मुजफ्फरनगर । भोपा रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणधीन 224 आवासों के निरीक्षण के लिए पहुंची एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने निरीक्षण के दौरान निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता देखी। इस दौरान ठेकेदार को बुलाकर कई जगह पर निर्माण में मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने निर्माण में प्रयोग हो रहे सेनेटरी पाइप की जांच कराने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में तैनात हुई उपाध्यक्ष आइएएस कविता मीणा सचित आदित्य प्रजापति और अभियंताओं को लेकर पीएम आवास योजना से बन रहे 224 फ्लैट का निर्माण कार्य देखने पहुंची। वहां पहुंचने पर उन्होंने निर्माण कार्य चलने की अवधि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एमडीए के इंजीनियरों और ठेकेदारों को दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही वहां सीमेंट, रोडी सहित अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखने का प्रयास किया। उपाध्यक्ष ने निर्माण में लग रही सेनेटरी सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने पीवीसी पाइप की गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया। उन्होंने ठेकेदार कंपनी के भुगतान को लेकर भी वार्ता की। इसके बाद उन्होंने पास में ही ट्रांसपोर्ट नगर योजना का निरीक्षण किया। वहां साफ-सफाई कराने सहित अवैध कब्जा होने पर कार्रवाई के लिए सचिव को निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें