सोमवार, 3 अगस्त 2020

आज रक्षाबंधन पर करेंगे ये उपाय तो हो जाएगी बल्ले बल्ले

मुजफ्फरनगर । आज रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा और सोमवार के अद्भुत संयोग में मनाया जा रहा है। इससे ज्योतिषीय रूप से इसका महत्त्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अगर इस दिन कुछ टोटके या उपाय किए जाएं तो हमें जीवन की तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। पं अतुलेश मिश्रा बता रहे हैं ये उपाय - 


मनोकामना पूरी करने के लिए रक्षाबंधन के दिन सुबह उठकर किसी पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और अपने घर में माता लक्ष्मी की विधिवत तरीके से पूजा करके उन्हें भोग लगाएं। इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगीं। यह रक्षाबंधन आपके जीवन से धन की समस्याओं को भी दूर कर सकता है। आपको करना यह होगा कि 11 कौड़ियों को लेकर उसमें हल्दी लगाकर महालक्ष्मी के सामने रखकर उसकी विधिवत तरीके से पूजा-पाठ करके उसे लाल कपड़े में बांधकर अपने अलमारी या पैसे रखने के स्थान पर रख देना है। इससे आपके धन में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगेगी। इस साल का रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा को पड़ रहा है और इस दिन अगर आप भगवान श्री गणेश की पूजा करते हैं और पीली वस्तुओं का दान करते हैं तो आपके सभी ग्रह नक्षत्र आपको लाभ देंगे। किसी भी त्यौहार के दिन अपने घर के बाहर रंगोली जरूर बनाना चाहिए इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपकी आर्थिक समस्याएं दूर करती हैं।  सावन की पूर्णिमा और सोमवार को पड़ रहे इस रक्षाबंधन को भगवान शिव की पूजा जरूर करें, और उन्हें सफेद चंदन, सफेद फूल और साबूदाने की खीर का भोग लगाएं। इससे आपके जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य जाग उठेगा।


जिन लोगो को जीवन में धन का आभाव रहता हो वह रक्षाबंधन को रात में चन्द्रमा के उदय होते समय मीठे दूध में साबुत बासमती चावल डाल कर ‘ॐ सोमेश्वराय नम:’ का जप करते हुए उससे चन्द्र देव को अर्ध्य दें और अपने जीवन में धन का आभाव दूर करने की प्रार्थना करें । इस उपाय से धन में चली आ रही परेशानी समाप्त हो जाती है ।


रविवार, 2 अगस्त 2020

अब मथुरा और काशी के लिए संघर्ष होगा : विनय कटियार

अयोध्‍या । राम मंदिर के बाद अब मथुरा और काशी को लेकर बजरंग दल आवाज उठाएगा। संगठन के संस्थापक व पूर्व राज्य सभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राममंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ। अब वह शुभ घड़ी भी आ गई है जिसकी वर्षों से प्रतीक्षा की जा रही थी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर की आधारशिला रखने आ रहे हैं। अब हमारा काम समाप्त हो गया है, जिन्हें मंदिर निर्माण कराना है वह करें। अब हम काशी व मथुरा में डेरा डालेगें, वहां आंदोलन चलाएंगें। कहा राममंदिर का निर्माण शहीद कारसेवकों को श्रद्घांजलि जैसा है, उनका बलिदान सार्थक हो रहा  है।



पूर्व सांसद अयोध्या स्थित अपने आवास पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1984 में उन्होंने बजरंगदल की स्थापना की। बजरंग दल ने राममंदिर आंदोलन को धार देने में अहम भूमिका निभाई। 30 अक्तूबर व 2 नवंबर 1990 की घटना जीवन भर याद रहेगी। सुबह का समय था अयोध्या में कारसेवकों की भीड़ जमा थी, उन कारसेवकों का नेत़ृत्व मैं स्वंय कर रहा था, तभी हनुमानगढ़ी के सामने शहीद गली मार्ग पर कारसेवकों पर गोलियां बरसाई गईं। इसमें कोठारी बंधु शहीद हुए, कई और रामभक्त शहीद हुए। हम सभी घायल हुए। यह गोलियां मुलायम सिंह यादव ने चलवाईं थी। यह घटना कारसेवकों को आक्रोशित करने वाली और भयावह थी।


आईएएस पत्नी पर पति ने मायके में आकर किया जानलेवा हमला, पति गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l



मुजफ्फरनगर। बिहार कैडर की आइएएस पत्नी पर पति ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। गला दबाते हुए जाने से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित पति गुरुग्राम के रीजनल लेबर कमिश्नर राजीव नयन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  


नई मंडी कोतवाली निवासी व वशिष्ठ हॉस्पिटल के निदेशक डा. वागीश चंद शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा बिहार कैडर की आइएएस हैँ और वर्तमान में पटना में संयुक्त सचिव पथ निर्माण विभाग हैं। शैलजा सहरसा जिले की डीएम भी रह चुकी हैं। वह 2013 कैडर की आइएएस हैं और उसी साल उनकी शादी क्लास वन अफसर दिल्ली के मुखर्जीनगर निवासी राजीव नयन के साथ हुई थी। इनकी चार साल की बेटी है। पति-पत्नी में तीन साल से विवाद चल रहा है। शैलजा के मुताबिक राजीव के किसी युवती से अवैध संबंध हैं। तीन दिन पूर्व शैलजा पिता के घर मुजफ्फरनगर आई हैं।


मदर्स प्राइड स्कूल के बच्चों ने बनाई सुंदर राखियाँ

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में आज रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया ।


इसमें सभी बहनों ने अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधकर मंगलकामना की। भाईयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प दोहराया।स्कूल की डिरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। ।सभी बच्चो ने ऑनलाइन वलास के दौरान शिक्षिकाओ की मदद से सुन्दर- सुन्दर राखियां बनायीं और फिर वही राखी उन्हीने अपने भाईयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनकी कलाईयों में राखी बांधकर मंगलकामना की।राखी बांधने के बाद बहनों ने भाईयों को मिठाई भी खिलाई तथा भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए उनको आकर्षक उपहार भेंट किए।अपने भाईयों से उपहार पाकर बहनें खुशी से चहक रही थीं।इस दिन उनकी माताओ व शिक्षिकाओ की मदद से नन्हे-मुन्हे बच्चो ने रक्षाबंधन के महत्व को जाना के यह त्यौहार भाई-बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाता है।स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने इस कार्यकम मे अपना सहयोग दिया।


 


आज का पंचांग तथा राशिफल 2 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 09:28 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*


⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा सुबह 06:52 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*


⛅ *योग - विष्कम्भ सुबह 07:53 तक तत्पश्चात प्रीति*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:26 से शाम 07:04 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:13* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:15* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - रविवार, चतुर्दशी और पूर्णिमा ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


राखी बांधने का शुभ मुहूर्त


 


रक्षाबंधन के दिन यानि 3 अगस्त को सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक भद्रा काल रहेगा। इसमें राखी नही बांधनी चाइये।


 


राखी का पर्व सुबह 09:30 बजे से आरंभ होगा। दोपहर में 01:35 बजे से लेकर शाम को 04:35 बजे तक का समय राखी बांधने के लिए अति शुभ है। इसके बाद शाम को 07:30 बजे से 09:30 बजे तक राखी बांधने के लिए मुहूर्त शुभ रहेगा।


🌷 *रक्षाबंधन के दिन* 🌷


🙏🏻 *यदि आप भी इस रक्षाबंधन पर धन व व्यापार से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म करना चाहते हैं तो अपनाएं ये ज्योतिष शास्त्र के आसान उपाय...*


➡ *रक्षाबंधन पर करें इन 10 में से कोई 1 काम, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी*


👉🏻 *व्यापार वृद्धि के लिए*


*रक्षाबंधन के दिन महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद बांटे।*


👉🏻 *शत्रु ज्यादा परेशान कर रहे हों तो*


*शत्रु परेशान कर रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, गुड़ का भोग लगाएं व गुलाब के फूल चढ़ाएं । इस समस्या का समाधान हो जाएगा।*


👉🏻 *दरिद्रता दूर करने के लिए*


*कोई भी ऐसा पौधा जो वटवृक्ष के नीचे उगा हुआ हो, राखी के दिन उसे अपने घर के किसी गमले में लाकर लगा लें। ऐसा करने से दरिद्रता दुर होती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का निवास होता है।*


👉🏻 *पैसा वापस न मिल रहा हो तो*


*किसी ने आपसे पैसा उधार लिया हो और वापस न लौटा रहा हो तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम इस काजल से लिखकर एक भारी पत्थर से दबा दें।पैसा बहुत जल्दी वापस मिल जाएगा।*


 👉🏻 *बीमार रहते हों तो*


*यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं तो रात को एक सिक्का सिरहाने रखें और सुबह उस सिक्के को श्मशान में बाहर से फेंक आएं।ये बीमारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।*


👉🏻 *व्यापार में सफलता न मिल रही हो तो*


*यदि आप व्यापार में लगातार असफल हो रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन दोपहर में पांच कागजी नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख दें।अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी सुनसान स्थान पर गाड़ दें।*


👉🏻 *ऋण मुक्ति के लिए*


*रक्षाबंधन के दिन गेहूँ के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बाँट दें।कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।*


👉🏻 *धन-समृद्धि के लिए*


*अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।*


👉🏻 *आर्थिक काम में असफलता मिल रही हो तो*


*सरसों के तेल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर रक्षाबंधन की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें - हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यही छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।*


👉🏻 *कार्य सिद्धि के लिए*


*रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें।जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।*


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - 


आज आपकी कोई बहुत पुरानी ख्वाहिश पूरी हो सकती है। आपके लिए आज कार्ड्स का संकेत है कि आप चुनौतियों और परेशानियों को भविष्य के लिए टाल दें। आज आराम करें और अपने रिश्ते को आत्मनिरीक्षण करें। एक इच्छा पूरी होगी। अपनी आंतरिक आवाज और अपनी चेतना पर भरोसा करें। आप इस पर विचार करें कि क्या रिश्तों की मांग के अनुसार आप उसे समय दे पा रहे हैं या नहीं।


 


वृषभ - 


आज आप अपने काम के शीर्ष पर हो सकते हैं। लोग आपके तरीकों को अपनी कार्यशैली में ला सकते हैं। आपको आज थोड़ा संभलकर आगे बढ़ना होगा। आज आपको अपने काम की गति धीमी रखनी चाहिए। ज्यादा जल्दबाजी किसी परेशानी का कारण बन सकती है। आप जिम्मेदारियों को फिर से देखना और प्राथमिकता देना चाहेंगे। ध्यान आपको अपना कायाकल्प करने में मदद कर सकता है।


 


मिथुन - 


आज का दिन आपके लिए विशेष हो सकता है। कुछ ऐसी सफलताएं आपको मिल सकती हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करेंगी। आपको अपने कामों पर पूर्ण नियंत्रण रखना होगा। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। इसके लिए आप कुछ रिसर्च भी करेंगे। अपनी कुशलता से धनार्जन करते रहेंगे। अगर आप करियर में किसी तरह के परिवर्तन पर विचार कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए श्रेष्ठ है।


 


कर्क -


आज का दिन आपके लिए कुछ नई चुनौतियों और लक्ष्य वाला हो सकता है। आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ सकते हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करें। आपको लोगों से सराहना और सहयोग मिलने के संकेत कार्ड्स पर हैं। आपके लिए आज का दिन अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर बहुत अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। आपको अपने लोगों से या अपनी टीम से सम्मान मिल सकता है। साथी से संबंध बहुत मधुर रहेंगे, कोई सरप्राइज भी मिल सकता है।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रह सकता है। बिना गहन सोच विचार के कोई निर्णय न लें। अपने किसी मित्र या पुराने सहायक से सलाह अवश्य लें। किसी पुराने जानकार से मुलाकात हो सकती है को आपको किसी नए अवसर से अवगत करवाएगा। आज किसी बात को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे। यदि कोई निर्णय लेने में दुविधा हो रही हो तो किसी से सलाह करें। अपनी अंतरात्मा की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए शुभ है, खासकर उन लोगों के लिए जो किसी के वादों या आश्वासनों के पूरा होने के इंतजार में हैं। आप उन लोगों से अपनी बातें स्पष्ट रूप से कर पाएंगे जो आपके भविष्य और फैसलों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकते हैं। आप आप कुछ लोगों को उनके पुराने वादे याद दिला सकते हैं। आज आपको पुराने आश्वासनों से लाभ मिल सकता है। आपकी बातों को आज तवज्जो दी जाएगी।


 


तुला - 


आज का दिन उन लोगों के लिए काफी अच्छा हो सकता है, जो अपने लिए किसी योजना पर काम कर रहे हैं। आपके पास कुछ अच्छे आइडिया हो सकते हैं, जो बिजनेस या करियर में आपको एक नई पहचान दिला सकते हैं। कुछ मामलों में आपको पुरस्कार या कोई ऐसा रिवार्ड मिल सकता है जो आपके दिन को यादगार बना देगा। आपका पॉजिटिव एटिट्यूड आपको काफी आगे ले जाएगा। परिणाम सकारात्मक और मनचाहे हो सकते हैं। आज आपका कुछ समय खरीदारी में बीत सकता है।


 


वृश्चिक -


आज आपको कुछ सामाजिक हितों के काम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। जो आपको सम्मान दिला सकता है। कुछ ऐसे काम जो आपकी इमेज को एक नया रंग दे सकते हैं, उन्हें करने की कोशिश करें। कुछ नया शुरू करने या नई जिम्मेदारी मिलने का दिन है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में विशेष पहचान मिलेगी। आपकी सलाह लोगों के लिए बहुत मददगार हो सकती है। आपको अपने इस स्वभाव के साथ ही आगे बढ़ना है।


 


धनु - 


आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सूचनाओं वाला हो सकता है। आपको किसी खास व्यक्ति से बातचीत के दौरान कुछ ऐसे तथ्य पता चल सकते हैं जो आपको थोड़ा विचलित कर सकते हैं। आपके लिए दिन फिर भी इन सब बातों से निकलकर आगे बढ़ने का है। आपके लिए जीवन साथी या प्रेमी का व्यवहार बहुत ऊर्जा देने वाला हो सकता है। बिजनेस के लिए चीजें आपके पक्ष में आ सकती हैं।


 


मकर - 


आज आपका दिन अपने कामों को तेजी से निपटाने में गुजर सकता है। आज आपकी टू डू लिस्ट में प्रायोरिटी के आधार पर काम पूरे करने का दबाव हो सकता है। अपने आपको पूरी तरह काम पर फोकस रखें। आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। आपके लिए आज का दिन कई मामलों में दिन बहुत अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। रिश्तों की मजबूती और प्रेरणा के लिए भी समय आपके अनुकूल है।


 


कुंभ - 


आज आपके लिए दिन अपनी लंबे समय से पेंडिंग पड़ी यात्रा की योजना को मूर्त रूप देने का हो सकता है। आप आज किसी बिजनेस ट्रीप पर भी जा सकते हैं। इससे आपको कुछ लाभ होता दिख रहा है। कुछ लोगों के लिए ये समय आपको खुद के लिए और परिवार के लिए रिजर्व रखने का है। परिवार के साथ कुछ अच्छी यादें इकट्ठा कर सकते हैं। आपके कार्य की काफी प्रशंसा हो सकती है। वक्त के हिसाब से आपको परिणाम मिलते जाएंगे।


 


मीन - 


आज आपको उन परिस्थितियों का विरोध करना होगा, जिनमें आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियों से लादा जा सकता हो। आप काम के दबाव से परेशान रह सकते हैं। करियर के मामलों में इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें। नकारात्मक लोगों और चीजों से दूर रहें। आप जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, इसलिए गुस्से में कोई बात ना कहें, ना ही किसी प्रकार का निर्णय लें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।


 


आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


विकास दुबे का एक और 50 हजार ईनामी साथी राम सिंह यादव गिरफ्तार 

टीआर ब्यूरो l


कानपुर | आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का गुनहगार विकास दुबे के एक और साथी राम सिंह यादव को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। राम सिंह पर 50 हजार का ईनाम घोषित था। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि राम सिंह यादव पुत्र छोटेलाल निवासी चौबेपुर को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। 


कानपुर मेंं इस हत्याकांड के बाद जिले और प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपितों को पकड़ने की रणनीति तैयार की। एसटीएफ मुख्यालय से टीमें लगाई गईं तो कानपुर की ज्यादातर पुलिस सिर्फ इसी मामले के आरोपितों को खोजने में लगा दी गई। 3 जुलाई की सुबह ही बिकरू के पास कांशीराम निवादा में दो आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया। इसके बाद एक-एक कर विकास समेत उसके पांच गुर्गे मुठभेड़ में ढेर हो गए और 17 लोगों को अब तक जेल भेजा जा चुका है।


श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी को प्रशासन ने किया क्वारंटीन

टीआर ब्यूरोl


अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को प्रशासन की टीम ने रविवार को तीन दिन के क्वारंटीन कर दिया है। इसके साथ ही उनके रामजन्मभूमि परिसर में भी जाने पर रोक लगा दी गई है। 


30 जुलाई को रामलला के एक पुजारी सहित 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आचार्य सत्येंद्र दास का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है, लेकिन मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के लिहाजा से यह कदम उठाया गया है। ऐसी भी संभावना है कि वे पांच अगस्त को राममंदिर के भूमि पूजन समारोह में भी शामिल न हो पाएं।


रामलला के मुख्य पुजारी 83 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास पिछले 28 साल से भगवान राम की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं। राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित करीब 200 महत्वपूर्ण व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है। 


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, यूपी सरकार व केंद्र सरकार इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बनाने के लिए रणनीतियां बना रहा है। कोई भी चूक नहीं करना चाहता है। इसी वजह से आचार्य सत्येंद्र दास का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बावजूद सुरक्षा को ध्यान रखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उनके राम मंदिर परिसर में आने पर रोक लगा दीs है।


मुजफ्फरनगर के इस कस्बे के कॉलेज द्वारा 2 माह की फीस माफ

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l लाला सुखलाल सनातन धर्म इण्टर कालेज पुरकाजी की प्रबंधसमिति द्वारा अभिभावकों के हित में कालेज के छात्रों की दो माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया। वही इस वर्ष नये एडमिशन में भवन फीस भी न लेने का फैसला हुआ। जिससे कालेज को लगभग दस लाख रूपये का नुकसान झेलना होगा। कालेज प्रबधंक श्यामसुदंर सिघंल ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. बीबी गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक में कोरोना काल में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख बगैर किसी दबाव लॉकडाउन अवधि का दो माह का शुल्क माफ करने का प्रस्ताव पास किया गया। तय हुआ कि जो अभिभावक शुल्क जमा कर चुके है उनका दो माह का शुल्क आगामी माह में समायोजित कर लिया जाएगा। इस मौके पर उपप्रबधंक सुधीर कुमार, रामअवतार वर्मा, नवीन गर्ग, विपुल गोयल, मोहनलाल, दिनेश सिघंल, सुरेश गोयल, अरूण कुमार, रेवती रमन, विनोद पाल, धीरज गर्ग आदि रहे। वही इसी संस्था की देखरेख में चल रहे बाल निकेतन स्कूल के प्रबधंक नवीन गर्ग ने भी उक्त प्रस्ताव को अपने यहां लागू करने की बात कही। प्रबधंक श्यामसुदंर का कहना था कि इससे कालेज के सात सौ से अधिक छात्रों को लाभ पहुंचेगा। वही कालेज को इससे दस लाख रूपये का आर्थिक नुकसान होगा। लेकिन पुरकाजी की प्रबंध समिति ने अभिभावकों के हित में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। कस्बे व देहात क्षेत्र के अभिभावकों ने उक्त निर्णय की प्रशंसा की।


19सितंबर से होगा आईपीएल का आगाज, मिली मंजूरी

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई पूरे जोर से जुटा है। यूएई में इस साल सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित किए जाने वाले लीग के 13वें सीजन को लेकर अभी भी कई पहलुओं पर काम होना बाकी है और इन्हीं को लेकर आज यानी रविवार 2 अगस्त को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में लीग के कार्यक्रम और मैचों की टाइमिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं। बीसीसीआई ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक लीग के 13 वें संस्करण का आयोजन करने का फैसला किया है। यानी आईपीएल 51 नहीं बल्कि 53 दिनों का होगा।


T. R. PRIME राम मंदिर निर्माण के बाद क्या खत्म होगी राजनीति, शिलान्यास दिवस को कैसे मनाएगा देश

टीआर प्राइम l



मुजफ्फरनगर । राम मंदिर के शिलान्यास पर जिले में भी लोग दीपक जलाने की तैयारी कर रहे हैं।


प अतुलेश मिश्रा के अनुसार भूमि पूजन के लिए अभिजीत मुहूर्त के 32 सेकेंड बेहत खास रहने वाले हैं। इसमें दोपहर के 12 बजकर 15 मिनट और 15


 सेकंड के बाद ठीक 32 सेकंड के भीतर पहली ईंट रखनी अनिवार्य होगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखने का शुभ मुहूर्त सिर्फ 32 सेकेंड का रहेगा। जिसमें मंदिर की नींव रखना अनिवार्य होगा। अभिजीत मुहूर्त में ही मंदिर की नींव रखी जाएगी। ज्योतिष के अनुसार किसी भी शुभ कार्य के शुभारंभ में अभिजीत मुहूर्त का समय बहुत ही शुभ और कल्याणकारी होता है।



आज जिले में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव, जिला जेल में 12 पाजिटिव

मुज़फ्फरनगर। जिले में आज 15 पॉजिटिव मिले हैंजनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 155 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जनपद में आज रैपिड टेस्ट के जरिए 15 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो 15 नए मरीज मिले हैं उनमें एक कुरालसी, एक दूधली, एक लद्दावाला का निवासी है, जबकि कोरोना के 12 मामले जिला जेल से सामने आए हैं। जनपद में आज कोरोना के 19 मरीजों को उपचार के बाद मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 201 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 640 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा चुका है।


भारतीय जनता पार्टी पर कोरोना का कहर गृह मंत्री अमित शाह के बाद यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हुए कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ lभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए l उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी उनमें कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए lजिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गएl


नहीं रहे मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना नजीर, नमाजे जनाज़ा में जुटी भीड़

मुजफ्फरनगर । मुस्लिम धर्म गुरु जानसठ के मौलाना नजीर का निधन हो गया। उनके जनाजे में सैकड़ों लोग ने शामिल होकर शोक जताया।


मौलाना नज़ीर लंबे समय से बीमार थे, उनका इस क्षेत्र में अत्यधिक मान सम्मान, इज्जत थी। कवाल में 2013 की घटना के बाद से वह काफी चर्चा में आए।


जानसठ के गांव कवाल में वर्ष 2013 में 27 अगस्त को मलिकपुरा के ममेरे भाई सचिव व गौरव की हत्या कर दी गई थी। इस संघर्ष में कवाल निवासी सलीम का पुत्र शाहनवाज भी मारा गया था। इसके बाद क्षेत्र के हालात बिगड़ऩे प्रारंभ हो गए थे। वर्ष 2013 में तीन दिसंबर को जानसठ के मोहल्ला गंज में स्थित मदरसा तालीममुल कुरान के मौलाना नजीर अहमद कासमी क्षेत्र के काफी संख्या में मुस्लिम समाज को लेकर कवाल में जाने लगे। तब उन्हें प्रशासन ने रोका, उसमे काफी तकरार हुई।


बाद में सरकार ने उन्हें विशेष हेलीकॉप्टर से लखनऊ बुला बातचीत की। सपा सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की।मौ लाना नजीर के अनुयायियों में हिंदू मुस्लिम दोनों तबके के लोग रहे थे परंतु 2013 के बाद वह एक मुस्लिम धार्मिक गुरु के रूप में अत्यधिक पहचाने जाने लगे।


अगस्त में बैंक भी मस्त 17 दिन रहेगा अवकाश

नई दिल्ली। अगस्त का महीना शुरू हो चुका है. इस साल अगस्त के महीने में बैंकों में कुल 17 दिन अवकाश रहेगा. हालांकि ये अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें.


शुरुआती तीन दिन बंद रहेंगे बैंक


बहरहाल अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और पहले ही दिन यानी 1 अगस्त को बकरीद होने के कारण देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहे. कल यानी 3 अगस्त को देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा जिसके कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं बात करें तो 2 अगस्त की तो इस दिन रविवार है और साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में इस दिन बैंक का काम बंद रहेगा. इस कारण अगस्त महीने शुरुआती तीन दिन बैंक बंद ही रहेंगे.


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर होंगे बंद


इस बार अगस्त के महीने में 11 और 12 को देश के कुछ हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं 13 अगस्त को पेट्रियोट डे की वजह से इम्फाल में बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं राष्ट्रीय अवकाश के कारण 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि और 21 अगस्त को हरितालिका तीज के अवसर पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 22 अगस्त के दिन गणेश चतुर्थी के दिन देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.


साप्ताहिक अवकाश


इस बार अगस्त महीने में पांच दिन रविवार होने के कारण इन पांचों दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा. अगस्त के महीने में 2, 9,16,23 और 30 तारीख को रविवार है, इसलिए इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार और 29 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है. जिस दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है. इसलिए इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.


बैंकों की छुट्टियां दो तरह की होती हैं. पहला प्रकार राजकीय अवकाश है और दूसरा राष्ट्रीय अवकाश होता है. राज्य की छुट्टियां केवल राज्य-विशिष्ट हैं, जो आप जिस राज्य में रहते हैं, उसके आधार पर बैंक छुट्टियां हो सकती हैं या नहीं. जबकि राष्ट्रीय छुट्टियां वे हैं, जिन पर देश भर के सभी बैंक बंद होते हैं.


भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उन दिनों की एक सूची जारी की है जब अगस्त महीने में देश भर में बैंकिंग कार्य बंद रहेंगे.


कपिल देव अग्रवाल ने घर-घर जाकर राखी बंधवाई

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहीं बहनों से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घर-घर जाकर राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया एवं भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण पर उन्हें शुभकामनाएँ दी।


कोरोना संक्रमण एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए शासन द्वारा हर शनिवार व रविवार को लगाई जाने वाली पूर्ण बंदी अगस्त में भी जारी रहेगी, लेकिन भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक, पावन पर्व रक्षा बंधन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बीच भी राखी, पूजा सामग्री और मिठाई-नमकीन की दुकानें खुली रखने का फैसला लिया गया है।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा नेताओं के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की समस्त महिला पदाधिकारियों, कार्यकत्रियों के घर-घर पहुँच कर उनसे राखी बंधवाई और अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि विगत 03 वर्षों की भांति इस बार भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने माताओं-बहनों के लिए आज (02 अगस्त) रात 12 बजे से कल (03 अगस्त) रात 12 बजे तक निःशुल्क बस यात्रा सेवा उपलब्ध कराये जाने और आवागमन में सुविधा के लिए 06 अगस्त तक प्रदेश में उ0प्र0 परिवहन निगम की 3200 अतिरिक्त बसें चलाये जाने के निर्देश दिये हैं।


कपिल देव ने पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अंजली चौधरी, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, इंद्रा सैनी, सोनिया शर्मा, अंजना शर्मा, बोबी ठाकुर, मिथलेश राजपूत, दुलारी मित्तल, मीनू यादव, कविता सैनी, रेणु गर्ग, अमिता चौधरी, सुनीता शर्मा, महेशो चौधरी, एकता गुप्ता, बबीता गुप्ता, सरिता गौड, रोशनी पांचाल, सीमा सैनी, नीलम ढींगरा, प्रीति चौधरी, पूनम गर्ग, उषा सिंह, सीमा शर्मा, लक्ष्मी धीमान, सरला धीमान, साधना मित्तल, गीता जैन, कुंती देवी, बोबी ठाकुर, सुषमा त्यागी, सीमा शर्मा पूर्व सभासद, सीमा गोस्वामी आदि सैकडों कार्यकत्रियों के घर पहुंचकर छोटी बहनों का स्नेह और बडी बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।


इन सभी पदाधिकारियों, कार्यकत्रियों ने मंत्री कपिल देव व भाजपा नेताओं की लम्बी आयु, उत्तम स्वास्थ्य, यशस्वी होने और खुशहाल जीवन की कामना की। कपिल देव ने कहा कि हमें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क, सैनिटाईजर और शारीरिक दूरी एवं शासन के निर्देशों का पालन भी निश्चित रूप से करना है।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग एवं रोहताश पाल, विजेंद्र पाल, डॉ. अशोक गर्ग, विशाल गर्ग, रोहित तायल, केशव मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, नन्दकिशोर पाल, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहें।


अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, मिली छुट्टी

मुंबई। सिने स्टार अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है । इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


अमित शाह भी कोरोना संक्रमित मिले

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।


उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'


महिला और उसके प्रेमी की हत्या

मैनपुरी। जिले में महिला और उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह दोनों के शव गांव में ही अलग-अलग जगहों पर पड़े मिले। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थलों पर गहनता से छानबीन की। 


घटना भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला विचित्र की है। मृतकों में गांव का 27 वर्षीय युवक संजीव लोधी पुत्र छविनाथ और 27 वर्षीय रीतू पत्नी गौरव लोधी है। गांव में डिप्टी सिंह के मकान के पीछे संजीव का शव पड़ा मिला, पास ही स्थिति हाकिम सिंह के मकान के पास रीतू का शव पड़ा था।  


कोरोना से प्रदेश की कैबिनेट मंत्री की मौत

लखनऊl प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की रविवार को मौत हो गई। शिक्षा मंत्री कमलरानी कोरोना पॉजिटिव थी। उनका लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था।


उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी जद में नेता और बड़े-बड़े अधिकारी आने लगे हैं। कैबिनेट मंत्री कमल रानी को दो दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने सिविल अस्पताल में ट्रनेट मशीन से जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ़ डीएस. नेगी ने बताया कि फाइनल जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया है। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आयी थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था। शनिवार रात को उनकी तबीयत विगड़ गई थी। रविवार सुबह अचानक तबीयत और बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।  


आपको बता दें कि इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव हुए। हालांकि राजेंद्र प्रताप अब स्वस्थ्य हो चुके हैं।


पुलिस की गाड़ी पर बैठ कर मनाई थी ईद, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस की गाड़ी पर बैठ कर फोटो खिंचवाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 


एक अग को समय 10.02 बजे थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत चल रही PRV-2203 को 112 के इवेंट की सूचना (एक महिला के साथ उसके पति व जेठ मारपीट कर रहे थे व महिला चोटिल थी) पर हाजीपुरा, थाना सिविल लाईन जाना पडा। PRV-2203 पर केवल 02 कर्मचारी(ड्राईवर एवं 01 आरक्षी) ड्यूटी पर थे, जिन्हे गाडी को खडा कर, लॉक कर, सूचना पर अन्दर जाना पडा। 


इसी दौरान 1-सरफराज पुत्र शहजाद 2-मुस्तकीम पुत्र सलीम 3-मुसैद पुत्र मौ0 जर्राल नि0गण हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मु0नगर द्वारा PRV-2203 के बौनट पर बैठकर फोटो खिचवाया गया।


तीनो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...