत्र इकबाल, गय्यूर पुत्र इमामूदीन असलम पुत्र मौ० अकबर आदि गांव के कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा भी अवैध रूप से तालाब की जमीन पर पो मकान बना रखे है और मकान के आगे जो रास्ता है वह भी तालाब की जमीन पर ही बना हुआ है। जिससे तालाब का रकबा कम हो गया है। अब ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी सदर द्वारा उक्त तालाब की अतिक्रमित साईड में ही रास्ते से आगे दीवार बनवाई जा रही है अगर यह दीवार बनकर पूर्ण हो जाती है तो तालब का अतिक्रमित क्षेत्र हमेशा के लिये अतिक्रमित ही रहेगा और उक्त तालाब का रकबा हमेशा के लिये कम हो जायेगा जिससे आने वाले समय में गांव के पानी की निकासी के लिये एक गम्भीर समस्या बन जायेगी। इसलिए प्रार्थीगण श्रीमान जी को यह प्रार्थना पत्र दे रहे है।

      अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि गांव जडौदा में स्थित खसरा नं0 1546 में स्थित तालाब की किसी उच्च अधिकारियो द्वारा पैमाइश कराकर निर्माणाधीन दीवार व तालाब पर अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को हटवाया जावे। जिससे भविष्य में गांव में पानी निकासी की होने वाली समस्या से

बचा जा सके ज्ञापन देने वालों में कई ग्रामवासी मौजूद रहे ।

हादसे के शिकार होमगार्ड के परिवार को तीस लाख का चैक


 मुजफ्फरनगर । गत दिवस सड़क हादसे में  उत्तर प्रदेश होमगार्ड की मौत हो गई थी। उसी को लेकर आज एचडीएफसी बैंक ने मृतक होमगार्ड के परिजनों को 30 लाख रुपए का चैक दिया है। जिससे मृतक के परिजन अपनी आजीविका ठीक प्रकार से चला सके। एचडीएफसी बैंक के मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चेक एक्सीडेंटल क्लेम मे दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक होमगार्ड का हमारी ब्रांच में सैलरी अकाउंट था उसी के उपलक्ष में आज पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपए की सहायता राशि का एक चेक डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के द्वारा दिया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...