इस्लामाबाद। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। बीती रात इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया। पूर्व आर्मी चीफ बाजवा के बेटे के शो रूम को आग लगा दी गई। बैंकों में लूट हुई है।
सनद रहे कि शहबाज चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज नहीं हुए हैं। बल्कि पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान को सत्ता से बेदखल कर वह प्रधानमंत्री बने थे। ट्विटर पर शेयर अपडेट्स के अनुसार रात को प्रदर्शनकारियों ने एक कार शोरूम, मेट्रो स्टेशन और चेकपॉइंट को आग लगा दी और एक बैंक को लूट लिया। विधानसभा भवन पर भारी पथराव किया गया। रात भर पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प जारी रही और पाकिस्तान के आसमान में फायरिंग की आवाज गूंजती रही। गुजरांवाला में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। खबर आई कि इमरान समर्थकों ने जनरल फैसल नसीर के घर में आग लगा दी जो पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के करीबी सहयोगी हैं। पिछले साल सत्ता गंवाने के बाद से इमरान खान लगातार सेना पर हमला बोल रहे हैं। यही वजह है कि उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ शुरू हुआ यह प्रदर्शन पीटीआई और सेना के बीच जंग में बदलता जा रहा है।
पाकिस्तानी वायु सेना के मियांवाली एयरबेस पर भी हमला किया गया। समर्थकों ने एयरबेस के बाहर एक विमान के ढांचे को आग भी लगा दी। लाहौर में पाकिस्तानी सेना के कोर हेडक्वार्टर पर हमला हुआ। इसके अलावा पूरे देश में सेना के कई अधिकारियों के घरों पर हमले हुए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विपक्ष के नेता की गिरफ्तारी पर पाकिस्तानी सेना पर हमले हुए हैं।
पाकिस्तान में बिगड़ते हालात को देखते हुए पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी ने इंटरनेट को बंद करने का ऐलान किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब को भी बंद कर दिया है। पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला अफवाहों पर रोक लगाने के नाम पर किया है। टीवी न्यूज और वेबसाइट्स की भी निगरानी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें