शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

एसडी कामर्स एम काम का परिणाम रहा शत प्रतिशत

मुजफ्फरनगर । छात्राओं ने फिर सेअपनी सफलता का परचम लहराया है। 


चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एम०कॉम0 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के एम0 कॉम0 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से आगे निकलते हुए अपने वर्चस्व को कायम रखा। प्रथम सेमेस्टर में मुस्कान पोपली ने 78.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कल्पाना पुण्डीर ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर 71.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से अपूर्वा भार्गव एवं आकाश वर्मा रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन सभी छात्र/छात्राओं को प्राचार्य द्वारा एम0 कॉम0 की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशषति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्र/छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।


प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने बताया कि महाविद्यालय में सभी छात्र/छात्राओं को कोरोना महामारी के बावजूद ऑन लाईन कक्षाओं की सुविधा निरन्तर रूप से प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनके विकास में सहायक सभी प्रकार की तकनीकी, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं जिससे कि सभी छात्र/छात्राएं घर में रहते हुए भी अपने शैक्षिक एंव सामाजिक विकास को सुनिश्चित कर सके। प्राचार्य ने समस्त छात्र/छात्राओं को अपनी ऑन लाईन कक्षाओं में निरन्तर संलग्न रहने की प्रेरणा देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी।


इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 दीपक मलिक व सभी शिक्षकों ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्र/छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया।


वाणिज्य संकाय के डा0 रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, सौरभ शर्मा, नुपुर अरोरा, कमर रजा, संकेत जैन, कुशलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...