सोमवार, 3 अगस्त 2020

केंद्र और यूपी सरकार में कोरोना संक्रमण के बाद होगी सबकी जांच

नई दिल्ली l गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने के साथ ही खतरनाक कोरोना वायरस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में दस्तक दे दी है। वहीं यूपी में भी एक मंत्री की मौत और कई के संक्रमण की चपेट में आने से चिंता बढ़ गई हैं। 


शाह बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मौजूद थे। बैठक में नई शिक्षा नीति को हरी झंडी दी गई थी। हालांकि  बैठक के दौरान सभी मंत्रियों ने मास्क लगा रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया था।


लेकिन गृहमंत्रालय के दिशानिर्देशों के मद्देनजर सभी मंत्रियों को आइसोलेशन में जाकर कोरोना की जांच करानी होगी। अमित शाह ने भी अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनके संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन में जाएं और अपना टेस्ट कराने की सलाह दी थी।


स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक सभी को दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। शाह शनिवार को बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि समारोह में गए थे। इसमें शाह के साथ मंच पर भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व सांसद विजय कुमार मल्होत्रा समेत कई लोग मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...