सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

MUZAFFARNGAR : एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले 12 एटीएम कार्ड और नकदी समेत गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थानाध्यक्ष अखिल चौधरी व उपनिरीक्षक  किशनपाल सिहं व उनकी टीम ने  एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से 40,000 रुपये नगद, एक पीओएस मशीन ( जिसमे होल्ड धनराशि 74000/- रुपये), घटना मे प्रयुक्त 01 बुलेट मोटर साईकिल व 12 ATM कार्ड भी  बरामद किये हैं। 28 सितम्बर को वादी द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने एटीएम से रुपये निकालने के लिए पँजाब नेशनल बैंक  एटीएम पहुँचे तो वहाँ पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया तथा धोखाधड़ी करके 1,14,000/- रुपये धनराशि वादी के खाते से निकाल ली है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 284/2023 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।

पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से धनराशि निकालने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को शाहपुर कट हाईवे गुरुकुल स्कूल के पास से गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया।अभियुक्त गण के कब्जे से  40,000 रुपये नगद, एक पीओएस मशीन (जिसमे होल्ड धनराशि 74000/- रुपये), घटना मे प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बुलेट न0 UP 16DE 8730 व विभिन्न बैंको के 12 एटीएम कार्ड बरामद हुए। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम

रवि पुत्र रणविजय सिंह निवासी मूल पता ग्राम नौगबातीर थाना कुण्डवार, जनपद सुल्तानपुर हाल पता F -118 अमन बिहार किराडी, सुलेमान नगर थाना अमन बिहार दिल्ली व संदीप पुत्र नफेसिहं निवासी मूल पता ग्राम बहुतबाला थाना सदर जिला जीन्द हरियाणा हाल पता 

गली न0 13 मंगोलपुरी थाना राजपार्क दिल्ली 110086 हैं।पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मंसूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...