मुजफ्फरनगर । पूर्व प्रधान अम्मार हत्याकांड में सुनवाई पूरी हो गई है। फैसला 11 अक्टूबर को आएगा। थाना कोतवाली के आर्यपुरी में गत 2017 में गोली मारकर हुई हत्या में चार उम्र कैद की सज़ा याफ्ता सहित 9 आरोपी हैं।
गत 22 अगस्त 2017 को थाना कोतवाली के आर्येपुरी में स्कूटर से जारहे सीकरी के पूर्व प्रधान अम्मार की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज़ मामले में सुनवाई पूरी होगई एडीजे 1, जय सिंह पुंढीर ने फैसला सुनाने के लिए आगामी 11 अक्टूबर नियत की है।
अभियोजन सूत्रों के अनुसार मामले में नो आरोपी है जिन में सीकरी के पूर्व प्रधान गैंगेस्टर जमशेद,उसका भाई गुल शनवर,नोशद,दिलशाद ,संदीप,राहुल, बिजेंद्र,अमीर,पूजा पत्नी संदीप शामिल हैं। नो आरोपियों में चार को अन्य मामलों में भी उम्रकैद होचुकी है इनमें गैंगेस्टर जमशेद,नोशद,गुलशनवर व संदीप शामिल हैं। गैंगेस्टर जमशेद पर 40 से अधिक मामले हैं। सीकरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर अम्मार की आर्यपुरी की गली में गोली मारकर हत्या कर दी थी अम्मार काफी दिनों से मुज़फ्फरनगर में ही मकान लेकर रहने लगे थे। एम रहमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें