मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद शाखा मुज़फ्फरनगर मेन का दायित्वबोध समारोह मंगलम गोल्ड, विश्वकर्मा चौक, में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की एवं भारत माता की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पाहार करके की गई।सभी सदस्यों द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगा कर और पटका पहना कर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ शौर्य अग्रवाल की कैसीयों पर मधुर धुन से हुआ। *मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभात का स्वागत शाखा संरक्षक व प्रांतीय सचिव सेवा श्री हर्षवर्धन जैन ने किया।
मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश रीजनल सचिव ncr-1 का स्वागत संजय मिश्रा व्यापारी नेता शरद चंद्रा रीजनल,संयुक्त महासचिव एनसीआर, डॉ आर के सिंह प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल जी प्रांतीय वित्त सचिव, श्रीमती रेनू कंसल प्रांतीय महिला संयोजिका, राजकुमार अग्रवाल जिला समन्वयक, पंकज कंसल प्रांतीय दायित्व धारी, श्रीमती नीता दुबलीश प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी एवं बाल संस्कार तथा स्थापना दिवस, श्रीमती माला चंद्रा एवं श्रीमती अलका सिंह के सानिध्य में प्रांतीय महासचिव मुकेश शर्मा ने शाखा के अध्यक्ष मनीष गर्ग, सचिव विनीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, श्रीमती डॉ रश्मि विनायक महिला संयोजिका क़ो सत्र 2023-24 की नई कार्यकारिणी के रूप में शपथ दिलाई और शाखा को समाज सेवा के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन डॉ रश्मि विनायक महिला संयोजिका अध्यक्ष मनीष गर्ग ने अपने अनूठे अंदाज में कर् सभी को सम्मोहित कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद की अलग-अलग शाखाओं से काफ़ी मात्रा में शाखा दायित्व धारी एवं प्रांतीय दायित्व धारी विकास रतन सदस्य उपस्थित रहे। जिनका स्वागत कार्यक्रम पटका पहना कर किया गया। नये सत्र 2023-24 में जुड़े करीब 10 नवागंतुक सदस्यों को भी कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलाई गई और औपचारिक रूप से उन्हें परिवार में सम्मिलित कर लिया गया ।सभी को पटका पहनाया गया व बैज लगाए गए।
सचिव विनीत गुप्ता ने वर्ष 2022 में शाखा द्वारा किए गए कार्य की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की जिसकी उपस्थित सभी प्रांतीय दायित्व धारियों ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान रिशु गुप्ता के द्वारा एक बहुत ही सुन्दर नाट्य प्रस्तुति भी की गई जिस का उपस्थित सभी सदस्यों ने काफी देर तक ताली कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने रात्रिभोज का आनंद उठाया। उपस्थिति के हिसाब से कार्यक्रम अभूतपूर्व सफल रहा। कार्यक्रम में शाखा के श्री अशोक सिंघल, डॉo ओ डी शर्मा, संजय मिश्रा व्यापारी नेता, डॉक्टर दीपक गर्ग, राजकुमार गर्ग, पवन गोयल,बृजमोहन शर्मा, डॉक्टर बृजेश अत्रे, वीरेंद्र अग्रवाल, मनोज कुमार शर्मा, राहुल कुशवाहा, हेमंत विश्नोई आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शाखा अधिक सदस्यों ने परिवार सहित पहुंचकर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें