शनिवार, 13 मई 2023

श्री राम कालेज में कला प्रदर्शनी प्रारंभ

 


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के तत्वाधान में एक माह तक चलने वाली कला प्रदर्शनी विजन 2023 का उद्घाटन मुख्य अतिथि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया।

 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन संस्थापक डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव डॉ0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की अध्यक्षा मुक्ता कुलश्रेष्ठ, एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सेवानिवृत्त अध्यापक डा0 महावीर सिंह, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कालेज की अध्यक्षा डॉ0 पूनम शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष निशान्त राठी, अनिल सैनी, प्रवीन सैनी, अनिल चौधरी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया।

इस प्रदर्शनी में ललित कला विभाग के 300 विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल एवं रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर आकर्षक कलाकृतियों के नमूने प्रस्तुत किए। रंगो के माध्यम से केनवॉस पर विज्ञान, शिक्षा, राजनीति व खेल-कूद से जुड़ी हस्तियों के साथ-साथ प्राकृतिक रंगों को प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा की गई फोटोग्राफी जैसे सेव बर्डस, सेव एनीमल, प्राकृतिक दृश्य आदि का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ सामाजिक उन्मूलन के विषयों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, सेव एनीमल, बाल शोषण, धूम्रपान निषेध, प्लास्टिक प्रदूषण, रोजगारी बढ़ाओ-बेराजगारी मिटाओ, महिला शोषण, सेव वाटर जैसे विषयों को विज्ञापन द्वारा समाज तक संदेश पहुंचाने का कार्य किया। इस दौरान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने पोर्टरेट, मंडाला आर्ट, फोक आर्ट, वाटर कलर पेंटिंग, आउटडोर स्केचिंग, हास्य चित्र, अक्षर आलेखन एवं विभिन्न वेस्ट मैटेरियल जैसे मिट्टी, पत्थर, लकड़ी, लोहा, रस्सी, पेपर इत्यादि का प्रयोग कर बनाई गई मूर्तियों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसी प्रकार विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर द्वारा डिजिटल पेंटिंग, विज्ञापन, पैकेजिंग डिजाइन भी बनाये। भारत की संस्कृति से जुड़े हुए त्यौहारों के विषयों पर भी विद्यार्थियों ने प्रकाश डाला। जैसे लोहरी, होली, महाशिवरात्रि, दीपावली इत्यादि।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद विद्यार्थियों के कला कौशल एवं रचनात्मक शैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि व्यक्ति को उसके कर्म एवं लक्ष्य की भूख होनी चाहिए। जितनी ज्यादा लक्ष्य के प्रति भूख होगी उतना ही बड़ा उसका लक्ष्य होगा। अर्थात जितना बड़ा हौंसला होगा उतनी ही बड़ी लक्ष्य के प्रति उड़ान होगी। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कलागुरू डॉ0 महावीर सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक, एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर, ड्राइंग एंड पेंटिग विभाग ने विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि युवा जोश को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है और देश के बदलाव के लिए युवाओं को आगे बढ़कर देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।        

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरब से पश्चिम तक की तमाम विधाएं इस प्रदर्शनी के माध्यम से चमचमा रही है। उन्होंने कहा कि कला अमूल्य है इसे व्यर्थ नहीं समझना चाहिए। उन्होंने छात्रों के कार्यों एवं कला प्रदर्शनी को सराहा एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कला प्रदर्शनी को सफल बनाने में ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान एवं प्रवक्ताओं में रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...