मुजफ्फरनगर । ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने शिक्षकों को स्कूल में जींस व टीशर्ट या महिलाओं को अभद्र पोशाक पहनकर स्कूल ना आने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि समस्त प्रधानाचार्यगण को निर्देशित किया जाता है की नया सत्र …नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत मेरे या मेरे द्वारा नियुक्त अधिकारियों के द्वारा किसी भी राजकीय, सहायता प्राप्त या वित्तविहीन विद्यालय का प्रातः क़ालीन सभा में छात्र छात्राओं और शिक्षकगण को संबोधन दिया जायेगा। संबोधन के उपरांत विद्यालय के समस्त भौतिक संसाधनों, उपस्थिति छात्र और शिक्षक, वित्तीय अभिलेख, शिक्षक डायरी, प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष का निरीक्षण भी किया जायेगा। मैंने आप लोगों को पहले ही निरीक्षण प्रपत्र भेजा हुआ है, उसकी पर्याप्त प्रतियाँ आप मुझे या मेरी अन्य टीमों को उपलब्ध करायेंगे। यह कार्यक्रम ग्रीष्म अवकाश के बाद भी जारी रहेगा। अनुरोध है की कोई भी प्रधानाचार्य अपनी प्रातःक़ालीन सभा को संबोधित करने का मुझसे अनुरोध नहीं करेंगे, क्योंकि यह कार्य औचक निरीक्षण के रूप में किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपनी प्रातः क़ालीन सभा में प्रार्थना, आज का विचार, मुख्य समाचार, प्रत्येक शिक्षक के द्वारा एक दिन प्रेरणादायी संक्षिप्त संबोधन तथा राष्ट्रीय गान को समाहित करें। बच्चों को कुछ एक्सरसाइज भी करायें। अगर आपके यहाँ म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स हों तो कृपया प्रातःक़ालीन सभा में प्रार्थना और राष्ट्रीय गान उनके साथ कराया जाय। अगर नहीं हों तो व्यवस्था करें। इसके साथ ही यह भी कहना है की कोई भी शिक्षक कक्षा कक्षों में मोबाइल ऑन या ऑफ किसी भी स्थिति में लेकर नहीं जायेगा। प्रधानाचार्य उनके फ़ोन को सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यदि मेरे या मेरी टीम के किसी भी अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में कक्षा कक्षों में किसी विद्यार्थी या शिक्षक के पास फ़ोन मिला तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रधानाचार्यगण परिसर कक्षा कक्षों का अवलोकन करते हुए यह ध्यान देंगे की किसी कक्षा में शिक्षक बिलम्ब से तो नहीं पहुँच रहे हैं। प्रधानाचार्य स्वयं भी सप्ताह में बारह कालांश लेंगे और शिक्षक डायरी बनायेंगे तथा सभी शिक्षकों से भी बनवायेंगे, निरीक्षण के दौरान इसका अनिवार्य रूप से अवलोकन किया जायेगा और ना बनाने या पूर्ण ना होने, हस्ताक्षर ना होने की दशा में सम्बंधित प्रधानाचार्य/ शिक्षक की प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की जायेगी। कोई भी शिक्षक विद्यालय में टी शर्ट और जीन्स में नहीं आयेंगे साथ ही महिला शिक्षकों से भी शालीन पोशाक धारण करने की अपेक्षा की जाती है। शैक्षिक पंचांग का अक्षरशः पालन किया जायेगा, इस सत्र के शैक्षिक पंचांग तथा विषय, कक्षा एवं शिक्षकवार समय सारणी मेरे सम्मुख प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आदेश का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाय। किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए प्रभावी प्रतिकूल कार्यवाही की जायेगी जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बंधित का ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें