मंगलवार, 9 मई 2023

इमरान खान गिरफ्तार, पाकिस्तान में बवाल


 इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पाकिस्तान में बवाल शुरू हो गया है। इमरान समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। 
 इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात हुए बेकाबू , इस्लामाबाद समेत पूरे पाकिस्तान में तनाव जगह जगह जबरदस्त तोड़फोड़ आगजनी शुरू हो गई है। हजारों इमरान समर्थक सड़को पर उतरे हैं। धारा 144 लागू की गयी। गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाक सरकार से जवाब तलब किया और आईजी को तलब किया है। 

उनकी गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान ने आरोप लगाया था कि मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पाकिस्‍तान की सियासत में बवाल मच गया है। इमरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है और वे सड़कों पर उतर आए हैं। 

पाकिस्‍तानी मीडिया ने बताया है कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर इमरान खान को पाक रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। यहां इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने के लिए पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सेना के जवान का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

 मुजफ्फरनगर ।  चांदपुर गांव निवासी असम राइफल्स के जवान राहुल चौधरी का शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार रात अरुण...