मुजफ्फरनगर । आज रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा और सोमवार के अद्भुत संयोग में मनाया जा रहा है। इससे ज्योतिषीय रूप से इसका महत्त्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अगर इस दिन कुछ टोटके या उपाय किए जाएं तो हमें जीवन की तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। पं अतुलेश मिश्रा बता रहे हैं ये उपाय -
मनोकामना पूरी करने के लिए रक्षाबंधन के दिन सुबह उठकर किसी पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और अपने घर में माता लक्ष्मी की विधिवत तरीके से पूजा करके उन्हें भोग लगाएं। इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगीं। यह रक्षाबंधन आपके जीवन से धन की समस्याओं को भी दूर कर सकता है। आपको
करना यह होगा कि 11 कौड़ियों को लेकर उसमें हल्दी लगाकर महालक्ष्मी के सामने रखकर उसकी विधिवत तरीके से पूजा-पाठ करके उसे लाल कपड़े में बांधकर अपने अलमारी या पैसे रखने के स्थान पर रख देना है
। इससे आपके धन में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगेगी। इस साल का रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा को पड़ रहा है और इस दिन अगर आप भगवान श्री गणेश की पूजा करते हैं और पीली वस्तुओं का दान करते हैं तो आपके सभी ग्रह नक्षत्र आपको लाभ देंगे। किसी भी त्यौहार के दिन
अपने घर के बाहर रंगोली जरूर बनाना चाहिए इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपकी आर्थिक समस्याएं दूर करती हैं। सावन की पूर्णिमा और सोमवार को पड़ रहे इस रक्षाबंधन को भगवान शिव की पूजा जरूर करें, और उन्हें सफेद चंदन, सफेद फूल और साबूदाने की खीर का भोग लगाएं। इससे आपके जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य जाग उठेगा।
जिन लोगो को जीवन में धन का आभाव रहता हो वह रक्षाबंधन को रात में चन्द्रमा के उदय होते समय मीठे दूध में साबुत बासमती चावल डाल कर ‘ॐ सोमेश्वराय नम:’ का जप करते हुए उससे चन्द्र देव को अर्ध्य दें और अपने जीवन में धन का आभाव दूर करने की प्रार्थना करें । इस उपाय से धन में चली आ रही परेशानी समाप्त हो जाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें