रविवार, 7 मई 2023

एटीएस ने मुजफ्फरनगर से पीएफआई के तीन संदिग्ध दबोचे

 मुजफ्फरनगर । यूपी एटीएस ने यूपी के 20 ज़िलों से 70 लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया है। पचास हजार के ईनामिया प्रवेज अहमद और रईस अहमद समेत तीन को मुजफ्फरनगर से गिरफ़्तार किया गया है।

एटीएस ने पीएफआई के सदस्यों की तलाश में प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की है। यूपी के कई जिलों में एटीएस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों की तलाश में छापेमारी की है। इस दौरान एटीएस ने पीएफआई से जुड़े 70 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके तहत लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ समेत कई शहरों में सर्च ऑपरेशन चलाया। छापेमारी के दौरान लखनऊ से एक युवक व बिजनौर से मस्जिद के एक इमाम को उठाया गया है।। लखनऊ के बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी एटीएस ने छापा मारा। बिजनौर में चांदपुर थानाक्षेत्र स्थित एक मस्जिद के इमाम को संदिग्ध गतिविधियों के शक में एटीएस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...