बुधवार, 3 जून 2020

नवीनीकरण कार्य पुलिस लाईन एवं डायल-112 कार्यालय का एसएसपी ने किया निरीक्षण 

टीआर ब्यूरों l


 मुज़फ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में किये जा रहे निम्न नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 


मनोरंजन गृह- जनपद की पुलिस लाइन में स्थित मनोजरंज गृह का निरीक्षण किया गया तथा खराब हो चुके उपकरणों को बदलने एवं अन्य कमियों को दूर करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है।


भोजनालय- जनपद की पुलिस लाइन में स्थित भोजनालय के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण कर भोजनालय की साफ-सफाई,भोजन की शुद्धता को देखा गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


व्यायामशाला- जनपद की पुलिस लाइन में स्थित व्यायामशाला/जिम का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये। डायल-112 कार्यालय में चल रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी कंट्रोल के रेस्पोंस टाईम को कम करने तथा तत्काल सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी डायल-112 को निर्देशित किया गया ।


पाकिस्तान के मन्त्री की कोरोना से मौत

नई दिल्ली. पाकिस्तान में मंगलवार को सिंध के मानव संसाधन मंत्री गुलाम मुर्तजा बलोच की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. मंगलवार को भी दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी बनी रही और कुल 1,10,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 64,74,000 से भी ज्यादा हो गयी है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से दुनिया भर में 4500 से ज्यादा मौतें हुईं हैं और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 3,81,700 से भी ज्यादा हो गया है. ब्राजील. अमेरिका , रूस भारत पाकिस्तान और पेरू में सबसे ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं.


शैली बैसला को मिले सम्मान

मुजफ्फरनगर । देश ही नहीं पूरे विश्व में चल रही कोरोनावायरस वैश्विक महामारी बीमारी में दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल शैली बैंसला ड्यूटी के दौरान बीमारी से जूझते हुए शहीद हो गई। जिसे दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान तक नहीं दिया गया। जिसकी समस्त गुर्जर समाज घोर निंदा करता है। गुर्जर सद्भावना सभा के पदाधिकारियों ने दिल्ली उप राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम जानसठ को दिया


जिला पंचायत सदस्य रूबी सिंह ने दिल्ली सरकार से मांग करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल शैली बैसला कोरोना योद्धा की हकदार है। दिल्ली सरकार को मृतक शैली बैंसला के परिजनों को उचित मुआवजा एवं एक नौकरी भी देनी चाहिए। इसी कड़ी में गुर्जर सद्भावना सभा के पदाधिकारियों ने दिल्ली उपराज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम की गैरमौजूदगी में स्टेनो को देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार के खिलाफ गुर्जर समाज में रोष बना हुआ है। उन्होंने बताया कि शैली बैसला एक गरीब पृष्ठभूमि के परिवार से ताल्लुक रखती थी। 2 मई को ड्यूटी के दौरान ही उसे बुखार आया और बुखार के दौरान ही अपना फर्ज निभाते हुए बराबर ड्यूटी करती रही बाद में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। चा उसकी मौत हो गई। दिल्ली सरकार की किसी जनप्रतिनिधि ने बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ने वाली महिला कांस्टेबल के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देना भी मुनासिब नहीं समझा जिसको लेकर समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से दिल्ली सरकार से शैली बैंसला को कोरोना योद्धा सम्मान दिलाए जाने की पुरजोर मांग की है। इस दौरान गुर्जर महासभा के दारा सिंह, मास्टर मदन पाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।


बैन्ड वाले बोले हमारी क्या खता है

मेरठ. किसी के घर में शादी-ब्याह होता है तो सभी के चेहरे पर खुशियां दिखाई देती हैं. शादी-ब्याह को लेकर बैंड बाजे वाले भी खुश होते हैं क्योंकि इससे उनकी रोजी-रोटी चलती है. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बैंड बाजा वालों को बहुत दिनों से यह खुशी नसीब नहीं हुई है. अब अनलॉक 1 का दौर शुरू हो गया है. नौ जून से बारातघर नई गाइडलाइन के साथ खोले जा सकते हैं.


शादी-ब्याह में पहले से ही गाइडलाइन जारी है कि 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. ऐसे में बैंड-बाजे से जुड़े लोग परेशान हैं. उन्हें चिंता है कि 50 लोगों की सीमा के कारण लोग अपने घरवालों को बुलाएंगे या फिर उनकी टीम को बुलाएंगे. मेरठ के बैंड-बाजा, बग्घी, लाइट वाले सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि शादी-ब्याह के दौरान 11 आदमी, एक घोड़ी और पांच शहनाई वादकों की भी अनुमति उन्हें दी जाए.


साल का दूसरा चंद्र ग्रहण शुक्रवार को

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 5 जून 2020 को लगने वाला है. इससे पहले जनवरी में साल का पहला चंद्रग्रहण पड़ा था. हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर चंद्रग्रहण लगेगा. यह चंद्रग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. ग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 15 मिनट से लगना आरंभ हो जाएगा जो अगले दिन रात के 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. ग्रहण के समय चंद्रमा वृश्चिक राशि में भ्रमण करेगा. जब भी चंद्रग्रहण लगता है तो उससे पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है. चंद्रग्रहण की प्रकिया में इसे penumbra कहा जाता है. उपछाया में पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता इसमें चंद्रमा सिर्फ धुंधला सा दिखाई पड़ता है इस कारण से इसे चंद्र मालिन्य भी कहते हैं. इस वजह से इस खगोलीय घटना को चंद्रग्रहण की जगह उपछाया चंद्रग्रहण कहते हैं


 


चंद्र ग्रहण का समय शुरू – 5 जून को रात को 11.15 


परमग्रास चन्द्र ग्रहण – 6 जून को दिन के 12.54 बजे


उपछाया चंद्र ग्रहण से अन्तिम स्पर्श – 2.34 बजे


 


चंद्र ग्रहण का कुल समय – 3 घंटे और 18 मिनट


 


सूतक का मतलब है ऐसा समय जब प्रकृति ज्यादा संवेदनशील होती है , ऐसे में किसी अनहोनी के होने की संभावना ज्यादा होती है. सूतक चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों के समय लगता है. ऐसे समय में सावधान रहना चाहिए और ईश्वर का ध्यान करना चाहिए. सूतक काल में हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखाना चाहिए. किसी बच्चे के जन्म लेने के बाद भी उस घर के सदस्यों को सूतक की स्थिति में बिताने होते हैं. सूतक काल में किसी भी तरह का कोई शुभ काम नहीं किया जाता. यहां तक की कई मंदिरों के कपाट भी सूतक के दौरान बंद कर दिये जाते हैं. 05 जून को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण सूतक काल का प्रभाव कम रहेगा.


 इन कामों को भूलकर भी ना करें


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दिन बहुत से काम करना मना है. यदि कोई व्यक्ति उन नियमों को तोड़ता है, तो उससे उसका जीवन प्रभावित होता. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के दिन क्या करें और क्या न करें.


 


- धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ग्रहण काल में भगवान की मूर्ति स्पर्श नहीं करनी चाहिए.


- चंद्र ग्रहण के समय पति-पत्नी को संभोग नहीं करना चाहिए.


- सूतक काल ग्रहण लगने पहले ही शुरू हो जाता है. इस समय खाने पीने की मनाही होती है.


- सूतक काल के समय शुभ काम और पूजा पाठ नहीं की जाती है. भगवान की मूर्ति को स्पर्श करने की भी मनाही होती है.


- ग्रहण के दौरान बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए. इसके अलावा न तो कुछ खाना चाहिए और न ही खाना बनाना चाहिए.


गर्भवती महिलाएं रखें ख्याल


गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के समय विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसी महिलाओं को चंद्र ग्रहण नहीं देखना चाहिए. चंद्र ग्रहण देखने से शिशु पर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय कैंची, चाकू आदि से कोई वस्तु नहीं काटनी चाहिए.


शाहीन बाग में फिर धरने की कोशिश विफल

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l कोरोना संकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर से बड़े स्तर पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस को ऐसा अलर्ट मिला है. लेकिन दिल्ली पुलिस अलर्ट मिलने के बाद जब तक कोई कदम उठाती, शाहीन बाग की कुछ महिलाएं फिर से सीएए-एनआरसी के खिलाफ धरना शुरू करने पहुंच गईं. पुलिस को सूचना मिली तो वो भी मौके पर आ गई.


थोड़ी देर बाद ही महिलाओं को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. वहीं इस अलर्ट के मिलते ही दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को कहा गया है कि अपने-अपने जिले में कानून व्यवस्था के इंतजामों को लेकर सजग रहें और फोर्स को तैनात रखें. इसी के चलते पैरामिलिट्री फोर्स की कुछ कंपनियों को दिल्ली के कुछ थानों में रुकवाया गया है.


दिल्ली पुलिस को जो अलर्ट मिला है उसके मुताबिक नॉर्थ दिल्ली के कुछ इलाकों में सीएए-एनआरसी के खिलाफ फिर से धरना-प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं. वहीं साउथ ईस्ट ज़़िले के शाहीन बाग और आसपास के कुछ संवेनशील इलाको में भी फोर्स तैनात की गई है. यहां बुधवार की दोपहर कुछ महिलाएं सीएए के खिलाफ धरना शुरू करने पहुंची थीं. दिल्ली के और दूसरे इलाकों में भी प्रदर्शनकारी जमा हो सकते हैं यह सूचना भी पुलिस को मिली है. कोरोना महामारी के बीच दिल्ली की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए दिल्ली समेत पैरामिलिट्री फोर्स की कुछ कंपनियों को अलर्ट पर रखते हुए दिल्ली के कुछ थानों में तैनात किया गया है.


धरना-प्रदर्शन के बाद ही दिल्ली में भड़के थे दंगे


धरना-प्रदर्शन के बाद ही दिल्ली के जाफराबाद समेत कई इलाकों में दंगा भड़का था. इन्हीं दंगों की चार्जशीट बीते तीन दिनों से कोर्ट में फाइल की जा रही है. आप के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन और फारुख फैज़ल को दंगों का मास्टर माइंड बताया जा रहा है. फैज़ल पर आरोप है कि दंगा भड़काने में उसकी अहम भूमिका रही है.


नगर पंचायत सिसौली में नामित सभासदों को दिलाई शपथ

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना विधानसभा के नगर पंचायत सिसौली में नामित सभासदों सहदेव योगेश बाल्मीकि व राजेश कश्यप को शपथ ग्रहण कराईl इस दौरान क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत उप जिलाधिकारी बुढ़ाना नगर पंचायत अध्यक्ष  नीरु देवी ओमेन्द्र मुखिया बलराम प्रधान कृष्णपाल प्रधान बिट्टू रजनीश राजबीर आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।


श्री गणपति धाम मंदिर में जनता रसोई का समापन

टीआर ब्यूरों l


 


मुजफ्फरनगर l श्री गणपति धाम मंदिर में आज जनता रसोई का विधिवत समापन सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश , मां अन्नपूर्णा एवं भगवान श्री खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया l इस दौरान अग्रवाल ने श्री गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक भीम कंसल एवं उनकी पूरी टीम की जन हितेषी कार्यों के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की गौरतलब है कि लोक डाउन अवधि के दौरान श्री गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार से मदद की गई l रोजाना कई सौ परिवारों को प्रसाद रूप में भोजन का वितरण जिला प्रशासन के माध्यम से कराया गया l


.. जनता रसोई के समापन अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त  आलोक कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, मंदिर ट्रस्ट से जुड़े समाज सेवी भीम कंसल ,अध्यक्ष अशोक गर्ग, सोम प्रकाश कुछल, विनोद राठी ,चाचा जेपी गोयल, रजत राठी, मणि भूषण आदि भी मौजूद रहे 


 कंसल ने बताया कि मंदिर परिवार की ओर से जन हितैषी कार्य आगे भी जारी रहेंगे l ? गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु मंदिर ट्रस्ट द्वारा अलग से रसोई का प्रबंध किया गया था जहां भोजन की क्वालिटी पर विशेष जोर दिया गया समय-समय पर प्रभारी सचिव के साथ-साथ मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर यहां की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रख मंदिर परिवार की प्रशंसा भी की थीl


राज्यमंत्री कपिलदेव ने सुनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समस्या

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद बाराबंकी के कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी l 


सदर विधायक व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आज अपने आवास पर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को विभिन्न जानकारियां दी व उनसे कई मुद्दों पर भी चर्चा की।आपको बतादे की जनपद बाराबंकी, के भाजपा जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ता, वहां के उद्यमियों, व्यपारियो, शिक्षाविदों,व समाजसेवियों से मोदी सरकार 2 की उपलब्धियो और कोरोना महामारी से निपटने के लिए संघर्ष, साथ ही 20 लाख करोड़ के पैकेज पर करीब 150 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।और उन की समस्याएं सुनते हुए राजमंत्री स्वतंत्रत प्रभार कपिल देव अग्रवाल ,ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बाराबंकी की जनता को संकल्प दिलाया। कि वो स्वदेसी वस्तुओ का ही इस्तेमाल करे।


मेरठ में 8 जून के बाद होगा बाजार खोलने पर विचार

 टीआर ब्यूरों l


मेरठ l शहर के बाजार खोलने को लेकर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कहा है कि आठ जून तक यथास्थिति रखी जाए। आठ जून के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर प्लानिंग के साथ शहर को खोलने का आदेश जारी किया जाए। अधिकारियों ने इस बात पर चिंता जताई कि दो दिन में 25 कोरोना संक्रमित आना गंभीर स्थिति है। ऐसे में सोच विचार कर फैसला करना होगा।


 


मेरठ शहर में अनलॉक-1 को लेकर कमिश्नर ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह आदि के साथ समीक्षा की। डीएम ने बैठक में जानकारी दी कि मेरठ नगर निगम के 90 और कैंट के आठ वार्ड हैं। इनमें से 40 वार्ड कंटेनमेंट जोन में हैं। चार वार्ड कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं। अन्य अधिकारियों ने भी कहा कि फिलहाल स्थिति अच्छी नहीं है। इस स्थिति में कमिश्नर ने सभी की राय लेने के बाद कहा कि आठ जून तक यथास्थिति रखी जाए। वर्तमान व्यवस्था तब तक लागू रहेगी।


 


कमिश्नर ने कहा कि आठ जून के बाद योजनाबद्ध तरीके से बाजार, प्रतिष्ठान खोलने के लिए जिला प्रशासन आदेश जारी करें। उन्होंने यह भी कहा कि आठ जून के बाद ही शासन के आदेश के तहत मॉल, बाजार, धार्मिक स्थल आदि को व्यवस्थित ढंग से खोला जाए। उन्होंने डीएम, एएसपी को पूर्ण तैयारी और आम लोगों की सहूलियत के साथ प्लानिंग करने को कहा। बैठक में कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी, एसपी के साथ अपर आयुक्त उदयीराम, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यान आदि भी मौजूद रहे। 


6 माह की फीस माफी को एडीएम प्रशासन को सोंपा ज्ञापन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l 6 माह की स्कूल कॉलेज की फीस माफ की जाए कोविड-19 की महामारी में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई ऐसी परिस्थितियों में फीस देना असंभव हो गया है 


 जागरूक अभिभावक मंच के द्वारा फीस माफी का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया गया मंच के अध्यक्ष राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता, आजम शमशी एडवोकेट, मास्टर नजर खान, पवन बंसल, अंकुर जैन,ठाकुर कंवरपाल, नवीन ठेकेदार, नरेश संकल्प, मोहम्मद खालिद, प्रदीप सिंघल, संजय गर्ग, सतीश मोहन, राजकुमार भाटिया आदि रहे


जिले में 3 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव और पाए गएl जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव के संख्या 51 हो गई है जिसकी जानकारी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्वीट कर दी


69000 शिक्षक भर्ती : हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच ने लगाई रोक, यूजीसी करेगी निस्तारण

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लगाई रोक. विवादित प्रश्नों पर आपत्तियों को एक सप्ताह के भीतर राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें अभ्यर्थी. आपत्तियों को सरकार यूजीसी को प्रेषित करेगी. यूजीसी आपत्तियों का निस्तारण करेगी. मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर माला के विवाद पर आज सुनाया फैसला 8 मई के बाद की जितनी भी प्रक्रिया हुई उस पर दिया स्टे. 8 मई के बाद से सरकार द्वारा कराई गई सभी प्रक्रिया पर रोक. उत्तरमाला, संशोधित उत्तरमाला, परिणाम, जिला विकल्प, जिला आवंटन, कॉउंसलिंग प्रक्रिया समेत सभी प्रक्रिया शून्य घोषित.


सड़क दुर्घटना में पति घायल पत्नी की उपचार के दौरान मौत

टीआर ब्यूरों l


सहारनपुर l रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित पेट्रोल पम्प के सामने तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी l बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए l जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी l मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को रामपुर मनिहारन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया l जहां से उन्हें जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया l जहां दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई l


एक आईपीएस सहित 3 पीपीएस का स्थानांतरण

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l 3 पीपीएस एक आईपीएस अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक दीपेश जुनेजा ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि एक आईपीएस सहित 3 पीपीएस का स्थानांतरण कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किया गया है


एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर लगा यौन शोषण का आरोप

टीआर ब्यूरों l


मुंंबईl बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नवाज की पत्नी ने तलाक के लिए नोटिस दिया हुआ है, वहीं अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने एक्टर के भाई और अपने चाचा पर यौन उत्‍पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. मामला उस वक्त का है, जब वो 9 साल की थीं. इस खबर के बाद एक बार फिर से नवाजुद्दीन और उनके परिवार के चर्चे तेज हो चले हैं.


ईटाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने बताया, 'ये मामला सालों पुराना है. उस वक्‍त मैं 9 साल की थी. मैं जब दो साल की थी, तब मेरे पैरंट्स का तलाक हो गया. पापा ने दूसरी शादी की और मैं अपने सौतेली मां के साथ रहने लगी. तब मैं बच्ची थी, मुझे कोई समझ नहीं थी. मेरे साथ हिंसा भी हुई, लेकिन जब बड़ी हुई तो एहसास हुआ कि मेरे अंकल (चाचा) ने मेरे साथ गलत किया, उनका हर टच गलत था.'


नवाजुद्दीन की भतीजी ने बताया कि मैंने कोर्ट मैरेज की, लेकिन शादी के बाद भी मुझे और मेरे ससुरालवालों को परेशान किया जा रहा है. इसमें मेरे पापा और बड़े पापा (नवाजुद्दीन) शामिल हैं, उन्‍होंने मेरे ससुरालवालों पर झूठे केस किए हैं. अगर वे उस समय सख्‍ती दिखाते तो यह सबकुछ न होता.


निसर्ग चक्रवात : महाराष्ट्र और गुजरात के तटों पर आज टकराएगा 


टीआर ब्यूरों l 


नई दिल्ली l निसर्ग चक्रवात के बुधवार आज को तट से टकराने के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र्र और गुजरात ने आपदा से मुकाबले के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों को तैनात कर दिया है और जिन क्षेत्रों के चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है वहां से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। कोविड-19 महामारी के संकट से पहले से जूझ रहे दोनों पश्चिमी राज्यों ने चक्रवात से मुकाबले के लिए कमर कस ली है जो आज को मुंबई के पास तट से टकराने वाला है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर उन्हें केंद्र द्वारा हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि अगले 12 घंटे में निसर्ग चक्रवात के “गंभीर चक्रवाती तूफान” का रूप लेने की प्रबल आशंका है और यह बुधवार आज दोपहर को महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट को पार कर जाएगा। मुंबई के मौसम विज्ञान विभाग के उप महानिदेशक के एस होसलिकर ने ट्वीट कर बताया कि चक्रवाती तूफान उत्तरी महाराष्ट्र और हरिहरेश्वर और दमन के बीच अलीबाग के पास दक्षिण गुजरात के तट को तीन जून को पार करेगा और हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।


चक्रवात निसर्ग: बचाव कार्यों के लिए तीनों सेनाओं को तैयार रहने के निर्देश


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि चक्रवाती तूफान को देखते हुए लोगों को बचाकर निकालने के वास्ते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 10 दलों को राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर एक चित्र के माध्यम से कहा गया, “एनडीआरएफ के 16 दलों में से 10 को चक्रवात के दौरान बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की छह इकाइयों को रिजर्व रखा गया है।” 


मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राहत और पुनर्वास कार्य के दौरान एहतियाती उपाय किए जाएंगे। आगामी तूफान को देखते हुए सरकार की ओर से की गई तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मुंबई के अतिरिक्त ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगिरि जिले में चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच ठाकरे के कार्यालय ने बताया कि कच्चे घरों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।


'निसर्ग' तूफान का महाराष्ट्र-गुजरात पर संकट, पीएम मोदी ने उद्धव-रूपाणी से बात कर दिया हरसंभव मदद का भरोसा


कार्यालय ने कहा, “मुंबई महानगर क्षेत्र की झुग्गियों और विशेषकर निचले स्थानों में रहने वाले लोगों को वहां से चले जाने का निर्देश दिया गया है।” कार्यालय ने कहा कि जो अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के लिए नहीं हैं उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार बिजली कटने से रोकने के लिए भी कदम उठा रही है और पालघर और रायगढ़ जिले में रासायनिक उद्योगों और नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिए भी एहतियात बरत रही है।


मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने कहा कि चक्रवात को देखते हुए बांद्रा कुर्ला परिसर में स्थित उसके कोविड केंद्र के लगभग 150 मरीजों को एहतियात के तौर पर अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। एमएमआरडीए ने ट्वीट में कहा, “निसर्ग चक्रवात का खतरा मुंबई पर है। हालांकि कोविड-19 अस्पताल 80-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं झेल सकता है, लेकिन जीवन दांव पर है इसलिए एहतियात के तौर पर लगभग 150 मरीजों को बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा स्थानांतरित किया जा रहा है।”


Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र और गुजरात में आने वाले चक्रवाती तूफान का इस तरह से नाम पड़ा निसर्ग


एमआरडीए ने 1008 बिस्तरों का एक केंद्र स्थापित किया है जहां लगभग 150 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी नौसैनिक कमान ने अपने दलों को अलर्ट पर रखा है और वे चक्रवात का सामना करने के लिए तैयार हैं। अधिकारी ने कहा कि नौसेना ने बचाव अभियान के लिए प्रशिक्षित अपने दलों को मुंबई में तैनात किया है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना है उनकी टोह ले ली गई है और सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की व्यवस्था करवार नौसैनिक क्षेत्र, गोवा नौसैनिक क्षेत्र और गुजरात दमन और दीव नौसैनिक क्षेत्र के लिए की गई है।


एक अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अलीबाग, मुरुड, श्रीवर्धन, महासला और नागांव रेवास क्षेत्रों का दौरा किया जो चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने कहा, “हमने मछुआरों की कालोनियों और अस्थायी घरों से 3,500 लोगों को निकाल कर स्कूल और सरकारी भवनों जैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।” उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की कम से कम चार टीमों को अलीबाग, श्रीवर्धन और अन्य स्थानों पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है। 


गुजरात के तटीय इलाकों से 78 हजार लोगों को निकालने की कवायद


गुजरात में प्रशासन ने चार तटीय जिलों से 78,000 लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार (2 जून) को यह जानकारी दी। राहत आयुक्त हर्षद पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि एनडीआरएफ के 13 और एसडीआरएफ के छह दलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि वलसाड, सूरत, नवसारी और भरुच जिले में रहने वाले 78,971 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।


चक्रवात के गुजरात के तट से टकराने की संभावना नहीं


पटेल ने कहा, “कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बचाव दलों को पीपीई किट दी गई है और आश्रय के स्थान पर सामाजिक दूरी और मास्क जैसे एहतियाती उपाय बरतने को कहा गया है।” समुद्र तट के किनारे रहने वालों के लिए एक राहत भरी खबर में आईएमडी ने कहा कि चक्रवात के गुजरात के तट से टकराने की संभावना नहीं है। हालांकि इसका प्रभाव तेज हवाओं और भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। गुजरात मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने यह जानकारी दी।


मुंबई के करीब अलीबाग में तट से टकराएगा निसर्ग चक्रवाती तूफान, भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ का भी खतरा 


उन्होंने कहा, “वर्तमान अनुमान के अनुसार चक्रवात मुंबई के निकट अलीबाग पर टकराएगा। हालांकि चक्रवात दक्षिण गुजरात को पार नहीं करेगा, इसका प्रभाव तेज हवाओं और भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।” कोलंबिया विश्वविद्यालय में वातावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एडम सोबेल के अनुसार मुंबई में 1891 के बाद कोई बड़ा चक्रवाती तूफान नहीं आया है। मुंबई में 2005 में भयंकर बाढ़ आई थी और उसके बाद 2017 और 2019 में भी शहर जलमग्न हो गया था, लेकिन इसका कारण चक्रवात नहीं था। आईएमडी के मुताबिक बुधवार (3 जून) को मुंबई के निचले स्थानों में रहने वालों को भारी बारिश, तेज हवाएं, समुद्र में ऊंची उठती लहरें और तूफान का सामना करना पड़ सकता है।


 


तीनों सेनाओं को तैयार रहने के निर्देश :-


केंद्र सरकार ने चक्रवात निसर्ग के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा है। नियंत्रण कक्ष से थलसेना, वायुसेना, नौसेना, कोस्ट गार्ड, आईएमडी और एनडीआरएफ दलों में तालमेल सुनिश्चित किया गया है। नौसेना की पश्चिमी कमान (डब्ल्यूएनसी) ने जानकारी दी कि बाढ़ और अन्य आपातकालीन स्थितियों के लिए उसकी पांच टीम पूरी तरह से तैयार हैं। यह दल मानसून के दौरान भी काम करेगा।


चक्रवात ''निसर्ग'' के पहुंचने से पहले मुंबई में बारिश


महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले स्थित अलीबाग में चक्रवात ''निसर्ग'' के पहुंचने की आशंका से पहले ही मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार शाम से ही बारिश शुरू हो गई जोकि रात होने तक और तेज हो गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुंबई के उप महानिदेशक (मौसम विज्ञान) केएस होसालीकर ने ट्वीट किया, ''दो जून रात साढ़े दस बजे का मौसम अपडेट। मुंबई और इसके आसपास शाम से बारिश जारी। अब यह तेज हो गई है।'' मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले


24 घंटे में महानगर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम बारिश जबकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।


मंगलवार, 2 जून 2020

जिलाधिकारी ने ली आवश्यक बैठक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ली जिला पंचायत सभागार में मीटिंग 


कोरोना/अनलॉक 1 के दृष्टिगत ली गई मीटिंग 


जिसमे ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सीडीओ आलोक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल एसपी ट्रैफिक भी रहे मौजूद


 बैठक में दिए- गए आवश्यक दिशा-निर्दे


विद्युत बिल को लेकर भाकीयू किसान सेना ने की बैठक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर lभाकीयू किसान सेना की एक मीटिंग भाकीयू किसान सेना के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सगीर त्यागी के आवास पर संपन्न हुई और इस मीटिंग में खास मुद्दा बिजली के बिल को लेकर चर्चा में रहा जिसके लिए राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सगीर त्यागी जी ने सरकार से मांग की कि वह सभी उपभोक्ताओं का 3 महीना का बिल माफ करें और उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का किसान बेहाल है कहीं लोग डॉन की वजह से तो कहीं ओला वृद्धि की वजह से और कहीं महंगाई की वजह से उन्होंने कहा कि सरकार किसान की इन समस्याओं को लेकर आर्थिक मदद करें और किसान का संपूर्ण कर्ज माफ करें और इस मीटिंग में किसान सेना संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें कुछ ब्लॉक अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष भी बनाए गए और इस मीटिंग में खासतौर से उपस्थित रहे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलजार अहमद मंडल अध्यक्ष इसरार त्यागी जिला प्रभारी  त्यागी  इरफान नेताजी युवा मंडल अध्यक्ष सोनू भाई उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल सलाम भाई योगेंद्र राठी जी जिला अध्यक्ष पंकज ग्रेट जी आदेश ओम जी शहजाद भाई भूरा भाई के अलावा और भी किसान सेना के पदाधिकारी गण मौजूद रहे


पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना, जीआरपी का दफ्तर दो दिन के लिए सील

टीआर ब्यूरों l 


लखनऊ । एडीजी के स्टाफ अफसर के सरकारी ड्राइवर के कोरोना संक्रमित होने पर पुलिस मुख्यालय में स्थित जीआरपी मुख्यालय को दो दिन के लिये बंद कर दिया गया है। साथ ही यहां के कर्मचारियों को सात दिन बाद यानी अगले सोमवार को आने के लिये कहा गया है। जीआरपी में अब तक 32 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।


एडीजी रेलवे संजय सिंघल के स्टाफ अफसर रफीक अहमद और उनके सहयोगी कर्मचारियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि ड्राइवर को इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया है। हालांकि विभाग के एक अफसर ने कहा कि कोरोना से संक्रमित ड्राइवर पिछले चार दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा था, लेकिन एहतियात के तौर पर कार्यालय बंद किया जा रहा है। इस दौरान कार्यालय का सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। जीआरपी मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन के बाद मुख्यालय में स्थित एडीजी रेलवे के कार्यालय और कंट्रोल रूम को सबसे पहले खोला जाएगा।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...