शनिवार, 6 मई 2023

मुजफ्फरनगर शहर की मतगणना 160 टेबल पर होगी

 


मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर शहर की गिनती तेजी से कराने के लिए 160 टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारी मतगणना करेंगे। आरओ, एआरओ के साथ मतगणना कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला पंचायत सभागार में मतगणना में शामिल होने वाले सभी आरओ, एआरओ और मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। एडीएम वित्त गजेंद्र ने कहा कि मतगगणना भी मतदान की तरह पूरी तरह निष्पक्ष होनी चाहिए। सभी कर्मचारी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। मतगणना जल्द हो और कोई किसी प्रकार का संशय न रहे इसके लिए शहर की मतगणना का कार्य एक साथ 160 टेबल पर होगा। प्रत्येक टेबिल पर चार कर्मचारी तैनात रहेंगे। 

नवीन मंडी स्थल के चबूतरा नंबर चार और पांच पर होने वाली मतगणना के दौरान सभी आला अफसर मौजूद रहेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बक्शे खोलने और मतों की गिनती करने की जानकारी दी। सभी उप जिलाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा ने बताया कि पुरकाजी और चरथावल की मतगणना 12 टेबल पर होगी। नवीन मंडी स्थल के चबूतरा नंबर तीन पर इन दोनों नगर पंचायतों के वोटों की गिनती होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...