शनिवार, 6 मई 2023

अनियंत्रित बाइक खेत में गिरी, मुजफ्फरनगर के युवक की मौत

देवबंद। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जा गिरी। दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। दुर्घटना में हुई मौत से मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जनपद मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लद्दावाला निवासी 40 वर्षीय अमजद पुत्र इस्लाम शुक्रवार को देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बंहेड़ा खास निवासी आमिर पुत्र फाजिल के साथ बाइक पर सवार होकर गांव तल्हेड़ी खुर्द से देवबंद की ओर आ रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जा गिरी। जिससे अमजद की मौत हो गई जबकि आमिर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए घायल को उपचार के लिए हायर केयर सेंटर भिजवा दिया। दुर्घटना में हुई मौत से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...