रविवार, 14 मई 2023

बडी वाइन शाप में आग से पांच करोड़ रुपये की शराब स्वाहा


गुरुग्राम । रविवार सुबह गोल्फ कोर्स रोड के पास एक शराब की दुकान में भीषण आग लगने से करीब पांच करोड़ की शराब जल गई। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

बताया गया है कि , गुरुग्राम के सेक्टर 55 स्थित वाइन शॉप में रविवार की सुबह पांच बजे का आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन आग से करीब 5 करोड़ से ज्यादा की शराब जल गई।

ये हैं नगरपालिका में जीते 55 सभासद


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद से विजयी प्रत्याशी- वार्ड एक से भाजपा की राजेश देवी पत्नी ललित, वार्ड दो से भाजपा की रीना, वार्ड तीन से सपा की अनीता राणा, वार्ड चार से निर्दलीय प्रीतम सिंह, वार्ड पांच से निर्दलीय अनुज कुमार, वार्ड-6 से भाजपा की रूबी त्यागी, वार्ड-7 से सपा के मौहम्मद खालिद, वार्ड-8 से तनु कश्यप, वार्ड-9 निर्दलीय मिथलेश प्रजापति, वार्ड-10 से भाजपा की महिका गुप्ता, वार्ड-11 भाजपा के प्रशांत चौधरी, वार्ड-12 निर्दलीय अर्जुन प्रजापति, वार्ड-13 निर्दलीय आदिल मलिक, वार्ड-14 निर्दलीय राखी पंवार, वार्ड-15 से भाजपा की अंजना शर्मा,वार्ड-16 से निर्दलीय प्रियांक गुप्ता, वार्ड-17 से भाजपा के प्रशांत गौतम, वार्ड-18 भाजपा की ममता बालियान, वार्ड-19 भाजपा के योगेश मित्तल, वार्ड-20 भाजपा से हनीपाल, वार्ड-21 भाजपा के रजत धीमान, वार्ड-22 से भाजपा की पूजा पाल, वार्ड-23 से अमित कुमार , वार्ड-24 बीजेपी के सतीश कुकरेजा, वार्ड-25 से भाजपा के राजीव शर्मा, वार्ड-26 भाजपा के देवेश कौशिक, वार्ड-27 से रालोद के नौशाद, वार्ड-28 से भाजपा के मोहित मलिक, वार्ड-29 से निर्दलीय शाज़िया, वार्ड-30 से भाजपा के  नवनीत गुप्ता, वार्ड-31 से भाजपा की बबीता उर्फ़  बोबी, वार्ड-32 से सुनीता, वार्ड-33 सीमा जैन, वार्ड-34 सपा की शाहीन पत्नी नदीम खान, वार्ड-35 भाजपा के अमित शर्मा, वार्ड-36 से भाजपा की पारूल मित्तल, वार्ड-37 से निर्दलीय अमित पटपटिया, वार्ड-38 सपा की मरजूबाना, वार्ड-39 से भाजपा के रविकांत शर्मा, वार्ड-40 भाजपा की कुसुमलता पत्नी बिजेन्द्रपाल, वार्ड-41 से भाजपा के हिमांशु कौशिक, वार्ड-42 निर्दलीय शिवम कुमार मुन्ना, वार्ड-43 सपा की रजिया बेगम पत्नी शाहिद आलम, वार्ड-44 से सपा के इरशाद, 45 से रालोद की नरगिस, वार्ड-46 शबनूर, 47 विजय कुमार, वार्ड-48 सपा नेता शौकत अंसारी, वार्ड-49 भाजपा के मनोज वर्मा, वार्ड-50 से नौशाद, वार्ड-51 सपा के अब्दुल सत्तार, वार्ड-52 सपा के वाजिद, वार्ड-53 सपा अन्नू कुरैशी, वार्ड-54 सपा के शहजाद, वार्ड-55 आए ईएमए के उम्रदराज विजयी रहे हैं। 

इस बार वीर सैनिकों को समर्पित होगी चौ महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि


सिसौली। किसान मसीहा 'महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत'  की 12 वीं पुण्यतिथि वीर सैनिकों को समर्पित की गई है। कल किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम दिनाँक 15 मई 2023 को भाकियू मुख्यालय किसान भवन, सिसौली में आयोजित किया जाएगा ।

भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने बताया कि किसान मुख्यालय स्थित चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि न्याय स्थल के पास 15 मई को सुबह 8बजे हवन*यज्ञ* किया जाएगा ।हवन के बाद "वीर सैनिक सम्मान समारोह" आयोजित किया जाएगा , जिसमें जनपद के सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा, इस अवसर पर वीर सैनिकों की समस्याएं एवं  समाधान विषय पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है।

किसान अपने मसीहा की पुण्यतिथि अपने गांव, ब्लॉक, जनपद ,प्रदेश मुख्यालयों पर भी मनाऐगे ।

जिला आचार्य कुल ने मनाया मातृ दिवस


मुजफ्फरनगर। आज निकट रानी झांसी पार्क स्थित पूर्वी पाठशाला परिसर में आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष होती लाल शर्मा प्रमुख गांधी विचारक के नेतृत्व में जिला आचार्य कुल द्वारा मातृ दिवस मनाया गया जिसमें देश विदेश की महान माता बहन बेटियां आदि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मातृशक्ति के योगदान की सराहना की गई और संपूर्ण प्रकृति के अंदर मात्र सत्ता की विशेषता पर बल दिया गया डिप्टी सीएमओ श्रीमती दिव्या वर्मा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहे और सहयोग भारती फाउंडेशन की सचिव एवं अध्यक्ष श्रीमती पूनम मार्शल तथा श्रीमती ममता चौधरी एवं खतौली वृद्ध आश्रम की प्रबंध का श्रीमती रेखा सिंह समारोह की विशिष्ट अतिथि रही इस अवसर पर शिक्षा स्वास्थ्य बाल कल्याण महिला कल्याण पर्यावरण एवं जनजागृति जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही बहन बेटियों और माताओं को जिला आचार्य कुल की ओर से पटका पहनाकर साल भेंट कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सर्व श्री मती कृष्णा शर्मा विनीता त्यागी कनक शर्मा रेणुका जैमिनी निर्मला देवी सरला पूनम शर्मा रुकमणी भारद्वाज शशि गोयल अमरीश बहन बबीता शर्मा रजनीश शर्मा गार्गी वशिष्ठ काजल जैन अर्चना गोयल संगीता वर्मा अशोक कुमार गुप्ता महबूब आलम एडवोकेट आशीष शर्मा एडवोकेट प्रवीण गोस्वामी एडवोकेट शहीद आलम पीपी सुधा आचार्य शांति प्रकाश शास्त्री रविंद्र वर्मा सुनीता वर्मा बहोरन लाल आचार्य सीताराम राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभा शर्मा अनुराधा वर्मा ममता चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य गण समारोह में उपस्थित रहे। 

ककरौली में कुत्तों के हमले में हिरण की मौत


मुजफ्फरनगर। आवारा कुत्तों के ने हमला कर हिरण को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हिरण की मौत हो गई। 

ककरौली थानाक्षेत्र के गांव जड़वड़ में ब्रज सिंह के मकान के पास हुई घटना की सूचना पर थाना ककरौली की डायल 112 पुलिस पहुंची। थाना ककरौली की PRV 2229 की सूचना पर मौके पर C.A.S.F. ( Road Safety ) की टीम भी पहुंची।

ककरौली पुलिस व C.A.S.F. टीम ने वन विभाग को सूचना दी तो मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को गड्ढा खोदकर मिट्टी में दफन करा दिया।

भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रान्त दायित्वधारियों का प्रशिक्षण


मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रांत की सभी शाखाओं के दायित्वधारियों के प्रशिक्षण एवं आगामी सत्र के लिए शाखा कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश जी ने कहा कि इस कार्यशाला में आए सभी सेवा भावी सदस्य मानव सेवा एवं जनकल्याण के माध्यम से राष्ट्र उत्थान एवं राष्ट्र भक्त युवाओं की ओज गढ़ने के सतत् पथ पर यह प्रांतीय कार्यशाला सेतू की भांति कार्य करेगा। यह सेतू संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं सम्पर्ण के नवाचारों को एक सूत्र में परोने का कार्य करेगा। इस अवसर पर 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन कर राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ आरंभ हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के एन. सी. आर.-1 के महासचिव श्री अनुराग दुबलिश ने कहा कि परिषद के मनीषियों, प्रबुद्ध वक्ताओं एवं विचारकों के उद्बोद्धन से दायित्वधारियों को जीवन के यथार्थ का परिचय मिलेगा एवं बेहतर सक्रारात्मक दिशा मिलेगी, जिससे जनमानस में भी मानव एवं राष्ट्र सेवा के भाव जाग्रत करेंगें और स्वस्थ्य-समर्थ-संस्कारित भारत की संकल्पना को साकार करने का सफल प्रयास होगा, जो भारत विकास परिषद की गतिविधियों एवं उपलब्धियों को विस्तारित करने में सुगमता देगा। 

          प्रांतीय कार्यशाला में रीजनल महासचिव श्री अनुराग दुबलिश जी ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य व लक्ष्य, परिषद की सांगठनिक व्यवस्था एवं नियम - विनियमन, परिषद की बैठकों व कार्यक्रमों मे प्रोटोकॉल पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। रीजनल संयुक्त महासचिव श्री शरत् चन्द्रा जी ने शाखाओं की प्रभावी कार्य प्रणाली-शाखा संचालन, शाखा के अध्यक्ष व सचिव के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। 

द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय प्रकल्प, प्रचार व मीडिया सदस्य श्री शिशुकांत गर्ग जी ने रिपोर्टिंग कैसे हो, प्रचार व मीडिया के साथ-साथ मोबाइल सदस्यता ऐप पर विस्तार से चर्चा की। रीजनल वित्त सचिव सी.ए. श्री प्रवीण गर्ग जी ने शाखा स्तर पर खाता संचालन एवं वित्तीय अनुशासन तथा ।व्च् का गठन पर विस्तार से प्रकाश डाला, रीजनल सेक्रेटरी (संस्कार) विनित संगल जी ने शाखा स्तर पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता व अन्य संस्कार प्रकल्प एवं उसके क्रियांवयन पर प्रकाश डाला। प्रांतीय संगठन सचिव श्री अनुराग सिंघल ने प्रांत में चलाये जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्प एवं उनका प्रभावी क्रियांवयन को पी.पी.टी. के माध्यम से रोचक बनाते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव (संपर्क) डॉ. रजत अग्रवाल जी, क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास ने पी.पी.टी. के माध्यम से शाखा स्तर पर सदस्यता विस्तार पर चर्चा की।  

तृतीय सत्र में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह जी ने सभी शाखाओं के अध्यक्षों को, प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश शर्मा जी ने शाखा सचिवों को, प्रांतीय वित्त सचिव श्री शशिकांत मित्तल जी ने शाखा कोषाध्यक्षों को तथा महिला संयोजिका श्रीमती रेनू कंसल जी ने आये हुए सभी महिला प्रतिभागियों को शाखा दायित्वधारियों के कर्तव्य एवं भूमिका पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मुक्त चिंतन में प्रतिभागियों ने शाखा व प्रकल्प संचालन को लेकर प्रश्न पूछकर जिज्ञासा शांत किया। कार्यक्रम का सफल व सुंदर संचालन *प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय वित्त सचिव श्री शशिकांत मित्तल जी* ने संकल्प शाखा के आतिथ्य में आये हुए सभी अतिथियों व दायित्वधारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रांतीय कार्यशाला में प्रांतीय प्रकल्पों व उनके क्रियावंयन के पूर्व मार्गदर्शन व निर्देशन में नई उर्जा लेकर और अधिक मनोभाव से परिष के विभिन्न आयामों को नए स्वरूप में करने की प्ररेणा मिलेगी।

इस अवसर पर प्रां. उपाध्यक्ष (सेवा) श्री सरल माधव, प्रां. उपाध्यक्ष (संस्कार), श्री संदीप जैन, प्रां. उपाध्यक्ष (सम्पर्क) श्री हंस कुमार गुप्ता, संकल्प शाखा अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार वर्मा, डॉ. विनोद कुमार, श्री नितिन गर्ग, श्रीमती सारिका गुप्ता समेत प्रांत के सभी पांचों जिलों से सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व महिला संयोजिका सहित बड़ी संख्या में प्रांतीय, जिला दायित्वधारी उपस्थित हुए।       


पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्तउद्योग व्यापार मंडल ने लगाया आंखों का निशुल्क विशाल कैम्प




 

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल* के 25 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर, आज 14 मई 2023 को प्रातः 9:00 बजे से, वर्धमान जैन धर्मशाला, निकट चौड़ी गली बिजली घर, नई मंडी मुजफ्फरनगर पर, आंखों का वार्षिक, निशुल्क विशाल कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि संजीव बालियान केन्द्रीय राज्यमंत्री व  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,  नवनिर्वाचित नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप एवम उद्योगपति गौरव स्वरूप, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल,श्रीमती अंजू अग्रवाल, मुजफ्फरनगर बुलेटिन के मुख्य संपादक अंकुर दुआ जी, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल जी, वार्ड 36 की नवनिर्वाचित सभासद श्रीमति पारुल मित्तल जी पत्नी बीजेपी नेता अचिंत मित्तल जी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति,  राकेश बिंदल,  अंकुर गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल,श् मनमोहन जैन,शिव नारायण अग्रवाल, संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग , प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल के द्वारा, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष, व्यापारी हृदय सम्राट स्व. श्री नेकीराम गर्ग जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन, नगर महामंत्री सुमित गर्ग,एवं जयवीर सिंह व नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल ने किया । कैंप में प्रातः 11:30 बजे तक डा. स्वाति अग्रवाल के द्वारा लगभग 360 ओपीडी और 35 मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीज चैक किए जा चुके थे । कार्यक्रम में लोकप्रिय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी का सभी ने अभिनंदन किया और मान्य मंत्रीजी ने अपने उद्बोधन में समाज सेवा के कार्य के लिए संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सदैव साथ रहने का वायदा किया । अमित गर्ग,अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन एवं प्रवीण जैन ने समस्त अतिथिगण का स्वागत किया तथा जिला अध्यक्ष रामकुमार तायल एवं नगर अध्यक्ष नरेंद्र मित्तल व नगर महामंत्री सुमित गर्ग एवम प्रदेश युवा महामंत्री जयवीर सिंह ने सभी का  आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से  अशोक अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, डाक्टर एमके बंसल, नीलकमल पुरी,बीजेपी नेता, गौरव स्वरूप, सभासद विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, अंचित मित्तल,प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हर्षवर्धन जैन प्रदेश मंत्री, दीपक वर्मा प्रदेश मंत्री, ओमकार अहलावत, जितेंद्र कुच्छल, विपुल भटनागर, राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अमरजीत सिंह सिडाना, जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल,  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर वर्मा, नगर महामंत्री सुमित गर्ग,राजीव गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष तरणजीत सिंह, मोहित मलिक, नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल, सीए अजय अग्रवाल, सीए मनीष बंसल, निखिल मित्तल, मुनीश जैन, डॉक्टर कमल गुप्ता,डॉक्टर विवेक,अजय गर्ग,नगर कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल, नई मंडी इकाई के अध्यक्ष प्रवीण जैन, नगर वरिष्ठ मंत्री इकाई अलमासपुर के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी एवं महामंत्री सुनील सैनी,ललित माहेश्वरी, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, संजय मिश्रा, डॉक्टर अजय गर्ग,कमल किशोर गोयल जी, विवेक कुच्छल, सपन गर्ग, अमित मित्तल, सोहन लाल गर्ग, नवीन मित्तल, संजय गर्ग, सुरेश जैन, विमल गुप्ता ,मयंक गर्ग, राजीव गुप्ता,अमित अग्रवाल, बागेश अग्रवाल, कुलदीप मित्तल, मनोज सिंघल,राजेश भाटिया, हरिओम त्यागी अजय जैन, ईशु अग्रवाल,संजीव वर्मा, अनुराग सिंघल, राजकुमार गुप्ता,  दीपक अग्रवाल,मयंक सिंघल, समकित्त जैन मंडी युवा प्रभारी,अंकुर जैन,विनीत जैन,दीपक भंडारी, सचिन गोयल,अग्रिम सिंघल शिवचरण गर्ग,पवन गोयल आदि अनेकों महानुभाव उपस्थित रहे व सभी ने स्वादिष्ट जलपान का रसावादन किया और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंसा की।

पारुल व अचिंत मित्तल का जीत के बाद जबरदस्त स्वागत


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के वार्ड 36 से नवनिर्वाचित पालिका सभासद भारतीय जनता पार्टी की पारुल मित्तल तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अचिंत मित्तल का जीत के बाद जबरदस्त स्वागत किया गयह जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद देर शाम उन्होंने खाटू श्याम मंदिर जाकर भगवान खाटू श्याम, गणपति और बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उनके घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। नवनिर्वाचित सभासद पारुल मित्तल ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता की जीत है और वह क्षेत्र में विकास के लिए किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगी। अचिंत मित्तल ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सिपाही हूं और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर क्षेत्र के सभी वार्ड वासियों के सहयोग से क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा। उन्होंने सभी का इस विजय के लिए आभार जताया और कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके और नगर पालिका में बैठ कर उनकी समस्याओं के लिए अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि शहर में मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में विकास तेजी से संभव होगा।


रविवार करेगा इनका उद्धार: आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 14 मई 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - दशमी 15 मई रात्रि 02:46 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा सुबह 10:16  तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*

*🌤️योग - इन्द्र सुबह 06:35 तक तत्पश्चात वैधृति*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:30 से शाम 07:09 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:02*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:07*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष -  रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞~*वैदिक पंचांग* ~


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *15 मई 2023 सोमवार को रात्रि 02:47 से 16 मई रात्रि 01:03 तक (यानि 15 मई, सोमवार को पूरा दिन) एकादशी है।*

💥 *विशेष - 15 मई, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखे।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें   .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...


           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है।


5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं का रहने वाला है। आज आप परेशान रहने के कारण कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, जिसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा। आज आपको घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। पिताजी को यदि कोई आंखों से संबंधित समस्या चल रही है, तो उनके कष्टों में आज वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपका कोई मित्र आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज आपके लिए दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहने वाला है। आप आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आप आज किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन में चल रही किसी समस्या को शेयर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)ो

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें आज किसी संस्था से जुड़कर वहां जाने का मौका मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उन्हें अपनी छवि को अच्छा बनाए रखना होगा, नहीं तो उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान आपकी दी गई जिम्मेदारियों पर खरी उतरेगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयां लेकर आने वाला है। आपको अपने किसी काम को लेकर आज अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। परिवार में छोटे बच्चे आज आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं। आज आप बिखरे व्यापार को संभालने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे, जो लोग राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है, जिसके साथ-साथ आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ जाएगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग आज कुछ नई प्लानिंग करेंगे तभी वह आगे बढ़ेंगे, जिनसे भविष्य में उन्हें अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। ननिहाल पक्ष के लोगों से आज आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं। माता पिता से आपकी किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है और आपको संतान के करियर की यदि किसी बात को लेकर कोई चिंता सता रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज तरक्की मिल सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग आज अत्याधिक मेहनत करें, तभी उन्हें उसके परिणाम मिल पाएंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है, जिसमें आपको धन लगाना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे, लेकिन कुछ खर्चे ऐसे होंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। बिजनेस में यदि किसी बात को लेकर आप परेशान चल रहे हैं, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती है, इसलिए आप किसी से कोई बातचीत ना करें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के नए-नए स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी करना आज बेहतर रहेगा, लेकिन अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर अवश्य जाएं। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आज किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप आज किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए कोशिश करेंगे। पिताजी को आप किसी शारीरिक कष्ट के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर कोई समस्या चल रही है, आप उसे दूसरों के सामने उजागर ना करें। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की आज कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें, जो लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है

कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज किसी की कही सुनी बातों में आकर कोई निर्णय नहीं लेना, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। यदि आपका कोई लेन-देन से संबंधित मामला लंबे समय से आपको परेशान कर रहा है, तो उसका भी निपटारा होगा। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि अनबन चल रही थी, तो वह आपसे माफी मांगने आ सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आज आपके पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं, जिनसे आप रहेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आज काम का बोझ बढ़ सकता है और किसी काम को समय से पहले करके देंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं

शनिवार, 13 मई 2023

मुजफ्फरनगर नगर पालिका में भाजपा ने तोड़ी हटट्रिक मीनाक्षी विजय

 


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद की गिनती पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की मीनाक्षी स्वरूप को 11786 वोटों से विजयश्री प्राप्त हुई है।

मीनाक्षी चौथे राउंड में करीब दस हजार से आगे


मुजफ्फरनगर । चार राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप की बढत करीब दस हजार हो गई है। 

अब तक चौथे राउंड की गिनती पूरी होने पर ओवैसी की उम्मीदवार छोटी को 8979 कांग्रेस की बिलकिस चौधरी को 3221 भारतीय जनता पार्टी की मीनाक्षी स्वरूप को 67 611 बसपा की रोशन जहां को 7218 तथा समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार लवली शर्मा को 5 9261 वोट प्राप्त हो चुके हैं। 1919 वोट रद्द हुए हैं तथा 494 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है।

चौथे चक्र की मतगणना के बाद

मीनाक्षी स्वरूप भाजपा - 67611

लवली शर्मा सपा गठबंधन - 59291

रोशन जहां बसपा - 7238

छोटी AIMIM - 8989

बिल्किस कांग्रेस - 3221

शमा निर्दलीय - 1915

रेशमा 289

बबीता 419

सलोनी 494

गीता 252

नोटा 997

टोटल - 150716 वोट

भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप सपा रालोद गठबंधन की प्रत्याशी लवली शर्मा से 8320 मतों से आगे

श्री राम कालेज में कला प्रदर्शनी प्रारंभ

 


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के तत्वाधान में एक माह तक चलने वाली कला प्रदर्शनी विजन 2023 का उद्घाटन मुख्य अतिथि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया।

 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन संस्थापक डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव डॉ0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की अध्यक्षा मुक्ता कुलश्रेष्ठ, एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सेवानिवृत्त अध्यापक डा0 महावीर सिंह, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कालेज की अध्यक्षा डॉ0 पूनम शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष निशान्त राठी, अनिल सैनी, प्रवीन सैनी, अनिल चौधरी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया।

इस प्रदर्शनी में ललित कला विभाग के 300 विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल एवं रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर आकर्षक कलाकृतियों के नमूने प्रस्तुत किए। रंगो के माध्यम से केनवॉस पर विज्ञान, शिक्षा, राजनीति व खेल-कूद से जुड़ी हस्तियों के साथ-साथ प्राकृतिक रंगों को प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा की गई फोटोग्राफी जैसे सेव बर्डस, सेव एनीमल, प्राकृतिक दृश्य आदि का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ सामाजिक उन्मूलन के विषयों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, सेव एनीमल, बाल शोषण, धूम्रपान निषेध, प्लास्टिक प्रदूषण, रोजगारी बढ़ाओ-बेराजगारी मिटाओ, महिला शोषण, सेव वाटर जैसे विषयों को विज्ञापन द्वारा समाज तक संदेश पहुंचाने का कार्य किया। इस दौरान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने पोर्टरेट, मंडाला आर्ट, फोक आर्ट, वाटर कलर पेंटिंग, आउटडोर स्केचिंग, हास्य चित्र, अक्षर आलेखन एवं विभिन्न वेस्ट मैटेरियल जैसे मिट्टी, पत्थर, लकड़ी, लोहा, रस्सी, पेपर इत्यादि का प्रयोग कर बनाई गई मूर्तियों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसी प्रकार विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर द्वारा डिजिटल पेंटिंग, विज्ञापन, पैकेजिंग डिजाइन भी बनाये। भारत की संस्कृति से जुड़े हुए त्यौहारों के विषयों पर भी विद्यार्थियों ने प्रकाश डाला। जैसे लोहरी, होली, महाशिवरात्रि, दीपावली इत्यादि।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद विद्यार्थियों के कला कौशल एवं रचनात्मक शैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि व्यक्ति को उसके कर्म एवं लक्ष्य की भूख होनी चाहिए। जितनी ज्यादा लक्ष्य के प्रति भूख होगी उतना ही बड़ा उसका लक्ष्य होगा। अर्थात जितना बड़ा हौंसला होगा उतनी ही बड़ी लक्ष्य के प्रति उड़ान होगी। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कलागुरू डॉ0 महावीर सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक, एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर, ड्राइंग एंड पेंटिग विभाग ने विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि युवा जोश को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है और देश के बदलाव के लिए युवाओं को आगे बढ़कर देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।        

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरब से पश्चिम तक की तमाम विधाएं इस प्रदर्शनी के माध्यम से चमचमा रही है। उन्होंने कहा कि कला अमूल्य है इसे व्यर्थ नहीं समझना चाहिए। उन्होंने छात्रों के कार्यों एवं कला प्रदर्शनी को सराहा एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कला प्रदर्शनी को सफल बनाने में ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान एवं प्रवक्ताओं में रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर पालिका वार्डों में कौन आगे कौन पीछे

मुजफ्फरनगर पालिका वार्डों के रुझान 

शहर के वार्ड *एक* से बीजेपी की राजेश देवी *315* वोट लेकर सबसे आगे चल रही है। वार्ड *दो* से समाजवादी पार्टी की बबली आगे चल रही है। वार्ड *49* से बीजेपी के मनोज वर्मा आगे चल रहे है उन्हें *370* वोट मिली है। वार्ड *33* से विकल्प जैन *250* वोट से आगे है।

वार्ड *14* से राखी पंवार *334*  और *18* से ममता बालियान *472*  वोट से आगे है। वार्ड *17* से प्रशांत गौत्तम आगे है। वार्ड *50* से वसीम को *150* और नौशाद खान को *142* वोट मिली है। खालापार के वार्ड *51* में इजहार खान को *131* और अब्दुल सत्तार को *120* वोट मिली है। वार्ड *52* से सपा की नबाब जहाँ आगे चल रही है।वार्ड  *53* से निर्दलीय जीशान सिद्दीकी आगे है।  वार्ड *54* में सपा के शहजाद आगे है।वार्ड *11* से पुष्पेंद्र *300* वोट से आगे है।वार्ड *47* से किन्तु *60* वोट से आगे है।

गाँधी कॉलोनी वार्ड *37* से निर्दलीय अमित पटपटिया *192* वोट से और रामपुरी वार्ड *21* से रजत धीमान बीजेपी, वार्ड *19* से योगेश मित्तल आगे है।

मुजफ्फरनगर बुढ़ाना में मतपत्रों को लेकर भाजपा प्रत्याशी पति का हंगामा, पुलिस ने की पत्रकारों के साथ बदसलूकी

 ✊


मुजफ्फरनगर । जिले की दो नगरपालिका और आठ नगर पंचायतों के लिए मतों की गिनती का काम शुरू हो गया है, इसी बीच बुढाना में भाजपा प्रत्याशी के पति द्वारा कुछ मतपत्रों पर आपत्ति लगाने को लेकर हंगामा हो गया, जहां हंगामे की फोटो खींचने पर पुलिस ने पत्रकारों के कैमरे छीन कर उनके फोटो डिलीट कर दिए हैं। जिस पर पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है।बुढ़ाना में नगर पंचायत के कुछ मत पत्रों पर अंगूठे के निशान मिलने पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बाला त्यागी के पति जितेंद्र त्यागी ने उन मतपत्रों को निरस्त करने को कहा, इसको लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया।वहां मौजूद हिंदुस्तान के पत्रकार मौहम्मद अहसान और भारत समाचार के पत्रकार फैसल सलमानी ने उसकी फोटो खींच ली तो एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पत्रकारों से कैमरे छिनवा कर फोटो डिलीट करा दिए हैं , जिसे लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है।चरथावल में 10 डाक मतपत्र मिले है जिनमे मीनाक्षी सिंघल को 5, इस्लामुद्दीन को दो सतेंद्र त्यागी,वसीउद्दीन,गौरव को एक एक वोट मिली है।

मुजफ्फरनगर पूर्व चेयरमैन पारस जैन हिरासत में

 


मुजफ्फरनगर की खतौली नगर पालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष रहे पारस जैन को खतौली पुलिस ने हिरासत में लिया। 

मेरठ में सपा सहारनपुर में भाजपा आगे


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 17 में से 16 नगर निगम सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं। 13 सीट पर भाजपा और तीन पर सपा आगे है। बसपा अब पिछड़ गई है। एक पर बसपा ने बढ़त बना रखी है। गाजियाबाद में भाजपा आगे है। मेरठ से सपा आगे है। बरेली मथुरा और आगरा सीट पर भी भाजपा आगे चल रही है। 

मेरठ में पोस्टल बेलट की गिनती में सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान आगे चल रही हैं। मेरठ में भाजपा दूसरे नंबर पर चल रही है। 

बलरामपुर नगर पालिका परिषद में पोस्टल बैलट की मतगणना पूरी हो गई है। कुल 23 वोट पड़े थे, जिसमें भाजपा को 15, बसपा को 4 और समाजवादी पार्टी को 4 मत मिले हैं।

सहारनपुर सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई

सहारनपुर सीट से बड़ी खबर है। यहां भाजपा ने बढ़त बना ली है। इस पर अब तक बसपा आगे चल रही थी। अयोध्या में भी भाजपा ने बढ़त बना ली है।  सभी सीटों पर भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर लगी है। अब गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे हो गए हैं। निकाय चुनाव की मतगणना का कार्य शनिवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित मतगणना स्थलों पर शुरू हो गया। मतगणना शुरू होने से पहले ही प्रत्याशी मंदिरों में मत्था टेक जीत का आशीर्वाद मांग मतगणना एजेंटों के साथ केंद्र पर पहुंच गए। नगर के डीएवी इंटर कालेज और डीएवी पीजी कालेज में दो नगरपालिका और एक नगर पंचायत की मतगणना निर्धारित समय पर शुरू हुई। मतगणना को लेकर एसपी आफिस के सामने से ही चार पहिया वाहनों को वापस कर दिया गया। वहीं गांधी प्रतिमा के बाद दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया। पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते नजर आए। इन सबके बीच मतगणना शुरू होने से पहले ही प्रत्याशी मतगणना एजेंटों के साथ पहुंच गए। फैसले की घड़ी नजदीक देख सबकी धड़कनें तेज हो गई थी। किसी को भी मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी।

सोनभद्र में दस निकायों के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है। नगर पालिका सोनभद्र औऱ नगर पंचायत चुर्क के वोट राजकीय पॉलीटेक्निक लोढ़ी में गिने जा रहे हैं। दुद्धी, अनपरा, रेणुकूट औऱ पिपरी की गिनती बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी में शुरू है। ओबरा, डाला, चोपन के मतों की गिनती राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा में हो रही है। घोरावल नगर पंचायत के मत घोरावल तहसील में गिने जा रहे हैं। सभी केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है। घोरावल में पहले वार्ड एक और छह के मतों की गिनती की जा रही है। चुनाव में अध्यक्ष के कुल 10 पदों पर 98 और 144 वार्डों से 914 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

जौनपुर जिले में कुल 12 निकायों के 12 अध्यक्ष और 208 सभासद पदों के लिए मतगणना शनिवार की सुबह ठीक 8:00 बजे शुरू हो गई। करीब 9:00 बजे तक पहला रुझान भी आने की संभावना है मतगणना को लेकर के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

किस पर होंगे शनि मेहरबान : आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 13 मई 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी सुबह 06:50 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 11:35 तक तत्पश्चात शतभिषा*

*🌤️योग - ब्रह्म सुबह 09:23 तक तत्पश्चात इन्द्र*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:18 से सुबह 10:57 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:03*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:07*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - नवमी क्षय तिथि*

🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞अगर आप शनि के साढ़ेसाती से परेशान हैं तो शनिवार के दिन सुबह-सुबह पंचामृत में काले तिल मिलाकर भोलेनाथ को अर्पित करें और उनसे कष्ट मुक्ति की प्रार्थना करें. शनिवार के दिन यह उपाय करने से शनि ग्रह शांत होता है.


शनिवार के दिन किसी बूढ़े या असहाय व्यक्ति को खाद्य पदार्थ भोजन दान करें. ऐसा करने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.


शनि देव क्रोधित या कष्टदायी हो रहे हों तो सरसों के तेल मे अपना चेहरा देखकर किसी जरूरतमंद को दान करें. ऐसा करने से क्रोधित शनि देव शांत होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है.


शनिवार के दिन किसी जरूरतमंत व्यक्ति को काले रंग के वस्त्र , काला कम्बल, काले रंग के ऊनी कपड़े दान करें. ऐसा करने शनि देव अति प्रसन्न होते हैं.


शनिवार के दिन किसी गरीब बूढ़े व्यक्ति को जूता, चप्पल दान करने से भी शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन काले उड़द , काले तिल, सरसों का तेल, काले फल, काले रंग की वस्तुएं प्रदान करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है.


शनिवार के दिन किसी पीपल वृक्ष के जड़ में जल अर्पित करें. अब इस पर गेहूं केआंटे से बने दीए और अगरबत्ती भी जलाएं. हर शनिवार की शाम ये उपाय करने से शनि की ढैया से राहत मिलती है.


अगर आपके जन्मपत्री में शनि भाग्येश या मूल त्रिकोण का स्वामी है तो आप किसी ज्योतिषी की सलाह से नीलम भी धारण कर सकते हैं.


शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए रोज जल्दी उठना चाहिए. इसके अलावा मांस-मदिरा का सेवन ना करें. कोई गलत काम ना करें और अपना चरित्र ठीक रखें क्योंकि गलत कार्य करने वालों को शनि देव दंड भी देते हैं


🌷 *खाज (Pruritis)* 🌷

➡ *पहला प्रयोगः आँवले के 2 ग्राम चूर्ण को 1 लीटर पानी में भिगोकर उसका पानी लगाने से तथा पूरे दिन वही पानी पीने से खाज में लाभ होता है।*

➡ *दूसरा प्रयोगः सफेद ऊन की राख को गाय के घी में मिलाकर खाज पर लगाने से लाभ होता है।*

➡ *तीसरा प्रयोगः पुराने खाज (विचिर्चिका) में डामर का लेप उत्तम दवा है।*

*डामर लगाकर पट्टी बाँधकर चार दिन के बाद खोलकर पुनः पट्टी बाँधें। ऐसी तीन पट्टियाँ बाँधें। चौथी पट्टी बाँधने के बाद एक सप्ताह बाद पट्टी खोलें तो खाज पूर्णतः मिट जायेगी।*

🙏🏻 *आरोग्यनिधि पुस्तक से*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर के अन्य स्थानों की बजाए रसोई घर में बैठकर खाना खाने से घर में राहु का प्रभाव कम होता है और सुख-शांति बनी रहती है।*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *बरकत बढ़ाने के लिए* 🌷

📆 *रविवार, सप्तमी, नवमी, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण का दिन छोड़कर बाकी के दिनों में आंवले का रस शरीर पर लगाकर नहाने से भी घर में बरकत बढ़ती है देशी गाय का दूध पानी में डाल दें..थोड़ा सा ही ..उससे नहाने से भी जो बोलते हैं कि हमारे घर में बचत नहीं है वो होगी अथवा गाय का दूध सुबह जल्दी न मिल पाए तो दही गाय के दूध का ..वो शरीर पर मल के नहाने से भी बचत होती है... कष्ट कम हो जाते हैं ।

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आज आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपका कोई मित्र आज आपके लिए किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर आ सकता है। आप अपने घर आज पूजा पाठ आदि करा सकते हैं।  जीवनसाथी से आज अपने मन की किसी बात को शेयर कर सकते हैं। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आज पूरा होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी मे निवेश करना चाहते हैं, तो वह भी आज दिल खोलकर कर सकते हैं।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा और आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करें और किसे बाद में। आप अपनी परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें। माताजी से आपको अपने मन की किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग अपनी आंख और कान दोनों खुले रखकर आगे बढें, तभी वह अपने काम को समय रहते पूरा कर पाएंगे।  आप बिजनेस के किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। यदि आपने आज किसी को धन उधार दिया,  आपको धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है । आप अपने कामों में आ रही समस्याओं के लिए किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करेंगे,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगाऔर वह भी आज आपकी किसी बात का पूरा मान रख सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। आपकी योजनाओं से आपको अच्छा लाभ ना मिलने से निराशा होगी।  यदि आप किसी नए काम में हाथ डालेंगे,तो वह भी आपको समस्या दे सकती है। आप अपने काम पर पूरा फोकस बनाए रखें,तभी वह पूरी हो सकेंगी। परिवार में किसी सदस्य से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप कुछ धार्मिक कार्य में भी भाग ले सकते हैं। आप आज यदि किसी विवाह,नामकरण,जन्मदिन आदि जैसे मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो,तो आप लोगों से बहुत ही तोलमोल कर बोलें। आपका कोई मित्र आपसे धन उधार लेने आ सकता है किन आपको उसे देने से बचना होगा,नहीं तो आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपके किसी काम को पहल करने की आदत आपको परेशान करेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें,नहीं तो आपको उसे चुकाना मुश्किल होगा। आप संतान से किए हुए वादे को पूरा करने पर पूरा ध्यान दें,नहीं तो वह आपसे नाराज होगी। जीवनसाथी का सहयोग  आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।  घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आपके व्यापार के कुछ काम रुके होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको भागदौड़ भी करनी होगी,तभी उन्हें पूरा करने में सफलता हासिल कर सकते हैं। आप किसी से भी अपने मन में चल रही बातों को शेयर ना करें। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार को सदस्यों के सामने आ सकती है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला कानूनों चल रहा था,तो उसमें भी आज आपको काफी हद तक राहत मिलेगी,जो आपको खुशी देंगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आपका खर्चा आपका सिर दर्द बन सकते हैं लेकिन आपके सामने कुछ ऐसे खर्च होंगे  मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी,लेकिन किसी नए काम में आप हाथ ना आजमाएं। आपको आज कोई निर्णय लेने से बचना होगा नहीं तो वह बाद में गलत साबित हो सकता है। परिवार में आज आप सदस्यों के लोगों की जरूरतो पर पूरा ध्यान देंगे और उसे समय से पूरा करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । जो लोग रोजगार की तलाश में परेशान चल रहे थे,उन्हें आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप आज अपने काम में को कल पर ना डालें,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। यदि आपसे पहले कोई गलती हुई थी तो उससे आज पर्दा उठ सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत भी कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है,जिसके कारण  जिम्मेदारियों का बोझ भी आ सकता है। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर विचार विमर्श कर सकते हैं।  आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने में कामयाब रहेंगे। आपको राजनीति के काम में हाथ आजमाने का मौका मिल सकता है, इससे आपकी आगे की राह आसान हो जाएगी।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। व्यापार कर रहे लोग यदि किसी बैंक व्यक्ति,संस्था आदि से यदि उधार लेना चाहते हैं,तो वह भी उन्हें आसानी से मिल जाएगा। आप किसी को भी आज अपने घर परिवार में चल रही बातों को उजागर ना करें,नहीं तो वह उसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा। माता जी से आज आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कोई नई खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय कमाने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको आज जीवनसाथी की मन में चल रही बातों को समझना होगा, तभी आप दोनों के बीच चल रही अनबन समाप्त होगी।  यदि किसी नए काम की शुरुआत करें,तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं।

शुक्रवार, 12 मई 2023

आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में पीहू गौतम ने किया विद्यालय टॉप,

 मुजफ्फरनगर । आर्य एकेडमी इंटरने




शनल स्कूल में पीहू गौतम ने किया विद्यालय टॉप, विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर प्रधानाचार्या सोनिका आर्य ने दी बधाई। 

आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल ए टू जेड रोड मुजफ्फरनगर के सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में पीहू गौतम ने 94.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही 90% अंक प्राप्त कर छात्र चक्षु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर नशरा कुलसुम अली 89% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। आर्य एकेडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनीका आर्य ने बताया की विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा इसके लिए उन्होंने सभी छात्र छात्राओं , अध्यापकों को बधाई दी।

"रिजल्ट घोषित होने पर शारदेन स्कूल में खुशी की लहर"


मुजफ्फरनगर। आज बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। कॉमर्स वर्ग में छात्र सानवी कपूर ने 96.8  प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। मान्या मल्होत्रा ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दितीय स्थान प्राप्त किया और दिवित जैन ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


विज्ञान वर्ग में श्रेया गोयल ने _96.8  प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।  आदि धीमान और वृंदा गोयल ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया  और मोक्षी मित्तल और खुशबू ने ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।


कला वर्ग में सफीना लारे ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, खुशी बालियान ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया जानवी कपूर ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जानवी कपूर ने बीएसपी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पेंटिंग में जानवी चौधरी और आदित्य वर्मा ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए,फिजिकल एजुकेशन में श्रेया गोयल ने 97 एवं कंप्यूटर साइंस में लक्ष्य गोयल ने 89 अंक प्राप्त किए। बीएसटी विषय में सानवी कपूर ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं अकाउंट में जानवी कपूर ने 98% अंक प्राप्त किए , इको में मान्या मल्होत्रा ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए ,इंग्लिश विषय में जानवी कपूर ने 98, मान्या मल्होत्रा ने 98 ,गुनीत कथूरिया ने 98 अंक प्राप्त किए।कई छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए। सभी बच्चों की कड़ी मेहनत एवं परिश्रम का फल आज उन्हे सफलता के रूप में मिला। प्रधानाचार्यश्रीमती धारा रतन जी ने मेधावी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। माता पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधक श्री विश्व रतन जी ने शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

दसवीं में भी शानदार नतीजे 



कक्षा दस में नव्या गुलाटी व सीमा हुसैन ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। ईशान तायल ने 97.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और भारती बल 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


कई छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए। सभी बच्चों की कड़ी मेहनत एवं परिश्रम का फल आज उन्हे सफलता के रूप में मिला। प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन ने मेधावी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। माता पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधक विश्व रतन गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


मुजफ्फरनगर की बेटी अदिति ने उत्तराखंड में किया टॉप


मुजफ्फरनगर ।शहर के वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ विकास गर्ग पुत्र डॉ एमसी गर्ग की पुत्री दीप्ति गर्ग ने 10 th क्लास में 98,8%अंक लाकर स्कूल कॉन्वेंट ऑफ जीसस एन्ड मेरी वेलफेयर मसूरी उत्तराखंड सहित मुज़फ्फरनगर का नाम भी रोशन किया है। 

दीप्ति गर्ग मसूरी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है दीप्ति गर्ग की माता डॉ प्रीति गर्ग जिला महिला अस्पताल में सरकारी नोकरी करती है वही पिता भी शहर के नामी दन्त चिकित्सक है दीप्ति गर्ग के दादा डॉ एमसी गर्ग भी मशहूर चिकित्सक है। 10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन के 90.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं में देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों व शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की। 

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...