मंगलवार, 1 जून 2021

अधिवक्ता एवं टाइपिस्ट विपिन चावला का कोरोना से निधन

 


मुजफ्फरनगर l अधिवक्ता एवं टाइपिस्ट विपिन चावला का निधन आज सुबह 4 बजे हो गया है वो लगभग 21 दिन से कोरोना से पीड़ित थे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती थे ऑक्सीजेंन लेवल नही बढ़ पाया था आज हार्ट फेल के कारण चले गए उनका अंतिम संस्कार भी गढ़ गंगा पर कर दिया गया है। 
चावला टाइपिस्ट के नाम से मशहूर थे। वह तमाम फार्म, असलाह इत्यादि के भरने में मिनट भर लगाते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...