एक माह बाद ही एक बार फिर गुरु पूर्णिमा के दिन यानि 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण भी लग रहा है।आषाढ़ की पूर्णिमा को महर्षि वेद व्यास का जन्म भी हुआ था। महर्षि व्यास ने चारों वेदों एवं महाभारत की रचना की। इस कारण उनका नाम वेद व्यास भी है। पांच जुलाई को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। गुरु पूर्णिमा का प्रारंभ 4 जुलाई को सुबह 11.33 बजे से होगा और समापन 5 जुलाई को सुबह 10.13 बजे होगा। इस दिन गुरूओं के साथ परिवार के बुजुर्गों के भी पैर छूकर आर्शीवाद लेना चाहिए क्योंकि उनसे भी हम अपने जीवन में कुछ न कुछ सीखते रहते हैं।
ज्योतिषाचार्य अखिलेश मिश्रा के अनुसार पिछले महीने यानी 5 जून को चंद्र ग्रहण लगने के बाद अब फिर से चंद्र ग्रहण लगने वाला है और इस बार यह गुरु पूर्णिमा के दिन लगेगा। इस ग्रहण के बारे में सबसे खास बात यह है कि यह भारत में दिखाई नहीं देगा।
चंद्र ग्रहण का प्रभाव
ऐसा माना जा रहा है कि गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं होगा। दरअसल यह एक उपच्छाया चंद्रग्रहण है और यहां दिखाई नहीं देगा। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखें तो यह चंद्र ग्रहण धनु राशि में लगने वाला है। धनु राशि में गुरु बृहस्पति और राहु मौजूद हैं। धनु राशि के जातकों पर इस ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं। इन्हें मन को नियंत्रित रखने के लिए ध्यान का सहारा लेना चाहिए। धनु के आलावा कर्क, सिंह और कन्या राशि पर भी इस ग्रहण का असर देखने को मिल सकता है। राशियों पर इसके प्रभाव को जानिएः
मेष- के विवाद से दूर रहना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अहम फैसले लेने से बचें। ग्रहण के दौरान मंगल को प्रसन्न करने वाले मंत्रों का जप करें।
वृषभ- आपके व्यावसायिक रिश्तांे व निजी जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा। जीवनसाथी के साथ अनबन संभव है। हालांकि उनकी सेहत खराब होने की संभावना है। किसी जरूरतमंद की मदद करें।
मिथुन- मानसिक तनाव के साथ आपकी सेहत भी थोड़ी नासाज रह सकती है। कर्ज का मामला परेशान कर सकता है। मीठी खीर का दान और बुध के मंत्रों का जप लाभकारी होगा।
कर्क- राशि की गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का ख्याल रखें। रिश्तों में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, गलतफहमी से बचें। संतान की तरफ से भी आपको परेशानी हो सकती है। इंद्र गायत्री मंत्र का जाप आपके लिए फलदायी रहेगा।
सिंह- पारिवारिक कलह होने की आशंका है। घर के सदस्यों के बीच तनातनी रहने से आप परेशान हो सकते हैं। ग्रहण के दौरान सूर्य और चंद्रमा के मंत्रों का जप करें। गुड़ और चीनी का दान आपके लिए शुभकारी रहेगा।
कन्या- आपके किसी करीबी व्यक्ति के स्वास्थ्य में गड़बड़ी अथवा रिश्तों में परेशानी आ सकती है। आप अपने आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगे। ग्रहण के दौरान बुध मंत्रों का जप और हरी सब्जियों का दान दें।
तुला- वाणी पर नियंत्रण रखें। दांत अथवा आंख से जुड़ी परेशानी हो सकती है। आपके लिए ग्रहण के समय शुक्र मंत्र का जप करना हितकारी रहेगा। घी का दान करने से संकट से बचाव होगा।
वृश्चिक- चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में ही होने होने के कारण जातकों को मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। मन में कई तरह के विचार आ सकते हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इंद्र गायत्री मंत्र का जप करना अच्छा रहेगा।
धनु- अहम निर्णय लेने से बचें, आपका नुकसान हो सकता है। बृहस्पति के मंत्र का जप करें और हल्दी का दान करना हितकारी रहेगा।
मकर- रिश्ते में अनबन हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग न मिलने से आप परेशान हो सकते हैं। शनि मंत्रों का जप करना अच्छा रहेगा। ग्रहण के पश्चात् दूध का पैकेट और सरसों का तेल दान दें।
कुंभ- किसी महिला से उलझने से बचें। नकारात्मकता से बचने के लिए आप शनि मंत्रों का जप करें। सरसों का तेल या पांच सफेद मिठाई का दान करें।
मीन- गाड़ी और यात्रा से जुड़ी कोई रुकावट आ सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में गलतफहमी को जगह देने से बचें। ग्रहण के दौरान बृहस्पति मंत्र का जप कर और चने की दाल का दान करें।
शनिवार, 4 जुलाई 2020
गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण: किस राशि पर क्या होगा असर
24 घंटे में बढ़ा देश कोरोना का कहर, 22,771 नए मामले
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,771 नए मामले सामने आए हैं और 442 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है, जिनमें से 2,35,433 सक्रिय मामले हैं, 3,94,227 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 18,655 लोगों की मौत हो चुकी है
कावड यात्रा के स्थगित होने पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने ली अधिनस्थों बैठक
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर | देर रात्रि में स्थगित कावड यात्रा व कोरोना संक्रमण हेतु जागरूकता एवं कानून व्यवस्था हेतु पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त मीटिंग की गयी
देर रात्रि में डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में स्थगित कावड यात्रा व कोरोना संक्रमण हेतु जागरूकता व कानून व्यवस्था को सुद्रढ बनाने हेतु पुलिस व प्रशासन के साथ संयुक्त मीटिंग की गयी, मीटिंग के अन्तर्गत दोनों एडीएम सभी एसडीएम सभी एसपी सभी सीओ सभी अभिनाश थानों के थाना इंचार्ज आदि को कावड मार्ग पर लगातार भृमणशील रहकर सतर्क द्रष्टि रखने एवं अपराधियों पर लगाम व अपराध की रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
*विकास कर्णवाल(मुद्गल टाइम्स)*
विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 100 टीमें
कानपुर. दबिश देने गए 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. एसटीएफ सहित यूपी पुलिस पुलिस की करीब 100 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. वहीं विकास की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी कर दी गई है.
मामले में डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा कि इन अपराधियों को किसी को भी पनाह नहीं देनी चाहिए. जो भी इन्हें पनाह देगा, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं एडीजी काननून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि कोई भी बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई जारी है. एसटीएफ को भी लगाया गया है. 100 से अधिक टीमें विकास की तलाश में छापेमारी कर रही हैं.
इश्क और धोखा फ्राम शिमला टू शाहपुर
मुजफ्फरनगर l इश्क और धोखा फ्रोम शिमला टू शाहपुर l
हिमाचल प्रदेश के शिमला के निकट की रहने वाली लड़की का चंडीगढ़ में रहते समय बागपत क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों 3 साल तक प्रेम संबंधों में एक ही कमरे में रहते रहे बाद में चंडीगढ़ में ही एक मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली शादी होने के बाद लड़की डेढ़ महीने की गर्भवती हो गई। इसी बीच लड़के पर परिजनों का दवाब पड़ता रहा कि वह इस लड़की को अपने साथ नहीं रखेगा क्योंकि लड़की दूसरे समाज से है। लड़का परिजनों के दबाव में आकर लड़की को चंडीगढ़ ही छोड़कर शाहपुर अपनी बहन के यहां आ गया परेशान लड़की रोती बिलखती चंडीगढ़ से शाहपुर पहुंची और कस्बे के एक मार्केट में बैठ कर रोने लगी। लड़की को रोती देख पुलिस को सूचना दी गई पुलिस आई और लड़की को पुलिस चौकी ले गई तथा उससे पूरी घटना की जानकारी ली। उसके बाद लड़की को लेकर कस्बे के उस मोहल्ले में गई जहां लड़की ने अपने आप को पहले एक बार लडके के साथ आना बताया। वहां पर लड़का अपनी बहन के मकान पर मिला तो पुलिस ने लड़के से कड़ाई से पूछताछ की तो लड़के ने कहा कि उसने लड़की से शादी कर ली है।
लड़की गर्भवती है लेकिन परिवार के लोग उस पर दबाव बना रहे हैं कि लड़की गैर समाज से है तो इसलिए उसको नहीं रखे। पुलिस ने कहा कि शादी कर ली है लड़की बालिग है लड़की तुम्हारे साथ ही रहेगी तो लड़के की बहन और बहनोई ने लड़की को लड़के के साथ ही रखने में सहमति व्यक्त की।
आज का पंचांग तथा राशिफल 4 जुलाई 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग * ~ 🌞
⛅ *दिनांक 04 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - आषाढ़*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 11:33 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 11:22 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
⛅ *योग - ब्रह्म रात्रि 12:56 तक तत्पश्चात इन्द्र*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:11 से सुबह 10:51 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:02*
⛅ *सूर्यास्त - 19:23*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा*
💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *विद्यालाभ के लिए मंत्र* 🌷
🙏🏻 *‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिव्हाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नम: स्वाहा |’*
➡ *यह मंत्र केवल गुजरात महाराष्ट्र के लोग 5 जुलाई को रात्रि 11:02 से 11:45 बजे तक या 6 जुलाई को प्रात : 03:00 बजे से रात्रि 11:12 तक 108 बार जप लें और फिर मंत्रजप के बाद उसी दिन रात्रि 11 से 12 के बीच जीभ पर लाल चंदन से ‘ह्रीं’ मंत्र लिख दें |*
😛 *जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा उसे विद्यालाभ व अदभुत विद्वत्ता की प्राप्ति होगी |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *इसलिए जरूरी है जीवन में गुरु का होना* 🌷
🙏🏻 *हिंदू धर्म में आषाढ़ पूर्णिमा गुरु भक्ति को समर्पित गुरु पूर्णिमा का पवित्र दिन भी है। भारतीय सनातन संस्कृति में गुरु को सर्वोपरि माना है। वास्तव में यह दिन गुरु के रूप में ज्ञान की पूजा का है। गुरु का जीवन में उतना ही महत्व है, जितना माता-पिता का।*
🙏🏻 *माता-पिता के कारण इस संसार में हमारा अस्तित्व होता है। किंतु जन्म के बाद एक सद्गुरु ही व्यक्ति को ज्ञान और अनुशासन का ऐसा महत्व सिखाता है, जिससे व्यक्ति अपने सतकर्मों और सद्विचारों से जीवन के साथ-साथ मृत्यु के बाद भी अमर हो जाता है। यह अमरत्व गुरु ही दे सकता है। सद्गुरु ने ही भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बना दिया, इसलिए गुरु पूर्णिमा को अनुशासन पर्व के रूप में भी मनाया जाता है।*
🙏🏻 *इस प्रकार व्यक्ति के चरित्र और व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास गुरु ही करता है। जिससे जीवन की कठिन राह को आसान हो जाती है। सार यह है कि गुरु शिष्य के बुरे गुणों को नष्ट कर उसके चरित्र, व्यवहार और जीवन को ऐसे सद्गुणों से भर देता है। जिससे शिष्य का जीवन संसार के लिए एक आदर्श बन जाता है। ऐसे गुरु को ही साक्षात ईश्वर कहा गया है इसलिए जीवन में गुरु का होना जरूरी है।*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *गुरु पूजन* 🌷
🌷 *गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः |*
*गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ||*
*ध्यानमूलं गुरुर्मूर्ति पूजामूलं गुरोः पदम् |*
*मंत्रमूलं गुरोर्वाक्यं मोक्षमूलं गुरोः कृपा ||*
*अखंडमंडलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् |*
*तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ||*
*त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बंधुश्च सखा त्वमेव |*
*त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देव ||*
*ब्रह्मानंदं परम सुखदं केवलं ज्ञानमूर्तिं |*
*द्वन्द्वातीतं गगनसदृशं तत्त्वमस्यादिलक्षयम् ||*
*एकं नित्यं विमलं अचलं सर्वधीसाक्षीभूतम् |*
*भावातीतं त्रिगुणरहितं सदगुरुं तं नमामि ||*
🙏🏻 *ऐसे महिमावान श्री सदगुरुदेव के पावन चरणकमलों का षोड़शोपचार से पूजन करने से साधक-शिष्य का हृदय शीघ्र शुद्ध और उन्नत बन जाता है | मानसपूजा इस प्रकार कर सकते हैं |*
🙏🏻 *मन ही मन भावना करो कि हम गुरुदेव के श्री चरण धो रहे हैं … सर्वतीर्थों के जल से उनके पादारविन्द को स्नान करा रहे हैं | खूब आदर एवं कृतज्ञतापूर्वक उनके श्रीचरणों में दृष्टि रखकर … श्रीचरणों को प्यार करते हुए उनको नहला रहे हैं … उनके तेजोमय ललाट में शुद्ध चन्दन से तिलक कर रहे हैं … अक्षत चढ़ा रहे हैं … अपने हाथों से बनाई हुई गुलाब के सुन्दर फूलों की सुहावनी माला अर्पित करके अपने हाथ पवित्र कर रहे हैं … पाँच कर्मेन्द्रियों की, पाँच ज्ञानेन्द्रियों की एवं ग्यारहवें मन की चेष्टाएँ गुरुदेव के श्री चरणों में अर्पित कर रहे हैं …*
🌷 *कायेन वाचा मनसेन्द्रियैवा बुध्यात्मना वा प्रकृतेः स्वभावात् |*
*करोमि यद् यद् सकलं परस्मै नारायणायेति समर्पयामि ||*
🙏🏻 *शरीर से, वाणी से, मन से, इन्द्रियों से, बुद्धि से अथवा प्रकृति के स्वभाव से जो जो करते हैं वह सब समर्पित करते हैं | हमारे जो कुछ कर्म हैं, वे सब आपके श्री चरणों में समर्पित हैं … हमारा कर्त्तापन का भाव, हमारा भोक्तापन का भाव आपके श्रीचरणों में समर्पित है |*
🙏🏻 *इस प्रकार ब्रह्मवेत्ता सदगुरु की कृपा को, ज्ञान को, आत्मशान्ति को, हृदय में भरते हुए, उनके अमृत वचनों पर अडिग बनते हुए अन्तर्मुख हो जाओ … आनन्दमय बनते जाओ …*
*ॐ आनंद ! ॐ आनंद ! ॐ आनंद !*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
एकादशी
बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी
गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी
प्रदोष
गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
अमावस्या
20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)
पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार
मेष -
आज का दिन आपके लिए कुछ नई जिम्मेदारियों वाला रहेगा। राहत के साथ काम का दबाव भी रह सकता है। कुछ समय से अटका हुआ काम आज अचानक पूरा हो सकता है। आप आराम के मूड में रहेंगे किन्तु इसके कारण जो ज़रूरी काम है उसे अनदेखा न करें। काम को जितना टालेंगे उतना ही आप पर काम का भार बढ़ता जाएगा जो की भविष्य में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। रिश्तेदारों से मेलजोल बढेगा।
वृष -
आज का दिन आपके लिए कुछ टल रहे निर्णयों पर कठोरता से आगे बढ़ने का समय है। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा। वास्तविकता से आंखें फेर लेने से कोई लाभ नहीं है। किसी भी परिस्थिति में आने बारे में अवश्य सोचें और निर्णय लेते समय गिल्टी न महसूस करें। कभी कभी एक अच्छे भविष्य के लिए निर्भयता से कदम उठाने चाहिएं।
मिथुन -
आज किसी सामाजिक या व्यवसायिक समारोह में जान-पहचान बढ़ेगी जो कि आपके लिए लाभकारी रहेगी। आज आपकी ऊर्जा बहुत सक्रिय बनी हुई है, जिस कारण आपके काम जल्द ही बनेंगे। आज कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा, इससे घबराएं नहीं, इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। इस ऊर्जा का प्रयोग अपने घेरे से बाहर निकलने में करें। रिस्क लेने से न कतराएं।
कर्क -
आज का दिन आपको जीवन में कुछ नई घटनाओं के होने का हो सकता है। आपको कुछ नए अनुभवों से गुजरना पड़ सकता है। आप थोड़े सामाजिक सहयोग की ओर झुक सकते हैं। आपको अपनी मेहनत से बहुत कुछ मिला है, अपने कौशल से दूसरों का मार्गदर्शन करेंगे, दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की आप क्षमता रखते हैं, अपने इस उत्तरदायित्व को निभाएं। जब तक इससे दूर भागते रहेंगे, तब तक जीवन में असंतोष की भावना बनी रहेगी।
सिंह -
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रह सकता है। कुछ मामलों में आपको मनचाही सफलता मिल सकती है लेकिन कुछ में आपको निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है। पुराने बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार होगा। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। कामकाज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने की आवश्यकता है।
कन्या -
आज का दिन आपके लिए पुराने मसलों पर फिर से कोई फैसला लेने का समय है। आपको कोई ऐसा निर्णय लेना पड़ सकता है, जिसे आप कुछ समय से टाल रहे हैं। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा। कभी-कभी एक अच्छे भविष्य के लिए निर्भयता से कदम उठाने चाहिए। आपको अपने जोखिम का पूरा लाभ मिलेगा।
तुला -
आज आपके मन में थोड़ी बेचैनी और असंतुष्टि का भाव रह सकता है। आज आपका काम में मन कम ही लगेगा। आप परिस्थितियों से बोरियत महसूस कर सकते हैं। थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और अध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा दिन है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो भविष्य में परेशानी हो सकती है।
वृश्चिक -
आज का दिन आपके लिए बार-बार मूड में बदलाव होने वाला रहेगा। किसी भी काम में आपको जल्दबाजी से बचना होगा। जल्दबाजी आपका नुकसान करा सकती है। आपका काम में मन नहीं लगेगा। यदि किसी निर्णय का इंतज़ार कर रहे हैं, तो हो सकता है उसमें और विलम्ब हो। जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति से अपने समय से ही संपन्न होगा। कार्य के क्षेत्र में किन्ही नए व्यक्तियों से मुलाकात होने के योग हैं। धैर्य और सहनशीलता इस समय लाभदायक रहेंगे।
धनु
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक गतिविधियों में शामिल रहने का है। आपको व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। अपने लोगों पर भरोसा रखें और काम को मिलजुल कर आगे बढ़ाएं। किसी भी मामले में आपको निर्णय लेने में समस्या हो तो मित्रों से भी सलाह ले सकते हैं।
मकर -
आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक भी साबित हो सकता है। फिर भी कुछ नकारात्मक ऊर्जा आपके आसपास रह सकती है। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आपमें वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। बड़ों की सलाह को नज़रंदाज़ न करें किन्तु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें।
कुंभ -
आज के दिन बिजनेस और करियर के मामले में किस्मत आपका साथ देगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कुछ बातों को लेकर मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। अपने आप में धीरज रखें और अपने मूड स्विंग को नियंत्रण में रखें। आज कोई भी बात सोच समझ कर ही बोलें ताकि आपकी बात से अनजाने में किसी को चोट न पहुंचे। काम-काज में वृद्धि के आसार हैं, किन्तु किसी भी निर्णय को लेकर अड़ियल न हों।
मीन -
आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी परिस्थितियों का निर्माण करने वाला है। आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रह सकता है। आप परिवार या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं। पुराने निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।
आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
शुभ अंक : 4, 8 ,18 , 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।
नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।
शुक्रवार, 3 जुलाई 2020
ये है अपना जुगाड़ इंडिया
मुजफ्फरनगर। जुगाड बाजी में इंडिया का कोई जवाब नहीं। डीजल महंगा हुआ तो इस किसान ने एलपीजी से पंप चलाकर सिंचाई का जुगाड ढूंढ लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो छा गया।
बघरा के युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध मौत
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के बघरा निवासी युवक की सऊदी अरब के दम्मम में संदिग्ध मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा है। बता दे कि बघरा निवासी असद रज़ा पुत्र नोशद अली कुछ माह पूर्व सऊदी अरब गया था। गत रात्रि असद रज़ा अपने कमरे में फाँसी के फंदे पर लटके मिले। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। असद की मौत से बघरा में शोक छा गया। परिवार के सूत्रों ने जानकारी देते हुये बताया कि सऊदी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही असद का शव बघरा आ सकेगा। असद रज़ा की गत सितम्बर माह में ही शादी हुई थी।
भूकंप से फिर दहला दिल्ली एनसीआर
टीआर ब्यूरों l
नई दिल्ली l दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके शाम को 7:02 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई. इसका केंद्र राजस्थान के अलवर में था एवं इसके झटके उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए. भूकंप के एक और बार झटके महसूस करने के बाद लोग दहशत में हैं. झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
इससे पहले आज दोपहर मिजोरम के चम्फाई के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दहशत के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. दोपहर 2:35 बजे चम्फाई के पास लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए.
अभिभावकों पर अग्रिम फीस का ना बनाया जाए दबाव : जिलाधिकारी
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर l जिला विधालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि आॅल स्कूल पैरेन्टस एसोसिएशन (इण्डिया), 21 नया लाल बाग, पचेण्डा रोड, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष एवं सचिव सहित कुछ अभिभावकों द्वारा ज्ञापन दिनांक 03.07.2020 जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर को प्रस्तुत किया गया। जिसमें कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण एक साथ शुल्क जमा करने में असमर्थ है तथा लाॅकडाउन अवधि की फीस माफ करने का अनुरोध किया गया तथा शुल्क जमा न होने के कारण किसी भी छात्र/छात्रा का नाम विद्यालय से पृथक न किये जाने का अनुरोध किया गया।
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में आज दिनांक 03.07.2020 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुजफ्फरनगर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी, मु0नगर द्वारा निर्देश दिये गये कि -
1- सभी संस्थाओं में दिनांक 06.07.2020 से 10.07.2020 की अवधि में अभिभावक, विद्यालय प्रबन्धक, विद्यालय प्रधानाचार्य एवं प्रबन्ध समिति में नामित एक माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासकीय अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया जाये।
2- बैठक में अभिभावकांे द्वारा उठायी गयी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कार्यवाही की जाये।
3- कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन के कारण अनेक छात्रों के अभिभावकों के कारोबार एवं रोजगार भी प्रभावित हुए है, ऐसी स्थिति में शासनादेश संख्या-736/15-7-2020-1(20) /2020 दिनांक 07.04.2020 में दिये गये सभी बिन्दुओं के अनुरूप कार्यवाही की जानी है-
1- अभिभावकों से अग्रिम रूप में इकट्ठा शुल्क जमा कराने पर दबाव न बनाया जाये। अभिभावकों के अनुसार शुल्क की किस्त बनाते हुए शुल्क जमा कराया जाये।
2- शुल्क जमा न हो पाने के कारण किसी भी छात्र/छात्रा को आॅनलाइन पठन-पाठन से वंचित न किया जाये तथा विद्यालय से नाम पृथक न किया जाये।
3- कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति को देखते हुए अधिकतम 50 अभिभावक, जिससे समस्त कक्षाओं व वर्गों का प्रतिनिधित्व हो सके, को बुलाया जाये। सोशल डिस्टेन्सिंग, थर्मल स्कैनिंग, मास्क तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाये।
खतौली की केमिस्ट एसोसिएशन का गठन
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l खतौली के केमिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक हुई जिसमें नगर मे चल रही दो इकाईयो को मिलाकर एक कर दिया गया और जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अधिकारियों की भूमिका काबिल ए तारीफ रही। बैठक में सर्व सम्मति से खतौली केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज भाटिया अध्यक्ष सुधीर शर्मा और महा मंत्री प्रदीप शर्मा व मीडिया प्रभारी डॉ रविंदर सिंह को बनाया गया।मीटिंग में जिलाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बोलते हुए कहा कि वह अपने अधिकारियों के साथ24 घंटे उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।बैठक में जिला अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी महा मन्त्री अनिरुद्ध दीपक कुमार बिजेंद्र शर्मा और रविन्द्र निर्वाल उपस्थित रहे।मीटिंग में नीरज सिंघल आशीष तायल ,पंकज शर्मा , प्रणय , सुधीर मुदगल,फईम अहमद सलीम खान सुबोध उपस्थित रहे
प्राइवेट डॉक्टर सहित जिले में 8 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले
मुजफ्फरनगर l शहर में आज फिर कोरोना का प्रकोप दिखाई दिया शहर से लेकर गांव तक आठ नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट डॉक्टर सहित कुकड़ा मंडी एक लद्धावाला वाला 1 निरमना 1 बुढ़ाना 1 बघरा 1 तेवरा में है । जनपद में आज 7 और कोरोना मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है, इनमें एक प्राइवेट डॉक्टर भी शामिल है। जनपद में आज कोरोना से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी हुई है, जो कि शहर के ही रेलवे रोड का निवासी है। पुरकाजी के धमात का एक पाजिटिव मिला है।
स्वास्थ्य विभाग को आज दोपहर तक कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 226 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। जिला प्रशासन ने इसके बाद राहत की सांस ली थी, मगर देर शाम 35 और कोरोना सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 7 और कोरोना मरीज पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। इन सात मरीजों में एक प्राइवेट डॉक्टर भी शामिल है, जो कि ट्रूनेट मशीन द्वारा किए गए परीक्षण में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा शहर के मोहल्ला लद्धावाला तथा कूकड़ा मंडी में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
अध्यक्ष पद पर संजय मित्तल की बादशाहत रही 15 वे साल भी कायम
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर l दि गुड़ खाण्डसारी एंड ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के वर्ष 2020-21 व 2021-22 के चुनाव दिनांक 02-07-2020 दिन बृहस्पतिवार को व शपथ ग्रहण समारोह आज दिनांक 03-07-2020 दिन शुक्रवार को एसोसिएशन कार्यालय मे सम्पन्न हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी निरंजन कुमार ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं कोपटिड सदस्यांे की घोषणा की। एसोसिएशन के न्यायाधीश हरिशंकर मूधड़ा द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई। संजय मित्तल ने 15 वीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। संजय मित्तल ने कहा आप लोगो ने पूर्व की भांति मुझ पर अपना विश्वास प्रकट किया है मैं भी आपके सम्मान में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दूंगा और पूरी कार्यकारिणी को साथ लेकर चलूंगा। श्याम सिंह सैनी ने मंत्री पद पर पुनः चुने जाने पर सबका आभार व्यक्त किया।
पदाधिकारी
संजय मित्तल - अध्यक्ष, श्यामसिंह सैनी - मंत्री, अरविंद गोयल- उपाध्यक्ष, कृष्ण चन्द मूंधडा - उपाध्यक्ष, जितेन्द्र कुच्छल - उपमंत्री, संजय गोयल - उपमंत्री, सुरेन्द्र कुमार बंसल - कोषाध्यक्ष।
कार्यकारिणी सदस्य
अनुज कुमार अग्रवाल, अनिल प्रकाश बंसल, राजेश कुमार गोयल, श्यामसुन्दर बेड़िया, पुलकित गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार बंसल, चै0 दिनेश कुमार, रवि शर्मा, अरूण खण्डेलवाल, संजय मिश्रा, अशोक कुमार गोयल, विजय कुमार, हरिशंकर तायल, अनिल कुमार बिन्दल, अनुज सिंघल, अमित जैन, नितिन कुमार, नितिन सिंघल, मनीष चैधरी, रमेश कुमार सिंघल, सुशील कुमार मित्तल, अंचित मित्तल।
कोपटिड सदस्य
राजेन्द्र सिंघल, सुरेश चन्द, मुकेश जैन (टीटू), आशीष मलिक, अनुज मोहन सिंघल, संदीप जैन।
शहीद पुलिस कर्मियों के परिवार को एक एक करोड़ देंगे : योगी
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना में कल रात शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन जाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की इससे पहले उन्होने रीजेंसी अस्पताल जाकर घायल पुलिस कर्मियों का हाल भी जाना।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कानपुर में जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस पर कायराना हमला हुआ है। पुलिस जवानों का बलिदान ब्यर्थ नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में नौकरी दी जाएगी तथा प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
भाजपा सांसद लाकेट चटर्जी कोरोना पॉजिटिव
कोलकाता. बीजेपी सांसद व बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. लॉकेट चटर्जी ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. शुक्रवार को लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट किया, 'आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे हल्का बुखार है और मैं पिछले एक सप्ताह से सेल्फ आइसोलेशन में थी. मैं फिलहाल ठीक हूं और आगे भी पोस्ट के जरिए सबको स्वास्थ्य की जानकारी देती रहूंगी.'
एसडी कामर्स एम काम का परिणाम रहा शत प्रतिशत
मुजफ्फरनगर । छात्राओं ने फिर सेअपनी सफलता का परचम लहराया है।
चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एम०कॉम0 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के एम0 कॉम0 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से आगे निकलते हुए अपने वर्चस्व को कायम रखा। प्रथम सेमेस्टर में मुस्कान पोपली ने 78.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कल्पाना पुण्डीर ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर 71.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से अपूर्वा भार्गव एवं आकाश वर्मा रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन सभी छात्र/छात्राओं को प्राचार्य द्वारा एम0 कॉम0 की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशषति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्र/छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।
प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने बताया कि महाविद्यालय में सभी छात्र/छात्राओं को कोरोना महामारी के बावजूद ऑन लाईन कक्षाओं की सुविधा निरन्तर रूप से प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनके विकास में सहायक सभी प्रकार की तकनीकी, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं जिससे कि सभी छात्र/छात्राएं घर में रहते हुए भी अपने शैक्षिक एंव सामाजिक विकास को सुनिश्चित कर सके। प्राचार्य ने समस्त छात्र/छात्राओं को अपनी ऑन लाईन कक्षाओं में निरन्तर संलग्न रहने की प्रेरणा देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 दीपक मलिक व सभी शिक्षकों ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्र/छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया।
वाणिज्य संकाय के डा0 रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, सौरभ शर्मा, नुपुर अरोरा, कमर रजा, संकेत जैन, कुशलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
शहर में कोरोंना से एक और मौत
मुजफ्फरनगरl कोरोना से मौतों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है शहर में आज सिविल लाइन निवासी एक व्यक्ति की मेरठ में कोरोना से मौत हो गई है जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने की l
मारा गया विकास दुबे इस खबर पर डीजीपी ने क्या कहा
कानपुर। अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि देर रात कानपुर की चौबेपुर पुलिस थाने में आने वाले दिकरू गांव में पुलिस मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के मारे जाने की खबर को डीजीपी ने गलत बताया है।
सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी थी कि विकास दुबे भी मारा गया है। लेकिन कानपुर पहुंचे यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने इस बात से साफ इंकार किया कि विकास मारा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।
विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर पर औरैया एसपी सुनीत हतप्रभ ने कहा कि पुलिस के काम को डाइवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी विकास को पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं, जिसने भी फर्जी एनकाउंटर की खबर फैलाई है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाेगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की भी बात कही।
पंडित श्रीभगवान शर्मा ने किया वृक्षारोपण
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जुलाई से प्रदेश में शुरू किए गए वन महोत्सव में पौधारोपण का अभियान जनपद में भी चलाया जा रहा है। आगामी 5 जुलाई तक यह अभियान लगातार चलता ही रहता रहेगा। इसी कडी में आज सरवट ग्राम पंचायत में भी व्रृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा, सचिव आलोक कुमार, लेखपाल अनिल वर्मा, सुरेश शर्मा, रमित शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से मौहल्ला बचन सिंह कालोनी के राजवाहे पर व्रृक्षारोपण किया। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा, कि सभी जीवन मे एक पेड जरूर लगाएं, क्योंकि वही पेड़ एक दिन आपके किसी अपने को छाया जरूर देगा और देश के वातावरण को शुद्ध बनाएगा, उन्होंने आज लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दोहराया। प्रधान पति पंडित श्री भगवान शर्मा ने बताया कि सरवट ग्राम पंचायत में 2100 पेड वन महोत्सव सप्ताह के तहत 5 जुलाई तक लगाए जाएंगे। प. श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि बीते दिवस सरवट ग्राम पंचायत के मौहल्ला सुभाषनगर व देवपुरम में सैनेटाइज का छिड़काव कराया है और दोनों परिवारों को दूध पाउडर व खाद्य सामग्री वितरित की। लेखपाल अनिल वर्मा व सचिव आलोक कुमार ने गली भी सील करा दी है।
पालिका के सफाई कर्मियों को बांटी ठंडी वर्दी
मुजफ्फरनगर ।पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा पालिका के सफाई कर्मचारियों एवं पालिका के अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ठंडी वर्दी के 545 कर्मचारी को ₹800 का वितरण नकद कराया गया l कई कर्मचारियों को पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं ठंडी वर्दी की धनराशि का स्वयं वितरण किया।
गया इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया lतत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा पालिका के समस्त अनुभागो का निरीक्षण किया गया और संबंधित कर्मचारियों वह अधिकारियों को पालिका हित एवं जनहित के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सचेत किया गया कि समयबध पत्रावलीओ के निस्तारण की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए l यह भी निर्देशित किया गया कि आने वाली जनता से सदभावना पूर्वक व्यवहार रखें l प्रभारी कार्यालय अधीक्षक एवं एजेंडा लिपिक को पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र बोर्ड की बैठक आहूत की जानी है ,इस हेतु एजेंडा का प्रारूप तैयार करते हुए अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें l इसमें किसी प्रकार की लापरवाही,उदासीनता अपेक्षित नहीं है निरीक्षण के दौरान टी ओ अरुण कुमार एवं टी एस आरडी पौडवाल के पालिका से अनुपस्थित होने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए की दोनों की आज की salary काटी जाए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजेश ऊंटवाल महामंत्री राजू वैद्य संरक्षक मदनलाल सफाई नायक अनूप कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं अन्य लोग उपस्थित रहे
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...