बुधवार, 10 मई 2023

मुजफ्फरनगर : स्कूल में जींस टीशर्ट पहनकर आए तो नपेंगे गुरू जी


 मुजफ्फरनगर । ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने शिक्षकों को स्कूल में जींस व टीशर्ट या महिलाओं को अभद्र पोशाक पहनकर स्कूल ना आने का आदेश दिया है। 

उन्होंने कहा कि समस्त प्रधानाचार्यगण को निर्देशित किया जाता है की नया सत्र …नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत मेरे या मेरे द्वारा नियुक्त अधिकारियों के द्वारा किसी भी राजकीय, सहायता प्राप्त या वित्तविहीन विद्यालय का प्रातः क़ालीन सभा में छात्र छात्राओं और शिक्षकगण को संबोधन दिया जायेगा। संबोधन के उपरांत विद्यालय के समस्त भौतिक संसाधनों, उपस्थिति छात्र और शिक्षक, वित्तीय अभिलेख, शिक्षक डायरी, प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष का निरीक्षण भी किया जायेगा। मैंने आप लोगों को पहले ही निरीक्षण प्रपत्र भेजा हुआ है, उसकी  पर्याप्त प्रतियाँ आप मुझे या मेरी अन्य टीमों को उपलब्ध करायेंगे। यह कार्यक्रम ग्रीष्म अवकाश के बाद भी जारी रहेगा। अनुरोध है की कोई भी प्रधानाचार्य अपनी प्रातःक़ालीन सभा को संबोधित करने का मुझसे अनुरोध नहीं करेंगे, क्योंकि यह कार्य औचक निरीक्षण के रूप में किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपनी प्रातः क़ालीन सभा में प्रार्थना, आज का विचार, मुख्य समाचार, प्रत्येक शिक्षक के द्वारा एक दिन प्रेरणादायी संक्षिप्त संबोधन तथा राष्ट्रीय गान को समाहित करें। बच्चों को कुछ एक्सरसाइज भी करायें। अगर आपके यहाँ म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स हों तो कृपया प्रातःक़ालीन सभा में प्रार्थना और राष्ट्रीय गान उनके साथ कराया जाय। अगर नहीं हों तो व्यवस्था करें। इसके साथ ही यह भी कहना है की कोई भी शिक्षक कक्षा कक्षों में मोबाइल ऑन या ऑफ किसी भी स्थिति में लेकर नहीं जायेगा। प्रधानाचार्य उनके फ़ोन को सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यदि मेरे या मेरी टीम के किसी भी अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में कक्षा कक्षों में किसी विद्यार्थी या शिक्षक के पास फ़ोन मिला तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रधानाचार्यगण परिसर कक्षा कक्षों का अवलोकन करते हुए यह ध्यान देंगे की किसी कक्षा में शिक्षक बिलम्ब से तो नहीं पहुँच रहे हैं। प्रधानाचार्य स्वयं भी सप्ताह में बारह कालांश लेंगे और शिक्षक डायरी बनायेंगे तथा सभी शिक्षकों से भी बनवायेंगे, निरीक्षण के दौरान इसका अनिवार्य रूप से अवलोकन किया जायेगा और ना बनाने या पूर्ण ना होने, हस्ताक्षर ना होने की दशा में सम्बंधित प्रधानाचार्य/ शिक्षक की प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की जायेगी। कोई भी शिक्षक विद्यालय में टी शर्ट और जीन्स में नहीं आयेंगे साथ ही महिला शिक्षकों से भी शालीन पोशाक धारण करने की अपेक्षा की जाती है। शैक्षिक पंचांग का अक्षरशः पालन किया जायेगा, इस सत्र के शैक्षिक पंचांग तथा विषय, कक्षा एवं शिक्षकवार समय सारणी मेरे सम्मुख प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आदेश का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाय। किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए प्रभावी प्रतिकूल कार्यवाही की जायेगी जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बंधित का ही होगा। 

स्कूल में प्रताड़ित छात्र ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर। हाईस्कूल के छात्र ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर छात्र को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

गांव जड़वड़ निवासी विकास कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा कार्तिक मीरापुर स्थित एक विद्यालय में हाईस्कूल का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल गया था। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने कार्तिक को कार्यालय में बुलाकर किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया। विद्यालय की छुट्टी के बाद भी उसे बस से न भेजकर दोबारा प्रताड़ित किया गया। कार्तिक शाम पांच बजे तनाव की हालत में घर पहुंचा और घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद किसी ने उन्हें छात्र को स्कूल में प्रताड़ित करने की बात बताई। इस पर स्कूल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखी। इसमें उन्हें छात्र विद्यालय के कार्यालय से रोते हुए बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। इस पर परिजन थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका में रहेगा निर्दलीय सभासदों का पलड़ा भारी

 


मुजफ्फरनगर। हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सहित गठबंधन को भी सभासदों के कोरम को पूरा करने में पसीने छूटने वाले हैं। 

नगर पालिका परिषद में इस बार निर्दलीयों का पलड़ा भारी रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। 55 वार्डों में से 10 वार्ड से सभासद भाजपा के खाते में जाएंगे तो वही समाजवादी पार्टी गठबंधन और रालोद के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे सभासदों में 15 वार्ड में से सभासद चुने जाने की संभावना जताई जा रही है, वही 30 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर अपना कोरम पूरा करेंगे। 

ज्ञात रहे भारतीय जनता पार्टी को वार्ड मेंबरों के चुनाव के दौरान अपनी ही पार्टी के लोगों ने भितरघात देकर निर्दलीय चुनाव लड़ा है। जिनमें कई सीटों पर भाजपा नेता होते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत का परचम लहराएंगे तो वही अन्य वार्डों में भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लोग भाजपा और गठबंधन पर हावी रहेंगे। भाजपा के खाते में 10 वार्ड के सभासद चुनाव जीतकर नगर पालिका पहुंचेंगे तो वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 10 और रालोद और आजाद समाज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की संख्या जो जीतकर सभासद बनकर नगरपालिका में पहुंचेंगे 5 रहेगी। ऐसे में यदि दोनों में से कोई भी जीता है तो उनको कोरम पूरा करने के लिए निर्दलीय सभासदों के सामने गिड़गिड़ा पड सकता है। कई वार्डों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व सभासदों को ही टिकट दिए जाने की नाराजगी के चलते भाजपा के नए नेताओं ने बगावत की थी और निर्दलीय चुनाव लड़ा।

वहीं इस चुनाव में अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी हार का सामना करने के लिए तैयार है।

टाप टेन के हिस्ट्री शीटर के होर्डिंग में मंत्री डॉ संजीव बालियान का फोटो बना चर्चा का विषय


मुज़फ्फरनगर । एक हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर प्रधान पति के होर्डिंग पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के फोटो को लेकर बावेला मचा हुआ है। 

हिस्ट्रीशीटर हजूरनगर ग्राम प्रधान पति रहमत इलाही का होर्डिंग क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मुज़फ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हजूरनगर(गन्दोर) प्रधान पति ने यह होर्डिंग लगवाए हैं। इस हिस्ट्रीशीटर ने केंद्रीय मंत्री डॉ.संजीव बालियान के साथ फोटो लगाकर होर्डिंग लगवाए गये हैं। 

इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिरकार प्रधान पति केंद्रीय मंत्री के साथ फोटो लगवाकर जनता को क्या संदेश देना चाहता हैं। उक्त प्रधान पति पर हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर टॉप 10 हत्या लूट अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरी जैसे दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कूकड़ा मंडी मतगणना स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया संयुक्त रुप से कूकडा मण्डी में निर्मित स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग से लेकर सुरक्षा संबंधी तमाम दूसरे बिंदुओं पर जानकारी की।जिम्मेदार अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सके। कहा कि एक जनरेटर भी रिजर्व में रखा जाए, ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू चलती रहे।

                                                  जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था, मतगणना टेबल की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि आवश्यक सुधार के साथ सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के मतगणना हेतु 80 मतगणना टेबल तथा नगर पंचायत चरथावल एवं पुरकाजी हेतु 6—6 मतगणना टेबलों की व्यवस्था करायी जायेगी। 

                                                 जिलाधिकारी ने स्ट्रान्ग रुम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मिंयों को मत पेटियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने, ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद व सम्बंधित विभागों को कूकडा मण्डी के स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल व आस-पास की गंदगी को साफ कर मण्डी परिसर को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कूकडा मण्डी में  बैरिकेटिंग की अच्छी व्यवस्था किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र बहादुर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, लो0नि0वि0 अनिल राणा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

विश्वेश्वर दयाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । आज जनपद सहारनपुर के सरसावा स्थित ग्राम छप्पुर में भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर नई मंडी मंडल के उपाध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता विश्वेश्वर दयाल के आकस्मिक निधन के उपरांत मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने उनकी रस्म तेहरवी में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी तथा शोक संवेदना प्रकट की। साथ में मंडल अध्यक्ष राजेश पारसर, पूर्व सभासद नवनीत कुच्छल, विशाल गर्ग आदि रहे। उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।

नशे में धुत्त सर्राफा बाजार निवासी वकील बनकर कर रहा था हंगामा, फिर...

 


मुजफ्फरनगर । शराब के नशे में धुत यह व्यक्ति अपने आप को अधिवक्ता बताकर एसएसपी  ऑफिस में हंगामा कर रहा था। इसकी सूचना पुलिस थाना सिविल  लाइंस ने जिला बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल आदि को दी । उन्होंने जब  जाकर देखा तो ये व्यक्ति अधिवक्ता नहीं था। इस व्यक्ति को पुलिस चौकी से लाकर जिला बार के हांडा हाल में पूछताछ की गई तब वह व्यक्ति अधिवक्ता नहीं बल्कि सर्राफा बाजार का कोई दुकानदार निकला। उसको थाना  सिविल लाइन पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

वायरल वीडियो : थाने में ही सपा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर पीटा



अमेठी। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान से पहले अमेठी के गौरीगंज नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी के पति को सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जमकर पीटा। इसके बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है।

पुलिस पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मंगलवार की शाम से धरना प्रदर्शन कर रहे गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह दूसरे दिन काफी उग्र हो गए। विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस पर भाजपा समर्थकों को बचाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली परिसर में ही भाजपा नेता की पिटाई कर दी। विधायक ने अपनी पिस्टल निकालकर धमकी दी। इस बीच भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली के बाहर जाते हुए दिखे। विधायक के साथ सपा समर्थकों ने उनको घेर लिया और उनकी मौजूदगी में उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। भीड़ से बचने के लिए दीपक सिंह ने अपनी गाड़ी कोतवाली के अंदर घुसा दी। जहां पर सपा विधायक व उनके समर्थकों ने कोतवाली के भीतर ही भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर पीटा।

पुलिस ने किसी तरह से भाजपा प्रत्याशी के पति को खींचकर बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। इसके बाद भाजपा के भी कुछ समर्थक कोतवाली के भीतर आ गए। स्थिति बिगड़ते देख कप्तान डॉ. इलामारन जी कई थानों की पुलिस के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंचे। बाहर कुछ सपा कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा गया है। दोनों पक्ष मुकदमे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।

शिव सेना आई बैकफुट पर, बंद का आह्वान लिया वापस

 मुजफ्फरनगर । भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पिच खोदने के मामले को लेकर शिवसेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा को जेल भेजे जाने के विरोध में आज शिवसेना और क्रांति सेना द्वारा बंद का आवाहन किया गया था, परंतु शिवसेना - क्रांति सेना बैकफुट पर आ गई, उसने अपने बंद का आवाहन वापस ले लिया।  शिव चौक पर पहुंचकर क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा किया गया प्रदर्शन हिंदू नेता ललित मोहन शर्मा को जेल भेजे जाने को लेकर किया प्रदर्शन, हिंदू नेताओं से मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की। 


है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिव सेना प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा सहित अन्य हिंदू नेताओ से मुकदमे वापस न लेने के विरोध में आज प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर हिंदू नेताओ से मुकदमे वापस लेने की मांग की गई इससे पूर्व कल बाजार बंद के आह्वान की घोषणा को अधिकारियों के अनुरोध व केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर वापस ले लिया गया था । आज शिव सेना व क्रांति सेना के कार्यकर्ता प्रकाश मार्केट में एकत्र हुए और यहां से विरोध प्रदर्शन करते हुए शिव चोक की ओर को चले झांसी रानी के निकट  शहर कोतवाल महावीर सिंह द्वारा जलूस को रोकने का प्रयास किया और शिव सेना नेताओं को गिरफ्तार करने की धमकी दी जिस पर शिव सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व अन्य नेताओ की गरमा गर्मी के बाद पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी हुई इसके बाद सभी  कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते हुए शिव चोक पर पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को  सौंपा ज्ञापन में बताया गया की पिछले लगभग २४ वर्षो में राष्ट्र हित भारतीय संस्कृति की रक्षा गो वश की सुरक्षा ,लव जेहाद आदि मुद्दों पर आंदोलन करते हुए शिव सेना प्रदेश प्रमुख ललित मोहन  शर्मा सहित अनेक हिन्दू नेताओं पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है जिनमे पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विरोध करते हुए पिच खोदने का भी मुकदमा शिव सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा पर दर्ज था जिसमे कल माननीय न्यायालय  द्वारा इन्हे जेल भेज दिया गया। ज्ञापन में  कहा गया की जिन राष्ट्रवादी मुद्दों को  लेकर भाजपा सत्ता में आई अगर आज उनकी सरकार में इन मुद्दों पर आंदोलन करने वाले हिंदू नेताओ को जेल जाना पड़े तो यह सरकार के लिए बहुत ही  शर्मनाक है ज्ञापन में सरकार से मांग करी गई की हिंदू नेताओ से  सभी मुकदमे वापस लिए जाए और सरकार द्वारा हिंदू नेताओ को उचित महत्व दिया जाए।विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनोज सैनी प्रदेश महासचिव , डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, वरिष्ट प्रदेश उपप्रमुख,बिट्टू सिखेड़ा प्रदेश उपप्रमुख ,आनंद प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष,क्रांति सेना,मुकेश त्यागी जिला प्रमुख शिव सेना, शरद कपूर महानगर अध्यक्ष, पूनम अग्रवाल मंडला अध्यक्ष महिला मोर्चा ,पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष महिला शाखा, देवेन्द्र चौहान जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना , अनुज चौधरी,नेहा गोयल नगर अध्यक्ष महिला शाखा , सुरेश बारी,जितेंद्र गोस्वामी, ललित रुहेला ,  शैलेंद्र शर्मा,संजय आर्य, नरेंद्र ठाकुर, आशीष मिश्रा,उज्वल पंडित,राजन वर्मा,भुवन मिश्रा शालू चौधरी, शालिनी शर्मा,कंचन बाटला,अंजु प्रजापति, राखी,अनिता ठाकुर,अनिता चौधरी,प्रेमलता शर्मा,पायल,उमा, प्रमिला सहित,बृजपाल , रूपराम, योगेंद्र बिहारी,अजय सैनी , शेंकी शर्मा,दीपक धीमान, रोहन धीमान, अरुण सैनी,शिवम पंडित ,रोहित धीमान, हर्षित, हर्ष गुप्ता,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

भाजपा नई मंडी मंडल ने दी अपने उपाध्यक्ष को श्रद्धांजलि


 मुजफ्फरनगर । नई मंडी मंडल के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता बसेश्वर दयाल का कल अचानक हृदय गति रुकने के कारण देहांत हो गया था ।आज दिनांक 9 मई 2023 को नई मंडी मंडल द्वारा उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा देवी मंदिर बालाजी रोड पर आयोजित की गई। जिसमें उनके द्वारा किए पार्टी के कार्यों की चर्चा की गई। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित किया तत्पश्चात् दो मिनट मौन रख कर मंडी मंडल के पदाधिकारियों ने अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की शोक सभा में निम्न पदाधिकरी उपस्थित रहे यशपाल पंवार  पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश पाराशर मंडल अध्यक्ष डाक्टर अशोक कुमार व पवन छाबड़ा  मंडल महामंत्री सीमा गोस्वामी मंडल मंत्री रामकिशन शर्मा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पुंडीर योगेश चौधरी मंडल मंत्री विपुल भटनागर जी कमल कांत शर्मा मंडल मीडिया प्रभारी विशाल गर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास गुप्ता सुरेश जैन संजीव अरोरा  पंकज शर्मा  सुभाष चंद्र शर्मा  योगेंद्र कुमार  लक्ष्मण सिंह प्रशांत गौतम  संदीप ऐरन राकेश दयाल  अनुज कुमार  संजीव बालियान अरुण कुमार शर्मा  अनिल शर्मा आदेश गौतम  हर्षवर्धन  अर्श सिंघलआदि पदाधिकारी शामिल हुए

दस मई को क्या बोल रहे सितारे?

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 10 मई 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि -  पंचमी दोपहर 01:49 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा शाम 04:12 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

*🌤️योग - साध्य शाम 06:17 तक तत्पश्चात शुभ*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:35 से से दोपहर 02:13 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:04*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:06*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां जरूर रहती हैं। उन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिेए व्यक्ति हरसंभव कोशिश करता है। कई बार उसे सफलता मिलती है तो कई बार असफलता हाथ लगती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ आसान उपाय कर उन परेशानियों को खत्म किया जा सकता है। ये हैं कुछ आसान उपाय-*

 ➡ *1. रुका हुआ पैसा पाने के लिए करें ये उपाय*

*शुक्ल पक्ष के किसी सोमवार से यह उपाय शुरू कर लगातार 21 दिनों तक करें। सुबह जल्दी उठें। स्नान आदि कामों से निपटकर एक लोटे में साफ पानी लेकर उसमें 5 गुलाब के फूल डालकर सूर्य को अर्ध्य दें और भगवान सूर्य से समस्या निराकरण के लिए प्रार्थना करें। शीघ्र ही आपका अटका हुआ पैसा आपको मिल सकता है।*

➡ *2. सफलता पाने के लिए*

*किसी भी बुधवार को सूर्य की ओर मुख करके नमस्कार करें। इसके बाद कच्चा सूत लेकर उस पर नीचे लिखा मंत्र पढ़ते हुए सात गठान लगाएं। अब उस सूत को ताबीज में भरकर पहन लें। अब प्रति बुधवार को यह तावीज निकालकर धूप-दीप दिखाकर पुन: धारण कर लिया करें। इस ताबीज को पहनकर आप जिस किसी भी काम को करने जाएंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी।*

🌷 *मंत्र- ऊं गं गणपतये नम:*

 ➡ *3. सुख-समृद्धि के लिए*

*रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इस उपाय से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और परिवार में शांति बनी रहती है।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शरीर में ठंडी या गर्मी हो तो* 🌷

🔥 *जिसके शरीर में बहुत गर्मी हो ...आँखे जलती हों उसको रात को सोते वक्त दायीं करवट लेटकर थोड़ा सोना चाहिए तो शरीर की गर्मी कम हो जाएगी और जिनका शरीर ठंडा पड़ जाता हो और ढीला हो उसको बायीं करवट सोना चाहिए ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप किसी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम से जुडकर अच्छा नाम कमाएंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करना होगा। संतान के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी, तो आज आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए खानपान की वस्तुएं लेकर आ सकते हैं। आप किसी भी काम में जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो वह गलत हो सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके लिए आमदनी के नए-नए स्त्रोत मिलेंगे और आप अपने कुछ पुराने कर्ज भी उतारने में सफल रहेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों को आज आप कही बाहर लेकर आ सकते हैं, लेकिन किसी काम को करने से पहले आप बहुत ही सावधानी बरतें। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने के कारण घर से दूर जाना पड़ सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। यदि आपको कुछ काम लंबे समय से रुके हुए थे, तो आपको उन्हे पूरा करने में समस्या हो सकती है और किसी कानूनी मामले में यदि कोई विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आप अपनी आंख व कान खुले रखे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप आज जल्दबाजी में कोई बड़ा डिसीजन ना लें, नहीं तो गलत साबित हो सकता है। आपको आप अपने पिताजी के साथ बैठकर कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है और आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में भी जीत मिलेगी। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप अपने सेहत के साथ समझौता ना करें, इसलिए बाहर के खानपान से बचें। माताजी से आप अपने मन की किसी बात को कह सकते हैं। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए आज का दिन आनंदमय रहेगा। आप परिवार में किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग यदि कोई बदलाव चाहते हैं, तो वह आज कर सकते हैं, लेकिन आपको आज किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग जीवनसाथी की बातों से प्रसन्न रहेंगे और उन दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा। आपने यदि पहले किसी से धन उधार लिया था, तो आज वह आपसे वापस मांग सकता है और यदि किसी यात्रा पर जाए तो बहुत ही सावधानी से चलाएं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपको कोई विशेष दिन फाइनल करने को मिल सकती हैं। आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले, तो अवश्य जाएं और परिवार के सदस्यों के साथ आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी कोई पुरानी गलती आज कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के सामने आ सकती हैं। आपको  व्यस्त रहने के कारण परिवार के सदस्यों की ओर ध्यान नहीं देंगे, लेकिन यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा और आप अपने व्यवसाय में कोई महत्वपूर्ण डिसीजन बहुत ही सोच विचार कर लें और आपका कोई सरकारी काम यदि अटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। व्यापार में किसी बड़ी डील को समय रहते फाइनल करना होगा। माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी पार्ट टाइम काम में भी हाथ आजमां सकते हैं, जो लोग रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों की पद प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में उनके कुछ अधिकार भी बढ़ सकते हैं, जिससे उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ेगा। आप किसी बात को लेकर वाद विवाद में ना पडे़, नहीं तो बड़े सदस्यों को आपकी बात बुरी लग सकती है। आपके शत्रु आप पर हावी होने के लिए तैयार रहेंगे, जिन्हें आप अपनी बुद्धि से मात दे पाएंगे। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। यदि आपको आज कोई निवेश संबंधी सूचना दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है और विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको आज किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करके कोई एक्शन नहीं लेना है और आज आपके अंदर एक नई ऊर्जा विराजमान हो जाएगी, जिसे आप इधर-उधर के कामों में ना लगाएं। आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी पुराने डील से अच्छा लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और आप पार्टनरशिप में किसी भी काम को ना करें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। कुछ पारिवारिक विवाद को लेकर आप कुछ परेशान हैं, तो वह समस्या आपकी सुलझेगी। आपका कोई लेनदेन से जुड़ा मामला आपके लिए कोई नई समस्या लेकर आ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी परीक्षा की तैयारियों में जुटे नजर आएंगे, लेकिन बिजनेस कर रहे लोग अपनी दिनचर्या में बदलाव ना करें, नहीं तो उनको कुछ काम लटक सकते हैं। माताजी की सेहत में गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने उजागर हो सकती हैं। यदि आपने जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया था, तो आज आपको उसके लिए समस्या होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। आज आपको तले हुए भोजन के कारण कुछ कोई पेट संबंधी समस्या हो सकती है, जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे और यदि आपने किसी काम को किसी के भरोसे किया था, तो वह भी आपको समस्या दे सकता है। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपको किसी अजनबी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा और यदि आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके किसी काम में निवेश करेंगे, तो इससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का घर फूंका, विधानसभा पर हमला, एयरबेस में लगाई आग




इस्लामाबाद। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। बीती रात इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया। पूर्व आर्मी चीफ बाजवा के बेटे के शो रूम को आग लगा दी गई। बैंकों में लूट हुई है। 
सनद रहे कि शहबाज चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज नहीं हुए हैं। बल्कि पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान को सत्ता से बेदखल कर वह प्रधानमंत्री बने थे। ट्विटर पर शेयर अपडेट्स के अनुसार रात को प्रदर्शनकारियों ने एक कार शोरूम, मेट्रो स्टेशन और चेकपॉइंट को आग लगा दी और एक बैंक को लूट लिया। विधानसभा भवन पर भारी पथराव किया गया। रात भर पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प जारी रही और पाकिस्तान के आसमान में फायरिंग की आवाज गूंजती रही। गुजरांवाला में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। खबर आई कि इमरान समर्थकों ने जनरल फैसल नसीर के घर में आग लगा दी जो पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के करीबी सहयोगी हैं। पिछले साल सत्ता गंवाने के बाद से इमरान खान लगातार सेना पर हमला बोल रहे हैं। यही वजह है कि उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ शुरू हुआ यह प्रदर्शन पीटीआई और सेना के बीच जंग में बदलता जा रहा है।
पाकिस्तानी वायु सेना के मियांवाली एयरबेस पर भी हमला किया गया। समर्थकों ने एयरबेस के बाहर एक विमान के ढांचे को आग भी लगा दी। लाहौर में पाकिस्तानी सेना के कोर हेडक्वार्टर पर हमला हुआ। इसके अलावा पूरे देश में सेना के कई अधिकारियों के घरों पर हमले हुए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विपक्ष के नेता की गिरफ्तारी पर पाकिस्तानी सेना पर हमले हुए हैं।

पाकिस्तान में बिगड़ते हालात को देखते हुए पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी ने इंटरनेट को बंद करने का ऐलान किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब को भी बंद कर दिया है। पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला अफवाहों पर रोक लगाने के नाम पर किया है। टीवी न्यूज और वेबसाइट्स की भी निगरानी की जा रही है।


मंगलवार, 9 मई 2023

मुजफ्फरनगर में भाजपा के बागी और दागी नेताओं पर होगी कार्रवाई


 ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम के लखनऊ कार्यालय से स्टेट डेस्क की रिपोर्ट

लखनऊ । केंद्रीय एवं प्रदेश सूत्रों ने मुजफ्फरनगर में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव को लेकर कई नेताओं पर तलवार लटकने के संकेत दिए हैं। जिनमें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता होने के बावजूद निर्दलीय चुनाव लड़ना और पार्टी के विरोध में कार्य करने जैसे कई मामले संघ व भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश संगठन के सामने आए हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और संघ के कई गुप्तचरों द्वारा मुजफ्फरनगर पहुंचकर गुप्त तरीके से मामले की छानबीन की गई। जहाँ एक ओर खतौली विधान सभा के उप चुनाव को हारने के बाद जिले के उच्च पदाधिकारियों से संघ के साथ केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय संगठन नाराज चल रहा है। जिले में हुए नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ा तो कई बागी हो गए तो कई की टिकट होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों से नाराजगी चलती रही। जिसको लेकर उन्होंने उनके विरोध में चुनाव प्रचार किया। ब्राह्मण समाज के कुछ भाजपा नेताओं ने विपक्ष में गठबंधन से चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा को समर्थन देकर उनके साथ चुनाव प्रचार कर वोटों का बंटवारा भी उन्हीं के हिस्से में किया। जिसकी जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय और राज्य संगठन के साथ-साथ संघ के कई गुप्तचर जिले में पहुंचकर उनकी खोजबीन में लग गए। जिनमें कई चेयरमैन पद के उम्मीदवार तो कई वार्ड मेंबरों के रूप में उनके सामने आए। जिनका पूरा खाका तैयार कर गुप्तचरों ने इसकी रिपोर्ट संघ और भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवं राज्य संगठन को भेज दिया। जिस पर जल्दी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं, वही कई जिलों में तो चुनाव से पूर्व ही पार्टी संगठन ने अपने कई नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था, परंतु मुजफ्फरनगर में चल रही नाराजगी और गुस्से को देखते हुए कार्यकर्ताओं पर कोई कार्यवाही ना कर चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया था, परंतु इसी दौरान गुप्तचरों ने अपना कार्य पूर्ण कर संघ और भाजपा के केंद्रीय व राज्य संगठन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। भाजपा के प्रत्याशियों ने भी आलाकमान को शिकायत भेजी हैं। 





मुजफ्फरनगर पेपर मिल में आग से लाखों का नुकसान

 



मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित पेपर मिल में भीषण आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। कड़ी मशक्कत के बाद पेपर मिल और अग्निशमन की करीब आठ गाड़ियों ने मिलकर आग को बुझाया। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

भोपा रोड स्थित टिहरी पल्प एंड पेपर मिल में पड़े रॉ-मैटेरियल में सुबह करीब नौ बजे अचानक आग लग गई। मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों की जैसे ही आग के धुएं पर नजर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद कर्मचारियों ने पेपर मिल की गाड़ी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने और भी विकराल रूप ले लिया। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गाड़ियों का भी पानी खत्म हो गया। इसके बाद आस-पास की पेपर मिल में संपर्क किया गया। अलग-अलग पेपर मिल से करीब छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। इसके अलावा टिहरी पल्प एंड पेपर मिल के आग बुझाने के उपकरण का इस्तेमाल किया गया। अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों और मिल कर्मचारियों के सहयोग से करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी है, इसका कुछ पता नहीं चल सका है। आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग की चपेट में आने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। सुबह नौ बजे लगी आग साढ़े 12 बजे तक बुझाई गई है

एमएससी(होमसाइंस) होम मैनेजमेंट प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल हुआ घोषित


 मुजफ्फरनगर  । श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 (होम साइंस) के प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

 एम0एससी0 (होम साइंस) होम मेनेजमेन्ट के प्रथम सेमेस्टर में आलिया काजमी ने 85.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। मुस्कान ने 82.02 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और समरीन ने 73.06 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

      कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एम0एससी गृह विज्ञान की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा शिक्षको के मार्गदर्शन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।

 श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज् के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए।

 इस अवसर पर श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की डीन डॉ0 श्वेता राठी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा छात्राओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि कॉलेज का अनुशासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए आवष्यक होता है। 

 इस अवसर पर प्रवक्ता, रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, पायल पुण्डीर, काजल मावी, आयशा गौर और सोफिया अन्सारी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

राजपूत महासभा 21 मई को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी

 



* आचार संहिता के कारण आज बड़ा प्रोग्राम नहीं हो सका.

 मुजफ्फरनगर :-आज राजपूत महासभा के मुख्यालय ठाकुर अशोक सिंह के निवास पर ठाकुर समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती 21 मई को बड़े स्तर पर किरण फार्म में मनाने का कार्यक्रम तय किया जिसमें जनपद में प्रदेश स्तर के राजपूत समाज के वरिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया गया है आज 9 मई को जयंती है सूक्ष्म रूप में एक छोटा सा आयोजन कर औपचारिकता पूरी की गई है क्योंकि पालिका चुनाव मे आचार संहिता के कारण बड़े प्रोग्राम की अनुमति ना होने के कारण बड़ा प्रोग्राम नहीं हो सका 


आज मुख्यालय पर राजपूत महासभा के अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसका संचालन ठाकुर अशोक सिंह ने किया उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर सुमन अर्पित किए और महाराणा प्रताप के त्याग बलिदान बहादुरी व शौर्य की चर्चा की. मीटिंग में ठाकुर दिनेश पुंडीर ठाकुर प्रदुमन सिंह राणा कुलदीप सिंह आशु सैनी भूपेंद्र सिंह आदित्य प्रताप सिंह अमित पुंडीर राजवीर सिंह जादौन अखिलेश सिंह नीरज सिंह प्रकाश सिंह चौहान ठाकुर सुखपाल सिंह शक्ति सिंह श्रीमती आकांक्षा सिंह श्रीमती नीलम सिंह श्रीमती सुमित्रा देवी आदि ने भाग लिया

मुजफ्फरनगर में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन व बाज़ार बंद का आवाहन, कई हिन्दू संगठनों ने किया बंद का समर्थन



मुजफ्फरनगर। शिव सेना व क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विरोध करते हुए स्टेडियम की पिच खोदने के मामले में आज माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया l प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा की प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों से अनेक बार हिंदू नेताओ से पुराने मामले वापस लेने की मांग करी गई परंतु भाजपा सरकार ने कोई भी मुकदमा वापस नही लिया इसी कारण आज माननीय न्यायालय द्वारा शिव सेना व क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा जी को जेल भेज दिया गया प्रदेश सरकार द्वारा मुकदमे वापस न लेने के विरोध कल 10 मई को बाजार बंद का आह्वान किया जाता है व कल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा !!

कई हिन्दू संगठनों ने किया बंद का समर्थन 

जय श्री राम कल 10 मई 2023 को वरिष्ठ हिंदू नेता शिवसेना अध्यक्ष एवं क्रांति सेना संस्थापक ललित मोहन शर्मा जी को जेल भेजे जाने के विरोध में हम बाजार बंद एवं विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हैं मैं वरिष्ठ हिंदू नेता सुरेंद्र मित्तल अखिल भारत हिंदू महासभा अखिल भारतीय हिंदू एकता दल एवं श्री राम सेना तथा शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी मंच और वैश्य जागृति मंच लक्ष्मी नगर उत्तर प्रदेश 251001

शिवसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा को क्रिकेट पिच खोदने के मामले में जेल भेजा


मुजफ्फरनगर। शिवसेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन शर्मा को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। ललित मोहन शर्मा को 22 साल पुराने क्रिकेट का पिच खोजने के मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इस पर आज ललित मोहन शर्मा कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उनकी दलील सुनने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।

दंगों के दौरान बलात्कार करने वाले दो आरोपियों को 20 वर्ष का कठोर कारावास


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान दुष्कर्म करने के 02 आरोपीयों को 20 वर्ष कठोर कारावास तथा अर्थदण्ड की कराई गई सजा- मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सुनाई सज़ा।

   दिनांक 18.02.2014 को वादिया द्वारा थाना फुगाना पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण 1. कुलदीप पुत्र ओमकारा, 2. सिकन्दर पुत्र इकबाल तथा 3. महेशवीर पुत्र प्रकाश समस्त निवासीगण ग्राम लाख थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 08.09.2013 को वादिया के पुत्र को जान से मारने का भय दिखाकर वादिया के साथ दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी थी। वादिया की तहरीर के आधार थाना फुगाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्तगण की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। थाना फुगाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा थाना फुगाना पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 19.9.14 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया ।


       दुष्कर्म करने जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में थाना फुगाना स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज दिनांक 09.05.2023 को माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट कोर्ट संख्या- 02, न्यायाधीश श्री अंजनी कुमार सिंह द्वारा अभियुक्तगण 1. सिकन्दर, 2. महेशवीर उपरोक्त को धारा 376D, 376(2)(g), 506 भादवि के अन्तर्गत प्रत्येक को 20 वर्ष कठोर कारावास तथा 15 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सज़ा सुनाई गयी। अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त की दौराने विचारण मृत्यु हो चुकी है।

              मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त अभियुक्तों को सज़ा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मज़बूत हुआ है। 




इमरान खान गिरफ्तार, पाकिस्तान में बवाल


 इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पाकिस्तान में बवाल शुरू हो गया है। इमरान समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। 
 इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात हुए बेकाबू , इस्लामाबाद समेत पूरे पाकिस्तान में तनाव जगह जगह जबरदस्त तोड़फोड़ आगजनी शुरू हो गई है। हजारों इमरान समर्थक सड़को पर उतरे हैं। धारा 144 लागू की गयी। गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाक सरकार से जवाब तलब किया और आईजी को तलब किया है। 

उनकी गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान ने आरोप लगाया था कि मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पाकिस्‍तान की सियासत में बवाल मच गया है। इमरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है और वे सड़कों पर उतर आए हैं। 

पाकिस्‍तानी मीडिया ने बताया है कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर इमरान खान को पाक रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। यहां इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने के लिए पहुंचे थे।

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...