मुजफ्फरनगर। आवारा कुत्तों के ने हमला कर हिरण को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हिरण की मौत हो गई।
ककरौली थानाक्षेत्र के गांव जड़वड़ में ब्रज सिंह के मकान के पास हुई घटना की सूचना पर थाना ककरौली की डायल 112 पुलिस पहुंची। थाना ककरौली की PRV 2229 की सूचना पर मौके पर C.A.S.F. ( Road Safety ) की टीम भी पहुंची।
ककरौली पुलिस व C.A.S.F. टीम ने वन विभाग को सूचना दी तो मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को गड्ढा खोदकर मिट्टी में दफन करा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें