सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। 

    जनपद मुजफ्फरनगर में जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना अधिकारी द्वारा किसानों को बीते कुछ दिनों पहले यह आश्वासन दिया गया था कि गन्ना दूसरे केंद्रों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा लेकिन गन्ना अधिकारी द्वारा किसानों की मांग सरकार तक पहुंचाई नहीं गई आज गन्ना क्रय केंद्रों  को लेकर लखनऊ में एक बैठक  होने जा रही है जिसमें गन्ना अधिकारी भी मौजूद है लेकिन किसानों के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है मिल शुरू होने से पहले बकाया भुगतान भी नहीं हुआ जिसमें बुढ़ाना मिल के पदाधिकारी द्वारा किसानों को यह आश्वासन दिया गया है कि दिसंबर महीने में किसानों का गन्ना का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन किसानों को यह मांग मंजूर नहीं है वहीं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर भुगतान को लेकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जिसको लेकर अनिश्चितकालीन  धरना भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी गन्ना  कार्यालय पर कर रहे हैं जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती तब तक भारतीय किसान यूनियन किसानो की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करता रहेगा प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा महानगर अध्यक्ष गुलबहार व विकास शर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...