मुजफ्फरनगर । एशिया प्रसिद्ध गुड मंडी नए सत्र का शुभारंभ आज हो गया । व्यापारी नेता अचिंत मित्तल ने किसान की पहली गुड की बोगी विक्रय की व्यापारी नेता संजय मित्तल ने ली नए सत्र की पहली बोगी । किसान ऋषिपाल , हैबतपुर पहला गुड लेकर पहुंचे। 1480 पर 40kg पेड़ी और सत्र का पहला चाकू 1625 रुपये बिका।
केंद्र राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने नए सत्र की फोन कर व्यापारियों को शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें