मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

गुड मंडी में नये सत्र का शुभारंभ,


मुजफ्फरनगर । एशिया प्रसिद्ध गुड मंडी नए सत्र का शुभारंभ आज हो गया । व्यापारी नेता अचिंत मित्तल ने किसान की पहली गुड की बोगी विक्रय की व्यापारी नेता संजय मित्तल ने ली नए सत्र की पहली बोगी । किसान ऋषिपाल , हैबतपुर पहला गुड लेकर पहुंचे। 1480 पर 40kg पेड़ी और सत्र का पहला चाकू 1625 रुपये बिका। 

केंद्र राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने नए सत्र की फोन कर व्यापारियों को शुभकामनाएं दी।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 03 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - पंचमी 04 अक्टूबर प्रातः 05:33 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 06:04 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - वज्र सुबह 08:18 तक तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:26 से शाम 04:56 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:31*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:23*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - पंचमी का श्राद्ध,कृत्तिका श्राद्ध*

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                  🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *जानिए पुराणों के अनुसार श्राद्ध का महत्व*🌷

 🙏 *कुर्मपुराण : कुर्मपुराण में कहा गया है कि 'जो प्राणी जिस किसी भी विधि से एकाग्रचित होकर श्राद्ध करता है, वह समस्त पापों से रहित होकर मुक्त हो जाता है और पुनः संसार चक्र में नहीं आता।'*

 🙏 *गरुड़ पुराण : इस पुराण के अनुसार 'पितृ पूजन (श्राद्धकर्म) से संतुष्ट होकर पितर मनुष्यों के लिए आयु, पुत्र, यश, स्वर्ग, कीर्ति, पुष्टि, बल, वैभव, सुख, धन और धान्य देते हैं।*

 🙏 *मार्कण्डेय पुराण : इसके अनुसार 'श्राद्ध से तृप्त होकर पितृगण श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, सन्तति, धन, विद्या सुख, राज्य, स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करते हैं।*

 🙏 *ब्रह्मपुराण : इसके अनुसार 'जो व्यक्ति श्रद्धा-भक्ति से श्राद्ध करता है, उसके कुल में कोई भी दुःखी नहीं होता।' साथ ही ब्रह्मपुराण में वर्णन है कि 'श्रद्धा एवं विश्वास पूर्वक किए हुए श्राद्ध में पिण्डों पर गिरी हुई पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों से पशु-पक्षियों की योनि में पड़े हुए पितरों का पोषण होता है। जिस कुल में जो बाल्यावस्था में ही मर गए हों, वे सम्मार्जन के जल से तृप्त हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *श्राद्ध में भोजन कराने का विधान* 🌷

🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्त्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुरवाणी से कहना चाहिए किः 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'*

🙏🏻 *फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए।*

🙏🏻 *ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन कराना चाहिए।*

➡ *"लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएँ जो रस और गन्ध से युक्त हैं  श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं।"(वायु पुराणः 78.12)*

➡ *"ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय कदापि आँसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न को न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये। आँसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है।"(मनुस्मृतिः 3.229.230)*

➡ *"जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं। सिर में पगड़ी बाँधकर या दक्षिण की ओर मुँह करके या खड़ाऊँ पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं।"(मनुस्मृतिः 3.237.238)*

➡ *"भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सुअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए। होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म  निष्फल हो जाता है।*

➡ *सुअर के सूँघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से और शूद्र के छूने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है। लँगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें।"(मनुस्मृतिः 3.241.242)*

➡ *"श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएँ स्त्री को तथा जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए। जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता। इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए।"(वायु पुराणः 79.83)*

🙏🏻 


           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी


🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है।  तेज वाहनों के प्रयोग से आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपको किसी डील को फाइनल करने का मौका मिले, तो बहुत ही सोच विचार कर  करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आपको अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा, जो परिवार के सदस्यों को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। यदि आप काम के सिलसिले में किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको कुछ पारिवारिक वाद-विवाद में दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपके घर किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुश होंगे। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में काम करने के लिए अच्छा रहेगा। नवविवाहित जातक अपनी फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। साथी को कहीं बाहर डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपने किसी बड़े काम में निवेश किया, तो उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। आपको कोई नुकसान हो सकता है। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों में बचत की योजनाओं पर पूरी निगाह बना कर रखें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर आपके मन में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। आप अपनी निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत रखें, तभी आप कुछ बड़े डिसीजन को ले पाएंगे। व्यवसाय में आपको कुछ कामों को करना होगा, तभी वह पूरे हो सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में कोई नुकसान लेकर आने वाला है। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी कर रहे लोगों को अपने कामों में सावधानी बरतनी होगी। आप यदि किसी वाहन की खरीदारी करना चाहते थे, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से संबंध स्थापित करने के लिए रहेगा। आपको मान सम्मान वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है। आप स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को सोच विचार कर धन लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में आपका रुका हुआ धन मिल सकता है। यदि आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालेंगे, तो थोड़ी सावधानी बरतें। किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। आपको आज किसी के वाद विवाद  में पड़ने से बचना होगा। किसी कानूनी मामले में ढील ना दें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए कोई टेंशन लेकर आ सकता है।  


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आप किसी नए  वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे, तो उसे वह भी इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी नए काम की शुरुआत कुछ समय बाद ही करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। साझेदारी में किसी काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको व्यापार में  किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है और घूमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिल सकती हैं। यदि आप किसी  यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आज आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ रुकावटें आएंगी, तो आप उन्हे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमे चुप लगाएं, नहीं तो वह लंबा चल सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से काफी हद तक निजात दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी कानूनी मामले में विरोधी परास्त होंगे।  समाज में आज आपका मान सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी में आपको पदोन्नति मिलने से आपका वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। आप  किसी अजनबी की बातों में ना आए।  यदि कार्यक्षेत्र में कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। आपको किसी विशेष अतिथि के आने से प्रसन्नता बनी रहेगी।  कार्यक्षेत्र में आपको कोई मान सम्मान मिलने से आप फूले नहीं समाएंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा हो सकता है

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

MUZAFFARNAGAR :स्वच्छता अभियान में अव्वल आने वाले लोगों को डीएम ने किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा-2023 ‘‘कचरा मुक्त भारत‘‘ पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद-मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 सफाई कर्मचारियों, ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले 09 पंचायत सहायकों एवं वर्ष 2022-23 में ओ0डी0एफ0 प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में लोकवाणी सभाकक्ष, कलैक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में संदीप भागिया, मुख्य विकास अधिकारी, गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-भैंसानी में तैनात सफाईकर्मी अवनीश कुमार, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-बढीवाला में तैनात सफाईकर्मी मुकेश कुमार, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-जफरपुर में तैनात सफाईकर्मी सन्दीप कुमार, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-सैदपुर कलां में तैनात सफाईकर्मी अरविन्द कुमार, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-बिटावदा में तैनात सफाईकर्मी विजय कुमार, विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-रसूलपुर जाटान में तैनात सफाईकर्मी रोहित कुमार, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-रामपुर में तैनात सफाईकर्मी विरेन्द्र कुमार, विकास खण्ड-जानसठ़ की ग्राम पंचायत-पुट्ठी इब्राहिमपुर में तैनात सफाईकर्मी शीला एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-नन्हेडा में तैनात सफाईकर्मी गोविन्दा को अपनी तैनाती की ग्राम पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-बरला में कार्यरत पंचायत सहायक रवि कुमार, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-पचेण्डा कलां में कार्यरत पंचायत सहायक हर्ष कुमार, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-बघरा में कार्यरत पंचायत सहायक कु0 शिवानी, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-सैदपुर कलां में कार्यरत पंचायत सहायक कु0 पूजा पाँचाल, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-कुरालसी में कार्यरत पंचायत सहायक अंकित कुमार, विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-बसीकलां में कार्यरत पंचायत सहायक जुनैद खान, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-सराय रसूलपुर में कार्यरत पंचायत सहायक मौ0 ओसामा, विकास खण्ड-जानसठ़ की ग्राम पंचायत-अहरोडा में कार्यरत पंचायत सहायक विपिन एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-खोखनी में कार्यरत पंचायत सहायक अरूण कुमार पाल को ग्राम पंचायत क्षेत्र में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार वर्ष 2022-23 में ओ0डी0एफ0 प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-बसेड़ा के ग्राम प्रधान प्रविन्द्र देशवाल, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-जड़ौदा के ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-पीनना के ग्राम प्रधान रामकुमार, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-बेहडी के ग्राम प्रधान मौ0 आरिफ, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-फुगाना के ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार, विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-शौरों के ग्राम प्रधान करणवीर सिंह, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-चन्दसीना की ग्राम प्रधान गुलशन अंजुम मलिक, विकास खण्ड-जानसठ़ की ग्राम पंचायत-सिखेड़ा की ग्राम प्रधान मोनिका एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-बेहडा सादात की ग्राम प्रधान मंजू चौधरी को ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि हमे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ‘‘सादा जीवन उच्च विचार‘‘ के आदर्श एवं सिद्धान्तों पर चलते हुए सत्य, त्याग एवं अहिंसावादी विचारों पर चलकर अपने जनपद, प्रदेश एवं देश को विकास की ओर ले जाना है।

MUZAFFARNAGAR : मंत्री कपिल देव ने किया विधानसभा के गाँव में दौरा





मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने अपनी विधानसभा के ग्राम बीबीपुर में डोर टू डर जनसंपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।

आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "सेवा पखवाड़ा" अभियान के अंतर्गत मंत्री कपिल देव ने दलित बस्ती संपर्क कार्यक्रम में मुज़फ्फरनगर के कूकड़ा मंडल के ग्राम बीबीपुर में दलित बस्ती व बाल्मीकि बस्तियों में पहुँचकर जनसंपर्क किया व सभी स्थानीय निवासियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। 

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, फ्री राशन, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित कर गरीबों को सीधे लाभ दिया जा रहा है केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा वृत्ति योजना शुरू की है इस योजना से दलित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा लेने में धन आडे नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनु०मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ जी, जिला उपाध्यक्ष अमित वाल्मीकि जी, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल जी, भाजपा नेता ब्रह्मप्रकाश जी, विशाल गर्ग जी, सभासद ललित जी, पुनीत वशिष्ठ जी व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

MUZAFFARNAGAR : केंद्रीय मंत्री के दौरे के बाद शहरी क्षेत्र में डेयरी संचालकों के खिलाफ मुक़दमे की तैयारी


मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में दूध डेरी संचालकों पर मुजफ्फरनगर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,भेंसो की डेरीयो का गोबर नालियों में बहाने के प्रकरण में सभी डेरी संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान स्वयं मौके पर मौजूद पूरा प्रसासनिक अमला साकेत में पहुंचा ,लगातार डेयरी संचालकों द्वारा नालियों में गोबर बहाया जाता हे जिससे जल प्रदूषण के साथ साथ काली नदी भी प्रदूषित होती है और गोबर बहाने से बीमारियां भी फैलती है लगातार मंत्री संजीव बालियान को इसकी शिकायत मिल रही थीं और नगरपालिका भी केवल खानापूर्ति करके रह जाती थी


इससे पहले डीएम मुजफ्फरनगर रही सेल्वा कुमारी जे द्वारा भी बड़ी कार्यवाही की गई थी और डेयरी संचालको की भैंसे नगरपालिका अपने टाउन हाल में ले आई थी

आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल में याद किए गए बापू जी एवं शास्त्री जी






मुजफ्फरनगर । विद्यालय में महात्मा गाँधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती मनाई गई। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य जी एवं प्रबन्धक श्री सुघोष आर्य जी ने प्राकृतिक स्वच्छता हेतु यज्ञ किया । यज्ञ के उपरांत ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अ. कीर्तिवर्धन जी ने गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये । बच्चो ने झांकियो जैसे दांडी मार्च,असहयोग आंदोलन, नमक आन्दोलन चित्रण के माध्यम से गाँधी जी और शास्त्री को याद करते हुए अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की । बच्चो ने इसके साथ साथ एक घंटा एक साथ स्वच्छता मुहीम में राधा माधव मंदिर A2Z कॉलोनी में सफाई करके उसके प्रति लोगो को जागरूक भी किया । प्रधानाचार्या जी ने गाँधी जी के विचारों से प्रेरणा ले और सत्य एवं अहिंसा विषय पर अपने विचार रखे।डॉ अ कीर्तिवर्धन जी ने अपने उद्धबोधन सभी झांकियो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की,बच्चों को शास्त्री जी और गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथि को गांधी जी की प्रतिमा भेंट कर समानित किया गया।

डॉक्टर प्रदीप जैन को किया वहलना में सम्मानित


मुजफ्फरनगर । जैन समाज की प्रतिभाओं को समय-समय पर प्रबन्ध समिति, श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना (रजि.) मु०नगर द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। आज ऐसी ही एक प्रतिभा के धनी जिन्होंने बहुत कम समय में राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में कई महत्वपूर्ण आयाम बनाए हैं। इस श्रृंखला को निभाते हुए डॉक्टर प्रदीप जैन को फ्रांस से सब्जेक्ट (अध्यात्म SPIRITUALITY PHD डिग्री अवार्ड) से सम्मानित किया गया है। जिसमें उन्होंने दसलक्षण पर्व में "उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म" पर अपनी थीसिस लिखी। यह भारत एवं जैन समाज के लिए गौरव की बात है। इसी श्रृंखला में प्रबन्ध समिति श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना (रजि.) मुजफ्फरनगर आज डॉक्टर प्रदीप जैन को देवी सरस्वती विद् पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ प्रदीप जैन ने 2023 में भव्य फाऊन्डेशन, जयपुर के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में ग्लोबल एक्सीलेंबी एवार्ड प्राप्त किया। साथ ही उन्हें (शब्द प्रतिभा बहुउद्देश्य सम्मान फाऊंडेशन) नेपाल में (विश्व प्रतिभा एवार्ड) एवं यू०पी० ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाया गया।

वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाकर मेरठ को राजधानी बनाने की डा संजीव बालियान ने की वकालत






मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश को अलग राज्य बनाने की वकालत करते हुए मेरठ को राजधानी बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। इसके कारण इसका प्रशासन संभालना मुश्किल होता है। भारतीय जनता पार्टी की नीति छोटे राज्य बनाने की रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आबादी आठ करोड़ है। हाईकोर्ट लाहौर पास है इलाहाबाद दूर है। ऐसे में लोग अलग प्रदेश चाहते हैं।

 रामपुर तिराहा पर मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रेशू का विकास मॉडल को सराहा। उन्होंने फरमानी नाज को मुख्यमंत्री से मिलवाया। उत्तराखंड शहीद स्मारक रामपुर तिराहा रुड़की रोड मुजफ्फरनगर पर आज उत्तराखंड के शहीदों को सभी ने पुष्पांजलि की।


केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड शहीद स्मारक के विकास पर सत्यप्रकाश रेशू से लंबी वार्ता की। जिस वार्ता को मंच पर अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताते हुए सत्यप्रकाश रेशू से उत्तराखंड शहीद स्मारक के विकास की बात मुख्यमंत्री को बताने को कहा। जिस पर सत्यप्रकाश रेशू ने अपनी बात को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखते हुए कहा कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध उत्पाद गंगाजल, चार धाम यात्रा का सूचना केंद्र, पतंजलि के प्रोडक्ट आदि उत्तराखंड शहीद स्मारक में मिलने चाहिए। रेशू ने मुख्यमंत्री व अजय भट्ट को यह भी बताया कि रागी, चौलाई, सेब आदि बहुत से ऐसे उत्पाद है जो उत्तराखंड शहीद स्मारक पर मिलने से बहुत आसानी होगी व व्यापार - रोजगार कई गुना बढ़ जाएगा। रेशू ने दोनों नेताओं को यह भी बताया कि उत्तराखंड का भोजन, पहनावा, संगीत, नृत्य आदि भी जनमानस में बहुत लोकप्रिय है।  वह भी यहां उपलब्ध होना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी व अजय भट्ट ने रेशू के सुझाव की मंच से प्रशंसा की। मुजफ्फरनगर की प्रसिद्ध गायिका फरमानी नाज को सत्यप्रकाश रेशू ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलवाया। जिस पर फरमानी नाज ने अपना प्रसिद्ध गीत जो पुष्कर सिंह धामी के लिए गाया था, एक लाइन में गाकर सुनाया। "पुष्कर सिंह धामी फिर से आएंगे भाजपा का परचम फैलाएंगे"। धामी ने फरमानी नाज को कुछ नये गीत तैयार करके रेशू की साथ देहरादून आने को कहा। फरमानी नाज शीघ्र ही कुछ नये गीत बीजेपी, मोदी, योगी, धामी पर गायेगी। सत्यप्रकाश रेशू ने फरमानी नाज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलवाने का आश्वासन दिया।

शारदेन स्कूल में गांधी जी व शास्त्री जी को नमन किया


मुजफ्फरनगर । आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। शारदेन स्कूल के सभी छात्रों ने एवम् अध्यापकों ने स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया। हमें अपने भारत को स्वच्छ रखना चाहिए, वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए ताकि हमारा जीवन स्वच्छ रह सके, स्वस्थ रह सके। प्रत्येक दिन एक घंटा श्रम करना अनिवार्य है। महात्मा गांधी जी की याद में छात्रों के द्वारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम  देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। शारदेन स्कूल के छात्र मान्या जैन, आराध्या त्यागी, आरना यादव, गौरंगी शर्मा, अन्वी गुप्ता, अदिति गोयल, मिस्टी बंसल ,अक्षिता , आमना ,अनन्या, एंजेल,नंदिनी इन सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर संगीत के द्वारा अपनी भूमिका निभाई। छात्रों के द्वारा भाषण, कविता, संगीतमय नृत्य प्रस्तुत किए गए ,जिन्होंने सभी का मन अपनी ओर आकर्षित किया।

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। सभी छात्रों ने स्वच्छता ही सेवा है और महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी से संबंधित पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी छात्रों का कार्य सराहनीय रहा।

शारदेन स्कूल के प्रबंधक महोदय श्री विश्व रतन जी के द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और स्वच्छता संबंधी आदतों से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। और जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम अपने परिवेश कि भी सफाई आसानी से कर पाएंगे। जब हमारा पूरा परिवेश साफ रहेगा तो नतीजन देश भी साफ रहेगा और इस प्रकार एक छोटी सी कोशिश मात्र से हम पूरे देश को साफ कर सकते हैं।

शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी के द्वारा अभिभावको एवं छात्रों को संदेश दिया गया कि हमें बच्चों में छोटे समय से स्वच्छता संबंधी आदतें डालनी चाहिए, क्यों कि वे देश के भविष्य हैं और एक अच्छी आदत देश में बदलाव ला सकता है। जिस देश के बच्चे सामाजिक, वैचारिक और व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ होंगे उस देश को आगे बढ़ने से कोइ नहीं रोक सकता। एक जिम्मेदार नागरिक बनें और देश के विकास में अपना योगदान दें। स्वच्छता अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों का गहन योगदान रहा।

वहलना वार्षिकोत्सव में मिला पुष्पदंत सागर जी महाराज का आशीर्वाद



मुजफ्फरनगर । श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव परम पूज्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन को उनके जैन धर्म पर शोध प्रबंध के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किए जाने पर सम्मानित किया गया। 


मेरठ रोड पर वहलना स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में वार्षिकोत्सव पर भव्य रथ यात्रा में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में लोगों ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और रथ यात्रा में शामिल हुए। पुण्यागिरी तीर्थ परिणीता परम पूज्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा  की मुजफ्फरनगर के लोगों में अपने धर्म के प्रति काफी आस्था है और यह आस्था लोगों में बनी रहनी चाहिए। जाति के बंधन में न पड़े और एक दूसरे को नीचा न समझें। जैन मुनि श्री 108 पुष्प दंत सागर जी महाराज ने राष्ट्र के नाम लोगों को जागरूक करने की भावना के लिए कहा कि हम तुम एक हैं फिर भेद किस बात का है। जियो और जीने दो का मंत्र विश्व शांति के लिए जरूरी है। बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ व भाजपा नेता विजय शुक्ला को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वहलना तीर्थ के अध्यक्ष  राजेश जैन, संजय जैन महामंत्री, मनोज जैन कोषाध्यक्ष, सुनील जैन, विप्लव जैन   रोहित जैन, अजय जैन, राजेश जैन, राजीव जैन, अशोक जैन, सुभाष जैन, विपिन जैन, विनेश जैन, विपुल,  आशीष जैन, सहित हजारों जैन समाज के लोग  मौजूद रहे।  संचालन रविंद्र जैन ने किया।

MUZAFFARNGAR : नाबालिग लड़कों से गोली चलवाते वीडियो वायरल



मुज़फ्फरनगर। जनपद के चरथावल क्षेत्र के दधेडू में नाबालिग बच्चों से हथियार से गोली चलवाने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर  वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक शख्स हथियार से तीन छोटे बच्चो से गोली चलवाता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो चरथावल कोतवाली इलाके के ग्राम दधेडू का बताया जा रहा है।

MUZAFFARNGAR : एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले 12 एटीएम कार्ड और नकदी समेत गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थानाध्यक्ष अखिल चौधरी व उपनिरीक्षक  किशनपाल सिहं व उनकी टीम ने  एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से 40,000 रुपये नगद, एक पीओएस मशीन ( जिसमे होल्ड धनराशि 74000/- रुपये), घटना मे प्रयुक्त 01 बुलेट मोटर साईकिल व 12 ATM कार्ड भी  बरामद किये हैं। 28 सितम्बर को वादी द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने एटीएम से रुपये निकालने के लिए पँजाब नेशनल बैंक  एटीएम पहुँचे तो वहाँ पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया तथा धोखाधड़ी करके 1,14,000/- रुपये धनराशि वादी के खाते से निकाल ली है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 284/2023 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।

पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से धनराशि निकालने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को शाहपुर कट हाईवे गुरुकुल स्कूल के पास से गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया।अभियुक्त गण के कब्जे से  40,000 रुपये नगद, एक पीओएस मशीन (जिसमे होल्ड धनराशि 74000/- रुपये), घटना मे प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बुलेट न0 UP 16DE 8730 व विभिन्न बैंको के 12 एटीएम कार्ड बरामद हुए। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम

रवि पुत्र रणविजय सिंह निवासी मूल पता ग्राम नौगबातीर थाना कुण्डवार, जनपद सुल्तानपुर हाल पता F -118 अमन बिहार किराडी, सुलेमान नगर थाना अमन बिहार दिल्ली व संदीप पुत्र नफेसिहं निवासी मूल पता ग्राम बहुतबाला थाना सदर जिला जीन्द हरियाणा हाल पता 

गली न0 13 मंगोलपुरी थाना राजपार्क दिल्ली 110086 हैं।पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मंसूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत परिवार के 6 लोगों की हत्या


लखनऊ। जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई। उन्हें घर के बाहर गोली मारी गई।घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के साथ ही पीएसी मौके पर पहुंच गई है।

देवरिया जिले में बड़ी वारदात हुई। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। सोमवार सुबह घर के बाहर ही सभी की गोली मारकर हत्या की गई है। पूरी घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के निकट फतेहपुर गांव की है।

वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। घटना को लेकर छानबीन की जा रही है। पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पुकार से पूरा गांव में मातम का माहौल है। मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल है।

एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी जा रही है।

एसएसपी संजीव सुमन ने दिलाई एकता और अखंडता की शपथ


मुजफ्फरनगर। पुलिस लाईन्स जनपद मुज़फ्फरनगर  में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की मनायी गयी जयंती एवं राष्ट्र की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई। 

अवगत कराना है कि आज दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुलिस लाईन्स मुज़फ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर,  संजीव सुमन  द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का लोकार्पण एवं माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा अपने उद्बोधन में इन महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए समस्त पुलिसकर्मियों को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही पुलिस विभाग के समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण जो निरन्तर विभाग में अपनी सेवाएं दे रहें है, उन्हें कम्बल वितरण कर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना/चौकी कार्यलयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई।


जिलाधिकारी ने बापू और शास्त्री जी को नमन कर स्वच्छ भारत की शपथ


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने आज महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियो केा सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे उनके द्वारा दी गई शिक्षा आज भी दुनिया मे प्रांसंगिक है। गांधी जी के अहिंसावादी विचारों व आदर्शो को अपने जीवन में उतारें। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे महापुरूष विश्व मे बहुत कम जन्म लेते है जो अहंकार को त्याग कर जनहित में सदैव कार्य करते हैं उनके ‘सादा जीवन उच्च विचार’ ने ही दोनों महानुभूतियों को महान बनाया है, जिनकी कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं था। उन्होंने कहा कि हमे अपने आस-पास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना चाहिये तथा लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करना चाहिये। हमे अपने गली-मौहल्ले व कार्य स्थल को स्वच्छ रखना चाहिये जिससे शुद्ध वातावरण मिले और जीवन स्वस्थ हो।  

जिलाधिकारी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि सत्य व अहिंसा एवं त्याग के सिद्धान्त पर चलकर मानव की सेवा करें और गांधी जी के सिद्धान्त एवं आदर्शों को मूर्त रूप देते हुए विकास पथ पर चलें। उन्होंने कहा कि लालबहादुर शास्त्री जी ने कर्तव्य पालन व कर्मठता का पाठ हमें सिखाया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियो व कर्मचारियो को स्वच्छ भारत की शपथ भी दिलाई गई। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,  नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप आदि ने भी अपने विचार रखते हुए गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय और उनके आदर्शो व सिद्वान्तों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि सत्य, त्याग व अहिंसावादी विचारों पर चलकर हम भारत को विकास की ओर ले जा सकेंगे। इस अवसर पर अधिकारी एवं समस्त कलैक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहे।

MUZAFFARNAGAR: उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री धामी सहित जिले के भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर। पृथक राज्य का गठन कराने की मांग को लेकर दो अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहा पर आंदोलनकारियों का टकराव हो गया था। उस घटना में सात लोगों की जान चली गई थी। रामपुर तिराहा पर उनकी याद में बनाए गए शहीद स्मारक पर सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समेत कई मंत्रियों और उत्तराखंड क्रांतिदल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की

यहां हर साल दो अक्टूबर को कार्यक्रम होता है। इसी के चलते सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ,मुजफ्फरनगर से डा. सांसद संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक व प्रमोद उटवाल,समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू समेत भाजपा नेता कार्यक्रम में पहुंचे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने बलिदानियों के प्रति नमन करते हुए विचार व्यक्त किए।

देहरादून नेहरू कालोनी निवासी रविंद्र रावत उर्फ गोलू, भालावाला निवासी सतेंद्र चौहान, बदरीपुर निवासी गिरीश भदरी, अजबपुर निवासी राजेश लखेड़ा, ऋषिकेश निवासी सूर्यप्रकाश थपलियाल, ऊखीमठ निवासी अशोक कुमार और भानियावाला निवासी राजेश नेगी की मौत की पुष्टि हुई थी। प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को संभालने में हरिद्वार के डीएम एवं एसपी के साथ-साथ मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ,एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन एवं तमाम प्रशासन का अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद है।



आज है विनायक चतुर्थी

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 02 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - तृतीया सुबह 07:36 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - भरणी  शाम 18:24 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

🌤️ *योग - हर्षण सुबह 10:29 तक तत्पश्चात वज्र*


🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:59 से सुबह 09:29 तक*


🌞 *सूर्योदय-06:31*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:24*


 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*


 *व्रत पर्व विवरण - आज चतुर्थी का श्राद्ध है ।*


 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


 *भरणी श्राद्ध* 

🙏🏻 *02 अक्टूबर 2023 सोमवार को भरणी नक्षत्र होने के कारण भरणी श्राद्ध है। भरणी नक्षत्र के देवता यमराज होने के कारण भरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है। सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद) में चतुर्थी अथवा पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है। कहा जाता है लोक - लोकान्तर की यात्रा जन्म, मृ्त्यु व पुन: जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है अतः भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है। महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है। यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं।*

👉🏻 *भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु प्राप्त होती है।*

💥 *भरणी नक्षत्र में ब्राह्मण को काले तिल एवं गाय का दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है व कष्ट कम होता है।*

      🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

‪ *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*


 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 *कोई कष्ट हो तो* 

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*

पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।


आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी सेहत की समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको आंखों व कानों से संबन्धित कोई समस्या  है, तो आप उसमें ढील ना दें, डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आपको संतान के संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आप बढ़ते खर्चो की ओर अग्रसर रहेंगे। आप भाग्य के भरोसे किसी काम को ना छोड़ें, नहीं तो उसमें आपको असफलता मिलेगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ लेकर आने वाला है। आपको किसी शुभ सूचना को सुनकर मन प्रसन्न रहेगा और आप फूल नहीं समाएंगे। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना डाले, नहीं तो वह आपको कुछ समस्या में डाल सकते हैं। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है, जिसके बाद आपको सिरदर्द, बदनदर्द, थकान आदि जैसी समस्या घर कर सकती है।  आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, तभी आप लोगों का भला करेंगे। आपको परिवार का कोई सदस्य भला बुरा बोल सकता है, जिससे आपका मन थोड़ा परेशान तो रहेगा।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा, नहीं तो आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है और आप किसी सरकारी स्कीम का हिस्सा ना बने, नहीं तो इसमें धन लगाने से आपको कोई बड़ा नुकसान करने से बचा सकते हैं।  कार्यक्षेत्र में किसी से वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो उसे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से मिलकर आज प्रशंसा होगी। आपको दूसरों की मदद के लिए आगे आना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र के कामों में अपनी पूरी मेहनत करेंगे, तभी आपको उसका फल मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आप छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन यदि आप उनके करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आप उसको लेकर बातचीत कर सकते हैं। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको भाग्य के भरोसे कोई काम नहीं करना है, नहीं तो समस्या हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने मे व्यतीत करेंगे। यदि आप किसी निवेश को करने की योजना बना रहे थे, तो उसे आप कल पर टाल दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी ईमानदारी और मेहनत से वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी अभी तक आपके पास कोई कमी नहीं थी, आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो फिर वह आज दूर होगा और आप पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहे, नहीं तो कोई समस्या खड़ी हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहने वाला है। आज आपके पास रुपये पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। यदि आपने किसी से धन लिया था, तो उसे भी काफी हद तक उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप जीवन को एक नई दिशा में आगे बढ़ाएंगे, लेकिन आप कुछ उलझनों के कारण किसी डिसीजन को समय से नहीं ले पाएंगे। भविष्य में आप किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और नौकरी में कार्यरत लोगों ने यदि किसी से कोई जरूरी जानकारी लीक ना करें, नहीं तो वह उनके लिए सिरदर्द बन सकते हैं। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं वह अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, जिससे विवाह को मंजूरी भी तुरंत मिल सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आप पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर भी थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आप कठिन मेहनत करेंगे, तभी आप अपनी योजना को आगे भेज पाएंगे। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर नाराजगी चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके जीवनसाथी की ओर से कोई गिफ्ट मिल सकता है। आप किसी नये प्रोजेक्ट पर किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। आप अपने अनुभव से किसी काम को गलत होते होते रह सकते हैं, लेकिन आप  किसी परिजन के बाद से थोड़ा परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों में आपको बेवजह के कारण चिंता बनी रहेगी। आप आपको अपने जरूरी कामों को जल्दी निपटना होगा, नहीं तो बाद में आपके लिए कुछ समस्या खड़ी कर सकते हैं और आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलना होगा। आप अपनी आय का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए संचार करने में कामयाब रहेंगे, तभी आप अपने भविष्य को संवार पाएंगे। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट होने के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपका मन किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेगा, जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी पार्टटाइम कार्य करना चाहते हैं, तो आप उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर बेवजह का तनाव बना रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी सरप्राइज पार्टी में जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है।

 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए यदि कुछ प्रयास करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका मन किसी बात को लेकर विचलित रहेगा। कारोबार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी करने को मिल सकती है। आपको अपने सहयोगियों का प्रेम व स्नेह मिलेगा। नौकरी कर रहे लोगों को नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरे काम का ऑफर आ सकता है। पिताजी की ओर से आपको कोई उपहार प्राप्त हो सकता है

इस बार शुभ संदेश लेकर आ रहे नवरात्र

इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर, रविवार से 23 अक्टूबर, सोमवार तक चलेंगे। 24 अक्टूबर, मंगलवार को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इस बार मां दुर्गा शेर पर नहीं, बल्कि हाथी पर सवार होकर आएंगी। देवी भागवत पुराण में मां दुर्गा की सवारियो के बारे में विस्तार से बताया गया है। हर साल मां दुर्गा किसी ना किसी वाहन पर सवार होकर आती हैं। इन वाहन पर मां दुर्गा का आगमन अलग-अलग संकेत देता है। देवी पुराण में एक श्लोक के जरिए मां दुर्गा की सवारियों के बारे में बताया गया है, जो कि इस प्रकार है।

शशिसूर्ये गजारूढ़ा शनिभौमे तुरंगमे। गुरौ शुक्रे दोलायां बुधे नौका प्रकीर्तिता॥

इस श्लोक का अर्थ है कि जब नवरात्र सोमवार और रविवार से शुरू होते हैं, तो मां दुर्गा का वाहन हाथी होता है। वहीं, नवरात्रि मंगलवार और शनिवार से शुरू होती है, तो मां दुर्गा का वाहन घोड़ा माना जाता है। अगर नवरात्रि की शुरुआत, गुरुवार या शुक्रवार से होती है, तो मां दुर्गा डोली में बैठकर आती हैं। बुधवार के दिन नवरात्रि शुरू होने पर मां दुर्गा नाव में सवार होकर आती हैं। 

इस तरह इस बार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर विराजमान होकर आएंगी। देवी पुराण के अनुसार, यह शुभ संकेत माना जाता है। मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आने का अर्थ है कि बारिश और खेती के लिए यह शुभ संकेत है। इस तरह चारों ओर हरियाली होगी। साथ ही अन्न का उत्पादन भी अच्छा होगा। पंडित आशीष शर्मा के अनुसार, अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 को रात 11.24 मिनट पर शुरू होगी और 16 अक्टूबर 2023 को प्रात: 12.03 मिनट पर समाप्त होगी।

सुपर फूड है दही पर ऐसे खाई तो बन जाएगी मुसीबत


दही (curd) को सेहत के लिए काफी लाभदायक खाद्य पदार्थ माना जाता है लेकिन कुछ चीजों को इसके साथ खाने से बचना चाहिए. इनका साथ में सेवन सेहत (Health) को नुकसान (Harmful) पहुचा सकता है. दही (Curd) को सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है. यह पाचन शक्ति को बढ़ाने के साथ साथ बॉडी की इम्‍यूनिटी को भी बढ़ाता है. प्रोबायोटिक गुणों से भरपूर इस खाद्य पदार्थ में कैल्शियम की मात्रा भी बहुत होती है जो हमारे शरीर के बोन्‍स को मजबूत रखती है. इसके अलावा, इसमें विटामिन बी 2, विटामिन बी 12, मैग्‍नीशियम, पोटैशियम और प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में होता है जिस वजह से यह सुपरफूड की कैटेगरी में शामिल है. इन तमाम गुणों के कारण इसे रोज खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन आपको बता दें कि सेहत के लिए इतना लाभकारी फूड के साथ कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्‍हें मिलाकर खाना इसे हानिकारक (Harmful) बना देता है. अगर आप स्‍वाद बढ़ाने के लिए ऐसा फिर भी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसा करने पर आप शरीर में टॉक्सिन को जगह दे रहे हैं जो आपके शरीर की इम्‍यूनिटी को तेजी से कम कर देती है. जानें क्‍या हैं वे चीजें हैं जिन्‍हें दही के साथ नहीं खाना चाहिए.

*दहीं के साथ दूध का , खीर का प्रयोग भी नही करना चाहिए*


1. दहीं के साथ प्याज का सेवन

गर्मी के दिनों में अक्‍सर लोग घर में रायता बनाते हैं जिसमें दही के साथ प्‍याज मिला देते हैं. यह स्‍वाद में अच्‍छा हो सकता है लेकिन सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदेह है. आयुर्वेद के मुताबिक, दही की तासीर ठंडी होती है जबकि प्‍याज का तासीर गर्म. ऐसे में दोनों का साथ प्रयोग करने पर आपको एलर्जी हो सकती है. ऐसा करने पर शरीर पर चिकत्‍ते, एक्सिमा, सोरायसिस, गैस, एसिडिटी, उल्‍टी तक हो सकती है.

2. *दूध और दही का साथ में प्रयोग* 

हालांकि दोनों ही दूध से बना प्रोडक्‍ट है लेकिन आयुर्वेद में इन दोनों का साथ में प्रयोग वर्जित माना गया है. माना  जाता है कि दोनों का साथ में प्रयोग करने से डायरिया, गैस, पेट में दर्द, इनडायजेशन जैसी समस्‍या हो सकती है.

3. *आम के साथ दही* 

वैसे तो हम सभी को गर्मी के मौसम में आम लस्‍सी खाना पसंद होता है लेकिन ये हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह है. दरअसल दोनों की तासीर एक दूसरे से उलट है जिस वजह से जब आप इन दोनों को मिलाकर साथ  में खाते हैं तो शरीर पर त्‍वचा संबंधी समस्‍या हो सकती है. यही नहीं, यह शरीर में टॉक्सिन को बढ़ाता है जो हमारे डायजेशन को भी प्रभावित करता है.

4. *मछली और दही* 

कहा जाता है कि कभी भी दो प्रोटीनयुक्‍त भोजन का सेवन साथ में नहीं करना चाहिए. ऐसे में जब हम मछली के साथ दही का सेवन करते हैं तो इसके परिणामस्‍वरूप कई बीमारियां हो सकती है. दोनों में ही प्रोटीन भरपूर है जिससे इनके सेवन से अपच, पेट दर्द जैसी समस्‍या हो सकती है.

5. *उड़द दाल के साथ दही* 

दही के साथ अगर  हम उड़द दाल का सेवन करें तो पेट में एसिडिटी, सूजन, लूजमोशन  जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं इसलिए इन दोनों को कभी भी एक साथ सेवन नहीं करना होता है

रालोद के नये पदाधिकारियों का स्वागत


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जयंत चौधरी जी द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तिरसपाल मलिक को  प्रदेश महासचिव पूर्व मंत्री योगराज सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष व रामनिवास पाल जी को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ साथियों ने उनका बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का धन्यवाद किया। तीनों नेताओं ने अपने संबोधन में पार्टी  की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी से अहावान किया ।और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने के लिए कहा ।आज की मीटिंग का मुख्य एजेंडा आगामी 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गई। जिसमें पार्टी के सभी लोगों ने गांव गांव जाकर पार्टी का नीतियों को प्रचार और प्रचार करने को कहा ।बहुत ही जल्द मुजफ्फरनगर में पढ़ने वाली सभी 

 विधान सभाओं को सेक्टर मे बाटकर सेक्टर प्रभारी का गठन कर सभी बूतों पर बूत अध्यक्ष का गठन कर जल्द से जल्द पार्टी को बहुत स्तर तक मजबूत करने के लिए प्रयास करेंगे ।आज की मीटिंग में मुख्य रूप से माननीय अनिल कुमार विधायक पुरकाजी पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान जी एडवोकेट धर्म सिंह बालियान जी विनोद प्रमुख बुढ़ाना  सोमपाल प्रधान द्वारा मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर धर्मेंद्र कुमार खतौली  नगर अध्यक्ष नौशाद मोनी ,भोकर रेड्डी नगर अध्यक्ष ललित सहरावत डॉक्टर अमित ठाकरान नदीम उर्फ बबलू महानगर अध्यक्ष मनोज शर्मा पंकज राठी भूपेंद्र राठी जिला उपाध्यक्ष ताहिर मिर्जा विकास बालियान गौरव मंडी रामकुमार शर्मा रोनी हरजीपुर योगेश शर्मा एडवोकेट अशोक बालियान पूर्व बार संघ अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी जी मोहित मलिक विनोद भाई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्र के अध्यक्ष नौशाद खा उदयवीर मास्टर जी संजय नुना खेड़ा प्रवीण सौजनी सचिन प्रधान बुदिना कला  आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...