हरिद्वार। ज्वालापुर के आर्यनगर चौक के पास बनी मजार को शुक्रवार को प्रशासन ने भारी हंगामे के बीच जेसीबी से तोड़ दिया। जबकि सिंहद्वार के पास बने मंदिर को भी ध्वस्त कर दिया गया। मजार तोड़ने की कार्रवाई का मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, कार्रवाई से पहले क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, जबकि यातायात को भी आर्यनगर चौक से डायवर्ट कर दिया था।
दरअसल आर्य नगर चौक के समीप चंदन वाले बाबा की मजार पर यह कार्रवाई हुई। निगम का दावा है कि यह मजार सरकारी भूमि पर बनी है। जिसे हटाने के लिए नगर निगम ने दो मई को नोटिस जारी किया था। शनिवार को दोपहर एसडीएम पूरण सिंह राणा, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कार्रवाई से पहले सड़क के दोनाें तरफ बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई।
इधर कार्रवाई की सूचना पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौके पर जुट गए और कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी की। अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए। मजार हटाने के साथ ही यहां दुकानों के बाहर टिन शेड डालकर किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें