रविवार, 7 मई 2023

स्क्रैप पर जीएसटी चोरी की सूचना पर छापेमारी


मुजफ्फरनगर वाणिज्य कर विभाग ने अम्बा फैक्ट्री के सामने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान 7 स्क्रैप से भरी गाड़ियों की जांच की। जीएसटी चोरी कर अवैध स्क्रैप पर कार्रवाई से स्क्रैप स्वामियों में हड़कंप मच गया। सफेदपोश नेता मामले को रफा-दफा करने में लगे रहे। 

मुजफ्फरनगर ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व  Ac अरुणीश कुमार सिंह, AC रवि पंवार, AC मयंक सिंघल ने यह अभियान चलाया। 

जिन गाड़ियों की जांच की गई उनका नंबर है


 *UP 12 AT 2539*


*UP 11 BT 8382*


*UP 21 DT 2749*


*UP 50 BT 8556*


सेल टैक्स अधिकारी और स्क्रैप स्वामियों में लगभग 6 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चला अधिकारियों ने पत्रकारों को कुछ भी जानकारी देने से किया मना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...