बुधवार, 10 मई 2023

मुजफ्फरनगर नगर पालिका में रहेगा निर्दलीय सभासदों का पलड़ा भारी

 


मुजफ्फरनगर। हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सहित गठबंधन को भी सभासदों के कोरम को पूरा करने में पसीने छूटने वाले हैं। 

नगर पालिका परिषद में इस बार निर्दलीयों का पलड़ा भारी रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। 55 वार्डों में से 10 वार्ड से सभासद भाजपा के खाते में जाएंगे तो वही समाजवादी पार्टी गठबंधन और रालोद के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे सभासदों में 15 वार्ड में से सभासद चुने जाने की संभावना जताई जा रही है, वही 30 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर अपना कोरम पूरा करेंगे। 

ज्ञात रहे भारतीय जनता पार्टी को वार्ड मेंबरों के चुनाव के दौरान अपनी ही पार्टी के लोगों ने भितरघात देकर निर्दलीय चुनाव लड़ा है। जिनमें कई सीटों पर भाजपा नेता होते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत का परचम लहराएंगे तो वही अन्य वार्डों में भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लोग भाजपा और गठबंधन पर हावी रहेंगे। भाजपा के खाते में 10 वार्ड के सभासद चुनाव जीतकर नगर पालिका पहुंचेंगे तो वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 10 और रालोद और आजाद समाज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की संख्या जो जीतकर सभासद बनकर नगरपालिका में पहुंचेंगे 5 रहेगी। ऐसे में यदि दोनों में से कोई भी जीता है तो उनको कोरम पूरा करने के लिए निर्दलीय सभासदों के सामने गिड़गिड़ा पड सकता है। कई वार्डों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व सभासदों को ही टिकट दिए जाने की नाराजगी के चलते भाजपा के नए नेताओं ने बगावत की थी और निर्दलीय चुनाव लड़ा।

वहीं इस चुनाव में अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी हार का सामना करने के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सेना के जवान का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

 मुजफ्फरनगर ।  चांदपुर गांव निवासी असम राइफल्स के जवान राहुल चौधरी का शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार रात अरुण...