बुधवार, 2 जून 2021

आंधी और बारिश की संभावना


नई दिल्ली। मौसम के अचानक करवट बदलने से उत्तर भारत के कई इलाकों में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में आज भी बारिश का अनुमान है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में भी आज बारिश और धूल भरी आंधी आ सकती है।

सोमवार की रात हुई बारिश से दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इसके अगले दो दिन भी बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तीन दिन और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...