टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर l दि गुड़ खाण्डसारी एंड ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के वर्ष 2020-21 व 2021-22 के चुनाव दिनांक 02-07-2020 दिन बृहस्पतिवार को व शपथ ग्रहण समारोह आज दिनांक 03-07-2020 दिन शुक्रवार को एसोसिएशन कार्यालय मे सम्पन्न हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी निरंजन कुमार ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं कोपटिड सदस्यांे की घोषणा की। एसोसिएशन के न्यायाधीश हरिशंकर मूधड़ा द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई। संजय मित्तल ने 15 वीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। संजय मित्तल ने कहा आप लोगो ने पूर्व की भांति मुझ पर अपना विश्वास प्रकट किया है मैं भी आपके सम्मान में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दूंगा और पूरी कार्यकारिणी को साथ लेकर चलूंगा। श्याम सिंह सैनी ने मंत्री पद पर पुनः चुने जाने पर सबका आभार व्यक्त किया।
पदाधिकारी
संजय मित्तल - अध्यक्ष, श्यामसिंह सैनी - मंत्री, अरविंद गोयल- उपाध्यक्ष, कृष्ण चन्द मूंधडा - उपाध्यक्ष, जितेन्द्र कुच्छल - उपमंत्री, संजय गोयल - उपमंत्री, सुरेन्द्र कुमार बंसल - कोषाध्यक्ष।
कार्यकारिणी सदस्य
अनुज कुमार अग्रवाल, अनिल प्रकाश बंसल, राजेश कुमार गोयल, श्यामसुन्दर बेड़िया, पुलकित गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार बंसल, चै0 दिनेश कुमार, रवि शर्मा, अरूण खण्डेलवाल, संजय मिश्रा, अशोक कुमार गोयल, विजय कुमार, हरिशंकर तायल, अनिल कुमार बिन्दल, अनुज सिंघल, अमित जैन, नितिन कुमार, नितिन सिंघल, मनीष चैधरी, रमेश कुमार सिंघल, सुशील कुमार मित्तल, अंचित मित्तल।
कोपटिड सदस्य
राजेन्द्र सिंघल, सुरेश चन्द, मुकेश जैन (टीटू), आशीष मलिक, अनुज मोहन सिंघल, संदीप जैन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें