शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

पुरकाजी चेयरमैन के खिलाफ तोप मामले में दर्ज मुकदमा खारिज

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी तोप प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुरकाजी चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा और चार्जशीट दोनों खारिज कर दी। 


गत 20 जनवरी को पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी द्वारा हरिनगर गांव में खेतों से निकली तोप को सूली वाला बाग पर लाकर रखा गया था। तोप को लेकर प्रशासन और भाकियू आमने सामने रहे थे। पुलिस द्वारा चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। ज़हीर फ़ारूक़ी ने तोप प्रकरण में दर्ज मुकदमे को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। पुलिस ने मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। आज इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश पंकज नकवी और संजय पचौरी की बेंच ने मुकदमा और चार्जशीट दोनों खारिज कर दी। गौरतलब हो कि जहीर फ़ारूक़ी पुरकाजी में सूली वाला बाग को शहीद स्थल घोषित कराने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं आज भी अपने मुद्दे पर अडिग है।


प्रशासन बेचेगा शनिवार से सस्ता प्याज, टमाटर और आलू


मुजफ्फरनगर । जिले में प्याज के समस्त थोक विक्रेताओं के लिए प्याज की भण्डारण सीमा 25 मई. टन एवं प्याज के फुटकर विक्रेताओं के लिये 02 मी. टन एतत्द्वारा तत्काल प्रभाव से निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा कृृषि उत्पादन मण्डी समिति, कूकडा, मुजफ्फरनगर के गेटनम्बर 01 व गेटनम्बर 04 बाबूराम गेट पर बनाये गये बिक्री काउन्टर से जनहित में कल 07 नवंबर से जनसामान्य को प्याज रूपये प्रतिकलो, टमाटर 35 रुपये और आलू 30 रुपये प्रति किलो की दर से विक्रय किया जाएगा। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उप्र, लखनऊ के पत्र के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के प्याज के समस्त थोक विक्रेताओं के लिए प्याज की भण्डारण सीमा 25 मी0टन एवं प्याज के फुटकर विक्रेताओं के लिये 02 मी0टन एतत्द्वारा तत्काल प्रभाव से निर्धारित की जाती है। जिस भी थोक विक्रेता या फुटकर विक्रेता के यहां निर्धारित सीमा से अधिक प्याज का भण्डारण पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


उन्होने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में थोक एवं फुटकर विक्रेता के यहां प्याज की भण्डारण सीमा की नियमित जांच के लिए निम्नवत् प्रवर्तन टीम गठित की गई है। 


1 नगरक्षेत्र मुजफ्फरनगर 1- नगर मजिस्ट्रेट


2- क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक (मु0)/विपणन निरीक्षक


3- मण्डी सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, मुजफ्फरनगर


2 तहसील सदर 1- उपजिलाधिकारी, सदर।


2- सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक।


3- सम्बन्धित मण्डी सचिव।


3 तहसील बुढाना 1- उपजिलाधिकारी, बुढाना।


2- सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक।


3- सम्बन्धित मण्डी सचिव।


4 तहसील जानसठ 1- उपजिलाधिकारी, जानसठ।


2- सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक।


3- सम्बन्धित मण्डी सचिव।


5 तहसील खतौली 1- उपजिलाधिकारी, खतौली।


2- सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक।


3- सम्बन्धित मण्डी सचिव।


उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मुजफ्फरनगर भी सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के सहयोग से पूरे जनपद में प्याज के भण्डार की जांच करेंगे। जिससे प्याज के अनाधिकृत भण्डारण पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जा सके एवं आम जनता को प्याज सुलभता से उपलब्ध कराया जा सके। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुजफ्फरनगर एवं सभी उपजिलाधिकारी तत्काल प्याज के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं की बैठक बुलाकर उनको इस सम्बन्ध में अवगत करायेंगे एवं इसकी नियमित समीक्षा करते रहेंगे।


शासन द्वारा दैनिक रूप से कृत कार्यवाही की रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। अतः समस्त सम्बन्धित नगर मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट सायं 04ः30 तक जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे।


जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्याज, टमाटर व आलू की बढ़ती कीमतों एवं जमाखोरी व मुनाफाखोरी को रोकने के दृृष्टिगत सचिव, कृृृषि उत्पादनमण्डी समिति, मुजफ्फरनगर से समन्वय स्थापित करते हुए कृृषि उत्पादन मण्डी समिति, कूकडा, मुजफ्फरनगर के गेटनम्बर 01 व गेटनम्बर 04 बाबूराम गेट पर बनाये गये बिक्री काउन्टर से जनहित में कल दिनांक 07.11.2020 से जनसामान्य को प्याज रू0 35/-प्रतिकलो, टमाटर रू0 35/-प्रतिकिलो व आलू रू0 30/-प्रति किलो की दर से उपलब्ध करायी जायेगी, कोई भी आम नागरिक यहां से इस दर पर प्याज, टमाटर व आलू प्राप्त कर सकता है।साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद की तहसीलोंमे ंस्थित अन्य सभी मण्डियों में भी इसी प्रकार सस्ते दर पर प्याज, आलू एवं टमाटर के काउन्टर खोलनें की कार्यवाही की जारहीहै। इसके अतिरिक्त पर कुछ चिन्हित किये गये उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से भी सस्ते दर पर प्याज की बिक्री सुनिश्चित करायी जायेगी।जिससे आम जनता को सस्ते दर पर प्याज, टमाटर व आलू प्राप्त हो सके।


मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की पोर्टल की विसंगतियां दूर करने की मांग


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पोर्टल में विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। 


 मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की एक सभा आज जिला परिषद मार्केट में हुई जिसमें दवा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं मुख्यतः पोर्टल में हो रही समस्या पर विचार किया गया। ड्रग विभाग एवं शासन से मांग की गई कि वह इन विसंगतियों को दूर करके दवा व्यापारियों को आ रही समस्याओं को दूर करवाएं। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष रूप से बल दिया तथा ज्यादा से ज्यादा दवा व्यापारियों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। 


 जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने इस अवसर पर कहा कि इस विषय में विभागीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी से भी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जल्द से जल्द मिलेगा। जिला संयोजक प्रमोद मित्तल ने जिन लोगों ने थोक दवा व्यापार लाइसेंस में समय सीमा को पूर्ण कर लिया है उन्हें कंप्लीटेनट पर्सन के रूप में मान्यता प्रदान की जाए। 



 सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान तथा संचालन जिला महामंत्री संजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रमोद मित्तल, जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, संरक्षक डॉ आर के गुप्ता ,सुरेंद्र गर्ग, मुकेश सोम, मनोज गर्ग, संजीव वर्मा, नरेंद्र सैनी, सुजीत शर्मा, सुनील चौधरी, कुलदीप शर्मा , सुबोध जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी, सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा, अमित वत्स, सुधीर त्यागी , पंकज तनेजा ,राजीव चौधरी अनुज मलिक अरुण प्रताप सिंह, संदीप चौहान, अभिषेक वालिया, मुकेश शर्मा, अनिल त्यागी आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।


जिले में मिले 37 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

Date 06-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1857


 


आज पॉजिटिव-- 37


11 Rtpcr


21 Rapid antigen test 


05 pvt lab


= 37


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -15


टोटल डिस्चार्ज- 5680


टोटल एक्टिव केस- 280


चौ राकेश टिकैत ने किया जीआईसी मैदान का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन का बिजलीघर पर चल रहा धरना आज भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चौक को चक्का जाम करने का ऐलान किया था। इससे व्यापारियों में और आमजन में हड़कंप मच गया था। वही व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलकर धरने की जगह परिवर्तन करने की मांग की थी। जिसको चौ. राकेश टिकैत ने मान लिया था और जीआईसी मैदान में 7 तारीख के पंचायत को लेकर धरने का ऐलान कर दिया था। आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जीआईसी मैदान में पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ धर्मेंद्र मलिक और अन्य भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मॉल में इस बार खास होगा ग्रैंड दिवाली मेला धमाल


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित माल पर ग्रैंड दिवाली मेला विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। एएसजे प्लाजा ग्रैंड माल तथा रेडियो एसडी 90.8 एफएम की ओर से आयोजित होने वाले इस मेले में जहां तमाम आकर्षक स्थल होंगे, वहीं लगातार चलने वाले सांस्कृतिक आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मॉल में इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। एएसजे ग्रैंड प्लाजा माल के निदेशक संदीप जैन और अभिनव रूप ने बताया कि ग्रैंड दिवाली मेले में तमाम स्टाल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस मेले में सिंगिंग, डांस और क्विज का आयोजन रेडियो एसडी 90.8 एफएम की ओर से किया जा रहा है। रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि समारोह में होने वाले विभिन्न आयोजनों में नगर के प्रतिभागियों को अपनी कला के प्रदर्शन और सजाने संवारने का मौका मिलेगा। युवाओं के लिए यह आयोजन आकर्षण के केंद्र रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने में आरजे शिखा, कबीर, अमरप्रीत, आकाश और संपदा विशेष भूमिका निभा रहे हैं । ऐसे में जहां तमाम लोगों के लिए यहां खरीदारी के लिए आकर्षक वस्तुओं के स्टाल उपलब्ध होंगे, वहीं उनके मनोरंजन के लिए रेडियो एसडी 90.8 एफएम ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेला 7 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगा।


बचन सिंह कॉलोनी में चलाया सफाई अभियान


मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत सरवट के विभिन्न मौहल्लों में त्यौहारों के मद्देनजर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार 8 दिन से चल रहा है । मौहल्ला बच्चन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में आज सफाई अभियान चलाया गया और क्षतिग्रस्त नाला व नालियों की सफाई कराने के साथ ही उनकी मरम्मत भी कराई गई है, जिससे रास्ते पर जलभराव न हो सके। वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाली व नाले की सफाई कराकर उनकी मरम्मत कराई। इसके बाद मजदूर लगाकर कूड़े के ढेर उठाए गए और प्रदूषण से बचाने के लिए पानी का छिड़काव भी कराया गया। पं. श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में धूल व प्रदूषण से बचाने के लिए अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है और सड़कों किनारे पड़े कूड़े के ढेर उठाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 2 में भी सफाई अभियान चलाया गया और नाले नालियों की सफाई कराने के साथ ही उन से निकले कूड़े के ढेर भी उठाए गए । सरवट ग्राम प्रधानपति पं. श्रीभगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाले की पटरी से कूड़े के ढेर उठवाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया है। इसी दौरान नाले व नालियों की सफाई कराने के साथ ही मजदूर लगाकर कूडा आदि भी उठवा दिया गया। पं. श्रीभग़वान शर्मा ने बताया कि सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों में लगातार सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले व नालियों तथा गलियों की सफाई कराने के अभियान को चलाया जा रहा है, जो त्यौहार तक लगातार चलेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरवट के सचिव सोमदत्त पवार, ऋषभ देव शर्मा, रमेश ठाकुर, मास्टर सोहनवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।


भाकियू भानु के पदाधिकारियों को निष्कासित किया

मुजफ्फरनगर । विगत दिवस भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर, कोषाध्यक्ष बिल्लू पंडित व प्रदेश अध्यक्ष सोनू मित्तल को पुलिस ने हिरासत में लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया था। आज भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने तीनों लोगों को गलत गतिविधियों के चलते हुए आज संगठन से  निष्कासित कर दिया। तीनों पदाधिकारियों के निष्कासन से संगठन में हड़कंप मचा हुआ है।


यातायात जागरूकता रैली निकाली

 


मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन में आज यातायात जागरूकता रैली को सीओ सिटी राजेश द्विवेदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 


इसमें यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु के नेतृत्व में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें यातायात पुलिस ने बाइकों व गाड़ियों के माध्यम से रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। 


उन्हें समझाया गया वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का इस्तेमाल करें और सुरक्षित यात्रा करें। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो अंसारी रोड, जिला अस्पताल, नावल्टी चौक, शिव चौक, मिनाक्षी चौक, महावीर चौक, प्रकाश चौक, रोडवेज बस स्टैंड , रेलवे रोड से निकाली गई और बच्चन सिंह चौक, मदन स्वीट्स पर आकर संपन्न हुई।


देखें वीडियो : सर्राफ की दुकान से बुर्काधारी महिला ने दिनदहाड़े पर्स उडाया, घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद

https://youtu.be/_XpByMQr-Yw



मुजफ्फरनगर। त्यौहारों पर एक बार फिर चोर महिलाओं का गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसे ही एक मामले में सर्राफा बाजार से एक बुर्काधारी चोरनी ने एक महिला का पर्स चुरा लिया।
बताया गया है कि यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार क्षेत्र का है। वहां एक सुनार की दुकान में खरीदारी के लिए पहुँची राम लीला टीला निवासी एक महिला का रुपये व गहनों से भरा पर्स पलक झपकते ही चोरी कर लिया गया। हालांकि यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। हालांकि इससे उसकी पहचान करना आसान नहीं है। पीड़िता मंजू तोमर निवासी रामलीला टिल्ला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा कार्यवाही ही मांग की है ।


एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ  की छात्रा पूजा शर्मा को जज बनने पर किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर ने कॉलेज की पुरातन छात्रा पूजा शर्मा का उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में चयन होने पर कॉलेज परिसर में धूमधाम से स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन और सचिव विनोद संगल ने पूजा शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूजा की इस सफलता से कॉलेज के छात्र- छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में भी छात्र- छात्राए कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। जिस प्रकार पूजा ने कॉलेज का नाम रोशन कर हम सभी को गौरवान्वित किया है, पूजा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने माता पिता को दिया। उनके निरन्तर प्रोत्साहन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी सफलता को श्रेय कॉलेज स्टाफ में कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा और प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग के साथ साथ कॉलेज के समस्त अध्यापकों को दिया कि समय- समय पर सभी के मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर और समय प्रबन्धन से दैनिक दिनचर्या को नियमित करके ही परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
इस अवसर पर पूजा ने कॉलेज से जुड़े अपने  संस्मरणों को ऑनलाइन प्रक्रिया से कॉलेज के छात्रदृछात्राओं से साझा किए,प्राचार्या डॉ रेणु  गर्ग ने कहा कि पूजा कॉलेज की सर्वश्रेष्ठ व होनहार छात्रा रही हैं। उन्होंने कॉलेज से वर्ष 2017 में ही अपना पाठ्यक्रम पूरा किया और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में उसने सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता व कॉलेज का नाम गौरवान्वित  किया। डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा  कहा कि जज के रूप में पूजा का चयन होना हम सभी के लिए व्यक्तिगत प्रसन्नता के क्षण हैं और हम सभी पूजा की उन्नति की कामना करते है। इस अवसर पर पूजा शर्मा को कॉलेज की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज में डॉ. मुकुल गुप्ता, अमित चैहान, प्रीति लौर, छवि जैन, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, काजोल, अनिता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, उमेश त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल आदि उपस्थित रहे।


एस पब्लिक स्कूल की कु रवीना मित्तल, कु तपस्या एवं द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता विजेता घोषित


मुजफ्फरनगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुआ। जिसमें सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जनपद की विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद की टीम ने कु० रवीना मित्तल के नेतृत्व में विजेता व शामली जनपद की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। मुजफ्फरनगर जनपद की टीम में डी .एस. पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा कु०रवीना मित्तल एवं कु०तपस्या के साथ द एस डी पब्लिक स्कूल के  प्रणव गुप्ता ने मुजफ्फरनगर जनपद की टीम का प्रतिनिधित्व किया। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 30 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर जनपद के तीस विद्यालयों की  टीमों ने क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें से डी एस पब्लिक स्कूल की कु० रवीना मित्तल, कु० तपस्या एवं द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता को विजेता घोषित किया गया था। विजेता टीम को जिला विद्यालय निरीक्षक  गजेंद्र कुमार व सामाजिक चिंतक कमल मित्तल ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला, सविता प्रजापति, किरण ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते प्रतियोगिता को संपन्न कराया।


ट्रक से कुचलकर छह वर्षीय बालक की मौत के बाद रास्ता जाम


मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस 112 पीआरवी ने ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पीआरवी 112 से ट्रक चालक को उतरने की कोशिश की तो पुलिस ने जैसे तैसे उसे बचाया।
बताया गया है कि रतनपुरी क्षेत्र के कल्याणपुरी में आज यह हादसा हुआ। एक ट्रक से कुचलकर पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया। गुस्साई भीड से बचाते हुए चालक को किसी तरह ट्रक चालक को बुढ़ाना कोतवाली पहुचाया। हादसे के बाद जाम लगाती भीड को ोके सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने समझाबुझाकर शांत किया और परिवार को सांत्वना के साथ आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।


करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, हंगामा

मुजफ्फरनगर। कूकड़ा बिजली घर पर काम करते हुए एक बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। बताया गया कि जट नगला निवासी किरण पाल कुकड़ा बिजली घर पर काम करता था। आज वह बिजली लाइन पर काम कर रहा था कि तभी अचानक उस पर करंट आ जाने से उसकी मौत हो गई। बुरी तरह झुलस जाने के कारण किरण पाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया उन्होंने बिजली घर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। सूचना पर पुलिस तथा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व नई मंडी सीओ धनंजय कुशवाहा सहित पुलिस बल की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों द्वारा 5 लाख रुपये पत्नी को पेंशन और एक परिजन को विभाग में नौकरी देने की सहमति जताए जाने के बाद हंगामा खत्म हुआ।


शहर को त्योहारों पर चमकाने में जुटी अंजू अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर में विशेष सफाई अभियान का देवी अहिल्याबाई होलकर चौक पर सफाई मित्रों की उपस्थिति लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया l देवी अहिल्याबाई चौक पर सफाई कर्मचारी नेता चमन लाल डिंगान द्वारा विशेष सफाई अभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने हेतु अध्यक्ष को आश्वस्त किया गया l अभियान में 75 सफाई मित्रों के अतिरिक्त 7 वार्डों के सफाई नायक एवं 7 कूड़ा गाड़ियां मौजूद रही l जिला चिकित्सालय के सामने से लेकर आनंदपुरी पेट्रोल पंप के सामने तक की नाले एवं सड़क की पूरी तरह से सफाई कराई गई तथा सफाई के तुरंत बाद सफाई मित्रों के द्वारा कूड़ा वाहनों में कूड़े का निस्तारण किया गया l साथ ही डिवाइडर पर लगे पौधों में उग रही घास की भी निलाई एवं कटाई कराई गई lस्थानीय नागरिकों के द्वारा मौके पर पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा मुख्य त्योहारों पर चलाए गए विशेष सफाई अभियान की प्रशंसा की गई l अभियान प्रातः 7:00 बजे से लेकर 8:40 तक युद्ध स्तर पर चला l इसके पश्चात श्री मदनलाल एवं श्रीमती कुल्लन देवी सफाई नेता आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर पहुंच कर माननीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराते हुए अनुरोध किया गया कि आज संविदा सफाई कर्मचारी श्री विजय पुत्र किशन का आकस्मिक निधन हो गया है इस कारण आज का सफाई अभियान रोक दिया जाए lउनके द्वारा यह भी कहा गया कि हम नगर के विकास में सफाई व्यवस्था को महापर्व पर चलाने का मान्य पालिका अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हैं l इस पर आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं समस्त सफाई मित्रों को एकत्रित करते हुए उनके कार्य की सराहना की गई तथा कहां गया की आज विशेष सफाई अभियान को समाप्त किया जाता है तथा कल से अभियान यहीं से प्रारंभ होगा और मृतक सफाई कर्मी के प्रति माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन दिवंगत की आत्मा को शांति के लिए आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर किया गया lविशेष सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ इंजीनियर अशोक अग्रवाल,  विजेंद्र पाल, श्सलेक चंद, अरविंद धनगर सभासदगण के अतिरिक्त डॉक्टर रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी,  संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षकगण, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, अशोक ढींगरा, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व 7 वार्डों के सफाई नायक तथा 75 सफाई मित्र मौजूद रहे l पालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की प्रतिदिन अभियान निरंतर जारी रहेगा इसमें सभासद गण तथा नागरिकों से भी ग्रीन एंड क्लीन सिटी करने के लिए सहयोग प्रदान करने की भी पालिका अध्यक्ष द्वारा अपील की गई l


इसलिए ट्रंप कर रहे जीत का दावा


वाशिंग्टन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दो दिन बाद भी नतीजे साफ नहीं हो सके हैं। बाइडन के आगे दिखाई देने के बावजूद एक कारण है जो ट्रंप को ताकत दे सकता है। इसी को ट्रंप फ्राड बताकर कोर्ट गए हैं। 


वोटों की गिनती में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन, रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे दिख रहे हैं लेकिन ट्रंप का आरोप है कि चुनावों में फ्रॉड किया गया है। इस बीच ये खबर भी आई कि चुनाव में ढेरों मतदाताओं के पास ऐसे कॉल गए, जो उन्हें कोरोना से बचाव के लिए वोट न डालने की अपील कर रहे थे। अनुमान है कि ये एक खास पार्टी के वोटरों को वोट देने से रोकने के लिए किया गया। इसे रोबोकॉल कहते हैं। 


राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए अमेरिका इस बार कोर्ट की प्रक्रिया से गुजर सकता है, जैसा है कि ट्रंप लगातार इशारा दे रहे हैं। उनका कहना है कि डेमोक्रेट्स की ओर से वोटों में बड़ी धांधली हुई है। इधर अलग-अलग स्त्रोतों से फ्रॉड की शिकायत भी मिल रही है। हालांकि तस्वीर साफ नहीं कि किस पार्टी ने किस पार्टी के खिलाफ ये काम किए हैं। इन्हीं धांधलियों में से एक हैं रोबोकॉल। ये असल में फर्जी कॉल हैं, जो किसी खास मकसद से किए जाते हैं।


पालिथिन और टायर जलाने पर छह कोल्हू सीज, एक लाख रुपये का जुर्माना

मुजफ्फरनगर । बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसके चलते प्रदूषण विभाग और एसडीएम जानसठ अजय अम्बष्ट ने जानसठ इलाके के गांव खेड़ी फिरोजाबाद में निरीक्षण के दौरान पॉलीथिन और टायर जलाने पर 6 कोल्हुओं को सीज कर दिया। साथ ही विभाग ने एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है।


गुरुवार को क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गांव खेड़ी फिरोजाबाद में लगातार कोल्हुओं में पॉलीथिन और रबड़ आदि का जलाने में प्रयोग किया जा रहा है। इसी को देखते हुए जानसठ एसडीएम अजय अम्बष्ट को साथ लेकर विभाग कि टीम ने निरीक्षण किया। गांव में 6 कोल्हुओं पर पॉलीथिन और रबड़ जलाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 6 कोल्हूओं को सीज कर दिया है। और 5 लोगों को धारा 135 में कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि सभी कोल्हुओं पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से कोल्हू संचालकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर अभियान जारी रहेगा।


संतान सुख और दीर्घायु की कामना के लिए होता है अहोई अष्टमी व्रत : जानिए मुहूर्त


संतान के सुख सौभाग्य और दीर्घायु की कामना के लिए किए जाने वाला अहोई अष्टमी व्रत पर्व इस बार 8 नवम्बर 2020 दिन रविवार को पड़ रहा है. कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन यह पर्व मनाया जाता है. 8 नवंबर को सूर्योदय से लेकर रात में 1:36 तक अष्टमी तिथि व्याप्त रहेगी. इस पर्व में भी चन्द्रोदय व्यापिनी अष्टमी का ही विशेष महत्त्व है ,अतः अष्टमी तिथि में चन्द्रोदय रात में 11 बजकर 39 मिनट पर होगा. इन दिन सास के चरणों को तीर्थ मानकर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है. वहीं कुछ जगह सास को बायना भी दिया जाता है.


अहोई अष्टमी मुहूर्त


8 नवंबर दिन रविवार की शाम 5 बजकर 26 मिनट से शाम 6 बजकर 46 मिनट तक


अवधि- 1 घंटा 19 मिनट


अष्टमी तिथि आरंभ- 8 नवंबर की सुबह 7 बजकर 28 मिनट से


अष्टमी तिथि समाप्त- 8 नवंबर की सुबह 6 बजकर 50 मिनट तक



 


ऐसे करें अहोई अष्टमी की पूजा


इस दिन माताएं सूर्योदय से पूर्व स्नान करके व्रत रखने का संकल्प लें. अहोई माता की पूजा के लिए दीवार या कागज पर गेरू से अहोई माता का चित्र बनाएं और साथ ही सेह और उसके सात पुत्रों का चित्र बनाएं. सायंकाल के समय पूजन के लिए अहोई माता के चित्र के सामने एक चौकी रखकर उस पर जल से भरा कलश रखें. तत्पश्चात रोली-चावल से माता की पूजा करें. मीठे पुए या आटे के हलवे का भोग लगाएं. कलश पर स्वास्तिक बना लें और हाथ में गेंहू के सात दाने लेकर अहोई माता की कथा सुनें, इसके उपरान्त तारों को अर्घ्य देकर अपने से बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.


अहोई अष्टमी का महत्‍व


अहोई अष्टमी व्रत का महत्व बहुत ही ज्यादा है. यह पर्व खासतौर से माताओं के लिए होता है. क्योंकि अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं अपने बच्चों के कल्याण के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन निर्जला उपवास रखकर रात को चंद्रमा या तारों को देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है. इस दिन जो महिलाएं यह व्रत करती हैं वो शाम के समय दीवार पर आठ कोनों वाली एक पुतली बनाती हैं. दीवार पर बनाई गई इस पुतली के पास ही स्याउ माता और उसके बच्चे भी बनाए जाते हैं. फिर इसकी पूजा की जाती है. जो महिलाएं नि:संतान हैं वो भी संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी का व्रत या उपवास करती हैं. यह व्रत दीपावली से एक हफ्ता पहले और करवा चौथ के 4 दिन बाद आता है.


अहोई अष्टमी कथा 


मान्यता है कि एक शहर में एक साहूकार के 7 लड़के रहते थे. साहूकार की पत्नी दिवाली पर घर लीपने के लिए अष्टमी के दिन मिट्टी लेने गई. जैसे ही मिट्टी खोदने के लिए उसने कुदाल चलाई वह सेह की मांद में जा लगी, जिससे कि सेह का बच्चा मर गया. साहूकार की पत्नी को इसे लेकर काफी पश्चाताप हुआ, इसके कुछ दिन बाद ही उसके एक बेटे की मौत हो गई. इसके बाद एक-एक करके उसके सातों बेटों की मौत हो गई. इस कारण साहूकार की पत्नी शोक में रहने लगी.


एक दिन साहूकार की पत्नी ने अपनी पड़ोसी औरतों को रोते हुए अपना दुख की कथा सुनाई, जिस पर औरतों ने उसे सलाह दी कि यह बात साझा करने से तुम्हारा आधा पाप कट गया है. अब तुम अष्टमी के दिन सेह और उसके बच्चों का चित्र बनाकर मां भगवती की पूजा करो और क्षमा याचना करो. भगवान की कृपा हुई तो तुम्हारे पाप नष्ट हो जाएंगे. ऐसा सुनकर साहूकार की पत्नी हर साल कार्तिक मास की अष्टमी को मां अहोई की पूजा व व्रत करने लगी. माता रानी कृपा से साहूकार की पत्नी फिर से गर्भवती हो गई और उसके कई साल बाद उसके फिर से सात बेटे हुए. तभी से अहोई अष्टमी का व्रत चला आ रहा है.


आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 06 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - षष्ठी पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 06:45 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*


⛅ *योग - सिद्ध सुबह 06:53 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:22 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:44* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:00* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी वृद्धि तिथि*


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞दाम्पत्य जीवन की अनचाही परेशानियों को दूर रखने के लिए....


 


कार्तिक मास के दौरान तुलसी जी के पौधे के चारों ओर चार केले के पत्तों से सुंदर मंडप बनाएं। तुलसी जी को लाल चुनरी चढ़ाएं | साथ ही सुहाग का सामान जैसे - चूड़ी, बिंदी, आलता, सिंदूर, बिछिया आदि चढ़ाये। फिर जल, घी का दीपक जलाएं अक्षत, रोली और द्रव्य से विष्णु जी की पूजा करें और बताशे  का भोग लगाएं। आपके दाम्पत्य जीवन में  सुख रहेगा। 


कार्तिक मास के दौरान सुबह स्नान से निवृत्त होकर, साफ कपड़े पहनकर, तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं और 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ बोलते हुए 5 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। साथ ही तुलसी के आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे और जीवनसाथी का व्यवहार आपके प्रति नरम होगा


संतान के दीर्घायु और खुशहाल जीवन का व्रत अहोई अष्टमी हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है। अखंड सौभाग्य के व्रत करवा चौथ के बाद 3 या 4 दिन बाद और दिवाली से 6 या 7 दिन पूर्व अहोई अष्टमी का व्रत होता है। इस वर्ष अहोई अष्टमी का व्रत 08 नवंबर दिन रविवार को है। इस दिन माताएं अपनी संतान की खुशहाल और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत मुख्यत: सूर्योदय से लेकर सूयोस्त के बाद तक होता है। शाम के समय में आकाश में तारों को देखकर व्रत का पारण किया जाता है। कुछ स्थानों पर माताएं चंद्रमा दर्शन के बाद पारण करती हैं।


अहोई अष्टमी 2020 की तिथि


 


इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 08 नवंबर को सुबह 07 बजकर 29 मिनट से हो रहा है। इस तिथि का समापन 09 नवंबर को सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में अहोई अष्टमी का व्रत 8 नवंबर को रखा जाएगा


🌷 *पटाखों से जलने पर* 🌷


🎆 *पटाखों से जलने पर जले हुए स्थान पर कच्चे आलू के पतले पतले चिप्स काट कर रख दें या आलू का रस लगा दें । और कुछ ना लगाये । इससे १-२ घंटे में आराम हो जायेगा ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *राहु मंत्र* 🌷


🙏🏻 *राहुदेवता का मंत्र है ..*


🌷 *ॐ राहवे नम: | ॐ राहवे नम: |*


🙏🏻 *अर्धकाय महावीर्यं, चंद्रादित्य विमर्दनं |*


*सिंहिका गर्भसंभूतं ,तं राहूं प्रणमाम्यहं ||*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शास्त्रों के अनुसार* 🌷


 🔵 *दीपावली के दिनों में न करें ये 7 काम*


🙏🏻 *दीपावली के दिनों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते है, पूजा की जाती है, लेकिन इन उपायों के साथ ही कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि दीपावली के दिनों में हमें कौन-कौन काम नहीं करना चाहिए। यदि वर्जित किए गए काम दीपावली पर किए जाते हैं तो कई उपाय करने के बाद भी लक्ष्मी कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*


🔵 *यहां जानिए दीपोत्सव में कौन-कौन से काम न करें...*


❌ *सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए*


*वैसे तो हर रोज सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए, लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो सुबह देर से ही उठते हैं। शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में ही उठ जाना चाहिए। जो लोग इन दिनों में सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*


❌ *माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान न करें*


*दीपावली पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में कोई अधार्मिक काम न हो। माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करें। जो लोग माता-पिता का अनादर करते हैं, उनके यहां देवी-देवताओं की कृपा नहीं होती है और दरिद्रता बनी रहती है। किसी को धोखा ना दें। झूठ न बोलें। सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।*


❌ *घर में गंदगी न रखें*


*दीपावली पर घर में गंदगी नहीं होना चाहिए। घर का कोना-कोना एकदम साफ एवं स्वच्छ होना चाहिए। किसी भी प्रकार की बदबू घर में या घर के आसपास नहीं होनी चाहिए। सफाई के साथ ही घर को महकाने के लिए सुगंधित पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।*


❌ *क्रोध न करें*


*दीपावली पर क्रोध नहीं करना चाहिए और जोर चिल्लाना भी अशुभ रहता है। जो लोग इन दिनों क्रोध करते हैं या जोर से चिल्लाते हैं, उन्हें लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है। घर में शांत, सुखद एवं पवित्र वातावरण बनाए रखना चाहिए। लक्ष्मी ऐसे घरों में निवास करती हैं जहां शांति रहती है।*


❌ *शाम के समय न सोएं*


*कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर दिन में या शाम के समय सोना नहीं चाहिए। यदि कोई व्यक्ति बीमार है, वृद्ध है या कोई स्त्री गर्भवती है तो वह दिन में या शाम को सो सकती हैं, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति को दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए। शास्त्रों के अनुसार जो लोग ऐसे समय में सोते हैं, वे निर्धन बने रहते हैं।*


❌ *वाद-विवाद न करें*


*इन दिनों में इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में किसी भी प्रकार का कलह या झगड़ा नहीं होना चाहिए। घर-परिवार के सभी सदस्य प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाकर रखें। जिन घरों में झगड़ा या कलह होता है, वहां देवी की कृपा नहीं होती है। घर के साथ ही बाहर भी इस बात का ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद या झगड़ा ना करें।*


❌ *नशा न करें*


*शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित किया गया है। जो लोग दीपावली के दिन नशा करते हैं, वे हमेशा दरिद्र रहते हैं। नशे की हालत में घर की शांति भंग हो सकती है और सभी सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इससे बचना चाहिए। अन्यथा वाद-विवाद हो सकते हैं और लक्ष्मी पूजा भी ठीक से नहीं हो पाती है।*


🌸🙏🏻


पंचक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


पूर्णिमा


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन आपको खुशी देने वाला होगा। परिवार वालों के प्रति सहानुभूति और प्रेम की भावना बढ़ेगी। माता से सुख मिलेगा और परिवार में ज्यादा समय लगाएंगे। आपके ऑफिस में आपको किसी काम से बाहर भेजा जा सकता है, जिसमें आपकी इच्छा नहीं होगी, फिर भी मन मार कर आपको यह काम करना पड़ सकता है। दोस्त आपका साथ देगे और उनके साथ आज की शाम बताएंगे, जिससे मन खुश हो जाएगा। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा और अधिक प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त होगी। मेहनत करने से पीछे ना हटें।


वृष 


आज आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। आज का दिन किसी यात्रा पर जाने के लिए शुभ रहेगा। आज की गई यात्रा आपको सुख देगी। परिवार के लोगों का सहयोग आपके मन को जीत लेगा। हालांकि दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा, जिससे जीवन साथी आपसे कुछ उखड़ा हुआ रह सकता है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज उनके संबंधों पर असर पड़ सकता है। पिताजी का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे, जो आप की मेहनत का नतीजा होंगे। आत्मविश्वास बनाए रखें, लेकिन अहंकारी होने से बचें।


मिथुन 


आज आपके मन में हर्ष की प्रबल भावना रहेगी क्योंकि आज आपको धन प्राप्ति होगी और अपनों का सहयोग मिलेगा, जिससे हर काम में सफलता मिलेगी। भाग्य का सितारा प्रबल रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी, लेकिन विरोधियों से कुछ समस्या हो सकती है और उनके ऊपर कुछ खर्च भी करना पड़ेगा। प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव रह सकता है। उस तनाव को दूर करने के लिए जीवनसाथी को कहीं बाहर लेकर जाये और उनसे स्पष्ट रूप से बातचीत करें और तनाव को दूर करने की कोशिश करें।


कर्क 


आज का दिन मानसिक रूप से चिंता ग्रस्त बन सकता है, लेकिन यदि आप प्रयास करेंगे, तो काम में सफलता मिलेगी। विरोधियों से समस्या हो सकती है, लेकिन दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरेंगी और आपके जीवन साथी से आपको कोई नई बात जानने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में मन कम लगेगा और संतान के प्रति ज्यादा सोच विचार करेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। 


सिंह 


आज किसी बात को लेकर चिंताग्रस्त रह सकते हैं और आपकी सेहत भी कमजोर पड़ सकती है। सर्दी खांसी की शिकायत आपको परेशान कर सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। आप किसी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन दांपत्य जीवन में खुशियां मिलेंगी। जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा। इस राशि के लोगों को प्रेम जीवन में निराशा का सामना करना पड़ सकता है। संपत्ति से संबंधित मामलों में आज का दिन फायदेमंद रहेगा।


कन्या 


आज का दिन खुशी देने वाला साबित होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी। ऑफिस में बॉस की अनुकृपा रहेगी और वह आपसे खुश रहेंगे, जिससे आपका दिन बेहतर हो जाएगा। पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव रह सकता है। आपके अंदर चुनौतियों से लड़ने का मुदा होगा और भाग्य को अपने हक में मोड़ पाएंगे। विरोधियों के प्रति आप सतर्कता से खड़े रहेंगे, जिससे आपको उन पर जीत मिलेगी। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बेहद सामान्य रहेगा और जैसे आप अभी तक चल रहे हैं, ऐसे ही प्रेम पूर्वक अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे।


तुला 


आज आप अपने काम में काफी बिजी रहेंगे और आप मन लगाकर अपना काम करेंगे, जिससे काम में सफलता मिलेगी। केवल इतना ही नहीं परिवार में भी आपको सुख मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके काम बनेंगे। लोगों से बातचीत करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें। यात्रा पर जाने की संभावना हो, तो उसे टाल दें, तो बेहतर होगा। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और आपका प्रिय आपके गुण गाएगा। सेहत में सुधार होने से राहत मिलेगी।


वृश्चिक 


आज आप मजबूत दिखेंगे क्योंकि भाग्य आपके पक्ष में रहेगा। यही वजह है कि आज लगभग हर काम में आपको सफलता मिलेगी। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपको परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा और परिवार में खुशी की लहर दौड़गी, जिससे आप भी खुश होंगे। आज सुख-सुविधाओं में ज्यादा मन लगाएंगे। किसी से प्यार करते हैं, तो आज प्रपोज करे, तो सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में तनाव के बावजूद खुशी का एहसास होगा। कार्यक्षेत्र में आपको सजग रहना होगा। कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।


धनु 


आज चिंताएं आपके दिमाग में घर कर सकती हैं और आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा तथा स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है। जल संबंधित परेशानी आपको कष्ट देंगी। पीने का पानी स्वच्छ हो, तो बेहतर रहेगा, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। अनचाही यात्रा पर जाने से खर्चे बढ़ेंगे। विरोधी प्रबल होंगे। हालांकि आपको आपके ऑफिस में बेहतर नतीजे मिलेंगे और आपके सहकर्मी भी आपके सहयोगी बनेंगे। प्रेम जीवन में दिनमान कमजोर रहेगा। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन कुछ नीरस लग सकता है।


मकर 


आप दिन को खुशी खुशी बताएंगे और जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा और वह भी आपके बारे में भी ध्यान करेंगे, जिससे आपका बॉन्ड मजबूत होगा। आमदनी आप की बढ़ती रहेगी, जिससे आपके विरोधी भी कमजोर पड़ेंगे और आपको समाज में अच्छा स्थान मिलेगा। आप अपने प्रिय के साथ जीवन के नए विषयों की चर्चा करेंगे और रिश्ते में आगे बढ़ना पसंद करेंगे। पारिवारिक जीवन भी खुशनुमा रहेगा और आपको प्रॉपर्टी से अच्छा लाभ होगा। आप जो काम करते हैं उसमें सफलता मिलेगी। किसी को पैसा उधार ना दें।


कुंभ 


खर्च में बढ़ोतरी होगी। आपको कार्य में सफलता तभी मिलेगी। जब आप मेहनत ज्यादा करेंगे। कभी कठोर परिश्रम से ही सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। हालांकि जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा। आपकी इनकम भी बढ़ेगी।पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और परिवार वालों का साथ आपको मानसिक सुकून देगा। प्रेम जीवन में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और अपने प्रिया के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बन सकती हैं। कार्य क्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी, जिससे काम बनेंगे।


Meen


आज आप अंदर से खुश नजर आएंगे। प्रेम संबंधों में बेहतर परिणाम मिलेंगे और आपका प्रिय आपके प्रति मन से समर्पित होगा और आपको प्यार जताएगा, जिससे आप फूले नहीं समाएंगे। भाग्य का भी आज सितारा बुलंदियों पर होगा, जिससे आपको कामों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं चली आ रही थी, तो उनसे मुक्ति मिलेगी और पारिवारिक जीवन में व्यस्तता के चलते आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सुख सुविधाओं पर अधिक ध्यान देंगे, जिससे खर्चे होगे, लेकिन यह खर्चे आपको चुभेंगे नहीं।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


 


6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026   


 


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना


गुरुवार, 5 नवंबर 2020

दिल्ली में कोरोना का कोहराम 24 घंटे में 66 मौत और 67 हजार नये संक्रमित


 


नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले दिल्ली में रफ्तार पकड़ने के साथ ही रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।


गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 6700 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 4.16 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या भी बढ़कर 6,700 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 38 हजार से अधिक हो गई है।


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के  6,715 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 66 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या  4,16,653 हो गई है। आज दिल्ली में 5,289 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो गए।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...