मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में दूध डेरी संचालकों पर मुजफ्फरनगर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,भेंसो की डेरीयो का गोबर नालियों में बहाने के प्रकरण में सभी डेरी संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान स्वयं मौके पर मौजूद पूरा प्रसासनिक अमला साकेत में पहुंचा ,लगातार डेयरी संचालकों द्वारा नालियों में गोबर बहाया जाता हे जिससे जल प्रदूषण के साथ साथ काली नदी भी प्रदूषित होती है और गोबर बहाने से बीमारियां भी फैलती है लगातार मंत्री संजीव बालियान को इसकी शिकायत मिल रही थीं और नगरपालिका भी केवल खानापूर्ति करके रह जाती थी
इससे पहले डीएम मुजफ्फरनगर रही सेल्वा कुमारी जे द्वारा भी बड़ी कार्यवाही की गई थी और डेयरी संचालको की भैंसे नगरपालिका अपने टाउन हाल में ले आई थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें