गुरुग्राम । रविवार सुबह गोल्फ कोर्स रोड के पास एक शराब की दुकान में भीषण आग लगने से करीब पांच करोड़ की शराब जल गई। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि , गुरुग्राम के सेक्टर 55 स्थित वाइन शॉप में रविवार की सुबह पांच बजे का आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन आग से करीब 5 करोड़ से ज्यादा की शराब जल गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें