मंगलवार, 9 मई 2023

मुजफ्फरनगर पेपर मिल में आग से लाखों का नुकसान

 



मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित पेपर मिल में भीषण आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। कड़ी मशक्कत के बाद पेपर मिल और अग्निशमन की करीब आठ गाड़ियों ने मिलकर आग को बुझाया। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

भोपा रोड स्थित टिहरी पल्प एंड पेपर मिल में पड़े रॉ-मैटेरियल में सुबह करीब नौ बजे अचानक आग लग गई। मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों की जैसे ही आग के धुएं पर नजर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद कर्मचारियों ने पेपर मिल की गाड़ी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने और भी विकराल रूप ले लिया। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गाड़ियों का भी पानी खत्म हो गया। इसके बाद आस-पास की पेपर मिल में संपर्क किया गया। अलग-अलग पेपर मिल से करीब छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। इसके अलावा टिहरी पल्प एंड पेपर मिल के आग बुझाने के उपकरण का इस्तेमाल किया गया। अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों और मिल कर्मचारियों के सहयोग से करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी है, इसका कुछ पता नहीं चल सका है। आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग की चपेट में आने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। सुबह नौ बजे लगी आग साढ़े 12 बजे तक बुझाई गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सेना के जवान का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

 मुजफ्फरनगर ।  चांदपुर गांव निवासी असम राइफल्स के जवान राहुल चौधरी का शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार रात अरुण...