बुधवार, 2 जून 2021

महाराणा प्रताप को लेकर गलत टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग


मुजफ्फरनगर । राजपूत समाज में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवक द्वारा कि गईं टिप्पणी से जबरदस्त रोष विरोध प्रकट कर एसपी देहात को ज्ञापन दिया।

जनपद मुजफ्फरनगर में आज एसएसपी कार्यालय पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव को युवा क्षत्रिय राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह पुण्डीर व पदाधिकारियों  ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर अशोभनीय टिप्पणी वह दंगा भड़काने के प्रयास के आरोपी ओसामा पुत्र अखलाक निवासी ग्राम जसोई थाना तितावी के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि ओसामा पुत्र अखलाक के परिवार के लोगों के पहले भी आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध रहे हैं और यह लोग 2019 में एनआरसी व सीएए के विरोध में दंगा भड़काने के आरोपी ओर वांछित भी रहे हैं वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है इनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले जो आगे से कोई भी देश के सम्मानित व देश के गौरव वीर शिरोमणि महान विभूतियों के खिलाफ इस तरह की हरकत ना कर सके वई ठाकुर समाज मे इन कि इस हरकत से काफी रोष बना हुआ है ज्ञापन देने वालों में भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट, अशोक कुमार सिंह एडवोकेट,अजय पुण्डीर एडवोकेट,नीरज पुंडीर एडवोकेट,रामफल सिंह एडवोकेट, दिनेश पुंडीर,भूपेंद्र सिंह रामपुर,मीठू ठाकुर बाननगर,राणा तोप सिंह, दीपक पुंडीर,गजेंद्र चौहान, वैभव सैनी एडवोकेट,  राजपूत समाज के कई लोग मौजूद रहे। 

मस्जिद में मौलवी ने बारह साल की बालिका के साथ किया रेप


नई दिल्ली। एक शर्मनाक घटना में उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एक मस्जिद में पानी लेने गई 12 साल की एक नाबालिग लड़की से मौलवी ने दुष्कर्म किया। रेप के आरोप में पुलिस ने 48 साल के एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार राजस्थान के भरतपुर निवासी मौलवी को गाजियाबाद के लोनी जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।' मौलवी को एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी गाजियाबाद के लोनी जिले में रहता है और चार बच्चों का पिता है। यह घटना रविवार शाम को घटित हुई। लड़की ने घर लौटकर अपने माता-पिता को आपबीती बताई। लड़की के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी पानी लाने मस्जिद गई थी, जहां मौलवी ने कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस के अनुसार लड़की की काउंसिलिंग की गई और इसके बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। पुलिस के अनुसार मस्जिद के आसपास पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं क्योंकि स्थानीय लोगों में घटना के बाद गुस्सा है और वे विरोध के लिए वहां पहुंचे थे।

आंधी और बारिश की संभावना


नई दिल्ली। मौसम के अचानक करवट बदलने से उत्तर भारत के कई इलाकों में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में आज भी बारिश का अनुमान है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में भी आज बारिश और धूल भरी आंधी आ सकती है।

सोमवार की रात हुई बारिश से दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इसके अगले दो दिन भी बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तीन दिन और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

सिलेंडर ब्लास्ट से दो मकान गिरे, 7 मरे


 गोंडा। अचानक धमाके के साथ एक-दूसरे से जुड़े दो मकानों के गिरने से इनके मलबे के नीचे दबकर सात लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्‍लास्‍ट की वजह से यह हादसा हुआ है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक मलबे के नीचे से 14 लोग निकाले गए जिनमें से सात की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्‍चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। मामला गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी के ठठेर पुरवा का है। डायल 112 पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव की टीम के साथ मलबे के नीचे से लोगों को निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया। गोंडा के एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि स्‍थानीय लोगों की मदद से कुल 14 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया है। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 जून 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 जून 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी 03 जून रात्रि 01:13 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 05:00 तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - विष्कम्भ 03 जून रात्रि 02:27 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:37 से दोपहर 02:17 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:15

जिलेवार अंतर संभव है,)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से रात्रि 01:13 तक)*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नौकरी मिलने में समस्या* 🌷

🧑🏻 *जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती है .. वे लोग शनिवार या मंगलवार या शनिमंगल दोनों दिन पीपल की परिक्रमा करें ...हो सके तो अपने हाथ से जल..सादा जल हो उसमें थोड़े काले तिल और एकाध चम्मच गंगा जल डालदें ..वो पीपल में चढ़ा कर जप करते - करते परिक्रमा करें | थोड़ी देर बैठके ध्यान और प्रार्थना करें| आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें | फिर देखो उनकी नौकरी आदि की समस्या कैसे दूर होती है !!*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अचार विशेष* 🌷

🍋 *खट्टे आम का अचार खाने से लीवर खराब होता है | नींबू का आचार खाया जा सकता है ..खट्टे आम का अचार ज्यादा नहीं खाना |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग छ~* 🌞


🌷 *सौभाग्य और ऐश्वर्य बढ़ाने हेतु* 🌷

♦ *शुक्रवार के दिन जो लोग अपने जीवन में सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य को बढ़ाना चाहे वे शुक्रवार का व्रत करें | व्रत मतलब नमक -मिर्च बिना का भोजन ..खीर आदि खा सकते हैं और जप ज्यादा करें |*

🙏🏻 *-*


📖 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।

मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है, जिससे आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी और आपके कुछ नये मित्र भी बनेंगे, जिनसे आपका भविष्य चमकेगा। मित्रों के साथ आज आप लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन सावधानीपूर्वक जाए क्योंकि आपकी किसी प्रिय वस्तु के चोरी या खोने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। नौकरी में आज आपके अपने बड़े अधिकारियों से अनबन हो सकती हैं, इससे आपका नुकसान भी हो सकता है


वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रह सकता है। आज आपके घर परिवार के किसी सदस्य के विवाह की बात चल सकती है। आज आप अपने परिवार की नई योजनाओं की ओर ध्यान देंगे, जिसमें आपका धन भी व्यय होगा। यदि आप कोई व्यापारी है, तो आज आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है, जो आपके लिए व्यर्थ रहेगा। सरकारी नौकरी में आज आपको वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। आज आपको संतान के मामले में भी कोई गंभीर फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको जीवन साथी की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि आज आप किसी संस्था या व्यक्ति से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए तीन उत्तम रहेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपको विशेष प्रकार से लाभ देने वाला नजर आ रहा है। नौकरी व व्यवसाय से जुड़े मुद्दे आज हल होंगे। यदि कोई समस्या चल रही है, तो वह आज सुलझ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों व परिवारजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। यदि आपके परिवार में कोई तनाव चल रहा है, तो वह भी आज फिर से पनप सकता है, जिसकी आपको चिंता भी सता सकती है। आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है, लेकिन सतर्क रहें। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। रोजगार से जुड़े जातकों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क 

आज का दिन आप अपने व्यापार की योजनाओं को गति देने में काफी व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आज आपका  जीवनसाथी से विवाद हो सकता है, लेकिन यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आपको दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद भी करनी पड़ सकती है। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि इससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती 

मिथुन 

आज का दिन आपको विशेष प्रकार से लाभ देने वाला नजर आ रहा है। नौकरी व व्यवसाय से जुड़े मुद्दे आज हल होंगे। यदि कोई समस्या चल रही है, तो वह आज सुलझ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों व परिवारजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। यदि आपके परिवार में कोई तनाव चल रहा है, तो वह भी आज फिर से पनप सकता है, जिसकी आपको चिंता भी सता सकती है। आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है, लेकिन सतर्क रहें। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। रोजगार से जुड़े जातकों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क 

आज का दिन आप अपने व्यापार की योजनाओं को गति देने में काफी व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आज आपका जीवनसाथी से विवाद हो सकता है, लेकिन यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आपको दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद भी करनी पड़ सकती है। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि इससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी भी मिल सकती है।

सिंह

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने ऑफिस व अपने व्यवसाय दोनों में अपने शत्रुओं से बचने का प्रयास करना होगा क्योंकि वह आपकी तरक्की देख कर आज आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। आज किसी अनजान व्यक्ति से धन का लेनदेन करना पड़े, तो सोच विचार कर करें। व्यापार में आज आपकी कोई डील फाइनल हो सकती है और आपको उसमें अपने आंख और कान दोनों खोलकर निर्णय लेना होगा तभी सफलता मिलती दिख रहे है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता भरा रहेगा। विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर आज आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए काम बिगाड़ सकती है, इसलिए सतर्क रहें। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के सदस्य बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे। सायंकाल के समय यदि आज आपके पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो उस से दूरी बनाकर रखें। यदि आपका कानून से संबंधित कोई विवाद चल रहा है,तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहेगा। आज आप पूरा दिन किसी प्रकार की उधेड़बुन में ही व्यतीत करेंगे, जिससे आप अपने व्यापार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, इसमें आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर के सदस्यों में आज किसी बात को लेकर आपस में तनाव हो सकता है, जिसे आप अपने पिताजी की सलाह से दूर करने की कोशिश करेंगे। सायंकाल के समय व्यापार की समस्याओं का समाधान मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे। भाई-बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपका किसी विशेष योजना की प्लानिंग करने में बीतेगा। आज आप घर व ऑफिस के कामों को निपटाने में पूरा दिन व्यस्त रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों की आज अधिकारी वर्ग से अच्छी ट्यूनिग में रहने वाली है, जिससे आपके शत्रुओं को निराशा हाथ लगेगी। किसी संरकारी संस्था से भी आज आपको लाभ मिलता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आपने अपने कार्य के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, आज आप उनको गति देंगे। जीवन साथी से आज कोई वाद विवाद हो सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके सितारे बुलंदियों पर होंगे। आज आपको अपने व्यापार में अचानक से भरपूर धन लाभ होने के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती होगी और आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आप अपने व्यापार के लिए किसी रिसर्च से जुड़े हैं, तो आज उसमें आपको कुछ बड़ा लाभ हाथ लग सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। आपने अपने व्यापार में जो मेहनत की थी, वह आज आपको भरपूर लाभ देगी। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

मकर 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम देने वाला रहेगा। आज आपके दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। आज संतान के भविष्य की योजनाओं पर भी आज कुछ चर्चा कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आज वरिष्ठ अधिकारियों से आपकी अनबन हो सकती हैं, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा तभी आपका प्रमोशन मिल सकता है। आज आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में बताएंगे, जिसमें आपके परिवार के छोटे बच्चे मस्ती करते नजर आएंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। दिन के उत्तरार्ध में धन वृद्धि होने से आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। जीवनसाथी के लिए आज आप कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच प्यार में बढ़ोतरी होगी। माता-पिता से यदि कोई विवाद चल रहा था, तो आज उनसे आपके संबंधों में भी मधुर होंगे। यदि आप कोई वाहन, भूमि खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने शत्रुओं के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें और अपने अधिकारियों से मधुर व्यवहार बनाए रखें

मीन 

आज का पूरा दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप दूसरों के काम के लिए दौड़ने भागने में भी समय निकाल देंगे। आज आपको अपनी समस्याओं को हल करने मे काफी मशक्कत करनी पड़ेगी और अपने पिताजी से सलाह लेनी पड़ेगी तभी वह सफलता मिलती दिख रही है। व्यस्तता अधिक रहने के कारण आज आपके ऊपर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जिससे आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। विद्यार्थियों ने यदि आज किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है, तो उनको आज सफलता मिल सकती है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।



आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं।

मंगलवार, 1 जून 2021

कोरोना काल में जिले में इलाज के नाम पर लूट से हाहाकार, अब तो हिसाब माँग लो सरकार

 


मुजफ्फरनगर l शहर सहित जिलेभर में कोरोना काल में अस्पतालों द्वारा जमकर अवैध वसूली की गई l शासन द्वारा तय की गई रकम से ज्यादा के बिल मरीजों के तीमारदारों को दिए गए परंतु जांच के दायरे में अभी तक एक भी अस्पताल नहीं आया है l यहां तक की नकली रेडमीसीवर इंजेक्शन की खरीदी भी इन अस्पतालों द्वारा की गई है l परंतु अभी तक एक भी अस्पताल पर किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है l शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर द्वारा एक अस्पताल को किराए पर लेकर ₹11000 प्रति दिन में कोरोना के मरीजों का इलाज करने की बात कही गई थी l परंतु वहां पर भी प्रतिदिन के हिसाब से लाखों रुपए का बिल बना कर मरीज के तीमारदारों को दिया गया l उक्त अस्पताल में कई बार मरीजों के तीमारदारों के साथ बदतमीजी भी हुई l यहां तक की अस्पताल के मालिक के भाई द्वारा मरीजों के तीमारदारों पर फायरिंग तक भी की गई l परंतु अभी तक स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा उक्त अस्पताल के खिलाफ किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है l यहां तक की अस्पताल प्रशासन ने गन्ना सहकारी समिति के अकाउंटेंट व सचिव तक को नहीं छोड़ा उन तक से बदतमीजी की गई l अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में जगह जगह इस्तेमाल की गई पीपीई किट, मास्क एवं रबड़ के दस्तानों को इधर-उधर फेंका गया l कई बार शिकायत होने के बाद भी अभी तक उक्त अस्पताल में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई l वह बागपत में पकड़े गए नया हैंडलूम्स के मालिक एवं उनके पुत्र द्वारा मुजफ्फरनगर में किस अस्पताल को रेडमीसीवर इंजेक्शन बेचे गए इसका भी खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है l ऐसे अस्पताल लगातार मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं l

मंगलवार विशेष : छह काम जो हनुमान जी ही कर सकते थे


जानिए वो छह काम जो केवल कर सकते थे हनुमानजी?

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

  शिवपुराण के अनुसार त्रेतायुग में भगवान श्रीराम की सहायता करने और दुष्टों का नाश करने के लिए भगवान शिव ने वानर जाति में हनुमान के रूप में अवतार लिया था। हनुमान को भगवान शिव का श्रेष्ठ अवतार कहा जाता है। जब भी श्रीराम-लक्ष्मण पर कोई संकट आया, हनुमानजी ने उसे अपनी बुद्धि व पराक्रम से दूर कर दिया।


वाल्मीकि रामायण के उत्तर कांड में स्वयं भगवान श्रीराम ने अगस्त्य मुनि से कहा है कि हनुमान के पराक्रम से ही उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त की है। आज हम आपको हनुमानजी द्वारा किए गए कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करना किसी और के वश में नहीं था-


1. समुद्र लांघना

〰️〰️🌼〰️〰️

माता सीता की खोज करते समय जब हनुमान, अंगद, जामवंत आदि वीर समुद्र तट पर पहुंचे तो 100 योजन विशाल समुद्र को देखकर उनका उत्साह कम हो गया। तब अंगद ने वहां उपस्थित सभी पराक्रमी वानरों से उनके छलांग लगाने की क्षमता के बारे में पूछा। तब किसी वानर ने कहा कि वह 30 योजन तक छलांग लगा सकता है, तो किसी ने कहा कि वह 50 योजन तक छलांग लगा सकता है।


ऋक्षराज जामवंत ने कहा कि वे 90 योजन तक छलांग लगा सकते हैं। सभी की बात सुनकर अंगद ने कहा कि- मैं 100 योजन तक छलांग लगाकर समुद्र पार तो कर लूंग, लेकिन लौट पाऊंगा कि नहीं, इसमें संशय है। तब जामवंत ने हनुमानजी को उनके बल व पराक्रम का स्मरण करवाया और हनुमानजी ने 100 योजन विशाल समुद्र को एक छलांग में ही पार कर लिया।


2. माता सीता की खोज

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

समुद्र लांघने के बाद हनुमान जब लंका पहुंचे तो लंका के द्वार पर ही लंकिनी नामक राक्षसी से उन्हें रोक लिया। हनुमानजी ने उसे परास्त कर लंका में प्रवेश किया। हनुमानजी ने माता सीता को बहुत खोजा, लेकिन वह कहीं भी दिखाई नहीं दी। फिर भी हनुमानजी के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। मां सीता के न मिलने पर हनुमानजी ने सोचा कहीं रावण ने उनका वध तो नहीं कर दिया, यह सोचकर हनुमानजी को बहुत दु:ख हुआ, लेकिन उनके मन में पुन: उत्साह का संचार हुआ और वे लंका के अन्य स्थानों पर माता सीता की खोज करने लगे। अशोक वाटिका में जब हनुमानजी ने माता सीता को देखा तो वे अति प्रसन्न हुए। इस प्रकार हनुमानजी ने यह कठिन काम भी बहुत ही सहजता से कर दिया।


3. अक्षयकुमार का वध व लंका दहन

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

माता सीता की खोज करने के बाद हनुमानजी ने उन्हें भगवान श्रीराम का संदेश सुनाया। इसके बाद हनुमानजी ने अशोक वाटिका को तहस-नहस कर दिया। ऐसा हनुमानजी ने इसलिए किया क्योंकि वे शत्रु की शक्ति का अंदाजा लगा सकें। जब रावण के सैनिक हनुमानजी को पकडऩे आए तो उन्होंने उनका भी वध कर दिया।


इस बात की जानकारी जब रावण को लगी तो उसने सबसे पहले जंबुमाली नामक राक्षस को हनुमानजी को पकडऩे के लिए भेजा, हनुमानजी ने उसका वध कर दिया। तब रावण ने अपने पराक्रमी पुत्र अक्षयकुमार को भेजा, हनुमानजी ने उसका वध भी कर दिया। इसके बाद हनुमानजी ने अपना पराक्रम दिखाते हुए लंका में आग लगा दी। पराक्रमी राक्षसों से भरी लंका नगरी में जाकर माता सीता को खोज करना व अनेक राक्षसों का वध करके लंका को जलाने का साहस हनुमानजी ने बड़ी ही सहजता से कर दिया।


4. विभीषण को अपने पक्ष में करना

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

श्रीरामचरित मानस के अनुसार जब हनुमानजी लंका में माता सीता की खोज कर रहे थे, तभी उन्होंने किसी के मुख से भगवान श्रीराम का नाम सुना। तब हनुमानजी ने ब्राह्मण का रूप धारण किया और विभीषण के पास जाकर उनका परिचय पूछा। अपना परिचय देने के बाद विभीषण ने हनुमानजी से उनका परिचय पूछा। तब हनुमानजी ने उन्हें सारी बात सच-सच बता दी।


रामभक्त हनुमान को देखकर विभीषण बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने पूछा कि क्या राक्षस जाति का होने के बाद भी श्रीराम मुझे अपनी शरण में लेंगे। तब हनुमानजी ने कहा कि भगवान श्रीराम अपने सभी सेवकों से प्रेम करते हैं। जब विभीषण रावण को छोड़कर श्रीराम की शरण में आए तो सुग्रीव, जामवंत आदि ने कहा कि ये रावण का भाई है। इसलिए इस पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उस स्थिति में हनुमानजी ने ही विभीषण का समर्थन किया था। अंत में, विभीषण के परामर्श से ही भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया।


5. राम-लक्ष्मण के लिए पहाड़ लेकर आना

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

वाल्मीकि रामायण के अनुसार युद्ध के दौरान रावण के पराक्रमी पुत्र इंद्रजीत ने ब्रह्मास्त्र चलाकर कई करोड़ वानरों का वध कर दिया। ब्रह्मास्त्र के प्रभाव से ही भगवान श्रीराम व लक्ष्मण बेहोश हो गए। तब ऋक्षराज जामवंत ने हनुमानजी से कहा कि तुम शीघ्र ही हिमालय पर्वत जाओ, वहां तुम्हें ऋषभ तथा कैलाश शिखर का दर्शन होगा।


इन दोनों के बीच में एक औषधियों का पर्वत दिखाई देगा। तुम उसे ले आओ। उन औषधियों की सुगंध से ही राम-लक्ष्मण व अन्य सभी घायल वानर पुन: स्वस्थ हो जाएंगे। जामवंतजी के कहने पर हनुमानजी तुरंत उस पर्वत को लेने उड़ चले। रास्ते में कई तरह की मुसीबतें आईं, लेकिन अपनी बुद्धि और पराक्रम के बल पर हनुमान उस औषधियों का वह पर्वत समय रहते उठा ले आए। उस पर्वत की औषधियों की सुगंध से ही राम-लक्ष्मण व करोड़ों घायल वानर पुन: स्वस्थ हो गए।


6. अनेक राक्षसों का वध

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

युद्ध में हनुमानजी ने अनेक पराक्रमी राक्षसों का वध किया, इनमें धूम्राक्ष, अकंपन, देवांतक, त्रिशिरा, निकुंभ आदि प्रमुख थे। हनुमानजी और रावण में भी भयंकर युद्ध हुआ था। रामायण के अनुसार हनुमानजी का थप्पड़ खाकर रावण उसी तरह कांप उठा था, जैसे भूकंप आने पर पर्वत हिलने लगते हैं। हनुमानजी के इस पराक्रम को देखकर वहां उपस्थित सभी वानरों में हर्ष छा गया था।🙏🌹🙏


🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹

_*🔸हमारी स्वामिनी श्री राधारानी🔸🔹🔸*_             

_*🔹💯% भिखारी श्री राधाकृष्णा जी की🔹*_

_*🔸चरण धूली का चौधरी परिवार🔸🔹🔸*_

_*🔹जय श्री राधा-कृष्ण🔹🙏🌹🙏🔹*_

_*🔸जय श्री राधा-कृष्ण🔸🙏🌹🙏🔸*_

_*🔹जय श्री राधा-कृष्ण🔹🙏🌹🙏🔹*_

_*🔸जय श्री राधा-कृष्ण🔸🙏🌹🙏🔸*_

_*🔹जय श्री राधा-कृष्ण🔹🙏🌹🙏🔹*_

_*🔸नाम सदा सुखदाई 🔸🙏🌹🙏🔸*_

_*🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹*_

प्रदेश में मनमाने ढंग से पैसा वसूलने वाले अस्पतालों पर कार्यवाही की तैयारी, आदेश जारी

 


लखनऊ l कोरोना काल में आम लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर शोषण करने वाले अस्पतालों व निजी नर्सिंग होम पर शिकंजा और कसा जाएगा। इसके लिए अब सभी जिलों में इस तरह की शिकायतों को संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी। 

शासन ने अब सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को पत्र भेज कर कहा है कि वह अपने यहां हुई इस तरह की शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराएं। शिकायत सही पाए जाने पर जवाब-तलब करें और दोषी पाए जाने पर अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरीजों के प्रति ऐसी संवेदनहीनता दिखाने वाले व भ्रष्टाचार करने वाले अस्पतालों व चिकित्सकों पर कार्रवाई करने को कहा है। सूत्र बताते हैं कि शिकायतों की तादाद बढ़ रही है। कई मरीज व उनके परिजन सीएमओं के यहां इस बाबत शिकायत कर रहे हैं। हालांकि कुछ मामलों में शिकायतें सही नहीं पाई गई।


असल में कोरोना संक्रमण का दौर काफी तेज था, तब बेड, आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर निजी अस्पतालों ने मनमाने रेट वसूले। इलाज में लापरवाही के मामले भी सामने आए। यही रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भी खूब अनियमिताएं आईं। सबसे ज्यादा मनमानी विभिन्न प्रकार की जांच कराने में आई। यहां मेडिकल जांच के तय रेट बढ़ा दिए गए। साथ ही इनके साथ इमरजेंसी सर्विस के नाम पर वसूली की गई। 


यह मामले जांच के घेरे में 

- बस्ती के एक अस्पताल को शिकायत के बाद बंद किया गया। बाद में साक्ष्य न मिलने पर उसे पुन: संचालित करने की छूट दी गई

- आगरा के पांच अस्पतालों से 80 हजार से लेकर 4 लाख रुपये की रकम मरीजों को वापस कराई गई

- औरया के एक अस्पताल की शिकायत की जांच के लिए जांच समिति बनाई गई है। 

- कानपुर देहात के एक अस्पताल द्वारा इलाज में लापरवाही की जांच चिकित्साधिकारी द्वारा की जा रही है। 

- बागपत के एक अस्पताल ने कोविड मान्यता मिलने से पहले ही एक कोविड मरीज को भर्ती कर लिया

- हाथरस में पहले शिकायत की जांच की गई, लेकिन शिकायतों की पुष्टि नहीं हो पाई

- मथुरा में 21 शिकायतें आई। इस मामले 18 लोगों से स्पष्टीकरण मांगे गए हैं। 

अधिवक्ता एवं टाइपिस्ट विपिन चावला का कोरोना से निधन

 


मुजफ्फरनगर l अधिवक्ता एवं टाइपिस्ट विपिन चावला का निधन आज सुबह 4 बजे हो गया है वो लगभग 21 दिन से कोरोना से पीड़ित थे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती थे ऑक्सीजेंन लेवल नही बढ़ पाया था आज हार्ट फेल के कारण चले गए उनका अंतिम संस्कार भी गढ़ गंगा पर कर दिया गया है। 
चावला टाइपिस्ट के नाम से मशहूर थे। वह तमाम फार्म, असलाह इत्यादि के भरने में मिनट भर लगाते थे।

सहारनपुर के टपरी स्थित देशी शराब की फैक्ट्री द्वारा 35 करोड़ रुपये के राजस्व की चोरी, नकली बार और क्यूआर कोड हुए इस्तेमाल

 


सहारनपुर l स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने सहारनपुर के टपरी स्थित देशी शराब की फैक्ट्री द्वारा 35 करोड़ रुपये के राजस्व की चोरी का खुलासा किया है। सामने आया है कि दोहरी ट्रिप और नकली बार व क्यूआर कोड बनाकर करोड़ों की कर चोरी की गई। साथ ही इस मामले में गिरफ्तार 9 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है। साथ ही सात नामजद और प्रकाश में आए अन्य चार अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना जारी है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, जालसाजी और 60 आबकारी अधिनियम के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

एसआईटी के डीजी आरपी सिंह ने बताया कि 4 मार्च को सहारनपुर के टपरी स्थित देशी शराब की फैक्ट्री कोआपरेटिव कंपनी लिमिटेड के खिलाफ एक्साइज चोरी के दो मुकदमें दर्ज किए गए थे। इस मामले में एसटीएफ ने 16 लोगों को आबकारी विभाग की मदद से गिरफ्तार किया था। इसकी विवेचना में सामने आया है कि फैक्ट्री मालिकों ने साजिश कर 35 करोड़ रुपये की कर चोरी कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया। 

आर पी सिंह के मुताबिक, कंपनी द्वारा देशी शराब की सप्लाई ले जा रहे ट्रकों से डबल ट्रिप करवाई जा रही थी। आबकारी विभाग द्वारा कोआपरेटिव कंपनी को सीएल-2 गोदामों तक शराब ले जाने के लिए पीडी-25ए पास जारी किए जाते हैं। इसमें तारीख व समय सहित शराब की सप्लाई करने की अवधि तय है। इसमें ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर एक बार शराब फैक्ट्री से लेकर देशी शराब के गोदाम तक पहुंचाने के बाद उसी अवधि में दोबारा फैक्ट्री वापस आकर फिस से सप्लाई लेकर दोबारा निकल जाता था। नतीजतन, एक ट्रिप में तो तय एक्साइज ड्यूटी दी जाती थी लेकिन दूसरी ट्रिप की ड्यूटी चोरी कर ली जाती थी।

इसी तरह डुप्लीकेट बार व क्यूआर कोड बनाए जाते थे। जांच में सामने आया है कि आबकारी विभाग द्वारा आवांटित बार कोड और क्यूआर कोड का दुरुपयोग किया जाता था। बारकोड को शराब की पेटियों पर चिपकाया जाता है और क्यूआर कोड को शराब की बोतलों पर चिपकाने का प्रावधान है। जांच में पाया गया कि मैनेजमेंट के पदाधिकारियों के निर्देश पर जब ट्रक दोबारा ट्रिप लगाने आती थी, तब डुप्टीकेट बार व क्यूआर कोड तैयार कर बोतलों व पेटियों पर चिपका दिए जाते थे। यह सिलसिला एक अप्रैल 2020 से 28 फरवरी 2021 तक 11 महीनों की अवधि तक चला। इस दौरान 99 डबल ट्रिप की गईं। जिससे सरकार को 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। डीजी आरपी सिंह ने बताया कि जांच में प्रकाश में आए छह अभियुक्तों में दो सीएल-2 गोदामों के ठेकेदार हैं। उनके विरुद्ध भी जांच की जा रही है। साथ ही आबकारी विभाग के चार अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका भी पाई गई है, उनकी भी विवेचना जारी है।


इन 9 अभियुक्तों पर लगाया गया आरोपपत्र

- उपेंद्र गोविंद राव-यूनिट हेड

- हरिशरण तिवारी-बाटलिंग इंचार्ज

- मांगेराम त्यागी-ईटीपी आपरेटर 

- संजय शर्मा-असिस्टेंट मैंनेजर क्वालिटी कंट्रोल

- अरविंद कुमार-केमिस्ट

- प्रदीप कुमार-बारकोड डिस्पैचर

- ट्रांसपोर्टर जय भगवान

- ट्रक ड्राइवर गुलशेर

- परिचारक अशोक कुमार


सात नामजद अभियुक्त के खिलाफ विवेचना जारी

मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणय अनेजा

वाईस प्रेसिडेंट वीरेंद्र शंखधर

वाईस प्रेसिडेंट आपरेशन एंड क्वालिटी कंट्रोल कमल डेनियल

एचआर हेड सोमशेखर

सेल्स हेड अश्विनी उपाध्याय

ट्रांसपोर्टर सत्यवान और उन्नाव के देशी शराब गोदाम के ठेकेदार अजय जायसवाल

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षाएं रद्द


 नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम एक अहम बैठक में लिया गया। कोरोना महामारी के अनिश्चितता भरे माहौल और विभिन्न हितधारकों की राय लेने के बाद फैसला किया गया कि इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी।

सीबीएसई अब 12वीं के छात्रों के रिजल्ट तैयार करने के लिए कदम उठाएगा। यह एक पारदर्शी, वैकल्पिक प्रक्रिया के जरिए एक समय-सीमा के भीतर होगा।

पूर्व सांसद सईदुज्जमा की पत्नी का इंतकाल, राजनैतिक दलों में शोक की लहर

 


मुजफ्फरनगर l प्रदेश सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे पूर्व सांसद सईदुज्जमा की पत्नी निगार सईद कोरोना से तो जीत गई, लेकिन तेज इन्फेक्शन के चलते उनकी मौत हो गई। देर शाम इसकी जानकारी मिलने पर यहां गम का माहौल बन गया। वे पिछली 21 मई से दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती थी। वही पूर्व सांसद सईदुज्जमा की हालत में सुधर बताया गया है। इससे पहले पूर्व सांसद की बहन की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। नगर के शहीद चौक पर निवास करने वाले पूर्व सांसद एवं गृह राज्यमंत्री रहे सईदुज्जमा के परिवार को कोरोना के संक्रमण ने घेर लिया था। परिवार के कई लोग पॉजिटिव आये थे। उनकी पत्नी निगार सईद को 16 मई को डिवाईन हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से उनकी हालत गंभीर मानते हुए 21 मई को वे दिल्ली के लिए रैफर कर दी गई थी। इसके बाद पूर्व सांसद सईदुज्जमा व उनके पुत्र सलमान सईद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। तीनो ही लोग दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती थे। उनके परिवार के स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके समर्थक दुआ में जुटे हुए थे तो वहीं हवन व यज्ञ भी जारी थे। पांच दिन पहले पूर्व सांसद की बहन ने कोरोना के चलते दम तोड दिया था। उनकी बहन मेरठ रोड स्थित विकास भवन के नजदीक निवास करती थी। अब पूर्व सांसद की पत्नी के इंतकाल से परिवार में शोक छा गया। बताया जाता है कि निगार सईद कोरोना से तो जंग जीत चुकी थी, लेकिन इंफेक्शन इतना ज्यादा था कि वे जिंदगी की जंग हार गई।

उनके पुत्र कांग्रेस नेता सलमान सईद ने बताया कि पुरकाजी कब्रिस्तान में सवेरे छह बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा। इधर नगर में इसकी जानकारी मिलने पर शोक छा गया। कांग्रेसियों व विभिन्न संगठनो से जुडे लोगों ने ऑनलाईन शोक सभा कर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की।

एक मौत और एक हजार से कम हुए पाजिटिव मामले! कर्फ्यू राहत की मंजिल अभी दूर


मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कुल 53 पाजिटिव मिले। एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज 110 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के बाद अभी भी 984 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं । 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--01-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1805

 

TOTAL NEGATIVE--1787


TOTAL RTPCR POSITIVE 18


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --17


PVT LAB POSITIVE --18


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --53* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30137


TOTAL DISCHARGE --110


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --28899


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 254


TOTAL ACTIVE CASE--984

पत्रकारों के लिए लगे वैक्सीन डोज कैंप का केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान द्वारा उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । शासन के दिशा निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा 14 स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप कोरोनावायरस को मात देने के लिए लगाये जा रहे हैं जिस में जिला जज विभागएप्रशासनिक विभागएपुलिस विभाग व मीडिया कर्मियों के लिए 14 वेक्सिनेशन स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं वही जनपद के अंदर शहरी व देहात क्षेत्र में 59 अलग से वेक्सिनेशन कैम्प कोरोना को मात देने के लिए लगाए जा रहे हैं आपको बता दें आज मीडिया कर्मियों शासनिक, प्रशासनिक लोगों के लिए गए लगाए गए कैंप का उद्घाटन कचहरी स्थित सर्विस क्लब में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने फीता काटकर स्पेशल वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि जनपद में सभी को अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवानी चाहिए और आज बड़ी खुशी की बात है कि कोरोना वरियर्स पत्रकारों को शासन के दिशा निर्देशानुसार वेक्सीन लगाई जा रही है आप देश की रीड की हड्डी है और आपको सबसे पहले वैक्सीन लगनी चाहिए थी लेकिन शासन की जो गाइडलाइन थी उसी के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाता रहा जिस कारण आज शासन के निर्देशानुसार सबसे पहले मीडियाकर्मियों को वेक्सीन लगाई जा रही है मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और अपील करता हूं कि देश प्रदेश जनपद में सभी लोग कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें मास्क लगाए और हाथों को बार.बार पानी से धोते रहे तभी हम कोरोना वायरस को मात दे सकेंगे वैक्सीनेशन कैंप के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियानएसिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंहए सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदारएसीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंहएडॉ गीतांजलि वर्मा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे वही वैक्सीनेशन कैंप कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना सिविल लाइन इंचार्ज इंसपेक्टर उम्मेद कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर यहां पर यानी सर्विस क्लब में जिला सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी भी खास तौर से मौजूद रहे एवं पत्रकारों का सहयोग करते रहे

ये उपाय बवासीर को जड से कर देंगे खत्म

 बवासीर के मस्से जड़ से खत्म करेंगे यह  देशी घरेलू उपाय

*बवासीर (Hemorrhoids) कई  तरीके की होती है अंदरुनी और बाहरी। अंदर की पाइल्स में मस्से दिखाई नहीं देते पर बाहरी में मस्से गुदा से बाहर की और निकले होते है। इस रोग में जब मल त्यागते वक़्त खून निकलता है तो उसे खूनी बवासीर कहते है। ये खून इतना अधिक होता है की रोगी इसे देख कर घबरा जाता है। बाहरी बवासीर होने पर मस्से सूज कर मोटे हो जाते है जिससे इसमें दर्द, जलन और खुजली भी होने लगती है। इस लेख में हम जानेंगे बवासीर का उपचार घरेलू तरीके से कैसे करे*


उपचार:


पहला प्रयोगः डेढ़-दो कागजी नींबू का रस एनिमा के साधन से गुदा में लें। दस-पन्द्रह संकोचन करके थोड़ी देर लेटे रहें, बाद में शौच जायें। यह प्रयोग चार-पाँच दिन में एक बार करें। तीन बार के प्रयोग से ही बवासीर में लाभ होता है।


 बाल हरड़ (छोटी हरड़) के 2 से 5 ग्राम चूर्ण का नित्य सेवन करने तथा अर्श (बवासीर) पर अरण्डी का तेल लगाते रहने से बहुत लाभ होता है।


दूसरा प्रयोगः बड़ी इन्द्रफला की जड़ को छाया में सुखाकर अथवा कनेर की जड़ को पानी में घिसकर बवासीर पर लगाने से लाभ होता है।


तीसरा प्रयोगःनीम का तेल” मस्सों पर लगाने से एवं 4-5 बूँद रोज पीने से लाभ होता है।


चौथा प्रयोगः सूरन (जमीकंद) को उबाल कर एवं सुखाकर उसका चूर्ण बना लें। यह चूर्ण 32 तोला, चित्रक 16 तोला, सोंठ 4 तोला, काली मिर्च 2 तोला, गुड़ 108 तोला इन सबको मिलाकर छोटे-छोटे बेर जैसी गालियाँ बना लें। इसे सूरनवटक कहते हैं। ऐसी 3-3 गोलियाँ सुबह-शाम खाने से अर्श (बवासीर) में लाभ होता है।


पाँचवाँ प्रयोगः करीब दो लीटर ताजी छाछ लेकर उसमें 50 ग्राम जीरा पीसकर एवं थोड़ा-सा नमक मिला दें। जब भी पानी पीने की प्यास लगे तब पानी की जगह पर यह छाछ पी लें। पूरे दिन पानी के बदले में यह छाछ ही पियें। चार दिन तक यह प्रयोग करें। मस्से ठीक हो जायेंगे। चार दिन के बदले सात दिन प्रयोग जारी रखें तो अच्छा है।


छठा प्रयोगः छाछ में सोंठ का चूर्ण, सेंधा नमक, पिसा जीरा व जरा-सी हींग डालकर सेवन करने से बवासीर में लाभ होता है।


सातवाँ प्रयोग : रात में 100 gram किशमिश पानी में फूलने के लिए छोड़ दें. और फिर सुबह में जिस पानी में किशमिश को फुलाया है, उसी पानी में किशमिश को मसलकर खाएँ. कुछ दिनों तक लगातार इसका उपयोग करना


बवासीर में अत्यंत लाभ करता है.

आठवाँ प्रयोग : आम की गुठली के अंदर के भाग, और जामुन की गुठली के अंदर के भाग को सूखा लें.फिर इन दोनों का चूर बना लें. और फिर इस चूर को एक चम्मच हल्के गर्म पानी या मट्ठे के साथ

कुछ दिन तक नियमित पिएँ. यह आपको लाभ पहुंचाएगा.

नौवाँ प्रयोग : हर दिन 8-10 ग्लास पानी पीना सुरु कर दे .

बवासीर में क्या खाये :

1* करेले का रस, लस्सी, पानी।

2* दलिया, दही चावल, मूंग दाल की खिचड़ी, देशी घी।

3* खाना खाने के बाद अमरुद खाना भी फायदेमंद है।

4* फलों में केला, कच्चा नारियल, आंवला, अंजीर, अनार, पपीता खाये।

5* सब्जियों में पालक, गाजर, चुकंदर, टमाटर, तुरई, जिमीकंद, मूली खाये।


बवासीर में परहेज क्या करे:

बवासीर का उपचार में जितना जरुरी ये जानना है की क्या खाये उससे जादा जरुरी इस बात की जानकारी होना है की क्या नहीं खाये।


1* तेज मिर्च मसालेदार चटपटे खाने से परहेज करे।

2* मांस मछली, उडद की दाल, बासी खाना, खटाई ना खाएं।

3* डिब्बा बंद भोजन, आलू, बैंगन।

4* शराब, तम्बाकू।

5* जादा चाय और कॉफ़ी के सेवन से भी बचे।

बवासीर से बचने के उपाय:


दोस्तों बहुत से लोग इस बीमारी से प्रभावित है पर हम कुछ बातों का ध्यान रख कर इससे बच सकते है।

1* खाने पिने की बुरी आदतों से परहेज करे जैसे धूम्रपान और शराब।

2* खाने में मसालेदार और तेज मिर्च वाली चीजें न खाये।

3* पेट से जुडी बीमारियों से बचे।

4* कब्ज़ की समस्या बवासीर का प्रमुख कारण है इसलिए शरीर में कब्ज़ न होने दे।

5* गर्मियों के मौसम में दोपहर को पानी की टंकी का पानी गरम हो जाता है, ऐसे पानी से गुदा को धोने से बचे।

जब कब्ज लम्बे समय तक रहने से होता है।

खूनी व वादी दो तरह के होते हैं।

उपाय:-

1. पानी के सूत्रों का पालन करें।

2. आँवले या त्रिफला का चूर्ण सुबKह शाम शहद या दही के साथ ले

3.अनार के छिलके का चूर्ण दिन में 3 बार पानी से

4. अनार के पेड़ की छाल का काढा मिश्री व सौंठ मिलाकर पीने से

5.मूली का रस नमक मिलाकर

6.1चम्मच मेथी को पीसकर 300 ml बकरी के दूध में 1 चम्मच हल्दी व काला नमक मिलाकर पीने से

7.सुबह 3 4 पके अमरूद 

8.गाजर व पालक के  रस

9.छोटी पिपली चूर्ण शहद के साथ

10.बड़ी इलायची को जलाकर इसका चूर्ण सुबह दोपहर शाम

11.शीशम के पत्तो का रस

12.काला तिल मक्खन   

13.करेले का रस व मिश्री

14.प्याज के रस में घी व मिश्री

15.हरड़ चूर्ण गुड़ के साथ

16.अरण्ड का तेल पीने से

17.काशीफल का रस

18. अंगूर का नियमित सेवन से काले हो तो अतिऊतम

19. ‎गौमूत्र के सेवन से

20. ‎कपूर केला खाने से हप्ते में 2 बार एक माह तक

23.चने के दाने के बराबर फिटकिरी पाउडर सुबह शाम गुनगुने पानी के साथ नियमित सेवन से

22. होमियोपैथी की nuxvomica 30 रात को 2 से 5 बूंद प्रतिदिन sulpher 200 हप्ते में एक दिन सुबह दोपहर शाम 2 2 बून्द

23. Dr वेद जी (8709871868)की निर्मित piles gone का भी उपयोग कर सकते हैं


लेप

लालफिटकिरी व सरसो तेल  मस्सों के लिये

निम व कनेर के पत्तो का लेप

निम का तेल लगाने से

हल्दी और कड़वी तोरई का लेप

ताजे मखान व हरड़ चूर्ण का लेप

तम्बाकू के पत्तो की चटनी का लेप

अरण्ड तेल लगाएं


बवासीर भगन्दर Fistula के लिए homeopathy मरहम

● नेगुंडियम अमेरिकाना Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औंस। इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार मस्सों पर लगाने से आराम होता है

● पायोनिया ऑफ Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औस- इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से थोड़ा-थोड़ा मरहम प्रतिदिन दो-तीन बार मस्सों पर लगाने से आराम होता है।

● एस्क्युलस हिप Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औस- इन्हें मिला लें। यह मरहम है। प्रतिदिन दो-तीन बार मस्सों पर लगाने से आराम होता है।

● मुलेन ऑयल Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औंस। इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार लगाने से मस्सों में दर्द, खुजली आदि में आराम होता है। बवासीर में यह अत्यन्त उपयोगी है।

● अशोका Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औंस। इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार लगाने से खूनी बवासीर में आराम होता है।

● हेमामेलिस Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औस- इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार लगाने से खूनी बवासीर में आराम होता है। ।

1 ounce =28.33 gm

1 dram =3.54 gm


बवासीर,भंगदर,गुदाचीर,मस्से,खुनी बवासीर,खुजली व कब्ज इत्यादि रोगो  लाभकारी !  

बार-बार गुदा के पास फोड़े का निर्माण होना ,मवाद का स्राव होना ,मल त्याग करते समय दर्द होना ,मलद्वार से खून का स्राव होना ,मलद्वार के आसपास जलन होना ,मलद्वार के आसपास सूजन ,मलद्वार के आसपास दर्द ,खूनी या दुर्गंधयुक्त स्राव निकलना ,थकान महसूस होना  ।

         यदि आप इन लक्षणों के शिकार हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आप एक ऐसे रोगी हो चुके हैं जिसका इलाज केवल आपरेशन ही एकमात्र विकल्प है एलोपैथी चिकित्सा क्षेत्र में । परन्तु अभी भी चिंता की जरूरत नहीं है क्योंकि हजारों लोगों की पहली पसंद है_*Dr.ved's PILES GO* जो पूर्णतः होमियोपैथी दवा है इसके आलावा शरीर में जिन साल्ट्स की डेफिसेंसी से ये रोग बढ़ता है उनकी पूर्ति हेतु इस कॉम्बो पैक में 250 टेबलेट की पैकिंग भी दी गई है ! होमियोपैथी विषेशज्ञ मानते है की मानव शरीर में 12 तरह के साल्ट्स होते है  उनमे से जिन जिन साल्ट्स की कमी शरीर में होती है उसी से संबंधित रोग शरीर में हो जाते है ! इस पैक में 30 ml के ड्रॉप्स के साथ साथ 250 टेबलेट की पैकिंग दी गई है ! सेवन विधि- ड्रॉप्स की 10 -15 बूंद कांच के गिलास में 100- 150 ग्राम पानी में डालकर दिन में 4 - 5 बार लेना चाहिए ! व साथ दी गई टेबलेट की 4-4 टेबलेट को दिन में 3 बार चूसना चाहिए ! परहेज- तेल  मसाले को कम करें। अब आपके दिमाग में एक सवाल होगा कि दवा कितने दिन तक लेनी चाहिए ? जब तक रोग के लक्षण समाप्त न हो जाये इसे लेते रहना चाहिए !     अगर आप कोई अंग्रेजी दवा लेते है तो उसे एकदम बंद न करे उसे धीरे-धीरे कम करते हुए बंद करना चाहिए ! Note- इस दवा को शुरू करने हेतु कम से कम 3 पैक मंगवाना बेहतर रहता है क्योंकि इससे संबंधित रोग को पूर्णतया ठीक करने हेतु दवा रोग की अवस्था के अनुसार के अनुरूप 2 से 4 माह तक लगातार लेनी पड़ती है एक कॉम्बो पैक लगभग 20 दिन तक चलता है और फिर से आर्डर करने पर दवा डिलीवर होने में 5 से 7 दिन लगते है और पोस्टल चार्ज भी हर बार लगता है और दवा लेने में गैप भी आएगा !  इसलिए बेहतर होगा की बेहतर परिणाम हेतु कम से कम 3 पैक का आर्डर करे !


निरोगी रहने हेतु महामन्त्र*


*मन्त्र 1 :-*


*• भोजन व पानी के सेवन प्राकृतिक नियमानुसार करें*


*• ‎रिफाइन्ड नमक,रिफाइन्ड तेल,रिफाइन्ड शक्कर (चीनी) व रिफाइन्ड आटा ( मैदा ) का सेवन न करें*


*• ‎विकारों को पनपने न दें (काम,क्रोध, लोभ,मोह,इर्ष्या,)*


*• ‎वेगो को न रोकें ( मल,मुत्र,प्यास,जंभाई, हंसी,अश्रु,वीर्य,अपानवायु, भूख,छींक,डकार,वमन,नींद,)*


*• ‎एल्मुनियम बर्तन का उपयोग न करें ( मिट्टी के सर्वोत्तम)*


*• ‎मोटे अनाज व छिलके वाली दालों का अत्यद्धिक सेवन करें*


*• ‎भगवान में श्रद्धा व विश्वास रखें*


*मन्त्र 2 :-*


*• पथ्य भोजन ही करें ( जंक फूड न खाएं)*


*• ‎भोजन को पचने दें ( भोजन करते समय पानी न पीयें एक या दो घुट भोजन के बाद जरूर पिये व डेढ़ घण्टे बाद पानी जरूर पिये)*


*• ‎सुबह उठेते ही 2 से 3 गिलास गुनगुने पानी का सेवन कर शौच क्रिया को जाये*


*• ‎ठंडा पानी बर्फ के पानी का सेवन न करें*


*• ‎पानी हमेशा बैठ कर घुट घुट कर पिये*


*• ‎बार बार भोजन न करें आर्थत एक भोजन पूणतः पचने के बाद ही दूसरा भोजन करें*


*भाई राजीव दीक्षित जी के सपने स्वस्थ भारत समृद्ध भारत और स्वदेशी भारत स्वावलंबी भारत स्वाभिमानी भारत के निर्माण में एक पहल आप सब भी अपने जीवन मे भाई राजीव दीक्षित जी को अवश्य सुनें*


*स्वदेशीमय भारत ही हमारा अंतिम लक्ष्य है :- भाई राजीव दीक्षित जी*


*मैं भारत को भारतीयता के मान्यता के आधार पर फिर से खड़ा करना चाहता हूँ उस काम मे लगा हुआ हूँ*

*आपका शुभचिंतक*

*डॉक्टर वेद प्रकाश (होमेओपेथी चिकित्सा हेतु रात्रि 9 बजे के बाद 8709871868 पर सम्पर्क करें*

वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में उमडा उत्साह



मुजफ्फरनगर। जिले में आज 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने के बाद युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। विभिन्न स्थानों पर लगाए गए शिविरों में बड़ी संख्या में युवा वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। 

भारतीय जनता पार्टी सेवी संगठन के माध्यम से नवीन मंडी स्थल में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा 18 प्लस  वैक्सीन का टीकाकरण शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला मंत्री रेनू गर्ग, जिला मंत्री राहुल वर्मा, मीडिया प्रभारी अचिंतमित्तल, विपुल भटनागर, श्याम सिंह सैनी, जितेंद्र कुच्छल, रविकांत के अलावा नगर मजिस्ट्रेट एवं मंडी समिति सभापति अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे। नवीन मंडी स्थल पर लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मरचेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

सुबह से ही वैक्सीनेशन के लिए युवा जुट गए। दूसरी ओर सर्विस क्लब में भी आज वैक्सीनेशन किया गया। यहां पत्रकारों के लिए मुख्य रूप से रखे हैं कि सुंदर सुविधा की गई थी जिले में अन्य स्थानों पर लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में युवा वैक्सीनेशन के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे।

दिल्ली में अब घर बैठे मिलेगी शराब


 नयी दिल्ली। दिल्‍ली सरकार ने ऐप और वेबसाइट के जरिए शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है. ऑर्डर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए करना होगा. आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी.

राज्‍य सरकार की ओर से जारी नोटीफिकेशन में कहा गया है कि लाइसेंस धारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के ज़रिए ही घरों में शराब की डिलीवरी कर सकेंगे.

तमंचेबाज दुल्हन ने दागी दनादन गोली

 


प्रतापगढ़ । तमंचेबाज दुल्हन अपनी ही शादी में फायरिंग कर फंस गई। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हर्ष फायरिंग के वीडियो का संज्ञान लेते हुए अभियोग थाना जेठवारा में दर्ज किया गया है। 

पुलिस के अनुसार कल 31मई को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी समारोह में एक युवती द्वारा अपनी ही शादी में रिवाल्वर से फायरिंग करना प्रदर्शित हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जेठवारा पुलिस ने जांच की तो ज्ञात हुआ कि 30 मई को थानाक्षेत्र के ग्राम लक्ष्मण का पुरवा में गिरजाशंकर पाण्डेय पुत्र रामनरायण पाण्डेय की पुत्री रुपा पाण्डेय के द्वारा अपनी शादी में चाचा रामवास पाण्डेय पुत्र रामनरायण पाण्डेय की लाईसेन्सी रिवाल्वर से फायरिंग की गई थी। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/2021 धारा 286, 188, 269, 270 भादवि, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है, अग्रेतर विवेचनात्मक/ विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

रतनपुरी थाना क्षेत्र में पडोसी ने किया धारदार हथियारों से हमला, कई घायल

 मुजफ्फरनगर  l थाना रतनपुरी स्थित गाँव रतनपुरी में गांव के ही पड़ोसी वेदपाल , जगपाल एवं उनके परिवार के लोगो ने मामूली कहासुनी में कपिल पुत्र मदन , जोनी पुत्र मदन के ऊपर धार धार हथियारों से जान लेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया वही घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया,अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही कि गयी,वही पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए आज एसएसपी मुजफ्फरनगर से मिला जाएगा l वही मामला देर रात का बताया जा रहा है 


फिर तूफान से हिला शहर


मुजफ्फरनगर । बीती रात्रि आए  तूफान से फिर शहर हिल गया। अलमासपुर चौक पर मुख्य द्वार का बोर्ड गिरा शिव मंदिर के बाहर गिर गया। तूफान से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। आम की फसल को नुकसान पहुंचा है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...