शुक्रवार, 12 मई 2023

मुजफ्फरनगर की बेटी अदिति ने उत्तराखंड में किया टॉप


मुजफ्फरनगर ।शहर के वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ विकास गर्ग पुत्र डॉ एमसी गर्ग की पुत्री दीप्ति गर्ग ने 10 th क्लास में 98,8%अंक लाकर स्कूल कॉन्वेंट ऑफ जीसस एन्ड मेरी वेलफेयर मसूरी उत्तराखंड सहित मुज़फ्फरनगर का नाम भी रोशन किया है। 

दीप्ति गर्ग मसूरी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है दीप्ति गर्ग की माता डॉ प्रीति गर्ग जिला महिला अस्पताल में सरकारी नोकरी करती है वही पिता भी शहर के नामी दन्त चिकित्सक है दीप्ति गर्ग के दादा डॉ एमसी गर्ग भी मशहूर चिकित्सक है। 10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन के 90.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं में देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों व शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...