बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

श्री खाटू श्याम शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से संजीव बालियान कपिल देव अग्रवाल करेंगे पुष्प वर्षा




मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति मु०नगर द्वारा इस वर्ष 29 वां श्री श्याम वन्दना महोत्सव व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है जिसकी जानकारी श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने नई मंडी स्थित रामलीला भवन में प्रेस वार्ता कर दी उन्होंने बताया कि आज 04 अक्टूबर को श्री रामलीला भवन, नई मण्डी, निकट नई मण्डी कोतवाली में श्याम नाम की मेहन्दी का उत्सव मनाया जायेगा।

बृहस्पतिवार दिनांक 05 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा मातावाला मन्दिर (छारिया मन्दिर) से प्रारम्भ होकर गऊशाला रोड़ से भोपा रोड़, गांधी कालोनी मेन रोड़ गली नं. 13, गुरुद्वारे के सामने से गांधी कालोनी पुल से अंसारी रोड़ व मोती महल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड़, शिव चौक से होती हुई, जानसठ फ्लाईओवर से होते हुये रामलीला भवन निकट नई मण्डी कोतवाली पर सम्पन्न होगी। यात्रा का मुख्य आकर्षण हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होगी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भीमसेन कंसल,अचिन्त मित्तल, विशू तायल, वैभव जैन हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करेंगें। यात्रा में घोड़े, चार बैण्ड, ढोल पार्टी, नासिक ढोल पार्टी, 10 झाँकी, आतिशबाजी, डी०जे० व श्याम बाबा स्वर्णरथ पर विराजमान होकर अपने प्रेमियों को दर्शन देंगे।

इसके पश्चात् शनिवार, 07 अक्टूबर 2023 को श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन रामलीला मैदान निकट नई मण्डी कोतवाली मु0नगर में होगा, जिसमें श्याम प्रेमियों को बाबा का विशाल दरबार अलग रूप में देखने को मिलेगा, दरबार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा तैयार किया जायेगा। जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी एवं कोलकाता से प्रथम बार मु0नगर आने वाले भजन गायक तुषार चौधरी अपने भजनों से बाबा को व सभी श्यामप्रेमियों को रिझायेंगें।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में मुख्य रूप से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जयभगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, एवं श्याम परिवार सुखी परिवार के सभी एकादशी सदस्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

जीडी गोयनका स्कूल में एसएसपी ने बच्चों को दिया संदेश


मुजफ्फरनगर। जीडी गोयनका स्कूल में किया गया अलंकरण समारोह का आयोजन,  मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने नवनिर्वाचित स्कूल कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी तथा छात्रों को प्रारंभिक वर्षों में नेतृत्व गुणों को विकसित करने व देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

आज दिनांक 04.10.2023 को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय उपस्थित रहे। स्कूल प्रशासन द्वारा स्टूडेंट केबिनेट गठित की गयी जिसमें हेड गर्ल/हेड बॉय, हाऊस केप्टन/वाइस केप्टन, स्पोर्टस केप्टन/वाइस केप्टन तथा अन्य पदाधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अलंकृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और भावी निर्माता कहकर निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने हेतु आवश्यक टिप्स भी दिए। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह गीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन द्वारा नवनिर्वाचित स्कूल कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी गयी तथा सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लीडर वह है जो रास्ता जानता है, रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता है इसलिए छात्रों को अपने जीवन में प्रारंभिक वर्षों के दौरान ही नेतृत्व गुणों को विकसित करना चाहिए तथा देश का जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। साथ ही छात्रों को मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक रुप से मजबूत बनने के लिए सुझाव दिये गये।

बीच सड़क पर युवक उडाता रहा नोट, लग गया जाम



जयपुर। शहर के मालवीय नगर स्थित वेस्ट साइड मॉल के बाहर बीती शाम एक नकाबपोश युवक ने 10-20 रुपये के असली नोट उड़ाए। जिन्हें लूटने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। इससे करीब 20 मिनट तक जाम भी लगा रहा। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति कार के ऊपर चढ़कर नोटों को अपने पिग्गी बैग से निकालकर उड़ा रहा है। इन नोटों को बटोरने के लिए राहगीरों, वाहनचालकों और ई रिक्शा चालकों की भीड़ लग रही है। काले रंग की कार पर चढ़ा शख्स लाल रंग की ड्रेस पहने हुए और प्लास्टिक का मास्क लगाकर अपनी पहचान छुपाए हुए है। ये घटना जवाहर सर्किल थाना इलाके के जीटी बाजार के पास की है। वीडियो देखने पर ये पूरी घटना 'Money Heist' वेबसीरीज जैसी के एक सीन जैसी लग रही है।

बादल फटने से सेना के 23 जवान लापता



नई दिल्ली। उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर अचानक बादल फटने के बाद लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण सेना के 23 जवानों के लापता होने की सूचना है। रक्षा पीआरओ, गुवाहाटी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया। इसके कारण सिंगतम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो रहे हैं। 23 सेना जवान के लापता होने की सूचना है और जवानों के कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबने की खबर है। तलाशी अभियान अभी जारी है।

ASTRO आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 04 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी  05 अक्टूबर प्रातः 05:41 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 06:29 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

🌤️ *योग - सिद्धि सुबह 06:43  तक तत्पश्चात व्यतिपात*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:27 से दोपहर 01:57 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:31*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:23*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी का श्राद्ध*

💥 *विशेष - *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

➡️ *04 अक्टूबर 2023 बुधवार को सुबह 06:44 से 05 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः 05:46 तक व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

          🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *पितरों का उद्धार* 🌷

🙏🏻 *भगवान शिव अपने पुत्र से कहते हैं: कार्तिकेय ! संसार में विशेषतः कलियुग में वे ही मनुष्य धन्य हैं, जो सदा पितरों के उद्धार के लिये श्रीहरि का सेवन करते हैं । बेटा ! बहुत से पिण्ड देने और गया में श्राद्ध आदि करने की क्या आवश्यकता है। वे मनुष्य तो हरिभजन के ही प्रभाव से पितरों का नरक से उद्धार कर देते हैं। यदि पितरों के उद्देश्य से दूध आदि के द्वारा भगवान विष्णु को स्नान कराया जाय तो वे पितर स्वर्ग में पहुँचकर कोटि कल्पों तक देवताओं के साथ निवास करते हैं। - पद्मपुराण*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्राद्ध में क्या करें क्या ना करें* 🌷

🌷 *श्राद्ध एकान्त में ,गुप्तरुप से करना चाहिये, पिण्डदान पर दुष्ट मनुष्यों की दृष्टि पडने पर वह पितरों को नहीं पहुचँता, दूसरे की भूमि पर श्राद्ध नहीं करना चाहिये, जंगल, पर्वत, पुण्यतीर्थ और देवमंदिर ये दूसरे की भूमि में नही आते, इन पर किसी का स्वामित्व नहीं होता, श्राद्ध में पितरों  की तृप्ति ब्राह्मणों  के द्वारा ही होती है, श्राद्ध के अवसर पर ब्राह्मण को निमन्त्रित करना आवश्यक है, जो बिना ब्राह्मण के श्राद्ध करता है, उसके घर पितर भोजन नहीं करते तथा श्राप देकर लौट जाते हैं, ब्राह्मणहीन श्राद्ध करने से मनुष्य महापापी होता है | (पद्मपुराण, कूर्मपुराण, स्कन्दपुराण )*

🌷 *श्राद्ध के द्वारा प्रसन्न हुये पितृगण मनुष्यों को पुत्र, धन, आयु, आरोग्य, लौकिक सुख, मोक्ष आदि प्रदान करते हैं , श्राद्ध के योग्य समय हो या न हो, तीर्थ में पहुचते ही मनुष्य को सर्वदा स्नान, तर्पण और श्राद्ध करना चाहिये,*

*शुक्ल पक्ष की अपेक्षा कृष्ण पक्ष और पूर्वाह्न की अपेक्षा अपराह्ण श्राद्ध के लिये श्रेष्ठ माना जाता है | (पद्मपुराण, मनुस्मृति)*

🌷 *सायंकाल में  श्राद्ध नहीं करना चाहिये, सायंकाल का समय राक्षसी बेला नाम से प्रसिद्ध है, चतुर्दशी को श्राद्ध करने से कुप्रजा (निन्दित सन्तान) पैदा होती है, परन्तु जिसके पितर युद्ध में शस्त्र से मारे गये हो, वे चतुर्दशी को श्राद्ध करने से प्रसन्न होते हैं, जो चतुर्दशी को श्राद्ध करने वाला स्वयं भी युद्ध का भागी होता है | (स्कन्दपुराण, कूर्मपुराण, महाभारत)*

🌷 *रात्रि में  श्राद्ध नहीं  करना चाहिये, उसे राक्षसी कहा गया है, दोनो संध्याओं में भी श्राद्ध नहीं करना चाहिये, दिन के आठवें भाग (महूर्त) में जब सूर्य का ताप घटने लगता है उस समय का नाम 'कुतप' है, उसमें  पितरों  के लिये दिया हुआ दान अक्षय होता है, कुतप, खड्गपात्र, कम्बल, चाँदी , कुश, तिल, गौ और दौहित्र ये आठो कुतप नाम से प्रसिद्ध है, श्राद्ध में तीन वस्तुएँ अत्यन्त पवित्र हैं, दौहित्र, कुतपकाल, तथा तिल, श्राद्ध में तीन वस्तुएँ अत्यन्त प्रशंसनीय हैं, बाहर और भीतर की शुद्धि, क्रोध न करना तथा जल्दबाजी न करना (मनुस्मृति, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुपुराण)*


           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत व लगन से आप अपनी अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और आपको किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा होने से आज खुशी होगी। आप कुछ बात  परिवार के सदस्यों से  साझा करेंगे और यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने और चोरी होने का भय सता रहा है। विरोधियों की चालो को समझना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपके बढ़ने खर्च आपके लिए समस्या बन सकते हैं, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी। माता जी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। आप संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर  उनके गुरुजनो से बातचीत कर सकते हैं। लेनदेन के मामले में स्पषटता बनाए रखें। सूझबूझ से किसी काम को करें, नही तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई पुराना मामला आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। आपको अपने विरोधियों की चालों को समझना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको जॉब में बदलाव करने से बचना होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आवश्यक कार्य को आप गति देने का प्रयास करें। आर्थिक कामों की राह पर आप आगे बढ़ेंगे। किसी नए वाहन को आप घर लेकर आ सकते हैं, जिससे परिवार में खुशियां बनी रहेगी। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चले, नहीं तो समस्या हो सकती है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको बड़ों का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा और सभी आपके सहयोगी रहेंगे। किसी बड़े लक्ष्य पर आपको चलने का मौका मिलेगा। यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमे माता-पिता से पूछ कर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। शासन सत्ता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। माताजी से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। दीर्घ कालीन योजनाओं को आप आगे बढ़ाएंगे। पुण्य कार्यों को करने का मौका मिलेगा। आध्यात्मिकता को बल मिलेगा और यदि किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उससे भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपके ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है और आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। धन संबन्धित समस्याओं से भी आपको छुटकारा मिलेगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें  कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अजनबियों पर भरोसा करने से बचना होगा और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें। समन्वय की भावना से आप आगे बढ़ेंगे। आपको रक्त संबंधी रिश्तों में प्रेम व स्नेह भरी बातें करनी होगी। किसी सरकारी काम के नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आप अपनी राह पर धैर्य से आगे बढे़ं, तभी आप अच्छा लाभ ले पाएंगे। यदि किसी अजनबी से आपने कोई जरूरी जानकारी शेयर की, तो वह आपका कोई नुकसान करा सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है। किसी भूमि-वाहन से जुड़ी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। महत्वपूर्ण कार्य को आप गति देंगे और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। संपत्ति संबन्धित समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त होंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। सेवा क्षेत्र से जुड़ने का आपको मौका मिलेगा। महत्वपूर्ण विषयों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। लेनदेन के मामलों में आपको स्पष्टता बनाए रखनी होगी। व्यापार में आपको यदि कोई धन संबंधित प्रस्ताव मिले, तो आपस उसमें ढ़ील ना दें। माताजी से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी अभी तक आपके पास कमी थी। भावनात्मक विषयों में सकारात्मकता बढ़ेगी। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने बिखरे कारोबार को संभालने में काफी समय व्यतीत करेंगे। व्यस्त रहने के कारण जीवनसाथी की बातों पर ध्यान नहीं देंगे, जिससे आप दोनों के बीच आपसी तनातनी हो सकती है। आपको किसी धन संबंधित मामले में अपनी आंखें और कान खुले रखने होंगे।

 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन सकता है और आपके भौतिक सुखों में भी वृद्धि होगी। आप जल्दबाजी में कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या को सकती है। आपकी धार्मिक कार्य के प्रति आस्था और विश्वास बढे़गा। आपको आवश्यक कामों में सफलता मिलेगी। गरीबों का आपको पूरा साथ मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें जिस काम के पूरा न होने की उम्मीद थी, वह पूरा हो सकता है


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके आवश्यक कामों में गति मिलेगी और परिवार में व्यक्तिगत विषयों पर आप पूरा ध्यान देंगे। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी जरूरी जानकारी को लीक ना होने दें। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे, तो उसके लिए आपको अभी कुछ समय और रुकना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप संतान को संस्कारों का पाठ पढ़ाएंगे और यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो उसे पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। जीवनसाथी के बिजनेस में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो आपको उनकी समस्या को दूर करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। श्रेष्ठजनों के आगमन से आपका मन प्रसन्न रहेगा। समन्वय की भावना आपके मन में बनी रहेगी। परिवार में आपकी सुख व समृद्धि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप अपने खर्चो को भी बढ़ा सकते हैं।

मुजफ्फरनगर - मेरठ सीमा पर 40 बाइकों से लदा कंटेनर जला

 


मेरठ । दौराला में मेरठ-मुजफ्फरनगर सीमा पर दादरी गांव के पास मंगलवार देर रात एक चालक ने हीरो बाइक से भरे कंटेनर में आग लगा दी। बीच सड़क कंटेनर के धू धू कर जलने से यातायात जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक ओर से ट्रैफिक रुकवाया और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। तब तक कंटेनर और चालीस बाइकें जल चुकी थी। वाहन हरिद्वार से मेरठ आ रहा था। 

इलाके के लोगों ने बताया कि हाईवे पर पिछले दो दिनों से बाइक से भरा एक कंटेनर दादरी के पास खड़ा था। इसका चालक दो दिन से लगातार शराब पी रहा था। मंगलवार को देर रात चालक ने पहले अपने हाथ की नस काटी और बाद में बाइक से भरे कंटेनर को आग लगाकर भाग निकला। कंटेनर में आग लगते देख लोगों ने दौराला पुलिस को जानकारी दी। सड़क पर यातायात जाम हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर एक ओर का ट्रैफिक रोक दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, बार बार आग धधकने लगती, जिस कारण फायर ब्रिगेड को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

संजय मिश्रा ने खरीदा सीजन का पहला गुड

 


मुजफ्फरनगर । एशिया प्रसिद्ध गुड मंडी नए सत्र का शुभारंभ आज हो गया । व्यापारी नेता संजय मिश्रा ने किसान की पहली गुड की बोगी क्रय की सत्र का पहला चाकू 1625 रुपये बाकी  बिके लड्डू 1551खुरपा 1415 शक्कर 1590बिका। आवक 3000मन रही। 

तरुण मित्तल एवं व्यापारी नेता राकेश त्यागी को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में सदस्य नामित होने पर स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी व वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के सानिध्य में कुंदनपुरा मार्केट के व्यापारियों द्वारा प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल एवं संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में सदस्य नामित होने पर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया,इस अवसर पर कुंदनपुरा मार्केट के सुशील सिंघल,शोबित जैन,अमन सिंहल,हर्ष जैन, सुधीर कुमार,सचिन जैन,गौरव कुमार,मनोज कुच्छल,सौरभ मित्तल द्वारा युवा नेता तरुण मित्तल एवं व्यापारी नेता राकेश त्यागी को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए व्यापार संगठन के शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ भाजपा शीर्ष नेतृत्व का भी व्यापारियों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन का आह्वान किया गया। 

होली चाइल्ड के स्टूडेंट्स ने जीते गोल्ड मैडल


मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के छात्र व छात्रों द्वारा सहारनपुर में हुए यू0पी0 स्टेट योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। 

आई0आई0टी0 रूडकी कैम्पस सहारनपुर में योगासन स्पोर्ट एलाइन्स एसोशिएशन यू0पी0 के तत्वाधान में दिनांक 01.10.2023 व 02.10.2023 को उत्तर प्रदेश स्टेट योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की छात्रा आराध्या धीमान ने अपनी आयु वर्ग 8-10 में स्वर्ण पदक व शिव चौधरी ने आयु वर्ग 8-10 में कास्य पदक हासिल कर अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके साथ ही साथ विद्यालय के योग शिक्षक सतकुमार ने भी अपने आयु वर्ग में 35-45 सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 

प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने बताया कि आराध्या धीमान का चयन नेशनल के लिए हुआ है जो चैम्पियनशिप 25.10.2023 को आसाम, गुवाहटी में आयोजित की जायेगी। साथ ही योग शिक्षक सतकुमार का चयन नेशनल के लिए हुआ है जो चैम्पियनशिप दिनांक 15.12.2023 को पश्चिम बंगाल में आयोजित की जायेगी। 

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने विजेताओं को मेडल पहनाकर आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इसी मौके पर नितिन बालियान, सचिन कुमार, अजीत सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। 

पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति को 6 वर्ष की सज़ा


मुज़फ्फरनगर। गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में पत्नी रखी के उत्पीड़न से परेशान आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति  अनुज  को 6 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट के  ज़ज़ नीशान्त सिंगला की अदालत में हुई अभियोजन के ओर से एडीजीसी वीरेंद्र नगर ने 19 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में महिला राखी पत्नी अनुज ने दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर ज़हर का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी मर्तका के भाई ने मामला दर्ज कराया था।वादी ने बताया था की उसकी बहन राखी की शादी 21 मई 2014 को हुई थी शादी के बाद राखी को परेशान किया जा रहा था इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी।

खाकी वर्दी सहित दो बीवियों को ठगने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा RPF के फर्जी दरोगा को किया गया गिरफ्तार, खाकी वर्दी, वर्दी में फोटो सहित फर्जी आईडी, स्टार आदि सामान बरामद किया है। अभियुक्त ने खुद को RPF में दरोगा बताकर की थी 02 शादियां, दोनों पत्नियों से बेईमानी व जालसाजी कर 7.5 लाख रुपये हडपे थे।  

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.10.2023 को RPF के फर्जी दरोगा को भोपा बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 खाकी वर्दी, 01 फर्जी आईडी कार्ड व फोटो बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।वादिया निवासी जे0जे0 कालोनी बवाना दिल्ली द्वारा लिखित तहरीर देते हुए थाना नई मण्डी पुलिस को अवगत कराया कि वादिया के पति(तासीन चौधरी पुत्र मौ0 जमशेद निवासी मखियाली थाना नई मण्डी मु0नगर) द्वारा खुद को RPF में दरोगा बताकर शादी की गयी, अपने आपको फर्जी तरीके से क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेन्ट में बताया गया, फर्जी व जाली दस्तावेज तैयार कर उन्हे असली रुप में उपयोग किया गया, मारपीट व गाली गलौच की गयी तथा शादी को छिपाकर व झाँसा देकर हरसौली थाना शाहपुर निवासी दूसरी युवती से शादी की गयी। इसके उपरान्त हम दोनों से लगभग 7.5 लाख रुपये बेईमानी व जालसाजी कर हडप लिये तथा दूसरी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक-तलाक शब्द का प्रयोग कर तलाक दिया गया। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 540/23 धारा 420/406/467/468/469/470/471/377/495/323/504/506/170/171 भादवि ¾ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण एक्ट 2019 पंजीकृत किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 03.10.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा फर्जी आईडी, खाकी वर्दी आदि सामान बरामद किये गये। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

*1.* तासीन चौधरी पुत्र मौ0 जमशेद निवासी मखियाली थाना नई मण्डी मु0नगर ।


*बरामदगी-*

✅01 वर्दी रंग खाकी

✅02 फ्लैफ रंग खाकी जिन पर 2- 2 स्टार सफेद धातु लगे है।

✅लाल-नीली रिबन

✅02 R.P.F बैज सफेद धातु के लगे हुए। 

✅नीली डोरी व नेम प्लेट जिस पर तासीन चौधरी हिन्दी व अंग्रेजी में लिखा है

✅01 फर्जी आईडी कार्ड मय वर्दी धारण किये हुए एवं अन्य फोटो ।

रामपुर तिराहा कांड में सुनवाई स्थगित


मुज़फ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड में आज गवाह पेश न होने पर सुनवाई स्थगित हो गई। सिविल जज  सीनियर डिवीज़न मयंक  जायसवाल ने  सी बी आई बनाम एसपी मिश्रा में  सुनवाई 16 अक्टूबर तक स्थगित कर दी है। एम रहमान

विक्की त्यागी हत्याकांड में वादिया सुप्रभा त्यागी के बयान दर्ज


मुजफ्फरनगर । विक्क त्यागी हत्याकांड में वादिया सुप्रभा त्यागी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। 

गत 16 फरवरी 2015 को कोर्ट रूम में गैंगेस्टर विककी त्यागी की गोली मारकर हत्या के मामले में आज वादिया सुप्रभा त्यागी से जिरह हुई जिरह पूरी न होने पर सुनवाई स्थगित हो गई। एडीजे 7 शक्ति सिंह ने अगली सुनवाई के लिए 9 अगस्त नियत की है। इस मामले में सीबीसी आई डी ने जांच के बाद सागर मालिक ,सौरभ मालिक  सहित 9 के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है। एम रहमान

पूर्व प्रधान अम्मार हत्याकांड में सुनवाई पूरी, फैसला 11 को


 मुजफ्फरनगर । पूर्व प्रधान अम्मार हत्याकांड में सुनवाई पूरी हो गई है। फैसला 11 अक्टूबर को आएगा। थाना कोतवाली के आर्यपुरी में गत 2017 में गोली मारकर  हुई हत्या में चार उम्र कैद की सज़ा याफ्ता सहित 9 आरोपी हैं। 

गत 22 अगस्त 2017 को थाना कोतवाली के आर्येपुरी में स्कूटर से जारहे सीकरी के पूर्व प्रधान अम्मार की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज़ मामले में सुनवाई पूरी होगई एडीजे 1,  जय सिंह पुंढीर ने फैसला सुनाने के लिए आगामी 11 अक्टूबर नियत की है। 

अभियोजन सूत्रों के अनुसार मामले में नो आरोपी है जिन में सीकरी के पूर्व प्रधान गैंगेस्टर जमशेद,उसका भाई गुल शनवर,नोशद,दिलशाद ,संदीप,राहुल, बिजेंद्र,अमीर,पूजा पत्नी संदीप शामिल हैं। नो आरोपियों में चार को अन्य मामलों में भी उम्रकैद होचुकी है इनमें गैंगेस्टर जमशेद,नोशद,गुलशनवर व संदीप शामिल हैं। गैंगेस्टर जमशेद पर 40 से अधिक मामले हैं। सीकरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर अम्मार की आर्यपुरी की  गली में गोली मारकर हत्या कर दी थी अम्मार काफी दिनों से मुज़फ्फरनगर में ही मकान लेकर रहने लगे थे। एम रहमान

EARTHQUAKE : मुजफ्फरनगर में भूकम्प के तेज झटके महसूस

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में अभी-अभी आया भूकंप। जनपद मुजफ्फरनगर में भी महसूस किए गए। आज दोपहर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई है। मंगलवार दोपहर को 2.53 पर आए भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। मुजफ्फरनगर में 2:51 पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। दो बार तेज झटके महसूस हुए। घरों व दफ्तरों में झटका लगते ही फोन बजने लगे। ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को इसका असर अधिक महसूस हुआ। उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। वहां से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तराखंड के देहरादून समेत कई अन्य इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।


व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की बैठक में समस्याओं पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की मासिक बैठक कार्यालय भारतीय कॉलोनी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वदीप गोयल और संचालन राजकुमार रहेजा ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी उपाध्यक्ष शरद कपूर और व्यापारी नेता श्री मोहन तायल को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर  एडवोकेट हर्षित गर्ग, अखिल सिंघल मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से व्यापारियों की समस्याओं को भाजपा प्रतिनिधिमंडल के आगे रखा।भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने जी ने कहा कि बीजेपी में व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए पहली प्राथमिकता है भाजपा ने व्यापारियों को भय मुक्त वातावरण दिया है जिसमें व्यापारी निर्भीक होकर के अपना व्यवसाय करता है फिर भी जो भी समस्याएं व्यापारियों की होगी उनको विधिवत रूप से दूर किया जाएगा। शरद कपूर और व्यापारी नेता श्री मोहन तायल ने व्यापारियों के विकास और उन्नति के लिए अपने विचार रखे। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की टीम ने तीनों अतिथियों का भव्य स्वागत किया। जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने कहा कि व्यापारी भी भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री  योगी जी के द्वारा व्यापारियों को प्रोत्साहन करने के लिए कई योजनाएं दी गई हैं जिनका लाभ व्यापारियों को मिल रहा है। 

बैठक में मुख्य रूप से विश्वदीप गोयल राजकुमार रहेजा हर्षित गर्ग मनोज गुप्ता संजय मित्तल दीपक शर्मा राजीव गर्ग राजीव गर्ग राहुल पवार रविंद्र तालियां संजय अग्रवाल नितिन कुचल कपिल सिंधी पवन मित्तल मौजूद रहे ।

45 निरीक्षकों का तबादला, मुजफ्फरनगर के 15 अधिकारी शामिल

सहारनपुर । सहारनपुर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों मुजफ्फरनगर,शामली,सहारनपुर में तैनात 45 निरीक्षको का लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्थानांतरण किया गया है। मुजफ्फरनगर जनपद के 15 इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों समेत दर्जनों इंस्पेक्टर के भी डीआईजी द्वारा दूसरे जनपद में तबादले किए गए हैं।




कविता मीणा ने एमडीए उपाध्यक्ष का चार्ज संभाला


मुजफ्फरनगर । आइएएस अधिकारी कविता मीणा ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में मंगलवार को  उपाध्यक्ष का चार्ज संभाला लिया । एमडीए कर्मचारियों ने उनका स्वागत गया, जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की योजना के अनुरूप मुजफ्फरनगर में विकास कार्य किए जाएंगे। कविता मीणा 2016 बैच की आइएएस अधिकारी हैं।  यहां से पूर्व  वह बहराइच जिले में मुख्य विकास अधिकारी थी।

चरथावल निवासी लापता छात्र पंकज का शव मिलने से सनसनी


देवबंद। चरथावल निवासी लापता छात्र पंकज का शव मिलने के बाद कोहराम मच गया। 

लापता 12 वीं के छात्र पंकज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। परिजन उसे तीन दिन से तलाश कर रहे थे। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह कभी वापस नहीं आएगा। छात्र की मौत से परिजनों का रो रो कर बुराहाल है। वहीं सांत्वना देने के लिए लोगोें की भीड़ लगी रही।

वारदात थाना देवबंद क्षेत्र मे हुई। मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के कान्हा हेड़ी गांव निवासी पंकज कुमार (19) देवबंद स्थित मोहल्ला कायस्थवाड़ा में अपनी बुआ के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा था। मोहल्ला सैनी सराय स्थित एक स्कूल में वह 12 वीं का छात्र था। बताया जाता है कि बीती 30 सितंबर की सुबह वह बिना बताए घर से कहीं चला गया था।

स्कूल टाइम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद बुआ ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। लगातार तलाश में जुटी पुलिस ने तलाशने के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंघालने आरंभ किए तो वह देवबंद-बरला मार्ग पर पहुंच गई। काफी तलाश के बाद पंकज कुमार का शव काली नदी में पानी में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर एसपी देहात सागर जैन सीओ अशोक सिसौदिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

छात्र के शरीर पर चाकुओं के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि चाकुओं से गोद कर छात्र की हत्या की गई है। एसएसपी ने हत्याकांड़ का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

नशीली दवाएं बेचने वाले मैडीकल स्टोर्स को चेतावनी


मुजफ्फरनगर । सिटी मजिस्ट्रेट ने नशे व नशीली दवाइयों के खिलाफ दवा व्यापारियों की बैठक में कैमरे लगाने के निर्देश दिए। 

कचहरी स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में आज सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नशे के विरुद्ध व नाबालिगों द्वारा किए जा रहे नशे की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दवा व्यापारियों की बैठक ली। सिटी मजिस्ट्रेट ने दवा  व्यापारियों से कहा की सभी मेडिकल दुकानदार अपनी दुकानों पर कैमरे लगाए जिससे प्रशासन उन केमरो की जांच कर सके और  पता कर सके की नाबालिगों को नशीली दवाई तो नही बेची जा रही हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने दवा व्यापारियों से कहा की H 1 ओर X 1 जो शासन की गाइडलाइन है  जो की ड्रग्स विभाग द्वारा दर्जनों नशीली दवाइयां प्रतिबंधित की गई है उनको ना बेचे। प्रशासन का सहयोग करें। वही दवा व्यापारियों ने भी सिटी मजिस्ट्रेट के सामने अपनी समस्याएं रखीं कि जब ड्रग्स विभाग निरीक्षण करने आता है तो पुलिस को भी साथ लेकर आता है और निरीक्षण को छापेमारी का नाम देता है जिससे दवा व्यापारियों की बदनामी होती है। दवा व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा की आज तक का रिकॉर्ड है कभी भी ड्रग्स विभाग के साथ अभद्र व्यवहार व बदसलूकी नहीं की गई और ना ही आगे होगी। हम विश्वास दिलाते हैं हम सब दवा व्यापारी हमेशा से सहयोग करते आए हैं और आगे भी करेंगे। बैठक में  ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्य व दवा व्यापारी मौजूद रहे। 

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...