बुधवार, 3 जून 2020

शैली बैसला को मिले सम्मान

मुजफ्फरनगर । देश ही नहीं पूरे विश्व में चल रही कोरोनावायरस वैश्विक महामारी बीमारी में दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल शैली बैंसला ड्यूटी के दौरान बीमारी से जूझते हुए शहीद हो गई। जिसे दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान तक नहीं दिया गया। जिसकी समस्त गुर्जर समाज घोर निंदा करता है। गुर्जर सद्भावना सभा के पदाधिकारियों ने दिल्ली उप राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम जानसठ को दिया


जिला पंचायत सदस्य रूबी सिंह ने दिल्ली सरकार से मांग करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल शैली बैसला कोरोना योद्धा की हकदार है। दिल्ली सरकार को मृतक शैली बैंसला के परिजनों को उचित मुआवजा एवं एक नौकरी भी देनी चाहिए। इसी कड़ी में गुर्जर सद्भावना सभा के पदाधिकारियों ने दिल्ली उपराज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम की गैरमौजूदगी में स्टेनो को देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार के खिलाफ गुर्जर समाज में रोष बना हुआ है। उन्होंने बताया कि शैली बैसला एक गरीब पृष्ठभूमि के परिवार से ताल्लुक रखती थी। 2 मई को ड्यूटी के दौरान ही उसे बुखार आया और बुखार के दौरान ही अपना फर्ज निभाते हुए बराबर ड्यूटी करती रही बाद में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। चा उसकी मौत हो गई। दिल्ली सरकार की किसी जनप्रतिनिधि ने बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ने वाली महिला कांस्टेबल के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देना भी मुनासिब नहीं समझा जिसको लेकर समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से दिल्ली सरकार से शैली बैंसला को कोरोना योद्धा सम्मान दिलाए जाने की पुरजोर मांग की है। इस दौरान गुर्जर महासभा के दारा सिंह, मास्टर मदन पाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...