रविवार, 7 मई 2023

सड़क हादसे में मुजफ्फरनगर के दो युवकों की मौत


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से शामली की ओर जा रहे कार सवार दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। 

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव मगनपुर के दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। ग्राम प्रधान मगनपुर अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम गांव 21 वर्षीय युवक शेखर पुत्र राजकुमार और उसी का साथी साहिल पुत्र रामकुमार तथा प्रशांत पुत्र मदन पाल कार से शामली की ओर जाने को निकले थे।  उन्होंने बताया कि जब देर रात पानीपत खटीमा राजमार्ग पर उनकी कार शामली थाना क्षेत्र बाबरी के गांव बनतीखेड़ा के समीप पहुंची तो अज्ञात कारणों के चलते पलट गई। उन्होंने बताया कि कार पलटने से तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर घायल शेखर और साहिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे युवक प्रशांत की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि प्रशांत को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दो युवकों की मौत से गांव मगनपुर में शोक छा गया। बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। मृतक शेखर दिल्ली के हॉस्पिटल में नौकरी करता था। जबकि साहिल नेवी में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

एटीएस ने मुजफ्फरनगर से पीएफआई के तीन संदिग्ध दबोचे

 मुजफ्फरनगर । यूपी एटीएस ने यूपी के 20 ज़िलों से 70 लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया है। पचास हजार के ईनामिया प्रवेज अहमद और रईस अहमद समेत तीन को मुजफ्फरनगर से गिरफ़्तार किया गया है।

एटीएस ने पीएफआई के सदस्यों की तलाश में प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की है। यूपी के कई जिलों में एटीएस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों की तलाश में छापेमारी की है। इस दौरान एटीएस ने पीएफआई से जुड़े 70 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके तहत लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ समेत कई शहरों में सर्च ऑपरेशन चलाया। छापेमारी के दौरान लखनऊ से एक युवक व बिजनौर से मस्जिद के एक इमाम को उठाया गया है।। लखनऊ के बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी एटीएस ने छापा मारा। बिजनौर में चांदपुर थानाक्षेत्र स्थित एक मस्जिद के इमाम को संदिग्ध गतिविधियों के शक में एटीएस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


स्क्रैप पर जीएसटी चोरी की सूचना पर छापेमारी


मुजफ्फरनगर वाणिज्य कर विभाग ने अम्बा फैक्ट्री के सामने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान 7 स्क्रैप से भरी गाड़ियों की जांच की। जीएसटी चोरी कर अवैध स्क्रैप पर कार्रवाई से स्क्रैप स्वामियों में हड़कंप मच गया। सफेदपोश नेता मामले को रफा-दफा करने में लगे रहे। 

मुजफ्फरनगर ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व  Ac अरुणीश कुमार सिंह, AC रवि पंवार, AC मयंक सिंघल ने यह अभियान चलाया। 

जिन गाड़ियों की जांच की गई उनका नंबर है


 *UP 12 AT 2539*


*UP 11 BT 8382*


*UP 21 DT 2749*


*UP 50 BT 8556*


सेल टैक्स अधिकारी और स्क्रैप स्वामियों में लगभग 6 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चला अधिकारियों ने पत्रकारों को कुछ भी जानकारी देने से किया मना कर दिया।

दिल्ली में फिर किसान और पुलिस आमने-सामने, टकराव के हालात


नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के पहले राजधानी के टिकरी बॉर्डर पर एक बार फिर से किसान और दिल्ली पुलिस आमने-सामने हो गए। महिला पहलवानों के समर्थन के लिए जंतर मंतर के लिए निकले किसानों के जत्थे को दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर रोक लिया, लेकिन महिला किसान दिल्ली पुलिस के नाकों तोड़कर पैदल ही आगे बढ़ चली। महिला किसानों ने एमसीडी के कमर्शियल टोल प्लाजा पर जाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में महिला किसानों के जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी।

दर्जन भर बसों में सवार होकर सैकड़ों महिला किसान पंजाब के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली के जंतर मंतर के लिए आई हैं। अपने साथ में खाना बनाने का सामान भी लेकर किसान पहुंचे हैं। महिला किसानों का कहना है कि सरकार को भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण को तुरंत गिरफ्तार करना होगा। महिला पहलवान लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं और मंच से बता रही हैं कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है। ऐसे में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। महिलाओं ने कहा कि अगर उन्हें रोका गया तो वही रुक जाएगी। फिलहाल 1 दिन के प्रदर्शन के लिए दिल्ली आई हैं। भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे हैं। तमाम खाप चौधरी वहां पहुंचे। 

पंजाब के भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां संगठन से जुड़ी हुई सैकड़ों महिलाएं कल ही पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी थी। महिलाओं को पहला पड़ाव जींद में था और आज का बड़ा वाला जंतर मंतर पर रहने वाला है। महिलाओं के साथ भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां संगठन के प्रधान जोगेंद्र सिंह उग्राहां भी जंतर-मंतर गए हैं। जोगिंदर उग्राहां का कहना है कि इस मामले में जांच की जरूरत नहीं है। जब बेटियां मन से कह रही हैं कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है तो उन्हें न्याय मिलना चाहिए। बृजभूषण शरण को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए और सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। अगर सरकार ने जल्द ही बृजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं किया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। इतना ही नहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने भी देश भर में 11 मई से 18 मई तक महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

दिल्ली पुलिस ने किसानों के जत्थे की गाड़ियों के नंबर नोट करके किसानों को दिल्ली जाने की परमिशन दी है। काफी समय तक किसानों और पुलिस की आमने सामने आने से तनाव की स्थिति बनी रही। आज हरियाणा की खाप पंचायतें दिल्ली महापंचायत करने जा रही हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी 13 मई को प्रातः 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी। आज जिला पंचायत सभागार में मतगणना कार्मिकों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने स्पष्ट संदेश दिया कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षतापूर्वक, शुचिता के साथ सम्पादित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, मतगणना के दौरान पूर्ण एकाग्रता  व सावधानी भी बरती जाए।

उन्होने कहा कि सभी कार्मिक प्रत्यके दशा में प्रातः 6ः00 बजे जहां-जहां नगरीय निकाय सामान्य 2023 के मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान शीट पर मतों की गिनती लिखते समय लगाये गये कार्बन का विशेष ध्यान रखा जाये उसे भली प्रकार देखकर लगाया जाये ताकि लिखने में त्रुटि की सम्भावना न रहे।

 उन्होने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य 2023 के तहत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, मतगणना हॉल सीसीटीवी कैमरे   में होगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी जिज्ञासाएं आएं उनको दूर किया जाए, जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना हॉल में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा मतगणना हॉल में की जाने वाली कार्यवाही पर विशेष प्रकाश डाला

 जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला पंचायत के सभागार में मौजूद मतगणना कार्मिकों को मतगणना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। 

उनके द्वारा बताया कि  मतगणना के दौरान कैसे प्रयोग करते हुए मतगणना कैसे सम्पन्न करानी है, इसका भी सभागार में पीपीटी के माध्यम से प्राजेक्टर पर दिखाया गया। उन्होने बताया कि मतो की गिनती हेतु मतगणना प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या भरी जायेगी। 

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित मतगणना कार्य लगे सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 *आज का पंचांग*


वैशाख 17, शक संवत 1945, ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया, रविवार, विक्रम संवत 2080। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 24,07 मई सन 2023 ई॰,सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु।
*द्वितीया तिथि* रात्रि 08:16 तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ।
*अनुराधा नक्षत्र* रात्रि 08:21 तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ।
*परिधि योग* अर्धरात्रोत्तर 02:52 तक उपरांत शिव योग का आरंभ।
*तैतिल करण* प्रातः 09:05 तक उपरांत वणिज करण का आरंभ।
*चंद्रमा* दिन रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
*आज के व्रत त्योहार* श्री नारद जयंती, वीणादान, श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
*सूर्योदय*  सुबह 5:36  पर।
*सूर्यास्त*  शाम 7 बजे।
*अभिजीत मुहूर्त* सुबह 11:51 से 12:45 तक।
*राहुकाल* शाम को 4:30 से 6 बजे तक।
*आज का उपाय* सूर्य को जल में हल्दी डालकर अर्घ्य दें और विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें।

मेष राशि : शाम के समय कोई रुका कार्य बनेगा


मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन कुछ नए बदलाव लाने वाला हो सकता है। आज आपका मन साधारण और पुण्य कार्यों को छोड़कर बदलावों की ओर आकर्षित हो सकता है। संतान पक्ष से कोई निराशाजनक समाचार प्राप्त हो सकता है, लेकिन शाम के समय कोई रुका हुआ कार्य बनने की संभावना है, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यावसायिक सहयोगी आपसे सलाह और मार्गदर्शन लेंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आज आपको अपने जीवनसाथी से सम्मान मिलेगा और पारिवारिक धन में वृद्धि होगी। आज आपको अपने पिता के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि इसमें गिरावट आ सकती है।


आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। भूखे लोगों को खाना खिलाएं।



वृषभ राशि : शासन सत्ता का भरपूर लाभ मिलेगा


 वृषभ राशि वालों का दिन शुभ है और आज राजनीतिक दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे और लोगों का सहयोग मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी। शासन सत्ता का भरपूर लाभ मिलेगा और किसी सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आय के स्रोत बढ़ेंगे। अचानक किसी काम से आपकी दिनचर्या बदल सकती है। आज व्यस्तता के बीच आप प्रेम जीवन के लिए समय निकाल पाएंगे। इससे लाइफ पार्टनर खुश नजर आएगा। शिक्षा में आ रही रुकावट दूर होगी और उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा।


आज भाग्य 62% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद रेशमी वस्त्रों का दान करें।



मिथुन राशि : मन में प्रसन्नता रहेगी


 मिथुन राशि के लोगों का दिन कार्यक्षेत्र में बेहतर तरीके से बीतेगा। कार्यक्षेत्र में भी आज आपको अपने वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा और सहकर्मी भी आपकी सलाह से काम करेंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। यदि आज आपको कोई फैसला लेना है तो सोच समझकर लें क्योंकि आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता काफी मजबूत रहेगी। आज आपको वही काम करना चाहिए जिसके पूरे होने की उम्मीद है। आज काम के बीच में आपको आराम करने का भी मौका मिलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। अगर किसी को पैसे उधार दिए हैं तो आज वह वापस मिल सकते हैं।

आज भाग्य 62% आपके पक्ष में रहेगा। पीली वस्तु का दान करें।


कर्क राशि : भाई बहनों के साथ अच्छा समय बीतेगा

 कर्क राशि के लोगों का दिन आज उनकी इच्छा के अनुसार बीतेगा और आज ऑफिस में आपके विचारों के अनुसार माहौल बनेगा। भाई बहनों के साथ अच्छा समय बीतेगा। लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा। शाम को किसी शुभ कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। आज आप खाली समय में घर के सारे अधूरे काम पूरे कर सकते हैं और कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा, नहीं तो आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती है। विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही रुकावटें समाप्त होंगी।

आज भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा। माता पिता का आशीर्वाद लें।


सिंह राशि : आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा

 सिंह राशि के लोगों को आज का दिन हर मामले में सावधानी से बिताना चाहिए। नौकरी में आपके शत्रु भी आपके सामने शुभचिंतक बनेंगे, लेकिन आपके पीछे खलल पैदा कर सकते हैं। आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा लेकिन व्यस्तता के बीच आप अपने जीवनसाथी के लिए समय निकाल पाएंगे जिससे जीवनसाथी खुश नजर आएंगे। विद्यार्थी एकाग्रता के साथ अपनी पढ़ाई करें। यदि आप कोई नई संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए दिन शुभ रहेगा। शाम का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ बिताएंगे।

आज भाग्य 70% आपके पक्ष में रहेगा। माता लक्ष्मी की पूजा करें।


कन्या राशि : किसी को उधार देने से बचें

Virgo Horoscope Today कन्या राशि के लोगों का दिन आज अनुकूल नहीं है। आज व्यापार में की गई मेहनत का फल न मिलने पर आप निराश नजर आएंगे, लेकिन आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनों में संयम और सावधानी बरतनी होगी। व्यापार में जब भी लाभ की संभावना बनेगी तभी कुछ रुकावटें आएंगी इसलिए किसी को उधार देने से बचें। शाम को दोस्तों के सहयोग से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज अपने आसपास के लोगों से टकराव की स्थिति न आने दें।

आज भाग्य 62% आपके पक्ष में रहेगा। मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।


तुला राशि : व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा

तुला राशि वालों की किस्मत आज साथ दे रही है। यदि कार्यक्षेत्र में कोई विवाद चल रहा था तो आज उसका समाधान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आज आप कुछ नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। जमीन-जायदाद के मामले में कुछ जरूरी कागजात के गुम होने की वजह से आज कुछ परेशानी हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा, फिर भी आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से अधिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आज संतान को शुभ कर्म करते देख मन में प्रसन्नता की अनुभूति होगी।


आज भाग्य 90% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमान जी को सिंदूर भेंट करें।


वृश्चिक राशि : समय पूजा-पाठ में बिताएंगे

वृश्चिक राशि के लोगों को आज अपने ही घर में विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज परिवार के लोग आपकी टालमटोल की नीति से नाराज हो सकते हैं, लेकिन आपको अपने सभी कामों को पूरा करने के लिए समय निकालना होगा। आज के दिन आपके अंदर धार्मिक भावनाओं का उदय होगा, जिससे आप कुछ समय पूजा-पाठ में बिताएंगे। यदि आप नौकरी और व्यवसाय में कुछ नवीनता ला सकते हैं तो आगे चलकर आपको इसका लाभ मिलेगा और कार्य में नई जान आ जाएगी। आज किसी बाहरी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है लेकिन अनावश्यक विवादों में न पड़ें। शाम का समय आप अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती में बिताएंगे।


आज भाग्य 76% आपके पक्ष में रहेगा। विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।


धनु राशि : कार्यक्षेत्र में सावधान और सतर्क रहें

धनु राशि के लोगों को आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। पहले से खराब चल रही सेहत और बिगड़ सकती है, इसलिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। कार्यक्षेत्र में भी आज काम करते समय सावधान और सतर्क रहें क्योंकि शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की हर संभव कोशिश करेंगे। अगर आप बैंक से कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो उसके लिए दिन शुभ रहेगा। आज अगर आप पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए भी समय निकाल लेंगे। व्यापार में यदि कोई जोखिम उठाना पड़े तो अपने पिता की सलाह लेकर ही लें।


आज भाग्य 70% आपके पक्ष में रहेगा। जरूरतमंद लोगों की मदद करें।


मकर राशि : अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा

मकर राशि के लोगों का दिन अनुकूल है और हर बाधा दूर होगी। यदि आपके भाई-बहन के विवाह में कोई समस्या आ रही थी तो वह आज समाप्त हो जाएगी, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। अगर आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार कर रहे हैं तो उसमें आपको अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा। संतान की शिक्षा से जुड़ा कोई फैसला आज आपको लेना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को आज ईमानदारी से काम करना होगा और अपने निर्धारित नियमों का ध्यान रखना होगा। आज आपको घर के रोजमर्रा के काम निपटाने का अवसर मिलेगा, लेकिन आपको अपने आलस्य को छोड़ना होगा।


आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं।



कुंभ राशि : जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहिए


कुंभ राशि के लोगों का दिन बहुत अनुकूल नहीं है। आज आपकी सेहत में कुछ परेशानी हो सकती है, इसलिए बाहर के खाने-पीने से परहेज करें क्योंकि पेट दर्द की शिकायत हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहिए नहीं तो कोई गलती हो सकती है इसलिए सोच समझकर ही सब कुछ करें। परिवार के किसी सदस्य के व्यवहार के कारण शांत वातावरण अचानक से भंग हो सकता है। बाहर जाने से पहले अपनी सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लें। संतान के विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, इसमें जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।


आज भाग्य 75% आपके पक्ष में रहेगा। शिव जपमाला का पाठ करें।


मीन राशि : गुस्से पर काबू रखें


मीन राशि के लोगों का दिन शुभ है। अगर आप अपने व्यापार में कोई जोखिम लेने की सोच रहे हैं तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा। इसमें आपको अपने भाई-बहनों का भी सहयोग प्राप्त होगा। आज आपके खर्चे अधिक होंगे, आमदनी कम होगी, फिर भी आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आपके परिवार में चल रहा विवाद धैर्य और आपके नरम व्यवहार से सुलझ सकता है, इसलिए अपने गुस्से पर काबू रखें। अगर आज आप कोई बड़ा काम करना चाहते हैं तो अपने परिजनों की सलाह जरूर लें, इसमें आपको सफलता मिलेगी।


आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। शनि चालीसा का पाठ करें, पीपल को जल दें।

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में व्यक्ति पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, घायल

 


मुजफ्फरनगर । दिन निकलते ही एक व्यक्ति पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरना के दरियाबाद मार्ग पर मोरना निवासी शकील अंसारी पर अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर भोपा पुलिस मौके पर पहुंच गई घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय भेज दिया गया।

भारी हंगामे के बीच ज्वालापुर में मजार ध्वस्त

 


हरिद्वार। ज्वालापुर के आर्यनगर चौक के पास बनी मजार को शुक्रवार को प्रशासन ने भारी हंगामे के बीच जेसीबी से तोड़ दिया। जबकि सिंहद्वार के पास बने मंदिर को भी ध्वस्त कर दिया गया। मजार तोड़ने की कार्रवाई का मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, कार्रवाई से पहले क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, जबकि यातायात को भी आर्यनगर चौक से डायवर्ट कर दिया था।

दरअसल आर्य नगर चौक के समीप चंदन वाले बाबा की मजार पर यह कार्रवाई हुई। निगम का दावा है कि यह मजार सरकारी भूमि पर बनी है। जिसे हटाने के लिए नगर निगम ने दो मई को नोटिस जारी किया था। शनिवार को दोपहर एसडीएम पूरण सिंह राणा, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कार्रवाई से पहले सड़क के दोनाें तरफ बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई। 

इधर कार्रवाई की सूचना पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौके पर जुट गए और कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी की। अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए। मजार हटाने के साथ ही यहां दुकानों के बाहर टिन शेड डालकर किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया।

शनिवार, 6 मई 2023

औरंगजेब ने इस मस्जिद की सीढि़यों में दबवाए थे श्री विग्रह: कोर्ट में साक्ष्य पेश


आगरा। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक दफा फिर से बेगम साहिबा मस्जिद के नीचे दबे राम-राम और बैच्छोर के श्रीविग्रहों की अमीन रिपोर्ट के संबंध में साक्ष्य देखे और आदेश को रिजर्व कर लिया। अब इस प्रकरण में 25 मई को सुनवाई होगी।  न्यायालय को शनिवार को अमीन रिपोर्ट संबंधी निर्णय देना था। 

पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत के कहने पर उन सभी पुस्तकों को बतौर साक्ष्य अदालत में पेश किया जिनके हवाले से यह दावा किया है। उन्होंने अदालत में फ्रांसीसी लेखक फ्रेंकांज गुटियर द्वारा रूपांतरित पुस्तक औरंगजेबस आईकॉनालिज्म को दिखाया। बताया गया है कि किस प्रकार से औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर उसमें मौजूद ठाकुर केशवदेव के श्रीविग्रहों को आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबा दिया। इस पुस्तक में मंदिर के तोड़ने तथा श्रीविग्रहों को मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबाने का सचित्र विवरण है।  पक्षकार ने मुंशी देवी प्रसाद द्वारा लिखित पुस्तक औरंगजेबनामा भी अदालत के समक्ष पेश किया। इसके अलावा एम्परर औरंगजेब एंड डिस्टिक्शन ऑफ द टैंपिल-बीएस भटनागर, मेमुआर मथुरा-एफएस ग्राउस, मथुरा जनपद का राजनीतिक इतिहास-चितांमणि शुक्ल आदि पुस्तकों के माध्यम से अदालत को साक्ष्यों से अवगत कराया गया। 

न्यायाधीश नीरज गोंड ने सुनवाई के बाद आदेश को फिर से रिजर्व कर लिया और अगली सुनवाई की तारीख 25 मई तय की है। पक्षकार एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अदालत द्वारा अगली तारीख से पहले आदेश दे दिया जाएगा। हमारे द्वारा अदालत से बेगम साहिबा मस्जिद की सीढि़यों की अमीन रिपोर्ट की मांग की गई है।

तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

 


नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को दिल्ली के LG (उपराज्यपाल) वीके सक्सेना को एक और चिट्ठी लिखी है। इसमें सुकेश ने कहा है कि उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रिनोवेशन के लिए फर्नीचर भेजा था। उसने दावा किया कि फर्नीचर को खुद दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और तब मंत्री रहे सतेंद्र जैन ने चुना था। इसमें राल्फ लॉरेन और विजनायर ब्रांड का फर्नीचर भी शामिल था। 

सुकेश ने दावा किया कि उसने फर्नीचर के फोटो वॉट्सएप और फेसटाइम चैट के जरिए दोनों लोगों को सेंड किए थे। इसके बाद उन्होंने फर्नीचर चुना। सुकेश ने यह दावा भी किया है कि उसने केजरीवाल के घर के रिनोवेशन के लिए पैसे भी दिए हैं। उसने कहा कि रिनोवेशन के लिए की गई खरीदारी की जांच की जानी चाहिए।


सुकेश ने लेटर में बताया कि ये फर्नीचर उसने केजरीवाल के लिए खरीदा ।विजनायर 12 सीटर ऑलिव ग्रीन रंग का डाइनिंग टेबल। कीमत 45 लाख रुपए।

विजनायर ड्रेसिंग टेबल। केजरीवाल और उनके बच्चों के रूम के लिए। कीमत 34 लाख रुपए। विजनायर के सात आईने। कीमत 18 लाख। राल्फ लॉरेन के रग्स, बेडस्प्रेड्स और तकिए कुल 30 पीस। कीमत 28 लाख रुपए। पामराई की तीन दीवार घड़ियां। कीमत 45 लाख। 

सुकेश का दावा है कि उसने ये फर्नीचर खुद मुंबई और दिल्ली से खरीदे। ये फर्नीचर इटली और फ्रांस से इंपोर्ट हुए थे। सभी पेमेंट मेरी कंपनी न्यू एक्सप्रेस पोस्ट एंड एलएस फिशरीज ने किया है। इन सबका रिकॉर्ड मैं जांच एजेंसी को दे सकता हूं। इसके साथ ही मेरे और केजरीवाल के बीच में जो वॉट्सऐप चैट हुई थी वह भी उपलब्ध करा सकता हूं। ये सारे फर्नीचर सीधे केजरीवाल के दफ्तर भेजे गए थे। ऋषभ शेट्टी ने फर्नीचर केजरीवाल के घर पर लगाया था। 

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में यह दावा भी किया कि CM केजरीवाल के घर की सजावट के महंगे सामानों के लिए उसने लाखों रुपए का भुगतान किया था। चिट्ठी में कहा गया कि केजरीवाल फर्नीचर के अलावा अपने घर के लिए चांदी की क्रॉकरी चाहते थे। दक्षिण भारत के एक ज्वैलर ने 90 लाख रुपए की चांदी की क्रॉकरी उन्हें दी। इसे करोलबाग में एक प्रोजेक्ट दिलाने के गिफ्ट के तौर पर केजरीवाल को दिया गया था। सुकेश का कहना है कि इस ज्वैलर से केजरीवाल की मुलाकात उसने ही करवाई थी। सुकेश ने चिट्ठी में बताया है कि 15 थाली, चांदी के 20 गिलास, कुछ मूर्तियां, कई कटोरे और चांदी के चम्मच को मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास पर पहुंचाया गया। 

7 अक्टूबर 2022 को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी थी। इसमें आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ा दावा किया था। सुकेश ने कहा कि जेल में सुरक्षा और सहूलियत के नाम पर जैन ने 10 करोड़ रुपए वसूले थे। ये रकम उनके एक करीबी के जरिए ली गई थी।

मुजफ्फरनगर गठबंधन प्रत्याशी पति राकेश शर्मा ने मतपेटियों की सुरक्षा के लिए शुरू किया पहरा

 मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव के संपन्न होने के बाद नगर पालिका परिषद से गठबंधन प्रत्याशी के पति एवं समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा द्वारा मतपेटियों की सुरक्षा के लिए आज से पहरा लगा दिया गया है। इस दौरान उनके कई सहयोगी व्यापारी नेता संजय मिश्रा, रमन शर्मा, रवि शर्मा, शुभम भारद्वाज, सात्विक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।



मुजफ्फरनगर शहर की मतगणना 160 टेबल पर होगी

 


मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर शहर की गिनती तेजी से कराने के लिए 160 टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारी मतगणना करेंगे। आरओ, एआरओ के साथ मतगणना कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला पंचायत सभागार में मतगणना में शामिल होने वाले सभी आरओ, एआरओ और मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। एडीएम वित्त गजेंद्र ने कहा कि मतगगणना भी मतदान की तरह पूरी तरह निष्पक्ष होनी चाहिए। सभी कर्मचारी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। मतगणना जल्द हो और कोई किसी प्रकार का संशय न रहे इसके लिए शहर की मतगणना का कार्य एक साथ 160 टेबल पर होगा। प्रत्येक टेबिल पर चार कर्मचारी तैनात रहेंगे। 

नवीन मंडी स्थल के चबूतरा नंबर चार और पांच पर होने वाली मतगणना के दौरान सभी आला अफसर मौजूद रहेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बक्शे खोलने और मतों की गिनती करने की जानकारी दी। सभी उप जिलाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा ने बताया कि पुरकाजी और चरथावल की मतगणना 12 टेबल पर होगी। नवीन मंडी स्थल के चबूतरा नंबर तीन पर इन दोनों नगर पंचायतों के वोटों की गिनती होगी।

भारत विकास परिषद शाखा मुज़फ्फरनगर मेन का दायित्वबोध समारोह सम्पन्न

 


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद शाखा मुज़फ्फरनगर मेन का दायित्वबोध समारोह मंगलम गोल्ड, विश्वकर्मा चौक, में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की एवं भारत माता की मूर्ति के समक्ष *दीप प्रज्वलन व पुष्पाहार* करके की गई।सभी सदस्यों द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया।

उसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगा कर और पटका पहना कर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ शौर्य अग्रवाल की कैसीयों पर मधुर धुन से हुआ। *मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का स्वागत शाखा संरक्षक व प्रांतीय सचिव सेवा हर्षवर्धन जैन ने किया*

 *मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश रीजनल सचिव ncr-1 का स्वागत संजय मिश्रा व्यापारी नेता शरद चंद्रा रीजनल,संयुक्त महासचिव NCR डॉ आर के सिंह प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल जी प्रांतीय वित्त सचिव, रेनू कंसल प्रांतीय महिला संयोजिका, राजकुमार अग्रवाल जिला समन्वयक, पंकज कंसल प्रांतीय दायित्व धारी, नीता दुबलीश प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी एवं बाल संस्कार तथा स्थापना दिवस, माला चंद्रा एवं अलका सिंह के सानिध्य में प्रांतीय महासचिव मुकेश शर्मा* ने *शाखा के अध्यक्ष मनीष गर्ग, सचिव विनीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, डॉ रश्मि विनायक महिला संयोजिका* क़ो 

 सत्र 2023-24 की नई कार्यकारिणी के रूप में शपथ दिलाई और शाखा को समाज सेवा के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम का *सुन्दर संचालन डॉ रश्मि विनायक महिला संयोजिका अध्यक्ष मनीष गर्ग ने अपने अनूठे अंदाज में कर् सभी को सम्मोहित कर दिया।*

कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद की अलग-अलग शाखाओं से काफ़ी मात्रा में शाखा दायित्व धारी एवं प्रांतीय दायित्व धारी विकास रतन सदस्य उपस्थित रहे। जिनका स्वागत कार्यक्रम पटका पहना कर किया गया।


नए सत्र 2023-24 में जुड़े करीब 10 नवागंतुक सदस्यों को भी कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलाई गई और औपचारिक रूप से उन्हें परिवार में सम्मिलित कर लिया गया ।सभी को पटका पहनाया गया व बैच लगाए गए।

 सचिव विनीत गुप्ता ने वर्ष 2022 में शाखा द्वारा किए गए कार्य की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की जिसकी उपस्थित सभी प्रांतीय दायित्व धारियों ने सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान रिशु गुप्ता के द्वारा एक बहुत ही सुन्दर नाट्य प्रस्तुति भी की गई जिस का उपस्थित सभी सदस्यों ने काफी देर तक ताली कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने रात्रिभोज का आनंद उठाया। उपस्थिति के हिसाब से कार्यक्रम अभूतपूर्व सफल रहा। कार्यक्रम में शाखा के अशोक सिंघल, डॉo ओ डी शर्मा, संजय मिश्रा व्यापारी नेता, डॉक्टर दीपक गर्ग, राजकुमार गर्ग, पवन गोयल,बृजमोहन शर्मा, डॉक्टर बृजेश अत्रे, वीरेंद्र अग्रवाल, मनोज कुमार शर्मा, राहुल कुशवाहा, हेमंत विश्नोई आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शाखा अधिक सदस्यों ने परिवार सहित पहुंचकर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

 राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।

जीओ गीता परिवार की सभा रविवार को

मुजफ्फरनगर ।  महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर की विशेष पर्व  15 मई को करनाल व मुजफ्फर नगर में होने वाले राधा उत्सव व अनेक कार्यक्रमों को लेकर एक विचार गोष्ठी का अयोजन कु. ज. प्रसाद सनातन धर्म सभा जू .हाई स्कूल  मुज्जफर नगर में 7-05-2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे किया जाएगा जिसमें जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार, जीओ गीता युवा चेतना व जीओ गीता महिला मंडल मुज्जफर नगर के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य गुरु देव से जुड़े सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। अतुल कुमार गर्ग महामंत्री ने यह जानकारी दी।            

भारत विकास परिषद शाखा मुज़फ्फरनगर मेन का दायित्वबोध समारोह संपन्न


मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद शाखा  मुज़फ्फरनगर  मेन का दायित्वबोध समारोह मंगलम गोल्ड, विश्वकर्मा चौक, में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की एवं भारत माता की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पाहार करके की गई।सभी सदस्यों द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगा कर और पटका पहना कर  किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ शौर्य अग्रवाल की कैसीयों पर मधुर धुन से हुआ। *मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभात का स्वागत शाखा संरक्षक व प्रांतीय सचिव सेवा श्री हर्षवर्धन जैन ने किया। 

 मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश रीजनल सचिव ncr-1 का स्वागत संजय मिश्रा व्यापारी नेता शरद चंद्रा रीजनल,संयुक्त महासचिव एनसीआर, डॉ  आर के सिंह प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल जी प्रांतीय वित्त सचिव, श्रीमती रेनू कंसल प्रांतीय महिला संयोजिका,  राजकुमार अग्रवाल जिला समन्वयक,  पंकज कंसल प्रांतीय दायित्व धारी, श्रीमती नीता दुबलीश प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी एवं बाल संस्कार तथा स्थापना दिवस, श्रीमती माला चंद्रा एवं श्रीमती अलका सिंह के सानिध्य में प्रांतीय महासचिव  मुकेश शर्मा ने शाखा के अध्यक्ष  मनीष गर्ग, सचिव विनीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, श्रीमती डॉ रश्मि विनायक महिला संयोजिका क़ो  सत्र 2023-24 की नई कार्यकारिणी के रूप में शपथ दिलाई और शाखा को समाज सेवा के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन डॉ रश्मि विनायक महिला संयोजिका अध्यक्ष  मनीष गर्ग ने अपने अनूठे अंदाज में कर्  सभी को सम्मोहित  कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद की अलग-अलग शाखाओं से काफ़ी मात्रा में शाखा  दायित्व धारी एवं प्रांतीय दायित्व धारी विकास रतन सदस्य उपस्थित रहे।  जिनका स्वागत कार्यक्रम  पटका पहना कर किया गया। नये सत्र 2023-24 में जुड़े करीब 10 नवागंतुक सदस्यों को भी कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलाई गई और औपचारिक रूप से उन्हें परिवार में सम्मिलित कर लिया गया ।सभी को पटका पहनाया गया व बैज लगाए गए।

 सचिव विनीत गुप्ता ने वर्ष 2022 में शाखा द्वारा किए गए कार्य की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की जिसकी उपस्थित सभी प्रांतीय दायित्व धारियों ने सराहना की।  कार्यक्रम के दौरान रिशु गुप्ता के द्वारा एक बहुत ही सुन्दर नाट्य प्रस्तुति भी की गई जिस का उपस्थित सभी सदस्यों ने काफी देर तक ताली कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने रात्रिभोज का आनंद उठाया। उपस्थिति के हिसाब से कार्यक्रम अभूतपूर्व सफल रहा। कार्यक्रम में शाखा के श्री अशोक सिंघल, डॉo ओ डी शर्मा, संजय मिश्रा व्यापारी नेता, डॉक्टर दीपक गर्ग, राजकुमार गर्ग, पवन गोयल,बृजमोहन शर्मा, डॉक्टर बृजेश अत्रे, वीरेंद्र अग्रवाल, मनोज कुमार शर्मा, राहुल कुशवाहा, हेमंत विश्नोई आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शाखा अधिक सदस्यों ने परिवार सहित पहुंचकर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।

अनियंत्रित बाइक खेत में गिरी, मुजफ्फरनगर के युवक की मौत

देवबंद। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जा गिरी। दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। दुर्घटना में हुई मौत से मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जनपद मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लद्दावाला निवासी 40 वर्षीय अमजद पुत्र इस्लाम शुक्रवार को देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बंहेड़ा खास निवासी आमिर पुत्र फाजिल के साथ बाइक पर सवार होकर गांव तल्हेड़ी खुर्द से देवबंद की ओर आ रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जा गिरी। जिससे अमजद की मौत हो गई जबकि आमिर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए घायल को उपचार के लिए हायर केयर सेंटर भिजवा दिया। दुर्घटना में हुई मौत से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

राष्ट्रीय जैन संत आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज का नगर आगमन पर भव्य स्वागत



मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय जैन संत आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज का 14 वर्ष बाद आज नगर में  मंगल आगमन हुआ। हजारों की संख्या में जैन समाज ने शिव चौक पर उनका भव्य स्वागत किया। उनका जैन अतिथि भवन, प्रेमपुरी में प्रवास रहेगा। जनप्रतिनिधियों ने भी जैन अतिथि भवन में महाराज श्री के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। 

अनिल दुजाना के लिए JDS कोड क्या था



ग्रेटर नोएडा। अनिल दुजाना एनकाउंटर में मारा गया, लेकिन अपने पीछे काफी सारी चीजें छोड़ कर चला गया है। अपराधिक दुनिया में कदम रखने के बाद सबसे पहले गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में प्रॉपर्टी पर अनिल दुजाना ने कब्जा करना शुरू किया था। जमीन पर कब्जा करने के बाद अनिल दुजाना और उसके साथी प्रॉपर्टी पर "जय दादी सती" और "JDS" लिख देते थे। इसका मतलब था कि इस जमीन पर अब अनिल दुजाना का कब्जा है। उसके बाद उस जमीन पर हाथ डालने की हिम्मत कोई अन्य व्यक्ति नहीं करता था। जिसके बाद लगातार JDS को खौफ बढ़ता गया और अब पूरे उत्तर प्रदेश में JDS कोड अनिल दुजाना के नाम से मशहूर हो गया।

पैरोल पर आकर करता था "जय दादी सती" की पूजा

अनिल दुजाना "जय दादी सती" की पूजा करता था। जब भी वह पैरोल पर बाहर आता था तो दुजाना गांव में जय दादी सती मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करता था। अगर अनिल दुजाना किसी संपत्ति पर कब्जा कर लेता था तो उसपर जय दादी सती लिख देता था। उसके बाद दूसरे पक्ष की हिम्मत उस जमीन पर हाथ डालने की नहीं होती थी। जय दादी सती को कोड वर्ड में JDS लिखा जाता है।

प्रोपर्टी से लेकर गाड़ी तक पर लिखा हुआ है JDS

बताया जाता है कि अनिल दुजाना की हर गाड़ी के ऊपर JDS लिखा हुआ है। इसके अलावा उसके घर पर और अन्य अवैध संपत्ति पर भी JDS लिखा हुआ है। इसको अनिल दुजाना का कोड कहा जाता है। बताया जाता है कि शादी के बाद अनिल दुजाना ने हिंदू रीति रिवाज के साथ जय दादी सती मंदिर में पूजा-पाठ की थी। वह कुछ दिनों की पैरोल पर आकर अक्सर अपने परिवार को मंदिर लेकर जाता था।

युवाओं में JDS कोड का क्रेज

आपको बता दें कि अनिल दुजाना का कोड वर्ड JDS था। कुछ युवकों में इसका काफी क्रेज भी है। काफी सारे युवक अपनी गाड़ी के शीशे पर JDS लिखवा कर घूमते हैं। बताया जाता है कि अधिकतर दुजाना गांव के अलावा पूरे गौतमबुद्ध नगर और वेस्ट यूपी में कई गांव के लोगों ने अपनी गाड़ी के शीशों पर JDS लिखाया हुआ हैं।

कैसे बना 'जय दादी सती' मंदिर

दुजाना गांव में जय दादी सती की स्थापना करीब 265 साल पहले हुई थी। बताया जाता है कि उस समय दुजाना गांव के रहने वाले भागीरथ सिंह का विवाह हरियाणा के पाली गांव में रहने वाली रामकौर से हुआ था। भागीरथ सेना में तैनात थे। विवाह के तुरंत बाद वह अपनी पलटन के साथ बॉर्डर पर चले गए थे और वहां पर दुश्मनों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। बताते हैं कि शहीद होने की सूचना मिलने से पहले उनकी पत्नी रामकौर को अनिष्ट होने का आभास हो गया था। उन्होंने तभी सती होने का प्रण लिया और अपने पति के शहीद होने की सूचना मिलने से पहले ही सती हो गई थी। जहां पर देवी रामकौर ने अग्नि समाधि ली थी। उसी स्थान पर "जय दादी सती" मंदिर का निर्माण हुआ है।

विदेश से मिले करीब 34.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अवैध धर्मांतरण के लिए किया

 


प्रयागराज । नैनी की सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) ने विदेश से मिले करीब 34.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अवैध धर्मांतरण के लिए किया। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह दावा किया है।

शुआट्स के निदेशक (प्रशासन) विनोद बिहारी लाल, कुलपति राजेंद्र बिहारी लाल और अन्य आरोपियों को अदालत से किसी भी राहत का विरोध करते हुए यूपी पुलिस ने कहा, ये सभी लोग समाज में हाशिए पर रह रहे हिंदू व मुस्लिमों को प्रलोभन के जरिये या जबरन ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने में शामिल हैं। हलफनामे के अनुसार, शुआट्स को जो 34.5 करोड़ रुपये मिले हैं, उनके स्रोत अमेरिका, जापान, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी व इराक सरीखे देशों में मिले हैं। 

वर्ष 2005 से अब तक ये राशि यीशु दरबार ट्रस्ट को स्थानांतरित की गई। इसके बाद चर्च और वहां से चर्च के लोगों व ब्रॉडवेल हॉस्पिटल को रकम दी जाती रही। हलफनामे में यह भी कहा है कि विभिन्न जगहों पर तलाशी के दौरान प्रचार सामग्री व दस्तावेज जब्त किए गए, जिसमें ईसाई धर्मांतरण के लाभों के साथ लोगों को लुभाने के लिए उपयोग की जाने वाली वस्तुओं की सूची शामिल थी।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


आज का पंचांग*
वैशाख 16, शक संवत 1945, ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा, शनिवार, विक्रम संवत 2080। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 23,06 मई सन 2023 ई॰,सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु।
*प्रतिपदा तिथि* रात्रि 09:53 तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ।
*विशाखा नक्षत्र* रात्रि 09:13 तक उपरांत अनुराधा नक्षत्र का आरंभ।
*व्यतिपात योग* प्रातः 07:30 तक उपरांत वरीयान योग का आरंभ।
*बालव करण* पूर्वाह्न 10:29 तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ।
*चन्द्रमा* अपराह्न 03:22 तक तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
*सूर्योदय* सुबह 5:37 पर।
*सूर्यास्त* शाम 6:59पर।
*अभिजीत मुहूर्त* सुबह 11:51 से 12:45 तक।
*राहुकाल* सुबह 9 बजे से 10:30 तक।
*आज का उपाय* शनिदेव को स्मरण करें और किसी जरूरतमंद को छाता दान करें।
 जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 6 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।


मेष राशि


आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। काफी दिनों से मैथ टॉपिक में उलझे स्टूडेंट्स आज अच्छे से क्लियर कर पाएंगे। डायबिटीज की समस्या से आपको आराम मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग आज किसी उच्च अधिकारी से मिल सकते हैं। कपड़े का जल्द नया व्यापार शुरू किए लोगों का काम अच्छा चलने लगेगा। अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करने के लिए सही समय है। आप कोई नया हुनर सीख सकते हैं।


लकी रंग – लाल

लकी नंबर- 3

वृष राशि


आज आपका दिन नई उमंगों के साथ शुरू होगा। कास्मेटिक का कारोबार कर रहे लोग अपने प्रोडक्ट का प्रचार ऑनलाइन तरीको से भी करेंगे। जॉब की तलाश कर रहे लोगों की तलाश पूरी होगी, अच्छी कंपनी से जॉब का प्रस्ताव आएगा। कान से सम्बंधित समस्या के लिए आज किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने का विचार करेंगे। नए कामों में आपका मन लगेगा। रिश्तों में हो रही गलतफहमियां आज ख़त्म होंगी, जिससे आपके रिश्ते में मीठास बढ़ेगी।


लकी रंग – ब्लू

लकी नंबर- 2

मिथुन राशि


आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। अपने ईगो को छोड़कर दूसरों की बात सुनने से आपको फायदा हो सकता है। बिसनेसमैन के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा, आज किसी डील को फाइनल करेंगे। BBA परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत जल्द अच्छे रंग लाएगी।  ऑफिस में रुके हुए काम को समय से पूरा कर लेंगे।  धार्मिक कार्यक्रमों में आपकी रुचि रहेगी।  समाज में आपके अच्छे कार्यों की प्रशंसा होगी।


लकी रंग – ऑरेंज

लकी नंबर- 6

कर्क राशि


आज आपका दिन जीवन में नई उन्नति लेकर आएगा। काफी समय से एक ही जगह पर कार्य कर रहे लोगों की सैलरी में इन्क्रीमेंट होगा। किसी ख़ास रिश्तेदार के आगमन से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रॉपर्टी डीलर को आज किसी कस्टमर से अच्छा मुनाफा होगा। आप नई डिश बनाने कामन बना सकते हैं। आप कहीं घूमने जा सकते हैं।  आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा।


लकी रंग – पिंक

लकी नंबर- 5

सिंह राशि 


आज आपका दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। समाज मे आप को आज मान सम्मान मिलेगा।  आप घर में नया सामान लाने का विचार करेंगे। बिसनेसमैन आज आप किसी बड़े प्रोडक्ट की फ्रेचाइजी लेने का मन बनायेंगे। आप खुद को फिट महसूस करेंगे। दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बना रहेगा। जॉब के लिए प्रयासरत लोगों को आज जॉब का ऑफर आ सकता है।  दोस्तों के साथ कोई गेम खेल सकते हैं।


लकी रंग – हरा

लकी नंबर- 9

कन्या राशि


आज आपका दिन आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा। छात्रों को अपने करियर चुनाव करने का सही समय है। स्टेशनरी का कारोबार कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा। ऑफिस में आपके बॉस काम से खुश होकर आपको कोई जरूरतमंद सामान गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने रिश्ते की एक नयी शुरुआत करेंगे। पेट की समस्या से आज आपको आराम मिलेगा। फिजूल खर्चों को बंद करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी।  रुके कार्यों को पूरा करने का सही समय है।



लकी रंग – सफेद

लकी नंबर- 8

तुला राशि


आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी। डॉक्टर्स के लिए आज का दिन ऊर्जा से भरा रहेगा। किसी करीबी दोस्त की सहायता से आपको अच्छी जॉब मिलेगी।  घर में बेटी की तरक्की से परिवार का माहौल ख़ुशी से भरा रहेगा। फार्मिंग का कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। आप कहीं बाहर घूमने जा सकते है जहाँ आप अच्छा समय बिताएंगे।  आपके अन्दर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। आप बच्चों के साथ डिनर पर जायेंगे।


लकी रंग – ऑरेंज

लकी नंबर- 4

वृश्चिक राशि 


आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको अपने बड़ों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। बिजनेसमैन आज किसी प्रोडक्ट को मार्केट में लांच कर सकते हैं।  फिजूल की शॉपिंग करने से बचें। जॉइंट पेन से परेशान लोग आज किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करेंगे। छात्रों को मेहनत से जल्द सफलता हासिल होगी। आपको पैतृक संपत्ति हासिल हो सकती है।  आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। मानसिक उलझन कम करने के लिए किसी शांत जगह पर जा सकते हैं।


लकी रंग – पीला

लकी नंबर- 2

धनु राशि 


आज आपके दिन की शुरुआत अच्छे विचारों के साथ होगी। अस्थमा की समस्या से आपको आज काफी हद तक आराम मिलेगा। प्रॉपर्टी लेने का विचार बना रहे लोग आज किसी प्रॉपर्टी डीलर से मुलाकात करेंगे। आपके बड़े भाई आज आपके साथ बातें शेयर करेंगे और कुछ समय आपके साथ बिताएंगे। छात्रों को अपनी पढाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है।  व्यापार में अपनी सूझबूझ से कार्य को अच्छे से आगे बढ़ाएंगे। भाई बहन का रिश्ता मधुर बनेगा।


लकी रंग – ब्लू

लकी नंबर- 5

मकर राशि 


आज आपका दिन आपके परिवार के अच्छा रहने वाला है। दोस्त की वजह से आपको अच्छी जॉब मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को सफलता जल्द हासिल होगी। नए बिसनेस की शुरुआत करने का विचार कर रहे लोग आज अपना सपना साकार कर सकते हैं। जीवन में चल रही परेशानियां आज ख़त्म होंगी। लवमेट्स के रिश्ते में नयापन आएगा। घर में नन्हे मेहमान आने के योग बने हुये है।


लकी रंग – हरा

लकी नंबर- 2

कुंभ राशि


आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। नयी कार्य योजनाओं को पूरा करने में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। अपने परिवारजनों के साथ किसी धार्मिक अनुष्ठान में जाएंगे।  आपका मन शांत रहेगा। ऑफिस में आपके कार्यों की बॉस तारीफ़ करेंगे। हैंडी क्राफ्ट का बिज़नस कर रहे लोगो को आज फायदा हो सकता है। ऑफिस में काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं।


लकी रंग – लाल

लकी नंबर- 6

मीन राशि 


आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। आपके जीवनसाथी आपसे कोई जरुरी बात को शेयर करेंगे। ऑफिस में स्टाफ के साथ अच्छे व्यवहार बना कर रखें, जिससे कार्य में आपको मदद मिलेगी। परिवार में किसी नन्हे मेहमान के आने से ख़ुशी का माहौल बनेगा।  विज्ञान जगत से जुड़े लोगों को आज सम्मान मिल सकता है। आपके घर पर रिश्ते वाले आ सकते हैं। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको रहत मिलेगा।


लकी रंग – पीला

लकी नंबर- 3

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...