सिसौली। किसान मसीहा 'महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत' की 12 वीं पुण्यतिथि वीर सैनिकों को समर्पित की गई है। कल किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम दिनाँक 15 मई 2023 को भाकियू मुख्यालय किसान भवन, सिसौली में आयोजित किया जाएगा ।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने बताया कि किसान मुख्यालय स्थित चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि न्याय स्थल के पास 15 मई को सुबह 8बजे हवन*यज्ञ* किया जाएगा ।हवन के बाद "वीर सैनिक सम्मान समारोह" आयोजित किया जाएगा , जिसमें जनपद के सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा, इस अवसर पर वीर सैनिकों की समस्याएं एवं समाधान विषय पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है।
किसान अपने मसीहा की पुण्यतिथि अपने गांव, ब्लॉक, जनपद ,प्रदेश मुख्यालयों पर भी मनाऐगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें