मुजफ्फरनगर । विक्क त्यागी हत्याकांड में वादिया सुप्रभा त्यागी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
गत 16 फरवरी 2015 को कोर्ट रूम में गैंगेस्टर विककी त्यागी की गोली मारकर हत्या के मामले में आज वादिया सुप्रभा त्यागी से जिरह हुई जिरह पूरी न होने पर सुनवाई स्थगित हो गई। एडीजे 7 शक्ति सिंह ने अगली सुनवाई के लिए 9 अगस्त नियत की है। इस मामले में सीबीसी आई डी ने जांच के बाद सागर मालिक ,सौरभ मालिक सहित 9 के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है। एम रहमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें