मुजफ्फरनगर। जीडी गोयनका स्कूल में किया गया अलंकरण समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने नवनिर्वाचित स्कूल कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी तथा छात्रों को प्रारंभिक वर्षों में नेतृत्व गुणों को विकसित करने व देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
आज दिनांक 04.10.2023 को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय उपस्थित रहे। स्कूल प्रशासन द्वारा स्टूडेंट केबिनेट गठित की गयी जिसमें हेड गर्ल/हेड बॉय, हाऊस केप्टन/वाइस केप्टन, स्पोर्टस केप्टन/वाइस केप्टन तथा अन्य पदाधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अलंकृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और भावी निर्माता कहकर निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने हेतु आवश्यक टिप्स भी दिए। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह गीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा नवनिर्वाचित स्कूल कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी गयी तथा सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लीडर वह है जो रास्ता जानता है, रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता है इसलिए छात्रों को अपने जीवन में प्रारंभिक वर्षों के दौरान ही नेतृत्व गुणों को विकसित करना चाहिए तथा देश का जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। साथ ही छात्रों को मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक रुप से मजबूत बनने के लिए सुझाव दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें